बाड़मेर, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के रिक्त पदांे के लिए आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 18 जून। राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग मंे रिक्त पदांे के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2019 है।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच की सदस्य निर्मला सिंहल ने बताया कि न्यायिक सदस्य के 4, गैर न्यायिक सदस्य के 4 एवं राज्य के विभिन्न जिला मंचांे मंे अध्यक्ष के 18 पदांे, पुरूष सदस्यांे के 18 एवं महिला सदस्यांे के 21 पदांे पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए गए है। भर्ती की शर्ताें, योग्यता, विहित आवेदन पत्र सेेे संबंधित अधिक जानकारी विभागीय वेबसाइट www.rscdrc.food.rajasthan.gov.in
पर उपलब्ध है। उन्हांेने बताया कि जिन अभ्यर्थियांे ने विज्ञप्ति 22 जनवरी 2019 के अनुसरण मंे इन पदांे के लिए आवेदन कर रखे है, उनको दुबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
कार्मिकों की एनपीएस कटौतियों की जांच करने के निर्देश
बाड़मेर, 18 जून। जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उनके अधीन एक जनवरी, 2004 के पश्चात् नियुक्त कर्मचारियों की एन.पी.एस. कटौतियों के स्टेटमेन्ट की जांच करने के निर्देश दिए गए है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि कार्मिकों की कटौतियों में अन्तर या गैप हो तो उस अवधि का पूर्ण विवरण यथा टीवी नम्बर, भुगतान तिथि तथा रोकड मद के लिए चालान की कुल राशि एवं जमा कराने की तारीख आदि का पूर्ण विवरण एक सप्ताह में उपलब्ध करावें। उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बकाया राशि को गम्भीरता से लेते हुए सही खाते में हस्तान्तरित करने के लिए बार-बार निर्देशित किया जा रहा है। चाही गई सूचना के अभाव में कर्मचारियों की राशि बकाया रहने पर उनसे होने वाले ब्याज के नुकसान की समस्त जिम्मेवारी संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की रहेगी। उक्त सूचना बीमा विभाग की विभागीय ई मेल आईडी ad.bar.sipf@rajasthan.gov.in पर भी भिजवाई जा सकती है।
केरोसीन की अधिकतम खुदरा विक्रय दर निर्धारित
बाडमेर, 18 जून। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित किए जाने वाले केरोसीन ब्लू डाईड की अधिकतम खुदरा विक्रय दर 35 रूपए प्रति लीटर जीएसटी सहित समस्त खर्चो को सम्मिलित कर निर्धारित की गई है।
जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को उपभोक्ताओं को केरोसीन का वितरण 35 रूपये प्रति लीटर की दर से करने के निर्देश दिए है।
बाड़मेर, 18 जून। राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग मंे रिक्त पदांे के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2019 है।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच की सदस्य निर्मला सिंहल ने बताया कि न्यायिक सदस्य के 4, गैर न्यायिक सदस्य के 4 एवं राज्य के विभिन्न जिला मंचांे मंे अध्यक्ष के 18 पदांे, पुरूष सदस्यांे के 18 एवं महिला सदस्यांे के 21 पदांे पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए गए है। भर्ती की शर्ताें, योग्यता, विहित आवेदन पत्र सेेे संबंधित अधिक जानकारी विभागीय वेबसाइट www.rscdrc.food.rajasthan.gov.in
पर उपलब्ध है। उन्हांेने बताया कि जिन अभ्यर्थियांे ने विज्ञप्ति 22 जनवरी 2019 के अनुसरण मंे इन पदांे के लिए आवेदन कर रखे है, उनको दुबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
कार्मिकों की एनपीएस कटौतियों की जांच करने के निर्देश
बाड़मेर, 18 जून। जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उनके अधीन एक जनवरी, 2004 के पश्चात् नियुक्त कर्मचारियों की एन.पी.एस. कटौतियों के स्टेटमेन्ट की जांच करने के निर्देश दिए गए है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि कार्मिकों की कटौतियों में अन्तर या गैप हो तो उस अवधि का पूर्ण विवरण यथा टीवी नम्बर, भुगतान तिथि तथा रोकड मद के लिए चालान की कुल राशि एवं जमा कराने की तारीख आदि का पूर्ण विवरण एक सप्ताह में उपलब्ध करावें। उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बकाया राशि को गम्भीरता से लेते हुए सही खाते में हस्तान्तरित करने के लिए बार-बार निर्देशित किया जा रहा है। चाही गई सूचना के अभाव में कर्मचारियों की राशि बकाया रहने पर उनसे होने वाले ब्याज के नुकसान की समस्त जिम्मेवारी संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की रहेगी। उक्त सूचना बीमा विभाग की विभागीय ई मेल आईडी ad.bar.sipf@rajasthan.gov.in पर भी भिजवाई जा सकती है।
केरोसीन की अधिकतम खुदरा विक्रय दर निर्धारित
बाडमेर, 18 जून। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित किए जाने वाले केरोसीन ब्लू डाईड की अधिकतम खुदरा विक्रय दर 35 रूपए प्रति लीटर जीएसटी सहित समस्त खर्चो को सम्मिलित कर निर्धारित की गई है।
जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को उपभोक्ताओं को केरोसीन का वितरण 35 रूपये प्रति लीटर की दर से करने के निर्देश दिए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें