सोमवार, 22 अक्टूबर 2018

*कांग्रेस ने जाट नेताओ को वोट के लिए आगे किया मुख्यमंत्री नही बनाया बेनीवाल*

*कांग्रेस ने जाट नेताओ को वोट के लिए आगे किया मुख्यमंत्री नही बनाया बेनीवाल*


जयपुर। नई पार्टी की घोषणा करने की तैयारियों में जुटे हुए जाट नेता हनुमान बेनीवाल राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए ही बड़ी चिंता का विषय बने हुए हैं। नागौर जिले के खींवसर से निर्दलीय विधायक बेनीवाल ने अब राजस्थान के इस रण में एक नई बात कह डाली है। बेनीवाल का कहना है कि प्रदेश में 20 फीसदी से अधिक जाट हैं तो क्यों न इस बार राजस्थान का नया मुख्यमंत्री जाट नेता बने।

जयपुर में 29 अक्टूबर को बड़ी रैली कर नई पार्टी की घोषणा करने की तैयारी में जुटे बेनीवाल ने कहा, मैं तो कहता हूं कि जाट क्यों नहीं मुख्यमंत्री हो सकता। इसमें बुराई क्या है, प्रदेश में जब 20 फीसदी से अधिक जाट हैं और 70 सीटें जाट बहुल्य हैं तो फिर मुखिया भी जाट ही होना चाहिए। बेनीवाल ने कहा, प्रदेश में 40 सीट ऐसी हैं, जहां जाटों की संख्या 10 हजार से 50 हजार तक है। वहीं दस सीट ऐसी हैं जहां जाट पांच हजार से लेकर दस हजार तक हैं। इसके अनुसार राजस्थान में 120 सीट हुई जहां जाट मतदाता अधिक हैं।

कांग्रेस ने कभी नहीं बनने दिया मुख्यमंत्री
बेनीवाल ने कहा, वर्ष 1952 से लेकर 2013 तक कांग्रेस ने भी कई जाट नेताओं के चेहरे आगे किए, लेकिन कभी उन्हें मुख्यमंत्री बनने नहीं दिया। कभी प्रदेश का गृहमंत्री भी नहीं बनाया। अब जो अगुवाई करेगा वो तो अपना हक रखेगा। हम लोगों के मन में यह पीड़ा है कि राजस्थान में हमारा सीएम नहीं बना। सभी जातियों का सीएम बना हमारा क्यों नहीं बना। युवाओं, किसानों और गांव ढाणियों के अंदर यह बात है कि हमारा सीएम अब तक क्यों नहीं बना। हमारा सीएम भी बनना चाहिए। इसमें कोई बुराई भी नहीं है।

जाट नहीं तो तीसरा मोर्चा शून्य
बेनीवाल ने कहा, इतना बड़ा समाज है फिर भी हमारा कोई हाइकोर्ट का जस्टिस भी नहीं है। समाज हमेशा पीछे रहा है। इसकी हमें पीड़ा है। हम वैसे सभी समाज को लेकर चल रहे हैं, लेकिन जब तक जाट खुलकर सामने नहीं आएगा तब तक तीसरे मोर्चे की बात राजस्थान में शून्य है।                                         

*टिकटों की बाते हो रही है साहब,कोई मुद्दों की बात नही करता* *जाति धर्म के नाम नेता मीटिंगों में लोगो को बांट रहे प्रशासन मूकदर्शक बन देकग रहा,


*टिकटों की बाते हो रही है साहब,कोई मुद्दों की बात नही करता*

*जाति धर्म के नाम नेता मीटिंगों में लोगो को बांट रहे प्रशासन मूकदर्शक बन देकग रहा,



*राजस्थान विधानसभा के लिए दिसम्बर में होने वाले चुनाव के लिए विभिन दलों से कथित जननेता टिकटें मांगने में व्यस्त है ।कोई भी नेता जनता के मुद्दों की न तो बात कर रहे न ही जनता के बीच जा रहे।।सरहदी जिलो में इस वक़्त अकाल सबसे बड़ा मुद्दा है ।।गांवो में चारे पानी और रोजगार की जोरदार किल्लत है। ग्रामीण और पशुपालक परेशान है।किसान त्रस्त है।पानी बिजली नही मिल रही। सरहद के गांव अंधेरे में डूबे है ।।स्कूलों में अध्यापक नही है।।कई स्कूल बिना अध्यापकों के चल रही।।स्कूल छोड़िए महाविद्यालयों में स्टाफ नही है।एक मात्र प्रतिनियुक्त पर लगे लेक्चरर के भरोसे डिग्रियां बांट रहे हैं।।युवा बेरोजगारी से परेशान हैं। सरकारी भर्तियां स्टे का शिकार हो रही है।।डी एन पी के गांवो का विकास क्यों रुका है ।किसी को चिंता नही।।शौचालय बनाने के नाम पर सरकारी कार्मिक दो दो हजार रुपये खुले आम ले रहे है।।कमीशनखोरी के जरिये कुछ सरपंचों में अपने आपको करोड़पति की श्रेणी में ले आये।।करोड़ो के काम उन पंचायतों में स्वीकृत हो गए जिन पंचायतों के सरपंच सुविधा शुल्क का इस्तेमाल करना जानते है।।सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम में भी स्वीकृतियां करवा दी।।पंचायतों के साथ भेदभाव प्रशासन में दलाल खोरी की और इशारा करती है।।किसानों को बैंक ऋण नही दे रही।।के सी सी की फाइल पर सुविधा शुल्क ।।सड़के उघड़ीपड़ी है।। बिना काम किये हज़ारो कार्यो की राशि का भुगतान हो गया।।नर्मदा नहर और गडरा नहर का पानी पहुंचना तो दूर कोई इन योजनाओं की चर्चा नही कर रहा।।जिन गांवों में बिजली और नेटवर्क नही है उन गांवो को पोश मशीन से राशन सामग्री वितरण से अलग नही रखा जा रहा।। पशु धन अकाल का शिकार हो रहा है।गायों पे राजनीति करने वाले चुप बैठे है।।ये तमाम मुद्दे है जिन पर नेता रोज भाषण देते है।।आज जब मुद्दों वे काम और बात करने का वक़्त है तो किसी नेता के पास चुनाव लड़ने का कोई एजेंडा नही है।किसी टिकटार्थी ने यह नही कहा कि हम जनता के इन मुद्दों पर लड़ना चाहते है।सभी नेता जातिगत आंकड़ो का झूठ अपने आकाओं तक पहुंचा टिकट पाने की इच्छा रखते है। क्या इन नेताओं का ज़मीर मर गया।।क्या वाकई ये नेता जनता की सेवार्थ चुनाव लड़ना चाहते है। जिला प्रशासन आंखे मूंद कर बैठ है है कैच लोग सुनियोजित तरीके से गांवो में बिना परमिश्न मीटिंगे कर जातिगत भावनाए भड़का रहे है। जिला प्रशासन क्या वाकई आदर्र्श आचार संहिता की पालना करवा रहाहै।।सोचने वाली बात है। खैर हम नेताओ को याद दिला रहे है मुद्दों पे वक़्त रहते बात कर ले जनता के सब जानती है।।।जातिगत और धर्म आधारित कट्टरता की बात करना भी आचार संहिता के दायरे में आता है।।सोसल मीडिया पर क्या वाकई निगरानी शुरू हो गई ।आये दिन आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने वाली पोस्ट डाली जा रही है।।जनता के मर्म को समझ कर नेता उनके बीच जाए जनता आपकीं टिकट अपने आप मांग लेगी।।

पुलिस थाने पहुंचकर नौजवन बोला, पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या करके आया हूं

पुलिस थाने पहुंचकर नौजवन बोला, पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या करके आया हूं

श्रीगंगानगर/घड़सान /



भारत में सुबह चार बजे  का समय था। घड़साना पुलिस थाना में रात्रिकालीन ड्यूटी अधिकारी गश्त कर लौटे ही थे कि वहां एक नौजवान बदहवास पहुंचा। उसको देखकर पुलिस ने अलसुबह थाने आने का कारण पूछा और उसने जो बताया, उसको सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी। तुरंत थानाधिकारी को सूचित किया गया और फिर कुछ ही क्षणों में एक पुलिस टीम उस युवक को लेकर सरकारी जीप से रवाना भी हो गयी। 4 एमडी के पास जाकर देखा तो वहां एक युवती और युवक की लाश मिली। दोनों की हत्या कर दी गयी थी और हत्या करना उसी नौजवान युवक ने स्वीकार किया था। बताया कि युवती उसकी पत्नी है और युवक उसकी मौसी का बेटा, भाई है। वहां पर ग्रामीणों की भी भीड़ लग गयी और सूरज निकलने से पहले ही पुलिस ने सारे साक्ष्य जुटाकर पंचनामा तैयार किया और शव को सरकारी अस्पताल की डैडबॉडी में रखवा दिया।

विश्वस्त सूत्रों  के अनुसार 4 एमडी निवासी 28 वर्षीय गुरतेजसिंह उर्फ तेजू पुत्र गुरचरणसिंह मजबीसिख का विवाह गगनदीप कौर के साथ कुछ साल पहले हो गया था। 25 साल की गगनदीप कौर के साथ उसका दाम्पत्य जीवन सुखी गुजर रहा था। इस कहानी में ट्विस्ट उस समय आया, जब गुरतेजसिंह का मौसी का बेटा सर्वजीतसिंह वहां आ गया।
वहां वह काम के सिलसिले में आया था। दोनों एक ही घर में रहकर काम कर रहे थे। इस दौरान न जाने कब गगनदीप कौर और सर्वजीतसिंह के बीच आकर्षण पैदा हो गया और फिर यह आकर्षण शारीरिक संबंधों में बदल गया। दोनों के बीच सैक्स का यह खेल चल रहा था और एक दिन वही हो गया, जिसका भय था। गुरतेजसिंह ने दोनों को एक दिन हमबिस्तर होते हुए पकड़ लिया। इसके बाद घर में कलह हुई। दोनों पक्षों के बीच समझाइश हुई लेकिन कोई असर नहीं हुआ तो 15 दिन पहले गगनदीप कौर पति को छोड़कर उसकी मौसी के बेटे सर्वजीतसिंह के साथ रहने लगी।  दोनों लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे और गुरतेजसिंह को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा था। उसने बीती रात दोनों पर निगाह रखी हुई थी। गगनदीप कौर और सर्वजीतसिंह बीती रात गंगानगर गये थे। वहां वे रात करीबन 1 बजे उतरे। अनूपगढ़ रोड पर वे जा रहे थे कि गुरतेजसिंह ने उनका पीछा आरंभ कर दिया। रात का अंधेरा था। हल्की-हल्की ठंड भी थी। सड़क सुनसान थी। जैसे ही वे दोनों लिंक रोड की ओर गये, उसी समय गुरतेजसिंह ने एक भारी पत्थर का वार सर्वजीतसिंह के सिर पर कर दिया। वह नीचे गिर गया। उसके बाद गुरतेजसिंह ने कई वार उसके सिर पर किये, जिससे उसकी मौत हो गयी। गगनदीप इस घटनाक्रम को देखकर सहम गयी थी। उसने उसको बहलाया-फुसलाया और फिर वह उसको कुछ दूरी पर ले गया, वहां जाकर उसने गगनदीप की चुनरी से ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को वहीं फेंककर वह पहले अपने घर पर गया। काफी देर तक इधर-उधर के मन में विचार आये। आखिर में वह सीधे थाने गया। थाना जाकर पुलिस को बताया, साहब! मैंने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी है।  थानाधिकारी मोहम्मद अनवर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये थे। शवों का पंचनामा किया। मारे गये युवती और उसके पिता को बुलाया। दोनों ने एक संयुक्त रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर हत्या का मुकदमा आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया है। थानाधिकारी ने युवक को राउंडअप कर उससे पूछताछ आरंभ की है। इससे और भी जानकारी पुलिस को मिल सकती हैं। वहीं थानाधिकारी मोहम्मद अनवर की गयी तुरंत कार्यवाही से घड़साना निवासियों ने प्रशंसा की है।

*जैसलमेर ।चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर सेक्टर अधिकारी मीणा को किया निलम्बित

*जैसलमेर ।चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर सेक्टर अधिकारी मीणा को किया निलम्बित*

जैसलमेर, 22 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा ने एक आदेष जारी कर राजकीय महाविद्यालय पोकरण में कार्यरत व्याख्याता रामजीलाल मीणा जिनको विधानसभा चुनाव ,2018 के लिए आरक्षित सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया था एवं उसके बाद उसे राजमथाई सेक्टर अधिकारी के रुप में लगाया गया था। मीणा न तो सेेक्टर अधिकारियों के प्रषिक्षण में उपस्थित हुआ एवं बिना सूचना/सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित रहने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर उनको तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए आदेषित किया कि निलम्बन काल में इनका मुख्यालय चुनाव नियंत्रण कक्ष अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट जैसलमेर में नियत किया गया, जहां वे प्रत्येक दिवस को अपनी उपस्थिति दर्ज करेगें। निलम्बन काल में मीणा को निर्वाह भत्ता नियमानुसार दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह आदेष मीणा द्वारा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गम्भीरता से नहीं लेते हुए उन्हें सौंपे गए कर्तव्य एवं दायित्व निर्वहन में घौर लापरवाही एवं उपेक्षा बरते जाने के कृत्य के लिये रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम पोकरण द्वारा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किए जाने की अनुषंषा पर उन्हें निलम्बित किया गया है।

                                   -

बाड़मेर। मां संच्चियाय के जयकारो से गुंजा कुर्जा मन्दिर

बाड़मेर। मां संच्चियाय के जयकारो से गुंजा कुर्जा मन्दिर 


रिपोर्ट :- कपिल मालू / बाड़मेर 

बाड़मेर। बाड़मेर शहर से 12 किलोमीटर दूर राष्टीय राजमार्ग 68 पर स्थित मालू गोत्रिय कुलदेवी के मन्दिर दर्शनाथ पैदल यात्रा संघ सोमवार आसोज सुदी तेरस को प्रातः 6 बजे रवाना होकर माता के दरबार पहुंचा जहां मां के दशर्न व पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी।



मण्डल के भगवानदास मालू व पवन मालू पटूडा ने बताया कि पैदल संघ स्थानीय कल्याणपुरा माणक होस्पीटल से रवाना हुआ। पैदल यात्रा संघ विक्रम मेहता व सुरेश मालू के नेतृत्व में सैकडो युवक व युवतियो व बच्चो के साथ रवाना हुआ। मालू ने बताया कि माता के जयकारे के साथ पैदल यात्री कल्याणपुरा,प्रताप जी की प्रोल,करमु जी की गली,चैहटन रोड,कुशल वाटिका होता हुआ मां संिच्चयाय के रथ साथ कुर्जा मन्दिर पहुंचा। 

उन्होने बताया कि मेले में बाडमेर,चैहटन,गुडा,सनावडा, धोरीमन्ना,रामसर, जोधपुर, सांचैर,अहमदाबाद,सुरत सहित आस-पास से कई क्षेत्रो से सैकडो मां के भक्त पधारे। मालू ने बताया कि मण्डल की ओर से हर माह चान्दनी तेरस को विशेष मेले का आयोजन होता है। पैदल यात्रा के साथ-साथ सैकड़ो लोग वाहन के माध्यम से भी कुर्जा पहुंचे है ओर माता के दर्शन वन्दन कर प्रसादी का लाभ लिया। मेले में प्रसादी का मां संच्चियाय भक्त मण्डल ने लिया। कुर्जा मेले मे मालू भाइयो सहित अन्य जैन बन्धुओ ने दर्शन किए। इस अवसर पर,मालू भाईपा समाज के भंवरलाल मालाणी,मोहनलाल मालू,बाबूलाल कगाउ,इजि.दिलिप मालू,बी डी मालू,भगवानदास मालू,जसवन्त मेहता,प्रकाश मालू,सुरेन्द्र मेहता,अशोक कवास,नेमीचन्द इवेन्ट ,रतनलाल मालू,कैलाश मालू झाख,कपिल मालू,पवन पटुडा,सुरेश मालू,सुरेश आरंग,अनिल मेहता,गौतम मालू,विक्रम मेहता,बाबूलाल मेहता,प्रवीण मालू,जोगेन्द्र मेहता,व मां संच्चियाय भक्त मण्डल व मां संच्चियाय बालिका मण्डल सहित कई भक्त उपस्थित थे।इस मेले के आयोजन पर माता जी का मन्दिर भव्य रोशनी व फूलो से सजाया गया,इसके साथ फूलो से भव्य माता जी का त्रिशूल बनाया गया।


जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन मेरा सपना आज पूरा हुआ,जेसलमेर को बधाई।।मानवेन्द्र सिंह

जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन

 मेरा सपना आज पूरा हुआ,जेसलमेर को बधाई।।मानवेन्द्र सिंह


जेसलमेर। जिले में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल संघ की स्थापना से विकास का मार्ग प्रसस्त हुआ है।जेसलमेर में आधुनिक  फुटबॉल मैदान और फुटबाल अकेडमी के प्रयास प्राथमिक स्तर पर करेंगे।।यह बात मुख्य अतिथि राजस्थान फुटबॉल संघ के प्रदेश सचिव  दिलीप सिंह शेखावत ने कही।।आज जिला फुटबॉल संघ के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जवाहर निवास में किया गया।जिसमें युवराज चैतन्य राज सिंह,डॉ अशोक तंवर,राजस्थान क्रिकेट संघ के विमल शर्मा,जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर,समाजसेवी नखत सिंह भाटी,अतिथि के रूप में मौजूद थे।शेखावत ने कहा कि फुटबॉल के लिए हर सम्भव प्रयास कर इसे आगे बढ़ाया जाएगा।इस अवसर पर युवराज चैतन्य राज सिंह ने कहा कि फुटबॉल संघ की जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूँगा।।उन्होंने कहा कि फुटबॉल खिलाड़ियों के विकास के लिए फंड लाने के व्यक्तिगत प्रयास करेंगे। विमल शर्मा ने कहा कि खेल कोई हो उसे प्रोत्साहन की जरूरत रहती है।उन्होंने कहा कि उन्होंने क्रिकेट के साथ जुड़कर क्रिकेट को आगे बढ़ाने का प्रयास किया ऐसे प्रयास फुटबाल के लिए करेंगे।जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने कहा कि फुटबाल के लिए मैदान और खिलाड़ियों विकास के लिए सतत प्रयास होंगे उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है।आवश्यकता उन्हें तरास कर आगे बढाने की है।।इस अवसर पर डॉ अशोक तंवर ने खेलों में अनुशासन पर चर्चा की तो नखत सिंह भाटी ने खिलाड़ियों को सुविधाये उपलब्ध कराने के प्रयास करेंगे ।

फुटबाल संघ प्रदेश अध्यक्ष का आया संदेश



राजस्थान फुटबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल ने कर्र्यक्रम में फोन कर उनका लाइव संदेश में कहा कि मेरा सपना था जेसलमेर में फुटबॉल संघ की स्थापना हो । आज मेरा सपना पूरा हुआ।मेरी फूटबाल संघ और खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाए।उन्होंने फुटबॉल टीम के लिए किट की व्यवस्था की घोषणा की।

 पूर्व खिलाड़ियों को याद कर श्रद्धांजलि दी

जिला फुटबाल संघ के शपथ ग्रहण के शुरुआत में फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी रहे स्व जगदीश चुरा, दाऊ लाल शर्मा दाऊ भा,प्रेम सिंह भाटी टीड,दीनदयाल को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पुराने फुटबाल खिलाड़ियों का सम्मान



समारोह में फुटबॉल के वेटरन खिलाड़ियों जयनारायण व्यास,चिंतामणि शर्मा,परमानन्द गोयल,रमेश चन्द्र जोशी,दामोदर सिंह चौहान,लक्ष्मण गोयल,गिरधारी लाल सुथार,घनश्याम चुरा, नरेंद्र सिंह चौहान,जसवंत सिंह ,को अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।।इस अवसर पर सभी अतिथियों का साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।।उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किये।संघ सचिव मांगीलाल सोलंकी ने आभड़ व्यक्त किया।।उन्हें सम्मानित भी किया।।कर्र्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।



ये थे उपस्थित

पूर्व सभापति अशोक तंवर,राजेन्द्र सिंह चौहान,मनोहर सिंह कुंडा,हरीश सोनी,महेंद्र भाटी,जुगत सिंह सोढा,विशन सिंह दोहट, भँवर सिंह साधना,मुकेश गज्जा,नत्थू सिंह चौहान,राणीदान जोशी, जितेंद्र खत्री,उर्जाराम,मनमीत सिंह,प्रेम सिंह मिलन,प्रयाग सिंह,अशोक माली,राजिंदर सिंह सिसोदिया,गिरधर मल्होत्रा,आनद जोशी, चुन्नीलाल,सहित मौजिज लोग उपस्थित थे।

शनिवार, 20 अक्टूबर 2018

हनुमान बेनीवाल की पार्टी बाड़मेर में पांच उम्मीदवार उतारेगी, जिसमे बाड़मेर के दिग्गज नेता भी शामिल*

*हनुमान बेनीवाल की पार्टी बाड़मेर में पांच उम्मीदवार उतारेगी, जिसमे बाड़मेर के दिग्गज नेता भी शामिल*




बाड़मेर 29 अक्टूबर को जयपुर में हुंकार रैली में नई पार्टी की घोषणा कर राजस्थान की राजनीति में हनुमान बेनीवाल भूचाल लाएंगे।।इस पार्टी के गठन की घोषणा के साथ तीसरे मोर्चे के भी उदय होने की संभावना है।

हनुमान बेनीवाल की राजनीति का केंद्र बाड़मेर,नागौर,बीकानेर,चूरू,गंगानगर,सीकर,चूरू,झँझुनू, जोधपुर,अजमेर ,हनुमान गढ़ रहने वाला है।बाड़मेर में बेनिवल कई पार्टी पांच विधासनसभ क्षेत्रो बाड़मेर,शिव,सिवाना, बायतु,,और चोहटन में अपने उम्मीदवार उतार रही है।इन उम्मीदवारों में एक दिग्गज नेता का भी नाम है।।बाकी नाम भी पूर्व में ही तय कर लिए गए है।।।बेनिवल कि पार्टी यहां भाजपा और कांग्रेस दोनो के चुनावी गणित बिगड़ेंगे ऐसी संभावना से इनकार नही किया जा सकता।।कुछ नाम चोंकाने वाले भी आने वाले है।

*जैसलमेर। जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर का स्नेह मिलन आज जवाहर निवास में*

*जैसलमेर। जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर का स्नेह मिलन आज जवाहर निवास में*


जेसलमेर जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के विधिवत गठन के बाद रविवार को पहला स्नेह मिलन कार्यक्रम जवाहर निवास में शाम चार बजे आयोजित किया जाएगा।

संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि जिला फुटबॉल संघ की निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ और फुटबॉल क्लबो की पहली बैठक स्नेह मिलन के दौरान की जाएगी।उन्होंने बताया कि संघ के अध्यक्ष चैतन्यराज सिंह भाटी की अध्यक्षता में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा जिसमे समस्त खेल संघों के पदाधिकारी और खिलाड़ियों को आमंत्रित किया  गया हैं।

देखे वीडियो मेरठ कंकरखेड़ा दरोगा की पार्षद द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल

देखे वीडियो मेरठ कंकरखेड़ा दरोगा की पार्षद द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल

होटल में विवाद के बाद भाजपा पार्षद ने की महिला वकील और दरोगा की पिटाई मामले का वीडियो सोशल मीडियो पे जम के वाइरल हो रहा।पिटाई का यह वीडियो मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके का है।
मेरठ के वार्ड नंबर 40 के पार्षद मनीष पवार ने की महिला वकील और दरोगा की पिटाई।
पार्षद के होटल में खाना खाने पहुँचे थे दरोगा और महिला वकील खाने के बाद कुछ बात को ले के कहा सुनी हुई जिसके बाद पार्षद ने मार पीट शुरू कर दी।दरोगा सुखपाल मेले डयूटी के बाद तबियत खराब होने का हवाला दे के निकला था एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है पूरी घटना के सम्बंद में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
*रिपोर्ट-रंजीत कुमार*

*जैसलमेर राजनीति किस और करवट लेगी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा जैसाण वासियो को*


*जैसलमेर राजनीति किस और करवट लेगी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा जैसाण वासियो को*

*बाड़मेर जेसलमेर के गुलाबी ठंड में राजनीति की  गर्माहट महसूस की जा रही है ।।दिन ढलते ढलते संबगवित दावेदारों की टिकट को लेकर उनके समर्थक कथित पक्की खबर देते है कि फलां की टिकट फाइनल हो गई।एक ही पोस्ट पर नाम पेस्ट कर अलग अलग दावेदारों की टिकट  फाइनल बताई जा रही है।खैर यह सोसल मीडिया है कुछ भी चलाये।।जेसलमेर की राजनीति में गर्माहट कुछ दिन और रहने की संभावना है।।जेसलमेर में भाजपा की टिकट को लेकर जितनी उत्सुकता है उससे कही ज्यादा उत्सुकता कांग्रेस में टिकट किसकी कटती है को लेकर है।।

दिन भर समर्थक अपने अपने नेताओं के समर्थन में तथ्यों के साथ कयास लगाते है।।आखिर माजरा टिकट का है।।

भाजपा में टिकटों को लेकर उच्च स्तरीय मंथन चल रहा है।।भाजपा से जो दावेदार है उनमें विक्रम सिंह नाचना,सांग सिंह भाटी,सुजान सिंह हड्डा ,डॉ जालम सिंह रावलोत,वर्तमान विधायक छोटू सिंह भाटी शामिल है। रणकपुर में दावेदारों के साथ हुए राजनीतिक मजाक के बाद हाई कमान ने टिकट को लेकर दिल्ली में मंथन शुरू किया है।संघ की प्रभावी भूमिका रहेगी।।भाजपा में संघ की लॉबिंग में डॉ जालम सिंह रावलोत का कोई मुकाबला नही।।छोटू सिंह संघ की पसन्द से आते है तो विक्रम सिंह नाचना से भी संघ को कोई गुरेज नही।अलबत्ता टिकट के लिए इन तीनो नामो पर चर्चा है ।।सूत्रों की माने तो पार्टी में टिकट देने की जो प्राथमिकता तय की हैउसमे सुजान सिंह हड्डा फिट बैठते है।।अंतिम समय मे कोई खास बदलाव नही होता है तो टिकट जालम सिंह रावलोत और विक्रम सिंह के बीच जाने की ज्यादा संभावना है। वर्तमान बिधायक पर भाजपा एंटी इंकमबेसी के चलते भरोसा नही कर पा रही है। भाजपा कांग्रेस के पत्ते खुलने का इंतज़ार करेगी।।

कांग्रेस जेसलमेर सीट पर प्रत्यासी चयन को लेकर दुविधा में फंसी है।।जजेसलमेर के प्रमुख दावेदार रूपाराम धनदे,सुनीता भाटी ,और महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी प्रमुख दावेदार है। तीनो पर चर्चा हुई। राजनीति नफा नुकसान भी देखा गया तो लोकसभा चुनावों पर टिकट वितरण का असर पर भी चर्चा हुई। सूत्रों की माने तो तीनों में से एक दावेदार जिले से बाहर शिफ्ट होगा।।कौन होगा यह भविष्य के गर्भ में है। टिकट को लेकर चर्चा हो चुकी है।जेसलमेर कि  संभावित प्रत्यासी को पार्टी की और से फील्ड वर्क करने का संकेत दे दिया है। कांग्रेस बाड़मेर जेसलमेर में दो प्रत्यासी राजपूत उतरेगी यह तय है। एक सीट जेसलमेर है वो तय है।।दूसरी सीट बाड़मेर जिले की है।।अलबत्ता टिकट घोषणा में अभी 4 से 5 दिन का समय और लगने की संभावना है।।तब तक कयासों पे राजनीति चलती रहेगी। जब तक अधिकृत घोषणाएं नह होती किसी दावेदार को अंतिम नही माना जासकता।।

*थार की चुनाव रणभेरी 2018* *चुनावी चौपालो पर जमने लगेगी अफीम डोडा पोस्त की रंगत* *क्विंटलों अफीम कि खफत हो होगी बाड़मेर के विधानसभा चुनावो में*


*थार की चुनाव रणभेरी 2018*

*चुनावी चौपालो पर जमने लगेगी अफीम डोडा पोस्त की रंगत*

*क्विंटलों अफीम कि खफत हो होगी बाड़मेर के विधानसभा चुनावो में*




बाड़मेर आगामी एक दिसंबर को होने वाले सात विधानसभा क्षेत्रो में चुनावी चौपालो पर अफीम और डोडा कि रंगत नज़र आने लगी हें। अब तक बाड़मेर जिले के सात और जैसलमेर जिले कि   विधानसभा क्षेत्रो में सैकड़ों क्विंटल अफीम और डोडा पोस्त उठ चुका हें। जो उम्मीदवार जितना अधिक अफीम चुनावों में फेंकेगा उसका उतना ही अधिक माहौल बनेगा। चुनाव आयोग के आचार संहिता कि सरे आम धज्जिया उड़ाते विभिन दलो के सभी प्रत्यासी मतदाताओ और कार्यकर्ताओ को लुभाने के लिए अफीम का इस्तेमाल कर रहे हें।


*चुनावी चौपालों में अफीम डोडा पोस्त की होगी रंगत।*

 प्रत्यासियो के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में आयोजित की जाने वाली सभाओ से पहले कार्यकर्ता बड़े बुजुर्गो के साथ जम कर अफीम का सेवन करते हें। अफीम का सुरूर होने पर अधिक भागदौड़ करते हें ,बड़ी बड़ी बैठको के आयोजन कि जिम्मेदारी निभाते हें। टिकट मिलने से लेकर नामांकन भरने तक ही प्रत्यासियो कि एक एक क्विंटल अफीम का उठाव हो जाता हें। फिर प्रत्यासियो के खुलने वाले कार्यालयो में भी जमकर अफीम का उपयोग होता हें प्रत्येक बूथ पर एक पाव भर से आधा किलो अफीम मतदान के दिन भेजी जाती हें। राजनितिक दलों द्वारा आयोजित होने वाली सभाओ में भी अफीम और डोडा पोस्त का छककर इस्तेमाल होता हें। बाड़मेर जिले में सामान्यतः अफीम का सेवन अत्यधिक होता हें , चुनावो के समय उपयोग सामान्य से तीन गुना अधिक हो जाता हें

*तस्करी से आता हें।*

बाड़मेर जिले में डोडा पोस्त की अधिकृत बिक्री नही है।।राज्य सरकार द्वारा डोडा पोस्त की बिक्री बन्द कर दी गई।।बावजूद इसके जिले में धड़ले से डोडा पोस्त बिकता है।अफीम का दूध भी खुले आम बिकता है।।हज़ारो क्विंटल डोडा पोस्त और सेकड़ो किलो अफीम का उठाव चुनाव के दौरान होता है।

 चुनावो के दौरान अफीम तस्कर , उम्मीदवार से अफीम और डोडा का लेते हें। पुलिस कि आँखों में आसानी से धूल झोंक कर  अफीम कि तस्करी मध्यप्रदेश और राजस्थान के चित्तोड़ जिले से कि जाती हें ,अफीम माफियो के लिए सीजन का समय होता है चुनावी वक़्त। अफीम का दूध भी खूब लाया जा रहा हें।




*आचार संहिता धज्जिया*

।चुनावों के दौरान उठने वाले सेकड़ो क्विंटल अफीम और डोडा पोस्त सामान्यतः तस्करी के जरिये आता हें ,डोडा पोस्त पर पूर्णत प्रतिबन्ध है।।चुनाव आयोग ने वैसे किसी भी चुनावी कार्यक्रम में नशा प्रवर्ति को बढ़ावा देने पर आयोग कि आचार संहिता कि रोज धज्जिया उड़ती हें।


*पुलिस चुनाव पूर्व हुई सक्रिय  शराब और डोडा पोस्त बड़ी मात्रा में बरामद*

*एक किलो अफीम भी बरामद नहीं हुई*

चुनावो में अफीम के बांटने कि जानकारी पुलिस विभाग को होती हें ,उन्हें यह भी पता हें कि अफीम माफिया इन दिनों दिन रात। जरिये तस्करी अफीम ला रहे हे।इस बार पुलिस काफी सक्रिय है।।।चुनावव से पूर्व पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने विशेष अभियान मादक और नशीले पदार्थो के खिलाफ चला रखा है जिसमे उसको उल्लेखनिय सफलता मिली है।।बड़ी मात्रा में अवैध शराब और डोडा पोस्त बरामद किए   मगर अब तक बाड़मेर पुलिस अफीम  बरामद करने में सफल नहीं हो पाये। पुलिस शिकायत का इंतज़ार करती है शिकायते होती नही।।चुनाव में जो प्रत्यासी सबसे ज्यादा अफीम कार्यकर्ताओ में बांटेगा उसे ही विजेता माना जाता हैं।।


*चुनावो में रियाणं का महत्व*

 चुनावो के दौरानअक्सर नाराज कार्यकर्ताओ को मनाने गाँवों में पहुँचाने वाले प्रत्यासी अफीम कि मनुहार से ही कार्यकर्ता कि नाराजगी दूर करते हें। इस दरें गाँवों में रियान का आयोजन कर गांव के वरिस्थ लोगो कि उपस्थिति में राजी नामा होता हें ,राजीनामे के बाद जमती हें रियान इसके लिए गाँव में रियान का आयोजन होता हें जिसमे गांव के वरिष्ठ लोग शिरकत करते हें ,फिर शुरू होता हें अफीम कि मनुहार का दौर। एक रियान में पचास किलो तक अफीम का उठाव हो जाता हें।


*प्रचार में अफीम का उपयोग।*

प्रत्यासियो के प्रचार में जाने वाले कार्यकर्ता अपने साथ मन मनुहार कि समस्त वस्तुए अफीम ,डोडा ,सुपारी ,बीड़ी ,सिगरेट ,पान मसला ,गुटखा आदि का पेकेट बना कर साथ रखते हें।

जैसलमेर विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस एवं बीएसएफ का फ्लैग मार्च* *पुलिस थाना सांगड क्षेत्र में फ्लैग मार्च*

जैसलमेर विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस एवं बीएसएफ का फ्लैग मार्च*

*पुलिस थाना सांगड क्षेत्र में फ्लैग मार्च*

            आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ को तैनात किया गया। चुनाव के दौरान पुख्ता शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल जैसलमेर महेन्द्र सिंह राजवी के नेतृत्व में आज दिनांक 20.10.2018 को पुलिस थाना सांगड के गांव मोढा गणेशा, अब्दुल्ला की ढाणी, उंडा,  बीकेरी छोड़, फतेहगढ़ , सांगड, मंडाई, छोड़  में पुलिस एवं बीएसएफ द्वारा फ्लैग मार्च किया गया तथा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तत्पर है तथा पुलिस के साथ-साथ चुनाव के दौरान बीएसएफ एवं अन्य सुरक्षा दलों की भी तैनात किया गया है। जो चुनाव भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण करवाने के लिए तैनात रहेगा।

अजमेर जिला कलक्टर डोगरा ने मंत्री देवनानी को उतारा मंच से नीचे, आचार संहिता दिलवाई याद

जिला कलक्टर डोगरा ने मंत्री देवनानी को उतारा मंच से नीचे, आचार संहिता दिलवाई याद


नवीन वैष्णव अजमेर
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के सिर से अभी भी सत्ता का नशा नहीं उतर रहा है। अजमेर के दशहरा उत्सव में जिला कलक्टर ने शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी को राजगढ़ भैरवधाम के उपासक को माला पहनाने से रोका और मंच से भी उतार दिया। इसको लेकर नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने विरोध किया और एडीएम सिटी अशोक योगी से भी भिड़ गए।
आचार संहिता के चलते दशहरा उत्सव जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी मंच पर चढ़कर राजगढ़ भैरव धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज को माला पहनाने लगे। इसका जिला कलक्टर आरती डोगरा ने विरोध जताया और माला पहनाने से भी रोक दिया। डोगरा ने उन्हें चुनाव की आदर्श आचार संहिता याद दिलवाकर सरकारी कार्यक्रम होने की बात कहते हुए उन्हें मंच से उतरने को कहा। इस पर देवनानी ने कलक्टर से कहा कि लिखित में दें कि क्या करना है और क्या नहीं करना है? वहीं यह नजारा देखकर नगर निगम के महापौर उग्र हो गए। उन्होंने कहा कि यह तरीका सही नहीं है और एडीएम सिटी अशोक कुमार योगी से उलझने लगे। एडीएम सिटी योगी ने भी उन्हें बराबर जवाब दिया। गहलोत ने जब कहा कि क्या खाना भी नहीं खाने दोगे तो योगी ने भी कह दिया कि घर जाकर खाईए खाना। बाद में जिला कलक्टर आरती डोगरा ने हस्तक्षेप करके देवनानी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को मंच से नीचे उतारा और मामला शांत करवाया।
गहलोत को नोटिस
निर्वाचन विभाग ने महापौर धर्मेन्द्र गहलोत को आचार संहिता का उल्लंघन करने का नोटिस जारी किया है। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि गहलोत ने राजगढ़ भैरवधाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज को माला पहनाकर सार्वजनिक स्थल पर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। वहीं देवनानी को आगाह करने के बाद उन्होंने माला नहीं पहनाई।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
20-10-2018
Blogg- navinvaishnav5.blogspot.com
Facebook- www.facebook.com/Navinvaishnav87
Instagram- www.instagram.com/navinvaishnav87

#नोट- कृपया खबरों को बिना अनुमति के कॉपी ना करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जैसलमेर,ईवीएम से मतदान पर शंका होने पर मतदाता कर सकते है षिकायत सूचना गलत निकली तो षिकायतकर्ता मतदाता को होगी 6 माह की कैद

 जैसलमेर,ईवीएम से मतदान पर शंका होने पर मतदाता कर सकते है षिकायत
         सूचना गलत निकली तो षिकायतकर्ता मतदाता को होगी 6 माह की कैद

जैसलमेर, 20 अक्टूबर। ईवीएम मषीन से वोट देने के दौरान यदि किसी मतदाता को कोई सषंय हो तो वह इसे चुनौती दे सकते है। यदि मतदाता यह दावा करता है कि उसने वोट किसी को दिया है और वह किसी अन्य उम्मीदवार को चला गया है, उस स्थिति में मतदाता को एक घोषणा-पत्र भरना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा ने बताया कि मतदाता की षिकायत के आधार पर जांच की जाएगी। अगर षिकायत सही पायी जाती है तो दुबारा वोट करने दिया जाएगा लेंकिन मतदाता का दावा झूठा साबित हुवा तो उसे 6 महीने का कारावास का प्रावधान किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ने बताया कि हालांकि इस स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस ईवीएम के साथ वीवीपेट मषीन से मतदाता की ओर से वोट डालने के बाद संबंधित प्रत्याषी का नाम , चुनाव चिन्ह और क्रमांक वाली पर्ची 7 सैकण्ड तक दिखाई देगी । यह सुविधा चुनाव आयोग ने इसलिये की है ताकि मतदाताओं को पता चले कि उनका वोट उनके पसन्द के उम्मीदवार को ही गया है। रिटर्निंग अधिकारी की ओर से संबंधित मतदाता से पोलिंग एजेण्ट एवं सहायक कर्मचारियों की उपस्थिति में 49 एमए के घोषणा-पत्र भरवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसे भरने के बाद मतदाता के हस्ताक्षर लिये जाएगें। इसके बाद वीवीपेट मषीन को चैक किया जाएगा। मषीन चैक करने पर षिकायत सही पाई जाती हैं तो उक्त मषीन से मतदान रुकवा दिया जायेगा। इस स्थिति में अगर मतदाता की षिकायत झूठी निकली तो धारा 177 आईपीसी एवं 49 एमए के तहत चुनाव आयोग तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज करवाएगा और मतदाता को पुलिस के हवाले कर कार्यवाही शुरु कर दी जाएगी। इसमें 6 महीने का सश्रम कारावास होने का प्रावधान है।
                                         --000--

जैसलमेर,विधानसभा चुनाव-2018 नई आई वीवीपेट की प्रथम स्तरीय जांच जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया अवलोकन

जैसलमेर,विधानसभा चुनाव-2018
नई आई वीवीपेट की प्रथम स्तरीय जांच
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया अवलोकन

     जैसलमेर, 20 अक्टूबर। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव-2018  के लिए उपयोग में ली जाने वाली वीवीपेट  (इलेक्ट्रोनिक मषीन) की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य शनिवार को भी बेहतरीन ढंग से जारी रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा ने वीवीपेट मषीन के प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का बारीकी से अवलोकन किया एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषों की पालना में जांच कार्य को पूरी सावधानी के साथ करने के निर्देष दिए।
       इस दौरान उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू ,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान , तहसीलदार पोकरण रामसिंह , उपनिदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीना के साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी जुगल बौहरा ,अमीनखां ,कमल श्रीमाली भी उपस्थित थे एवं उन्होंने भी जांच कार्य की कार्यवाही को देखा तथा इसके प्रति संतोष व्यक्त किया।
----000----

विधानसभा आम चुनाव 2018
तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आज

जैसलमेर, 20 अक्टूबर। जिले में विधानसभा चुनाव-2018 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव को लेकर अब तक की गई आवष्यक तैयारियों के संबंध में रविवार  21 अक्टूबर , 2018 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक रखी गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ने बताया कि इस समीक्षा बैठक के दौरान चुनाव गतिविधियों के बारे में की गई पूर्व तैयारियों के बारे में बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारीगण और निर्वाचन कार्यो से जुड़े संपूर्ण प्रकौश्ठ प्रभारियों को निर्देषत किया गया है कि वे नवीनतम प्रगति रिपोर्ट के साथ नियत समय पर आवष्यक रुप से बैठक में उपस्थित होवें।

----000----
चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति पर लगाये गए
कार्मिकों को अविलम्ब कार्यमुक्त करें ,न करने पर होगी कार्यवाही

जैसलमेर, 20 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा ने एक आदेष जारी कर विधानसभा आम 2018 को दृष्टिगत रखते हुए जिन कार्मिकों को चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है एवं चुनाव कार्य के लिए गठित किये गए प्रकौष्ठों में लगाया गया है उन्हें तुरन्त प्रभाव से कार्य ग्रहण करने के निर्देष दिए एवं साथ ही संबंधित विभागाध्यक्ष को निर्देषित किया गया हैं कि वे चुनाव कार्य में उनके विभाग से लगाये गए कार्मिकों को तत्काल ही कार्यमुक्त कर कार्य ग्रहण के लिए पाबंद करावें एवं इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करें।
आदेष के अनुसार जिन कार्मिकों द्वारा कार्य ग्रहण में किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है अथवा कार्य ग्रहण नहीं किया जाता हैं तो उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कठोर अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। संबंधित विभागाध्यक्ष भी कार्मिकों के कार्य ग्रहण/कार्यमुक्ति के लिये व्यक्तिषः जिम्मेदार होगें। यदि तुरंत कार्य ग्रहण नहीं किया जाता है तो संबंधित विभागाध्यक्ष के विरुद्ध भी अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
                                  --000--