सोमवार, 29 जुलाई 2019

जैसलमेर अनूठी पहल बच्चो के जन्मदिन पर चरण पादुकाएं और पोशाक वितरित

जैसलमेर अनूठी पहल बच्चो के जन्मदिन पर चरण पादुकाएं और पोशाक वितरित 




जैसलमेर बच्चो के जन्मदिन मनाने की संस्कृति में भी अब बदलाव आने लगा हैं ,विभिन समाजो में अब जन्मदिन की फिजूल खर्ची को रोक जरुरतमंदो की मदद करने हैं लोग यह सकारात्मक सोच आजकल नई पीढ़ी के लोगो में देखि जा रही है,ऐसी ही अनूठी पहल पुलिस विभाग में कार्यरत अतिरिक्त सहायक निरीक्षक अर्जुन सिंह चौहान ने अपने पोते प्रज्ज्वल सिंह के जन्मदिन पर फिजूल खर्ची करने की बजाय राजकीय प्राथमिक विद्यालय जियाई में सभी छात्र छात्राओं को चरण पादुकाएं और पोशाके वितरित कर मनाया,इसी तरह पर्यटन व्यवसाई नितेश पाऊ के पिता स्व ’kSysUnzflag पाऊ और समाज सेवी अतुल जैन ने भी छात्र छात्राओं को चरण पादुकाएं और स्कूल बेग वितरित किये ,विद्यालय के अध्यापक अभिषेक चौहान ने बताया की भामाशाहो द्वारा बच्चो के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गयी ,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भगवानाराम ने सभी भामाशाहो को धन्यवाद ज्ञापित किया ,अर्जुन सिंह प्रति वर्ष अपने पोते के जन्मदिन पर सपत्नीक स्कूल में बच्चो के किये ड्रेस ,कॉपी किताबे या अन्य सामग्री भेंट करते हैं ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें