मंगलवार, 18 जून 2019

*जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा 04 किलो अवैध डोडा पोस्ट व 32 बीयर केन बरामद एक व्‍यक्‍ति गिरफ्तार*

*पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के सुपरविजन में नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही*

*जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा 04 किलो अवैध डोडा पोस्ट व 32 बीयर केन बरामद एक व्‍यक्‍ति गिरफ्तार*

ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरण कंग के आदेशानुसार जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी एवं अवैध बिक्री में अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  कल दिनांक 17-06-2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्‍ड वगतसिह उ0नि0 मय जाब्‍ता चंद्रप्रकाश मुख्‍य आरक्षक, देदाराम कानि, भोपालसिह कानि, वीरसिह कानि सायंकालीन हल्‍का गश्‍त हेतु रवाना होकर चौराहा फलसूण्‍ड पर पहुचे तो सूचना मिली कि शिव रोड पर आशापूर्णा होटल के पास एक शख्‍श द्वारा अवैध शराब छुपाकर रखी हुई है जो होटल पर आने वाले ग्राहको को सप्‍लाई करता है।

*टीम द्वारा कार्यवाही*
निर्देशानुसार पुलिस टीम रवाना होकर शिव रोड सरहद कजोई स्‍थित आशापूर्णा होटल के पीछे पहुचे तो एक शक्‍स बबूल की झाडियों में खडा मिला जो पुलिस के वाहन को देखकर थैला उठाकर भागने की कौशिश करने लगा जिसको वगतसिह उनि. थानाधिकारी मय जाब्‍ता ने घेर कर रोक लिया। उक्‍त शक्‍स के पास थैला में संदिग्‍ध सामग्री व अवैधानिक वस्‍तु होने की संभावना पर विधि अनुसार तलाशी की कार्यवाही की गई तो थैला के अन्‍दर 04 किलोग्राम डोडा पोस्‍त जो प्‍लास्‍टिक की थैलियों में पैक किया मिला तथा 32 बीयर के केन मिले। शख्‍स ने अपना नाम भोमाराम पुत्र मगाराम जाट निवासी नेतासर बताया। भोमाराम द्वारा अपने कब्‍जा में अवैध डोडा पोस्‍त व बीयर रखने पर डोडा पोस्‍त व बीयर को बरामद कर अभियुक्‍त भोमाराम को मौका पर ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना फलसूण्‍ड में एनडीपीएस एक्ट के तक प्रकरण दर्ज कर अवैध डोडा पोस्‍त व अवैध बीयर की खरीद फरोख्‍त के संबंध में अनुसंधान शंकरलाल उनि. थानाधिकारी भणियाणा द्वारा शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें