बुधवार, 19 जून 2019

जैसलमेर लूट के दो प्रकरणों में फरार हार्डकौर अपराधी जसवंतसिह गिरफतार* *मारपीट जैसे कुल 21 संगीन प्रकरण दर्ज*

*

*जैसलमेर  लूट के दो प्रकरणों में फरार हार्डकौर अपराधी जसवंतसिह गिरफतार*

*मारपीट जैसे कुल 21 संगीन प्रकरण दर्ज*

जिला पुलिस अधीक्षक डा. किरण कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18.06.2019 को जिले के टॉप 10 वांछितो की सूची मे शामील हार्डकौर अपराधी जसवंतसिह पुत्र जुगतसिह जाति राजपूत निवासी भुर्जगढ पुलिस थाना फलसूण्‍ड को गिरफतार करने में सफलता पाई ।

जैसलमेर  प्रार्थी मनोहरसिंह राजपूत निवासी नेतासर ने रिपोर्ट पेश की कि शिव रोड़ फलसूण्ड पर मेरी होटल महादेव में दिनांक 09.03.2019 को रात्री में होटल पर जसवंतसिह पुत्र जुगतसिह जाति राजपूत निवासी भुर्जगढ वगैरा बिना नम्बरी सफेद रंग की सिफ्ट कार लेकर आये। जिन्‍होने होटल के अन्दर प्रवेश कर शराब के लिए पैसे मांगे व होटल पर काम कर रहे सुजाराम ने विरोध किया तो मारपीट कर गल्ले मे से दिन भर किये गये व्यापार केे रूपये निकाल कर ले गये। इसी रोज विक्रमसिंह पुत्र लालसिंह जाति राजपूत निवासी कुण्डल जिला बाडमेर ने रिपोर्ट पेश की कि जोधपुर से गिराब चलने वाली बस पर मै कंडक्‍टर हुं दिनांक 09.03.2019 को रात्री में हम अपनी बस से हमेशा की तरह जोधपुर से गिराब जा रहे थे सरहद मदुरासर के आगे बिना नम्बरी सिफ्ट कार को आगे आड़ी देकर बस को रूकवा कर जसवन्तसिंह पुत्र जुगतसिंह व भीमसिंह पुत्र भंवरसिह राजपूत निवासी भुर्जगढ व जितेन्‍द्रसिंह पुत्र किशनसिंह राजपूत निवासी आला पुलिस थाना खुहडी ने हमारी बस में चढकर मेरे साथ मारपीट की व मेरी जेब मे से जबरन यात्रीयों के भाड़े के रूपये लूट कर ले गये। जिस पर पुलिस थाना फलसूण्‍ड पर अलग अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। मुल्‍जिम भीमसिह व जितेन्‍द्रसिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। मगर शातिर हार्डकौर अपराधी जसवंतसिह घटना के बाद फरार हो गया। थाना स्‍तर पर थानाधिकारी वगतसिंह उनि॰, कानि.भोपालसिंह, कानि॰ कौशलाराम, देदाराम ,मुलदान की टीम गठित कर जिला साईबर सेल प्रभारी हैड कानि॰ मुकेश बीरा से समन्‍वय स्‍थापित कर जिला स्‍तर पर टॉप 10 में वांछित हार्डकौर अपराधी व एक ही रात में लूट व मारपीट की दो वारदातों में वांछित मुल्‍जिम की तलाश शुरु की गई। गठित टीम द्वारा जिला साईबर टीम प्रभारी हैड कानि॰ मुकेश बीरा से सहयोग प्राप्‍त करते हुए निरन्‍तर प्रयास कर मुल्‍जिम जसवंतसिह पुत्र जुगतसिह जाति राजपूत निवासी भुर्जगढ को दिनांक 18-06-2019 को गिरफ्तार किया गया। मुल्‍जिम जसवंतसिह आले दर्जे का बदमाश है जो थाना फलसूण्‍ड का हिस्‍ट्रीशीटर व हार्डकौर अपराधी है। जिसके खिलाफ पूर्व में जैसलमेर सहित राजस्‍थान के कई जिलाें में डकैती, लूट, हत्‍या का प्रयास, फिरौती मांगना, मारपीट जैसे कुल 21 संगीन प्रकरण दर्ज हैँ। जिसे आज ऐसीजेएम कोर्ट पोकरण में पेश कर न्‍यायिक अभिरक्षा में भैजा गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अपराधियो की धरपकड् का अभियान जारी रहेगा।

बाड़मेर,अम्बेडकर पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

बाड़मेर,अम्बेडकर पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित


बाड़मेर,19 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर पुरस्कारों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवरमल वर्मा ने बताया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर सामाजिक सेवा, महिला उत्थान एवं न्याय के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्था एवं व्यक्ति को अम्बेडकर सामाजिक सेवा, अम्बेडकर महिला एवं अम्बेडकर न्याय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।  वर्मा ने बताया कि अम्बेडकर सामाजिक सेवा के तहत एक लाख रूपए नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है, जबकि शेष दो श्रेणियों में 51000-51000 रूपए नकद एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष यह पुरस्कार अम्बेडकर जयन्ती पर दिए जाते है, चूंकि इस वर्ष निर्वाचन आचार संहिता लागू थी, अतः इस बार प्रस्ताव अब आमंत्रित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव 15 जुलाई 2019 तक निदेशालय के पते पर डाक से अथवा व्यक्तिशः जमा कराए जा सकते है। इस संबध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in  अथवा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

बाड़मेर मंे 19 पाक विस्थापितांे को भारतीय नागरिकता,कलक्टर ने बांटे प्रमाण पत्र

बाड़मेर मंे 19 पाक विस्थापितांे को भारतीय नागरिकता,कलक्टर ने बांटे प्रमाण पत्र
-पाक विस्थापितांे का कई वर्षाें का अधूरा सपना हुआ पूरा, मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार।

बाड़मेर,19 जून। बाड़मेर जिले मंे पिछले कई वर्षाें से निवास कर रहे पाक विस्थापितांे को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान पाक विस्थापितांे ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि भारतीय नागरिकता मिलने से उनका कई वर्षाें पुराना सपना साकार हो गया।
कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने पाक विस्थापितांे को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्हांेने मतदाता सूची मंे नाम जुड़वाने का अनुरोध किया। बाड़मेर जिले मंे पिछले एक दशाक से अधिक समय से निवासरत 19 पाक विस्थापितांे को राज्य सरकार ने भारतीय नागरिकता प्रदान की है। इस दौरान पाक विस्थापितांे ने अपने अनुभव साझा करने के साथ मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान गृह विभाग के प्रतिनिधि के रूप मंे कनिष्ठ सहायक दयाराम गुर्जर उपस्थित रहे।
इनको मिली भारतीय नागरिकताः राज्य सरकार ने बाड़मेर जिले मंे निवासरत पाक विस्थापित श्रीमती समंद कंवर पुत्री नरसिंह, रेहमतसिंह पुत्र करणसिंह, धर्मेन्द्र पुत्र पीरदान, देवीदान पुत्र आईदान, सुजानसिंह पुत्र सरूपसिंह, लाल जी पुत्र आमजी, श्रीमती ढेल कंवर पुत्री सरूपसिंह, श्रीमती एवन बाई पुत्री पीरदानसिंह, श्रीमती रेखा पुत्री कालूसिंह, मनवरसिंह पुत्र कुशलसिंह, श्रीमती वसंद कंवर पुत्री नरसिंह, श्रीमती फूल कुमारी पुत्री जसवंतसिंह, श्रीमती नंद कंवर पुत्री नरबतसिंह, हड़मतसिंह पुत्र लाल जी, श्रीमती तारूबाई पुत्री गेमरसिंह, श्रीमती किरण बाई पुत्री लालजी, श्रीमती बबलू कंवर पुत्री मेहताबसिंह, धीनाबाई पुत्री बिहारीलाल, पिन्टूबाई पुत्र कुशलसिंह को भारतीय नागरिकता जारी की।
एक ही परिवार के चार सदस्यांे को मिली नागरिकताः भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वालांे मंे एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल है। इसमंे लालजी, उनकी पत्नी रेखाकंवर, पुत्र हड़मतसिंह एवं पुत्री किरण बाई शामिल है। भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र लेने के लिए ताराचंद सोनी अपनी पत्नी घीना बाई एवं छोटे बेटे के साथ पहुंचे। भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र लेने के लिए पाक विस्थापितांे मंे खासा उत्साह देखा गया।
प्रदेश मंे 34 पाक विस्थापितांे को भारतीय नागरिकताः राज्य सरकार ने प्रदेश में लंबे समय से निवास कर रहें 34 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की है। इसमंे बाडमेर के 19, पाली के 10 एवं जालोर के 5 पाक विस्थापित सम्मिलित हैं। जनवरी 2019 से 17 जून 2019 तक 79 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है।  

बाड़मेर,जिला मुख्यालय पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर स्थापित,सेंटर के दूरभाष 02982-222226 एवं टोल फ्री नंबर 1077

बाड़मेर,जिला मुख्यालय पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर स्थापित,सेंटर के दूरभाष 02982-222226 एवं टोल फ्री नंबर 1077 

बाड़मेर,19 जून। बाड़मेर जिले मंे बाढ़ एवं अतिवृष्टि के खतरे से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के दायित्व निर्वहन के लिए जिला मुख्यालय पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर स्थापित किया गया है। यह सेंटर 24 घंटे आगामी 30 सितंबर तक कार्यशील रहेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष मंे कार्यरत कार्मिक निर्धारित डयूटी के अनुरूप इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर मंे कार्य करेंगे। यह आपदा प्रबंधन एवं सहायता कार्य से संबंधित सूचनाआंे के आदान-प्रदान के साथ इस पर की गई कार्यवाही का ब्यौरा एक पंजिका मंे संघारित करेंगे। साथ ही समय-समय पर प्रभारी अधिकारी को अवलोकन के लिए पेश करेंगे। इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के दूरभाष 02982-222226 एवं टोल फ्री नंबर 1077 है।

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

चिकित्सक संवेदनशीलता से कार्य कर आमजन को राहत पहुंचाएंःजैन

-बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

बाड़मेर,19 जून। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बुधवार को राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्हांेने चिकित्सकांे को संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
विधायक मेवाराम जैन ने राजकीय चिकित्सालय के प्रत्येक वार्ड एवं विभाग मंे पहुंचकर व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। इस दौरान उन्हांेने चिकित्सकांे से कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को आसानी से उपचार की सुविधा मिले। इसके अलावा निःशुल्क दवा योजना का लाभ आम आदमी को मिले इसके लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए। इस दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. एन.डी.सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मितल उपस्थित रहे। इसके उपरांत विधायक मेवाराम जैन ने मेडिकल रीलिफ सोसाइटी की बैठक में भाग लिया। उन्हांेने चिकित्सालय मंे क्षतिग्रस्त सड़कांे को सही करवाने के निर्देेेश दिए। बैैैठक केेे दौरान बताया गया कि आमजन की लगातार यह शिकायतें आ रही है कि डॉक्टर्स ओपीडी समय में निर्धारित जगह पर बैठते नही है। ऐसे मंे मरीज को मजबूरन डॉक्टर्स के घर जाना पड़ता है, इसको लेकर बैठक में ऐसी लापरवाही के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान आवश्यकता के मुताबिक नए पंखे, एसी लगाने, एम्बुलेंस की कमी की पूर्ति करने ,निशुल्क दवाई का काउंटर मुख्य भवन में स्थापित करने ,सफाई व्यवस्था को सुधारने ,अनावश्यक मरीज को रेफर नहीं करने समेत कई महत्वपूर्ण बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विधायक जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जिला चिकित्सालय बाड़मेर में आने वाले मरीज को बेहतर इलाज की सुविधा मिले। इसके लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।

जैसलमेर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानांे का 7 दिवस में पंजीकरण शुरू

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए सूखा दिवस घोषित

      जैसलमेर, 19 जून। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव 30 जून, रविवार को करवाये जायेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि पंचायत समिति सम के सदस्य क्षेत्र संख्या 10, पंचायत समिति सांकडा के सदस्य क्षेत्र संख्या 17 तथा ग्राम पंचायत मोहनगढ के वार्ड संख्या 22, डाबला के वार्ड संख्या 8, मोडरडी के वार्ड संख्या 2 तथा ग्राम पंचायत उंजलां के वार्ड संख्या 7 के पद रिक्त है।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के संबंध में जिला परिषद एवं पचांयत समिति सदस्यांे के मतदान क्षेत्रों में एवं इनसे लगते हुए 5 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में 28 जून को सांय 5 बजे से 30 जून को सांय 5 बजे तक एवं पंच व सरपंच के निर्वाचन क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए 5 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में 28 जून को सांय 5 बजे से 30 जून को मतगणना समाप्ति/परिणामों की घोषणा तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार उप चुनाव के मतदान के दिन संवैतनिक अवकाष भी रहेगा।

----000----

अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस में उपलक्ष में जन जागरूकता रैली आज

     जैसलमेर, 19 जून। जिला मुख्यालय पर शहीद पूनम स्टेडियम में आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019 के उपलक्ष में गुरूवार को प्रातः 7ः30 बजे योग दिवस के प्रति चेतना जगाने के लिए जन जागरूकता रैली गडीसर चैराहा से आयोजित हुई। यह रैली गड़ीसर चैराहा, आसनी रोड, गोपा चैक, मुख्य बाजार, गांधी दर्षन होती हुई हनुमान चैराहा पहुंचेगी। इस रैली को जिला कलक्टर नमित मेहता हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

       उप निदेषक डाॅ.गजेन्द्र प्रसार शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 जून को आयोजित होने वाले अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के लिए जिले में जोरो-षोरों से तैयारियां चल रहीं है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में 7ः30 बजेः से 8ः30 बजेःतक सामुहिक योगाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में पिछले साल की तरह इस बार भी बेटी बचाओं, बचाओं की थीम पर आयोजित होगा। जिसमें मुख्य मंच पर 4 लडकियों द्वारा योगाभ्यास करवाया जायेगा। जिसमें मिस मूमल 2018 वर्षा पंवार, मिस मूमल 2019 ज्योति सुथार के साथ ही शोभा पंवार, रेणुका वैष्णव करेगी तथा नीचे मध्य मंच पर पिंकी एवं प्राची रहेगी। मुख्य समारोह में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ.अषोक पंवार द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

                                      -----000-----

भवन निर्माण निर्माता आगे आकर करवा रहे है सैस कर जमा

      जैसलमेर, 19 जून। भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवा शर्तें विनियमन) अधिनियम, 1996 की धारा-7  के तहत जैसलमेर में उपकर का सर्वे किये जाकर नोटिस जारी किये जा रहे है। श्रम कल्याण अधिकारी एवं उपकर संग्रहण अधिकारी मनोज चैधरी ने बताया कि इसके परिणाम स्वरूप भवन निर्माण निर्माता स्वंय आगे आकर श्रमिकों के कल्याण के लिए निर्माण लागत की एक प्रतिषत राषि सैस कर के रूप में जमा करवा रहें है।

       श्रम कल्याण अधिकारी चैधरी ने बताया कि समाज सेवी प्रवीण सुदा ने पहल कर वर्ष 2009 के उपरांत अपने 4 मकानों की निर्माण लागत की 1 प्रतिषत राषि श्रम कल्याण कार्यालय में जमा करवाई। वहीं इससे पहले पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी ने भी सैस कर जमा करवा कर आमजन एवं भवन निर्माण निर्माताओं से संदेष दिया कि वे निर्माण श्रमिकों के उत्थान के लिए आगे आकर भवन निर्माण की लागत का निर्धारित सैस कर अवष्य ही जमा करावें। ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से श्रमिको के परिवार को योजनाओं के माध्यम से आर्थिक मदद मिल सके।

       श्रम कल्याण अधिकारी चैधरी ने भी बड़े व्यावसायियों एवं भवनमालिकों से अपील की है कि श्रमिकों के कल्याणार्थ उपकर जमा करवाने के इस कार्य में सक्रिय भागीदार बने। अधिनियम‘ की धारा-7 के अन्तर्गत प्रत्येक निर्माण कार्य के नियोजक को अपने संस्थान का पंजीयन कराना, ‘अधिनियम‘ की धारा-46 के तहत निर्माण कार्य प्रारम्भ का नोटिस भिजवाना तथा उक्त दिनांक के बाद के निर्माण कार्य की लागत के एक प्रतिशत की दर से कर्मकार कल्याण हेतु उपकर (ब्म्ैै) भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल, राजस्थान मंे जमा कराना बाध्यकारी है।

                                      -----000-----







मृत राजकीय कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति

      जैसलमेर, 19 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर दीनाराम पटवारी तहसील कार्यालय जैसलमेर का राज्य सेवा में रहते हुए देहान्त हो जाने के कारण उनकी आश्रित श्रीमती ज्योति को तथा नारायणसिंह सहायक कर्मचारी फतेहगढ का राज्य सेवा में रहते हुए देहान्त होने पर उनके आश्रित पुत्र नखतसिंह को अनुकम्पा नियुक्ति 1966 के अन्तर्गत सहायक कर्मचारी के पद पर नियुक्ति प्रदान करने के आदेष जारी किए है। आदेष के अनुसार श्रीमती ज्योति को तहसील कार्यालय जैसलमेर तथा नखतसिंह को उपखण्ड कार्यालय भणियाणा के अधीन सहायक कर्मचारी के रिक्त पद के विरूद्व नियुक्ति दी है एवं इस आदेष के जारी होने के 15 दिवस के अन्दर उनको कार्यग्रहण आवष्यक रूप से करना होगा अन्यथा नियुक्ति आदेष स्वतः ही निरस्त समझा जावेगा।

                                      -----000-----

जैसलमेर,   प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानांे का 7 दिवस में पंजीकरण शुरू 

जैसलमेर, 18 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानांे को लाभान्वित करने के लिए अभियान चलाकर 7 दिवस में उनका पंजीकरण कर ई-मित्र के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन करवाने के संबंधित उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देष दिए। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिले के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों के साथ ही गिरदावरों को निर्देष दिए कि वे इस कार्य में विषेष रूचि दिखाकर सभी किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर आॅनलाईन पंजीयन करवाना सुनिष्चित करेगंे।

जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि किसानो तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए पटवार मण्डल स्तर तक इसका सघन प्रचार-प्रसार सुनिष्चित करें ताकि हर किसान इस योजना के अन्तर्गत अपना आॅनलाईन आवेदन नजदीकी ई-मित्र केन्द्र से कर सकें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानंमत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 2 हैक्टेयर तक राईडर समाप्त कर पात्र लोगों के लिए नई गाईडलाईन जारी कर दी है। पूर्व में किसान सम्मान निधि का फायदा उन्हीं किसानांे को मिल रहा था जिनके पास 2 हैक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं थी।

उन्होंने बताया कि अब केन्द्र सरकार ने नई गाईडलाईन जारी कर भूमिहीन को छोडकर अन्य किसानों के लिए इस योजना को लागू कर दिया है। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि विभिन्न माध्यमों के जरिये किसानों तक यह जानकारी पहुंचाई जाये कि ई-मित्र पर पंजीकरण करवाने पर उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकेगा। पंजीकरण करवाने के लिए किसानांे को नजदीकी ई-मित्र केन्द्रों पर भूमि की जमाबंदी, आधार कार्ड और फोटो युक्त बैंक पासबुक के साथ उपस्थित होना होगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

      इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष किसानों के खाते में 6 हजार रूपये 3 किष्तों में जमा होगें। उन्होंने बताया कि नई गाईडलाईन के अनुसार वर्तमान, पूर्व मंत्री, वर्तमान, पूर्व सांसद, विधायक, महापौर एवं जिला प्रमुखों को योजना का फायदा नहीं मिलेगा। वहीं राज्य सरकार के वेतन भोगी कर्मचारी एवं पेंषनर्स, बोर्ड, निगमों तथा सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले नियमित कर्मचारी भी इसी श्रेणी में रखे गए है हालांकि मस्टीटास्क स्टाॅफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं गु्रप डी के सरकारी कर्मचारियांे को इस योजना का फायदा मिलेगा। आयकर दाता किसान भी इस योजना के लिए पात्र नहीं माने गए है। इसके अलावा डाॅक्टर, इन्जिनियर, चार्टेड अकाउन्टेंट एवं आर्किटेक भी योजना का फायदा नहीं ले सकेंगे।

----000----

पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के पुर्नगठन के लिए कमेटी का गठन

       जैसलमेर, 18 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर राज्य सरकार के निर्देषों की पालना में पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के पुर्नगठन/पुर्नसीमांकन/नवसृजन किए जाने के लिए कमेटी का गठन किया है। आदेष के अनुसार पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है जिसमंे तहसीलदार जैसलमेर, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को सदस्य बनाया है।

     

       इसी प्रकार पंचायत समिति क्षेत्र सांकडा के लिए उपखण्ड अधिकारी पोकरण की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है जिसमंे तहसीलदार पोकरण, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा को सदस्य बनाया है। इसी प्रकार पंचायत समिति क्षेत्र सम के लिए उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है जिसमंे तहसीलदार फतेहगढ, विकास अधिकारी पंचायत समिति सम को सदस्य बनाया है। आदेष के अनुसार यह कमेटी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीरा विभाग के प्रदत्त दिषा निर्देषानुसार ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के पुर्नगठन/पुर्नसीमांकन/नवसृजन के प्रस्ताव तैयार कर 30 जून 2019 तक कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत किया जाना सुनिष्चित करेगें। प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा पूर्ण परीक्षण किया जाकर अभिषंषा सहित 5 जुलाई तक उन्हें पेष करेगें।

----000----

       निर्यात प्रोत्साहन प्रक्रिया एवं दस्तावेजीकरण विषय पर प्रषिक्षण जुलाई में

       जैसलमेर, 18 जून। जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर द्वारा निर्यात प्रोत्साहन प्रक्रिया एवं दस्तावेजीकरण विषय पर दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम जुलाई में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम मंे निर्यात के प्रयास करने वाले/ निर्यात क्षेत्र में प्रवेष के इच्छुक उद्यमी भाग ले सकते है।

       महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र हरीष कुमार व्यास ने बताया कि प्रषिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक उद्यमी जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर के कार्यालय से आवेदन का निर्धारित प्रपत्र 16 जुलाई तक जमा करवा सकते है। प्रषिक्षणार्थीयों का चयन स्क्रीनिंग समिति द्वारा किया जायेगा।

----000----

रोजगार षिविर सम्पन्न

         जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार षिविर औघोगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर परिसर में आयोजित किया गया। जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस षिविर में एस.आई.एस सिक्यूरिटी कम्पनी उदयपुर के ट्रेनिग अधिकारी कपिल षर्मा द्वारा 29 बेरोजगार आषार्तियो का प्रारम्भिक चयन किया गया जो कि इनको प्रषिक्षण देकर सुरक्षा गार्ड/सुपरवाईजर में स्थायी नियुक्ति दी जायेगी श्री चारण ने बताया कि इस षिविर आर.एल.सी.डी के जिला प्रबन्धक मोहम्मद हनीफ द्वारा कौषल विकास में विभिन्न व्यवसाय में प्रषिक्षण हेतु पजियन किया गया व 40 आषार्तियो का प्रषिक्षण हेतु चयन किया गया व 25 आषार्थियो को स्वरोजगार की जानकारी दी गई इस षिविर मे औधोगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर के प्राचार्य इन्द्राराम गेंवा उपस्थित थे।

       ----000----

झालावाड़ राजकीय विद्यालय कलेक्ट्री में अंग्रेजी माध्यम हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रांरभ

झालावाड़  राजकीय विद्यालय कलेक्ट्री में अंग्रेजी माध्यम हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रांरभ  

झालावाड़ 19 जून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कलेक्ट्री झालावाड़ में अंग्रेजी माध्यम में कक्षा 1 से 8 तक के लिए 18 जून, 2019 से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कलेक्ट्री झालावाड़ में अंग्रेजी माध्यम में कक्षा 1 से 8 तक में बच्चों के प्रवेश के लिए इच्छुक अभिभावक विद्यालय समय में प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
---00---
जिला कलक्टर के निर्देष पर शुरू हुआ पुराधरोहर को सहेजने का काम

झालावाड़ 19 जून। गावड़ी तालाब के समीप स्थित पुरानी नहर की मरम्मत का कार्य जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की पहल पर आरम्भ हो गया है।
पर्यटन अधिकारी सिराज कुरैशी ने बताया कि कालीदास कालोनी के मार्ग पर बनी पुरा धरोहर गत पखवाड़े क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण इसके टूटकर गिरने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। उल्लेखनीय है कि गत दिनों जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की बैठक में सह संयोजक इन्टैक द्वारा इस मुद्दे को उठाया जाकर उन्ही के स्तर पर इसे रिपेयर कराने की सहमति दी गई थी। इस पर जिला कलक्टर द्वारा नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग के मार्ग दर्षन तथा सुपर विजन में कार्य करने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद एवं इन्टैक द्वारा इसकी मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।
---00---
उपचुनाव के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित 

झालावाड़ 19 जून। पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा समन्वय के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के कमरा नम्बर 214 में 17 जून से 2 जुलाई तक के लिए नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष कार्यालय समय में कार्यरत रहेगा तथा दूरभाष नम्बर 07432-233325 रहेंगे।
---00---
जिला कारागृह में आयोजित हुआ तम्बाकू मुक्ति एवं उपचार शिविर 

झालावाड़ 19 जून। जिला कारागृह झालावाड़ में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झालावाड़ की टीम द्वारा जेल अधीक्षक राजपाल सिंह की अध्यक्षता में तम्बाकू मुक्ति एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रभारी डॉ जीपी शर्मा ने जिला कारागृह के बंदियों एवं समस्त स्टॉफ को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर शर्मा द्वारा जिन लोगों को तम्बाकू की लत है उन्हें जानकारी दी गई कि एसआरजी हॉस्पिटल झालावाड़ में रूम नंबर 157 में तम्बाकू छुड़ाने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
काउंसलर संदीप शर्मा द्वारा बंदियों को तंबाकू धूम्रपान संबंधी दुष्परिणामों एवं इससे किस प्रकार छुटकारा पाया जा सकता है बताया गया एवं इनके द्वारा बंदियों की काउंसलिंग की गई। स्मोक एनालाइजर मशीन के द्वारा स्टाफ एवं बंदियों की जांच की गई साथ ही स्टाफ एवं बंदियों को निकोटेक्स टेबलेट दवा का वितरण किया गया। बंदियों एवं स्टाफ ने धूम्रपान नहीं करने की शपथ ली। इस अवसर पर जेल चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन मेहरा, मेल नर्स अरविंद कुमार, लैब सहायक श्रीपुर सिंह, कारापाल विनीता सक्सेना, वरिष्ठ सहायक जगजीत सिंह व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में जेल अधीक्षक द्वारा चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया गया।
---00---

बाड़मेर, जिला कलक्टर ने किया बेरियांे का निरीक्षण,जीर्णोद्वार कार्य शुरू करवाने के निर्देश

बाड़मेर, जिला कलक्टर ने किया बेरियांे का निरीक्षण,जीर्णोद्वार कार्य शुरू करवाने के निर्देश




बाड़मेर, 19 जून। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को रामसर का पार मंे सोनिया चैनल एवं बेरियांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने बेरियांे के जीर्णाेद्वार के कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को रामसर का पार परंपरागत जल स्त्रोत बेरियांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने बेरियांे मंे सेजे के पानी एकत्रित होने के बारे में ग्रामीणांे एवं विभागीय अधिकारियांे से विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर गुप्ता ने ग्रामीणांे से पानी की उपलब्धता के बारे मंे जानकारी लेने के साथ उसकी गुणवत्ता को परखा। ग्रामीणांे ने बताया कि यहां सोनिया चैनल का निर्माण होने से पहाड़ांे का पानी रामसर का पार मंे एकत्रित होता है। इससे बेरियांे के जल स्तर मंे सुधार हुआ है। इस दौरान जिला कलक्टर ने सोनिया चैनल का निरीक्षण किया। उन्हांेने महात्मा गांधी नरेगा मंे स्वीकृत बेरियांे के जीर्णोद्वार के कार्य को प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मंगलवार, 18 जून 2019

*जैसलमेर कंडक्टर की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ था वायरल*

*Jaisalmer Police News*

*आसामाजिक तत्वों द्वारा बस कंडक्टर के साथ मारपीट करने वाले मामले में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी गिरफ्तार*

*जैसलमेर कंडक्टर की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ था वायरल*

*जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमो किया था गठन कर तुरंत गिरफ्तारी के दिये थे निर्देश*

 पुलिस थाना लाठी के क्षेत्र में सरहद चाचा के पास आसामाजिक तत्वों द्वारा बस कंडक्टर के साथ मारपीट की गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ किरन कंग द्वारा अपने स्वयं के निर्देशन में अलग-अलग टीमें गठित की गई तथा उक्त प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ कांतासिंह ढिल्लों के हवाले की गई तथा असामाजित तत्वों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों की पालना में थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ कांतासिंह ढिल्लों द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी सुदाम हुसैन  पुत्र दीन मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी चाचा जिसकी वजह से झगड़ा हुआ है आज पोकरण क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। शेष गिरफ्तारीओं के लिए पोकरण क्षेत्र में तलाश जारी है। जल्द ही शेष रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

श्रीगंगानगर प्रेमी युगल ने लगा दी तालाब में छलांग, युवक डूबा पर प्रेमिका की बच गई जान

श्रीगंगानगर प्रेमी युगल ने लगा दी तालाब में छलांग, युवक डूबा पर प्रेमिका की बच गई जान





राजस्थान के श्रीगंगानगर के घड़साना मंडी में सोमवार की देर रात एक युवक और युवती ने पानी से भरी डिग्गी में जान देने के लिए छलांग लगा दी. इसी बीच जलदाय विभाग के कर्मचारियों को इसका पता चल गया और उन्होंने उन लोगों ने ग्रामीणों की मदद से उस युवती को डूबने से बचा लिया लेकिन तब तक डिग्गी में कूदे युवक की डूबकर मौत हो चुकी थी. मृत युवक का नाम घड़साना के वार्ड नंबर 20 का रहने वाला जुगनू बताया जा रहा है. दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग का विरोध घटना की वजह मानी जा रही है. 

बाड़मेर, पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि आज

बाड़मेर, पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि आज

बाड़मेर, 18 जून। बाड़मेर जिले मंे पांच स्थानांे पर होने वाले पंचायत समिति सदस्यांे के उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र बुधवार को दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उप चुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
उनके मुताबिक बाड़मेर जिले मंे 3 सरपंच, 5 पंचायत समिति सदस्य एवं 27 वार्ड पंचांे के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे पंचायत समिति सदस्य के उप चुनाव के लिए गुड़ामालानी मंे निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18, सेड़वा मंे 15 एवं 18, गिड़ा मंे 5 एवं कल्याणपुर मंे 3 के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 19 जून है। इसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि 20 जून को सुबह 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 21 जून को दोपहर तीन बजे तक रहेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 जून को 3 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आंवटन तथा आवश्यक होने पर 30 जून को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। उनके मुताबिक दो जुलाई को प्रातः 8 बजे से मतगणना की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि पंच एवं सरपंचो के उपचुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार 17 जून को नियम 23 के सपठित नियम 55, 56, 57 के अर्न्तगत लोक नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके लिए 25 जून को प्रातः 8 से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, प्रातः 11 बजे से नाम निर्देशन की संवीक्षा एवं दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापसी ली जा सकेगी। तीस जून को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक आवश्यक होने पर मतदान किया जाएगा। मतगणना 30 जून को मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी। उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान के लिए मतदाता को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी फोटो मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई मतदाता मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असफल रहता है तो उसे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमोदित अन्य वैकल्पिक फोटो दस्तावेज साथ लाने होंगे। उप चुनाव के लिए मतदान इलेक्ट्रॅानिक वोंटिग मशीन से कराया जाएगा। इधर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने एक आदेश जारी कर पंचायती राज उप चुनाव के लिए विभिन्न शाखाआंे मंे कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति करते हुए निर्वाचन संबंधित कार्य संपादित करने के निर्देश दिए है।

केयर्न सी.एस.आर पार्टनर कनसिलेव का आयोजन

बाड़मेर,18 जून। केयर्न वेदंाता फाउडेशन ऑयल एण्ड गैस के सौजन्य से सामाजिक सरोकारों के तहत बाड़मेर एवं जालोर जिले में संचालित कार्यक्रमों के पार्टनर के प्रमुखों एवं सीनीयर स्टॉफ के साथ आयोजित पार्टनर कार्य समीक्षा एवं आगामी कार्य रणनीति की कार्य योजना निर्माण बैठक का आयोजन होटल कैलाश इन्टरनेशनल में हुआ ।
दो दिवसीय केयर्न सीएसआर पार्टनर कनसिलेव के दौरान पार्टनर संस्थाओं ने वित्तीय वर्ष 2018-2019 के तहत किए गए कार्यक्रमो, लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ रणनीति एवं परिणामों के साथ आगामी एक वर्षीय कार्यक्रम योजना का गतिविधि वाइज प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान केयर्न सीएसआर हेड माधवी झा, डीजीएम सलोनी विज, केयर्न वेदांता सीएसआर हेड अर्णव, बाड़मेर सीएसआर मैनेजर भानू प्रताप सिंह, सी.पी.सिह राजावत, डॉ.उमा बिहारी द्विवेद्वी सहित पार्टनर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित संभागियांे ने अपने-अपने सुझाव एवं रफ्तार को सकारात्मक रूप से गति प्रदान कर समुदाय को सशक्त मजबूत एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए पहल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन संध्या ठाकुर ने किया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध मंे बैठक आज

बाड़मेर, 18 जून। बाड़मेर जिले मंे 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियांे के संबंध मंे बुधवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मंे बैठक रखी गई है। इस बैठक मंे विभागीय अधिकारियांे एवं संगठनांे के प्रतिनिनिधियांे को उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।
राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के गठन के लिए मांगे आवेदन
बाड़मेर,18 जून। भारतीय मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम-2017 की अनुपालना में प्रदेश में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। इस प्राधिकरण में गैर सरकारी सदस्यों और संस्थाओं को मनोनीत करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
नेशनल मेंटल हैल्थ प्रोग्राम के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्राधिकरण में विख्यात मनोचिकित्सक, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, साइकेट्रिक सोशल वर्कर, साइकेट्रिक नर्स, गैर सरकारी संगठन, मानसिक रोगी की देखभाल करने वाले, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की श्रेणियां शामिल की जाएंगी। आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट  www.rajswasthya.nic.in  पर उपलब्ध है। पात्र व्यक्ति या संस्थान 29 जून को सायं 5 बजे तक तक आवेदन कर सकते हैं।   

बाड़मेर, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के रिक्त पदांे के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के रिक्त पदांे के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 18 जून। राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग मंे रिक्त पदांे के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2019 है।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच की सदस्य निर्मला सिंहल ने बताया कि न्यायिक सदस्य के 4, गैर न्यायिक सदस्य के 4 एवं राज्य के विभिन्न जिला मंचांे मंे अध्यक्ष के 18 पदांे, पुरूष सदस्यांे के 18 एवं महिला सदस्यांे के 21 पदांे पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए गए है। भर्ती की शर्ताें, योग्यता, विहित आवेदन पत्र सेेे संबंधित अधिक जानकारी विभागीय वेबसाइट     www.rscdrc.food.rajasthan.gov.in 
पर उपलब्ध है। उन्हांेने बताया कि जिन अभ्यर्थियांे ने विज्ञप्ति 22 जनवरी 2019 के अनुसरण मंे इन पदांे के लिए आवेदन कर रखे है, उनको दुबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

कार्मिकों की एनपीएस कटौतियों की जांच करने के निर्देश 

बाड़मेर, 18 जून। जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उनके अधीन एक जनवरी, 2004 के पश्चात् नियुक्त कर्मचारियों की एन.पी.एस. कटौतियों के स्टेटमेन्ट की जांच करने के निर्देश दिए गए है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि कार्मिकों की कटौतियों में अन्तर या गैप हो तो उस अवधि का पूर्ण विवरण यथा टीवी नम्बर, भुगतान तिथि तथा रोकड मद के लिए चालान की कुल राशि एवं जमा कराने की तारीख आदि का पूर्ण विवरण एक सप्ताह में उपलब्ध करावें। उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बकाया राशि को गम्भीरता से लेते हुए सही खाते में हस्तान्तरित करने के लिए बार-बार निर्देशित किया जा रहा है। चाही गई सूचना के अभाव में कर्मचारियों की राशि बकाया रहने पर उनसे होने वाले ब्याज के नुकसान की समस्त जिम्मेवारी संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की रहेगी। उक्त सूचना बीमा विभाग की विभागीय ई मेल आईडी     ad.bar.sipf@rajasthan.gov.in पर भी भिजवाई जा सकती है।
केरोसीन की अधिकतम खुदरा विक्रय दर निर्धारित
बाडमेर, 18 जून। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित किए जाने वाले केरोसीन ब्लू डाईड की अधिकतम खुदरा विक्रय दर 35 रूपए प्रति लीटर जीएसटी सहित समस्त खर्चो को सम्मिलित कर निर्धारित की गई है।
जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को उपभोक्ताओं को केरोसीन का वितरण 35 रूपये प्रति लीटर की दर से करने के निर्देश दिए है।

जैसलमेर ’जवानों की समस्या सुनने के लिए पुलिस लाईन में सम्पर्क सभा का आयोजन’

  जैसलमेर ’जवानों की समस्या सुनने के लिए पुलिस लाईन में सम्पर्क सभा का आयोजन’

’जिला मुख्यालय पर तैनात पुलिस अधिकारीध्कर्मचारी रहे उपस्थित’

’शरीर को स्वस्थ रखने के लिए निरन्तर व्यायाम एवं योग करने के निर्देश’

  पुलिस जवानों की समस्यों एवं पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस जवानों की समस्यों को सुनने एवं उनके निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना द्वारा आज दिनांक 18.06.2019 को पुलिस लाईन जैसलमेर में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। उक्त सम्पर्क सभा मे निरीक्षक पुलिस अरविन्द चारणए आर आई पुलिस लाईन राजूरामए हवलदार मेजर भोमसिंहए जूनियर एकाउंटेंट मनु चौधरी एवं हैड कानि रामपालए प्रभारी गोपनीय शाखा सवाईसिंहए प्रभारी बल शाखा महावीरसिंह व पुष्पेन्द्रसिंहए प्रभारी सामान्य शाखा जितेंद्र चौहान एवं जिला मुख्यालय में तैनात पुलिस अधिकारीध् कर्मचारी उपस्थित रहे।

’जवानों की समस्याओं को सुना एवं निस्तारण करने के निर्देश दिए’
सम्पर्क सभा में समस्त कर्मचारियों की पानीए बिजली एवं अन्य समस्याओं को सुना एवं उनका निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए।

’शरीर को स्वस्थ रखने के लिए निरन्तर व्यायाम एवं योग करने के निर्देश’
सम्पर्क सभा में समस्त जवानों को स्वस्थ रहने हेतु निरन्तर व्यायाम एवं योग करने के निर्देश दिए गए।

’प्रतिदिन सायः खेलो का आयोजन करने के निर्देश दिए गए’
सम्पर्क सभा में शरीर को चुस्त रखने के किये हमेशा सायः पुलिस लाईन में खेलों का आयोजन करने तथा उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को खेल में शरीक होने के निर्देश दिए गए।

’पुलिस में लगातार बढ़ते कंप्यूटर उपयोग हेतु समस्त को कंप्यूटर सीखने की बात कही’
पुलिस में लगातार बढ़ते कंप्यूटर उपयोग हेतु सम्पर्क सभा में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कंप्यूटर सीखने की बात कही।

बाड़मेर ष्कस्बा बालोतरा में दुपहिया वाहन चोरियों का पर्दाफाशए दो वाहन चोर गिरफ्तारष्

बाड़मेर ष्कस्बा बालोतरा में दुपहिया वाहन चोरियों का पर्दाफाशए दो वाहन चोर गिरफ्तारष्

कस्बा बालोतरा में बढ़ती दुपहिया वाहन चोरी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए  पुलिस श्रीमती राशी डोगरा डूडी अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन में  थानाधिकारी श्री निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गईद्य जिसमें हैड कानिण् श्री शैतान सिंहए कांस्टेबल उदयसिंहए चेतनरामए अशोककुमारए घनश्यामए जोगाराम को शामिल किया गया । उक्त टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी प्रकरणों में घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया । संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गईए सीसीटीवी फुटेज में आए संदिग्ध व्यक्ति मोहनलाल पुत्र शोभाराम जाति जाट उम्र 22 वर्ष निवासी बायतु चिमनजीए पुलिस थाना बायतु जिला बाड़मेर व  अमीन खां पुत्र सिकंदर खां जाति मुसलमान निवासी  पन्नासरए  पुलिस थाना भणियाणा जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर सघनता पूर्वक पूछताछ की गई तो अपराधियों द्वारा कस्बा बालोतरा के विभिन्न जगहों पर वारदात कर कुल 05 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया । अपराधियों की निशादेही से चोरी की गई मोटरसाइकिलो की बरामदगी की जा रही है । अपराधियों से और भी कई वाहन चोरी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है । अपराधियों से पूछताछ जारी है ।



*जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा 04 किलो अवैध डोडा पोस्ट व 32 बीयर केन बरामद एक व्‍यक्‍ति गिरफ्तार*

*पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के सुपरविजन में नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही*

*जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा 04 किलो अवैध डोडा पोस्ट व 32 बीयर केन बरामद एक व्‍यक्‍ति गिरफ्तार*

ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरण कंग के आदेशानुसार जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी एवं अवैध बिक्री में अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  कल दिनांक 17-06-2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्‍ड वगतसिह उ0नि0 मय जाब्‍ता चंद्रप्रकाश मुख्‍य आरक्षक, देदाराम कानि, भोपालसिह कानि, वीरसिह कानि सायंकालीन हल्‍का गश्‍त हेतु रवाना होकर चौराहा फलसूण्‍ड पर पहुचे तो सूचना मिली कि शिव रोड पर आशापूर्णा होटल के पास एक शख्‍श द्वारा अवैध शराब छुपाकर रखी हुई है जो होटल पर आने वाले ग्राहको को सप्‍लाई करता है।

*टीम द्वारा कार्यवाही*
निर्देशानुसार पुलिस टीम रवाना होकर शिव रोड सरहद कजोई स्‍थित आशापूर्णा होटल के पीछे पहुचे तो एक शक्‍स बबूल की झाडियों में खडा मिला जो पुलिस के वाहन को देखकर थैला उठाकर भागने की कौशिश करने लगा जिसको वगतसिह उनि. थानाधिकारी मय जाब्‍ता ने घेर कर रोक लिया। उक्‍त शक्‍स के पास थैला में संदिग्‍ध सामग्री व अवैधानिक वस्‍तु होने की संभावना पर विधि अनुसार तलाशी की कार्यवाही की गई तो थैला के अन्‍दर 04 किलोग्राम डोडा पोस्‍त जो प्‍लास्‍टिक की थैलियों में पैक किया मिला तथा 32 बीयर के केन मिले। शख्‍स ने अपना नाम भोमाराम पुत्र मगाराम जाट निवासी नेतासर बताया। भोमाराम द्वारा अपने कब्‍जा में अवैध डोडा पोस्‍त व बीयर रखने पर डोडा पोस्‍त व बीयर को बरामद कर अभियुक्‍त भोमाराम को मौका पर ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना फलसूण्‍ड में एनडीपीएस एक्ट के तक प्रकरण दर्ज कर अवैध डोडा पोस्‍त व अवैध बीयर की खरीद फरोख्‍त के संबंध में अनुसंधान शंकरलाल उनि. थानाधिकारी भणियाणा द्वारा शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।