शनिवार, 20 अक्टूबर 2018

बाड़मेर धन सिंह मौसेरी ने मुख्यमंत्री को दावेदारी पेश की,सांसद रहे साथ*

बाड़मेर धन सिंह मौसेरी ने मुख्यमंत्री को दावेदारी पेश की,सांसद रहे साथ*

*बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र से ओबीसी वर्ग से प्रत्यासी उतारने की भारतीय जनता पार्टी की मंशा अनुरूप विभिन जगहों पार्टी में अपनी दावेदारी पेश करने वाले धन सिंह मौसेरी में आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से रूबरू होकर अपनी दावेदारी पेश की।।क्षेत्रीय सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी धन सिंह के साथ थे।सांसद ने शिव से धन सिंह को ओबीसी प्रत्यासी बनाने की पैरवी की।।मुख्यमंत्री आज नाकोड़ा के दर्शन करने आई तो पार्टी कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों से रूबरू हुए।।धन सिंह मौसेरी रावणा राजपूत समाज के डेलिगेशन के साथ मुख्यमंत्री से मिले तथा अपनी दावेदारी पेश की।।उनके साथ स्वरूप सिंह विदा,नाथू सिंह राठौड़, सुरेंद्र सिंह दईया सहित कई लोग साथ थे।।मुख्यमंत्री ने डेलिगेशन को भरोसा दिया कि ओबीसी की दावेदारी पर गम्भीरत से विचार हो रहा है।।

बाड़मेर। तीन मासूमो के साथ विवाहिता टांके में कूदी चारो की मौत

बाड़मेर। तीन मासूमो के साथ विवाहिता टांके में कूदी चारो की मौत




बाड़मेर जिले के सनावड़ा ग्राम पंचायत के सियाग पूरा गांव में शुक्रवार देर रात हीरो पत्नी रामराम 25 वर्षीय विवाहित अपने तीन मैडम बच्चो 5 वर्षीय धर्मेंद्र,3 वर्षीय रमेश और दो माह के मासूम के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली।।आत्महत्या के समय घर पर कोई नही था।।विवाहिता के आत्महत्या के कारणों का पता नही चला।शनिवार सुबह सदर पुलिस मौके पर पहुंची।शवो को टांके से बाहर निकाला गया।।शवो का पोस्टमार्टम कर प्रिंजनो को सुपुर्द किया जाएगा।।पुलिस थाना सदर ने बताया मामला दर्ज कर जांच शुरू। कर दी है।।एक साथ चार की मौत के बाद गांव में मातम छाया हैं।

शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018

*मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार की बाड़मेर आएगी*

*मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार की बाड़मेर आएगी*

*मुख्यमंत्री वसुंधराराजे शनिवार को एक दिवसीय यात्रा और आसोतरा और नाकोड़ा आ रही है। नाकोड़ा और आसोतरा में पूजा अर्चना कर जोधपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत के यहां उनके भाई के निधन ओर संवेदना प्रकट करने जायेगो*

बाड़मेर मोटर साईकल चोर गिरफ्तार, चोरी की एक मोटर साईकल बरामद, 9 वारदाते करना स्वीकार किया

बाड़मेर मोटर साईकल चोर गिरफ्तार, चोरी की एक मोटर साईकल बरामद, 9 वारदाते करना स्वीकार किया
                   
'



बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा बाड़मेर शहर में हो रही वाहन चोरीयों को गम्भीरता से लेते हुए वाहन चोरी के दर्ज प्रकरणों में वारदात का खुलाशा करने व मुलजिमानों की धरपकड़ के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़़मेर व वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देशन में श्री सीताराम खोजा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेत्त्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा दौराने तलाश औंकारंसिंह पुत्र तनसिंह जाति राजपूत निवासी कोटड़ा पुलिस थाना शिव हाल निवासी दानजी की होदी बाड़मेर की भूमिका व गतिविधिया संदिग्ध पाई जाने से उक्त औंकारसिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उक्त मुलजिम द्वारा थाना सदर बाड़मेर के प्ररकण सं0 123/2018 मेें मोटरसाईकिल स्पेलण्डर प्रो नम्बर आर जे 04 एस.एच. 17110 जो कि जसदेर तालाब से चोरी करना स्वीकार किया जो जिसको मुलजिम के दानजी की होदी बाड़मेर में किराये के कमरे से बरामद की गई। मुलजिम औंकारसिंह से कड़ाई से पूछताछ करने पर मुलजिम ने पूर्व में भी बाड़मेर कोतवाली थाना हल्का क्षैत्र मेें अपने सहयोगी सवाईराम पुत्र वीराराम जाति माली निवासी बलदेवनगर बाड़मेर के साथ मिलकर बाड़मेर शहर के पालिका बाजार से दो मोटरसाईकिल, राजकिय अस्पताल बाड़मेर से तीन मोटरसाईकिल, महावीर पार्क से एक मोटरसाईकिल, प्रतापजी की प्रोल से एक मोटरसाईकिल व नेशनल हैण्डलूम के पास से एक मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया। इस प्रकार कुल 9 मोटरसाईकिल चुराना स्वीकार किया जिसमें से एक मोटरसाईकिल बरामद की जा चुकी है उक्त औकारसिंह से पूछताछ जारी है।

अवैध शराब बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री खंगाराराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद भांडियावास में मुलजिम गोविन्दंिसंह पुत्र सोहनदान जाति चारण निवासी भांडियावास के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब व श्री नेमाराम उ.नि. पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा सरहद होटलु में मुलजिम पारस पुत्र जसराज जाति माली निवासी बालोतरा के कब्जा से 55 पव्वे देषी शराब व श्री रूपाराम सउनि पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा सरहद कुड़ी में मुलजिम जीवनदान पुत्र आवड़दान जाति चारण निवासी कुड़ी के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब बरामद कर पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत 3 प्रकरण दर्ज किये गये। 

बाड़मेर बीड़ी मांगी तो मेहबूब की हत्या कर दी ,हत्याकांड का खुलासा


 बाड़मेर बीड़ी मांगी तो मेहबूब की हत्या कर दी ,हत्याकांड का खुलासा 


ष्मेहबूब हत्याकाण्डष् का 1 माह व 08 दिन बाद पर्दाफाष, दो हत्यारे गिरफ्तार
        श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने बताया कि दिनांक 09.09.2018 व 10.09.2018 की मध्यरात्रि को मानसिक रूप से बीमार शक्स मेहबूब पुत्र मुसेखां जाति मोयला मुसलमान निवासी गेमनागाजी दरगाह के पास, बालोतरा की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निर्मम हत्या कर मोमडन ग्राउण्ड में फैंकने की वारदात पर पूरे कस्बा में सनसनी फैल गई। जिस पर प्रार्थी श्री फिरोज पुत्र श्री मूंसेखां जी जाति मुसलमान निवासी वार्ड संख्या 33 गेमनागाजी दरगाह के पीछे बालोतरा ने रिपोर्ट पेष की कि मेरा बड़ा भाई मेहबूब पुत्र मुसेखां पिछले 10-15 सालों से स्वभाव से भोला है जो दिनांक 09.09.2018 को सुबह 6.30 ए.एम. पर घर से बाहर चाय पीकर गया था। जो अक्सर रात को 11 से 12 बजे के दौरान वापस घर आता था। दिनांक 09.09.2018 को मैं रात को 8.00 बजे ही दवाई लेकर सो गया था। दिनांक 10.09.2018 को सुबह 7.00 बजे उठा तभी मेरे भाई सलीम ने मेरे घर आकर मुझे बताया कि मेहबूब भाई की हत्या कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोमडन ग्राउण्ड में मेहबूब की लाश फैंक दी है। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 342 दिनांक 10.09.2018 धारा 302,201 भा0द0सं0 पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज कर आरम्भिक अन्वेषण तत्कालीन थानाधिकारी श्री भंवरलाल सीरवी आर0पी0एस0 द्वारा प्रारम्भ किया गया।
       श्री अग्रवाल ने बताया कि उक्त संगीन वारदात के बाद वारदात का खुलासा जल्द से जल्द करने को लेकर मुस्लिम समुदाय में भारी रोष व्याप्त था तथा मुस्लिम समुदाय द्वारा ष्जस्टिस फाॅर मेहबूबष् के बैनर तले विरोध-प्रदर्षन कर पुलिस प्रषासन मुर्दाबाद के नारों के साथ उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी बालोतरा के निकट सुपरविजन में श्री पुष्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा मोबाईल तकनीकी सहायता से गेमनागाजी दरगाह के आस-पास निवास करने वाले व उसके आस-पास उठ-बैठ रखने वाले संदिग्ध प्रवृति के व्यक्तियों पर निरन्तर निगरानी रखी गई। योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक संदिग्ध की दिनचर्या पर विषेष नजर रखी गई। जिसके परिणामस्वरूप संदिग्ध इलियास पुत्र सलीमखां जाति मुसलमान (मौयला) उम्र 22 वर्ष निवासी गुप्ता ट्रान्सपोर्ट के पास, पचपदरा रोड़, बालोतरा तथा हैदर पुत्र हासमखां जाति मुसलमान (कुरैषी) उम्र 20 वर्ष निवासी गेमनागाजी दरगाह के पास, बालोतरा को दस्तयाब कर सघनता पूर्वक पूछताछ की गई तो उक्त दोनों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से उक्त वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया।
        श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने बताया कि आरोपी इलियास व हैदर पिछले 4-5 वर्षो से मित्र है तथा दोनों को भारी गांजे की लत थी। दिनांक 09.09.2018 की रात्रि करीबन 10 बजे दोनों एक दूसरे से मिले तथा मामाजी के थान मंूगड़ा रोड़ बालोतरा पर जाकर गांजे के 2 से 3 डोज लेकर रात्रि करीब 2.00 बजे रेल्वे स्टेषन के बाहर चाय की थड़ी पर चाय पी। ताबाद वहां से मोटरसाईकिल पर बैठकर प्रथम रेल्वे फाटक होते हुए मूंगड़ा रोड़ पहुंचे जहां मेहबूब के0जी0एन0 होटल के बाहर रोड़ पर घूम रहा था। मृतक मेहबूब इलियास को पहचान के कारण बार-बार बीड़ी मांगकर जिद्द करने लगा। जिस पर इलियास ने मोटरसाईकिल रोककर मेहबूब को पकड़कर धक्का दे दिया, जिससे वह रोड़ के मध्य में बने डिवाईडर पर सिर के बल गिरने से उसके सिर में गम्भीर चोट आने से घायल हो गया तथा घायल अवस्था में भागने लगा। जिस पर हैदर ने होटल के पास पड़ी लकडी की लाठी से उसके सिर पर वार किया तथा मेहबूब मुर्छित होकर गिर गया। जिस पर दोनों ने उसे मोटरसाईकिल पर मूर्छित अवस्था में पकड़कर मोमडन ग्राउण्ड लेकर गये तथा वहां पर उसकी पहचान छुपाने के लिये उसे चेहरे व सिर पर पत्थर से 2-3 बार वार किये तथा उसके बाद इलियास ने ब्लैड से मेहबूब के पेट पर वार कर पेट फाड़ दिया। उसके बाद दोनों ने पत्थरों व ब्लैड को लाष से कुछ दूरी पर फैंककर वहां से अपने-अपने घर चले गये। सघन पूछताछ करने पर उक्त दोनों आरोपीयान् द्वारा गांजे के तेज नषे तथा गुस्से में उक्त वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी इलियास व हैदर को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है तथा दोनों से पूछताछ कर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व लाठी बरामद की जा रही है। ईलियास व हैदर आपराधिक प्रवृति के है। ईलियास के विरूद्व पांच प्रकरण तथा हैदर के विरूद्व एक प्रकरण दर्ज है।
वारदात के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीम सदस्य -
श्री पुष्पेन्द्र वर्मा नि0पु0 थानाधिकारी बालोतरा, श्री मोहम्मद अली हैड कानि. 37, श्री गोपीकिषन कानि. 891, श्री चेतनराम कानि. 909, श्री उदयसिंह कानि. 1002, श्री सुरेन्द्र कुमार कानि. 742, श्री सुखदेव कानि. 339, श्री वीरमखांन कानि0 473, रामनारायण कानि0 701
आरोपी -
1. इलियास पुत्र सलीमखां जाति मोयला मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी गुप्ता ट्रांसपोर्ट के पास, पचपदरा रोड़, बालोतरा
2. हैदर पुत्र हासमखां जाति कुरेषी मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी गेमनागाजी दरगाह के पास, बालोतरा



                                                                 
                                                           

बाड़मेर। अखंड ज्योति को धूमधाम के साथ पहुँचाया गढ़मन्दिर

बाड़मेर। अखंड ज्योति को धूमधाम के साथ पहुँचाया गढ़मन्दिर

रिपोर्ट :-छगन सिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर । जय माँ अंबे युवा ग्रुप के तत्वावधान में स्थानीय पुराना जाटावास वार्ड 12 में नवरात्रा महोत्सव गुरुवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ । वही गरबा पंडाल में बने मंदिर में माँ अम्बे की प्रतिमा के आगे नो दिन से प्रवजलित हो रही अखंड ज्योति को शुक्रवार को धूमधाम के साथ नाचते गाते हुए गढ़मन्दिर पहुँचाई।




इस दौरान जगह - जगज पर महिलाएं, युवतियां, युवाओं और नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओं ने गुजराती धुनों पर जमकर गरबा नृत्य किया।

ग्रुप के छगन सिंह , ओमसिंह खीची, राहुल सिंह जैसलमेर, हिम्मत सिंह खीची, गोविन्द सिंह , दीपसिंह दईया , विशाल सिंह दईया , हनुमानसिंह खीची सहित कई युवक , युवतियां ,महिलाएं , नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओं भी बड़ी संख्या में अखंड ज्योति लेकर गढ़ मंदिर पहुंचे और माँ अंबे के दर्शन कर मन्नते मांगी । 

देखे फोटो *थार की राजनीति शख्शियत गाज़ी फकीर* *सरहद की राजनीति का आज भी सुल्तान है गाज़ी फकीर


देखे फोटो *थार की राजनीति शख्शियत गाज़ी फकीर*

*सरहद की राजनीति का आज भी सुल्तान है गाज़ी फकीर*

*चार लाख से अधिक मुस्लिम मतों पर सीधी पकड़,*







*बाड़मेर न्यूज ट्रैक*


सरहदी जिलों बाड़मेर, जैसलमेर के सिन्धी मुस्लिमों के धर्मगुरु के रूप में ख्याति प्राप्त अस्सी वर्षीय गाजी फ़क़ीर सरहदी जिलों की राजनीति के सुल्तान हैं। पूरे सरहदी क्षेत्र की राजनीति उनके रहमो करम पर चलती है, खासकर कांग्रेस की राजनीति में गाजी फ़क़ीर परिवार के बिना कोई। एक तरह से कांग्रेस का रहनुमा हें गाजी फ़क़ीर। जैसलमेर से बीस किलोमीटर दूर भागु का गाँव गाजी फ़क़ीर की राजधानी है। उनके रहबरों ने उन्हें गाजी की पदवी दे राखी हें। सिन्धी मुसलमान उनके आदेश के बगैर कदम नहीं भरते।

जब जब गाज़ी फकीर कांग्रेस से नाराज हुए कांग्रेस को मात खानी पड़ी।।चुनाव में टिकट वितरण भी फकीर की मर्जी से चलता था।उनकी मर्जी के खिलाफ किसी को टिकट दे दिया तो उसे हारना पड़ा।।

*राजनीति में फकीर की पकड़*

गाजी फ़क़ीर सरहदी क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हैं। उनका एक पुत्र पोकरण से पूर्व विधायक है तो दूसरा जैसलमेर पूर्व जिला प्रमुख राह चुके है। उनका भाई फतेह मोहम्मद भी जिला प्रमुख रहे है।।उनके परिवार से आधा दर्जन लोग जिला परिषद् और पंचायत समितियों के सदस्य भी हैं।अमरदीन फकीर फिल वक़्त जेसलमेर पंचायत समिति के प्रधान है।।तो साले मोहम्मद को इस बार चुनाव कैम्पियन का संयोजक बनाया गया है। सरहदी इलाके के इन दो जिलों में कांग्रेस की राजनीति गाजी फकीर से शुरू होकर उन्हीं के परिवार पर खत्म हो जाती है।

*गाज़ी फ़क़ीर चार  जिलों में प्रभावी ,सिंध के पीर पगारो के अनुयाई हे*

धर्मगुरु गाज़ी फ़क़ीर अल्पसंख्यक मुस्लिम वर्ग के धर्मगुरु हे ,पाकिस्तान के पीर पागारो सबगतुल्लाह और उनके वालिद से उनके बेहतरीन , गाज़ी फ़क़ीर अपना फ़तवा किसी उम्मीदवार के पक्ष में तब तक नहीं देते जब तक पीर जो गाथ के पगारो की सहमति नहीं आती ,चुनावो में पीर पगारो की समर्थन चिट्ठी हमेशा चर्चा में रही हे ,सरहदी इलाको में उनकी राजनितिक और सामाजिक क्षेत्र में तूती बोलती हे ,सामाजिक पर्वो के समय हर छोटा बड़ा नेता किसी भी दल का हो उनकी चौखट चूमने जरूर पहुंचता हैं,गाज़ी फकीर क्षेत्र की सियासत की डोर अपने हाथ में रखे हे,कांग्रेस में उनकी मर्जी के बिना पत्ता नहीं हिलता ,जब जब कांग्रेस उनकी मर्जी के खिलाफ गयी तब तब कांग्रेस को रुखसत होना पड़ा ,१९६२ के चुनावो से फ़क़ीर की कांग्रेस में दखल शुरू हुई जो आज तक चल रही ,कांग्रेस हुकुम सिंह और स्वतंत्र पार्टी से भोपाल सिंह के बीच मुकाबल में हुकुम सिंह को जितने में भूमिका निभाई तो अगले चुनावो में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करते रहे क्षेत्र में राजपूत मुस्लिम मेघवाल का गठबंधन बन गया ,1985 में गाज़ी फ़क़ीर ने अपने भाई फ़तेह मोहम्मद के लिए टिकट मांगी कांग्रेस ने टिकट भोपाल सिंह भाटी को दी तो गाज़ी फ़क़ीर ने बगावत कर मेघवाल समाज के मुल्तानाराम को मैदान में उतार दिया मुस्लिम मेघवाल गठबंधन गाज़ी फ़क़ीर की रहनुमाई में जीत गया ,यही से फ़क़ीर परिवार का वर्चस्व जैसलमेर की राजनीती में बढ़ने लगा ,अगले मध्यावधि चुनावो 1993 में कांग्रेस ने राजपरिवार के जीतेन्द्र सिंह को टिकट दिया तो गाज़ी फकीर ने विद्रोह कर छोटे फ़क़ीर फ़तेह मोहम्मद को निर्दलीय चुनाव में उतार  दिया क्षेत्र में पहली बार हिन्दू मुस्लिम के नारे लगे कमज़ोर स्थति में आये कांग्रेस के जीतेन्द्र सिंह ने भाजपा के गुलाब सिंह को समर्थन दे दिया जिसके  भाजपा मजबूत हो गई ,गाज़ी फकीर के भाई फ़तेह मोहम्मद को त्यालीस हज़ार वोट मिले ,गाज़ी फ़क़ीर ने अपनी मुस्लिम मतदाताओं पर पकड़ एक बार फिर साबित की ,अगले चुनावो में भाजपा ने जीतेन्द्र सिंह को मैदान में उतर दिया कांग्रेस ने गोवर्धन कल्ला को टिकट दिया फ़क़ीर ने कल्ला के साथ रहकर जीता कर जीतेन्द्र सिंह को बुरीतरह से हरा दिया,गोरधन कल्ला विधायक बने। फतेह मोहम्मद लगातार जिला प्रमुख रहे ,फ़तेह मोहम्मद के बाद साले मोहम्मद और अब्दुलाह फ़क़ीर जिला प्रमुख रहे ,छोटे पंचायत और जिला परिषद चुनावो में फ़क़ीर परिवार आज भी प्रभावी हे ,बहार हल गाज़ी फ़क़ीर आज भी बाड़मेर जैसलमेर पोकरण ,और बीकानेर फलोदी तक प्रभावी हैं,इसलिये इन्हे सरहद का सुल्तान कहा जाता हैं ,

गाजी फकीर का राजनीतिक रसूख कितना अधिक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर चुनाव से पहले इलाके के उनके समर्पित अनुयाई उनके फतवे का इंतजार करते हैं। गाजी फकीर का दावा है कि उन्हें सरहद पार से संदेश आता है जिसके बाद ही वे फतवा जारी करते हैं। उनके समर्थक गाजी के फतवे के अनुरूप ही किसी पार्टी के पक्ष में एकमुश्त मत डालते हें। गाजी फकीर की यही राजनीतिक ताकत उनके दुश्मन भी पैदा कर चुकी है।

गत विधानसभा चुनावों से पूर्व में एक गुट ने गाजी फकीर की ताकत को खत्म करने की कोशिश शुरू की है, और समझा जा रहा है कि गाजी फकीर की बंद पड़ी हिस्ट्रीशीट खोलना भी उसी कोशिश का हिस्सा है। नहीं तो इलाके में रहनेवाले लोग जानते हैं कि नेता ही नहीं अधिकारी भी गाजी के दर पर सलाम बजाने पहुंचते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सरहदी इलाके के पांच लाख सिन्धी मुसलमानों के मन पर गाजी की सल्तनत चलती है।

पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने यह आरोप लगाते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोली की गाजी फ़क़ीर राष्ट्रविरोधी गतिविधिओं में शामिल रहे हें .उनके पाकिस्तान के तस्करों के साथ तालुकात रहे हें . उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश उच्च अधिकारियो द्वारा ही दिए गए थे . बावजूद इसके गाज़ी फकीर के खिलाफ कोई सबूत नही मिले।।जो मुकदमे फकीर के खिलाफ थे उनमें एफ आर लगी तो कईयों में आरोप मुक्त भी हुए।।

*।।गाजी फ़क़ीर धर्मगुरु  हें ।।*

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर श्रीमती सोनिया गाँधी तक उनके रसूखात हें .कांग्रेस के साथ साथ उनकी चौखट पर भाजपा के नेता भी जाते रहे हें .तत्कालीन पंकज चौधरी  ने गाजी फ़क़ीर की आज़ादी के बाद सरहद पर निर्विवाद चली आरही सल्तनत को चुनौती दे डाली .जिसके बाद से पंकज चौधरी प्रशासनिक अमले में कहां है कहने की जरूरत नही।।

*धर्म गुरु गाजी फ़क़ीर के राजनितिक रसूख किसी राष्ट्राध्यक्ष से कम नहीं हें*.

सांचोर विधानसभा क्षेत्र : विश्नोइ और कलबियो का दबदबा रहा है अब तक*


सांचोर विधानसभा क्षेत्र : विश्नोइ और कलबियो का दबदबा रहा है अब तक*



-भाटी चन्दन सिंह- बाड़मेर



जालोर की सरहद पर स्थित सांचोर विधानसभा क्षेत्र के मुकाबले बड़े दिलचस्प रहे हें। सांचोर विश्नोई जाति बाहुल्य क्षेत्र हें स्वाभाविक रूप से इस जाति का राजनीती में दबदबा हें ,वैसे सांचोर को कांग्रेस का गढ़ मना जाता था मगर एक दशक से इस क्षेत्र कके मतदाताओ का रुख बदला सा नज़र आता हें।
जातिगत आंकड़े सांचोर विधानसभा क्षेत्र में कुल दौ लाख छतीस हज़ार से अधिक मतदाता हें जिसमे विश्नोई 48000 ,कलबी 46000 ,मुस्लमान 14000 रबारी  14000 ,जाट 13000 जैन 6000 अनुसूचित जन जाति 4000 अनुसूचित जाति 43000 पुरोहित 10000 राजपूत 8000 प्रमुख मतदाता हें। विश्नोई कांग्रेस के परंपरागत मतदाता हें वाही जाट भी कांग्रेस का वोट बेंक रहा हें ,
अब तक चुनावो में। । सांचोर विधानसभा चुनाव पहली बार स्वतंत्र रूप से 1952 में लदे गए। प्रथम चुनाव में किशोर सिंह इन्र्दालीय और कांग्रेस के कनक राम के बीच मुकाबला हुआ ,जिसमे किशोर सिंह को आठ हज़ार इकरानवे ,कनक राम को चार हज़ार एक सौ चौवन और एक निर्दलीय को छ सौ अठावन मत मिले। किशोर सिंह ने पहला चुनाव तीन हज़ार नौ सौ सेंतीस मतों से जीत विधानसभा में प्रवेश किया। दूसरा चुनाव 1957 में हुआ। इन चुनावो में राम राज्य परिषद् के लक्ष्मी चंद को चार हज़ार आठ सौ अडतीस ,राम गोपाल को चार हज़ार चार सौ छ देवनारायण को तीन हज़ार दौ सौ बयालीस मत मिले। लक्ष्मीचंद ने चार हज़ार सैट सौ नौ मतों से जीत हासिल की विधायक बने।  तीसरा चुनाव में 1962 कांग्रेस ने रघुनाथ विश्नोई को मैदान में उतरा। सामने लक्ष्मी चंद जैन थे। रघुनाथ को पन्द्र हज़ार पांच सौ अठानु ,लक्ष्मी चंद को दस हज़ार आठ सौ उन नबे और रतन लाल को नौ सौ चौबीस मत मिले। सांचोर विधानसभा पर पहली बार कांग्रेस ने रघुनाथ विश्नोई के माध्यम से सीट पर कब्ज़ा किया। चौथ चुनाव 1967 के विधानसभा चुनावो में कांग्रेस ने रघुनाथ विश्नोई पर फिर दांव खेला उन्हें सुलह हज़ार सात सौ इकतार लक्ष्मी चंद को पन्द्र हज़ार एक सौ निनाणु और कालू को अठारह सौ छपन मत मिले। रघुनाथ विश्नोई लगातार दूसरी बार पन्द्र सौ बहतर मतो से विजय हासिल की। पांचवा चुनाव 1972 में लड़ा गया जिसमे कांग्रेस के रघुनाथ विश्नोई का मुकाबला बिजलाराम से हुआ। विश्नोई को छबीस हज़ार आठ सौ इकावन ,बिजलाराम को बीस हज़ार पिचहतर मत मिले सीधे मुकाबले में विश्नोई ने हैट तरीक लगा कर छह हज़ार सात सौ छिहातर मतो से विजय हासिल की। छठा चुनाव 1977 में संपन हुआ इस बार कांग्रेस ने फिर रघुनाथ विश्नोई को मैदान में उतरा उनका मुकाबला जनता पार्टी के बिजलाराम से हुआ। जिसमे विश्नोई को तीस हज़ार पेंतालिस बिजलाराम को छबीस हज़ार तिरेपन विरधी चंद को ग्यारह सौसौलाह मत मिले ,विश्नोई को सांचोर से लगातार चौथी बार विधायक बनाने का कीर्तिमान रच विधानसभा पहुंचे। सातवाँ चुनाव 1980 में संपन हुए जिसमे निर्दलीय कनक राम को इकतीस हज़ार छ सौ तीन कांग्रेस के रघुनाथ विश्नोई सताईस हज़ार आठ ,कांग्रेस अर्स के ज्वर राम को पांच हज़ार तीन मत मिले। इस बार रघुनाथ विश्नोई की सल्तनत को कनक राम से ध्वस्त कर उन्हें पांचवी बार विधायक बनाने से रोक दिया ,राम चार हज़ार पञ्च सौ ओइचन्वे मतों से विजयी हुए। आठवा चुनाव 1985 चुनावो में कांग्रेस ने फिर रघुनाथ विश्नोई को उतरा जहा उनका मुकाबला भाजपा के लक्ष्मी चंद से था। इन चुनावो में रघुनाथ को उनचालीस हज़ार आठ सौ सत्तर लक्ष्मी चंद को अड़तीस हज़ार आठ सौ सड़सठ राम सिंह को दौ हज़ार असि और कालू राम को दौ सौ सेंतालिस मत मिले ,रघुनाथ विश्नोई ने फिर एक हज़ार तीन मतों से सीट जीत कर कांग्रेस का कब्ज़ा किया। नवा चुनाव 1990 में भाजपा के लक्ष्मीचंद मेहता का मुकाबला कांग्रेस के हीरालाल विश्नोई से हुआ जिसमे हीरालाल को बतीस हज़ार तीन सौ अड़तालीस ,लक्ष्मी चंद को तेंतीस हज़ार तीन सौ इकावन निर्दलीय जीवाराम को अठाईस हज़ार दौ सौ चौवन ज्वाराराम को इकीस सौ इक्यासी ,,मीरा को तेरह हज़ार आठ सौ पांच करणी दान  को दौ  हज़ार इकतालीस और एनी पांच उम्मीदवारों को आठ सौ और उससे कम मत मिले। भाजपा के मेहता ने सात सौ सित्यासी मतों से जीत हासिल की दशव चुनाव 1993 में हुए दशावी विधानसभा चुनावो में कांग्रेस के हीरालाल भाजपा के मोतीराम के बीच मुकाबला हुआ।
चंदन सिंह भाटी
चंदन सिंह भाटी
जिसमे हीरालाल को छपन हज़ार दौ सौ चौरासी ,मोतीराम को चवालीस हज़ार नौ सौ पंद्रह ,जगाराम को दस हज़ार छ सौ इक्यासी ,अमरचंद जाट को बारह सौ संताणु ,अन्य सात कोएक हज़ार या कम मत मिले। कांग्रेस के हीरालाल ग्यारह हज़ार नौ सौ आठ मतों से विजयी हुए। ग्यारहव चुनाव में कांग्रेस ने 1998 हीरालाल को मैदान में उतार तो भाजपा जीवाराम को। जीवाराम को इक्यावन हज़ार पांच सौ पंद्रह हीरालाल को बासठ हज़ार सात सौ दस ,केवलाराम को छासथ सौ नौ ,आसू राम को दौ हज़ार छपन ,रघुनाथ विश्नोई को सत्रह सौ उन्सितर मोहनलाल को आठ सौ छासथ ,मत मिले। हीरालाल  विधायक बने उन्हें पांच हज़ार एक सौ पिन्चंवे मतों से विजय मिली। बाहरवी विधानसभा 2003 के चुनावो में भाजपा के जीवाराम को एक लाख सात हज़ार नौ सौ पिचहतर मत मिले तो कांग्रेस के हीरालाल को तिरेसठ हज़ार तीन सौ अस्सी मत मिले ,एक अन्य उम्मीदवार को तीन हज़ार आठ सौ उन नबे मत मिले भाजपा के जीवाराम रिकार्ड मतों चवालीस हज़ार पांच सौ पिचानवे मतों से विजयी हुए। तरह्वी विधान सभा चुनावो में भाजपा ने टिकट वितरण में गड़बड़ कर टिकट मिलाप चंद को दी ,स्थानित भाजपा के विरोध के बावजूद मिलाप चंद चुनाव लदे ,इन चुनावो में पिछली बार रिकार्ड मतों से जीते विधायक जीवाराम बागी होकर चुनाव लदे ,कांग्रेस ने इस बार सुखराम विश्नोई को मैदान में उतारा। जीवाराम को पचपन हज़ार दौ सौ सतावन ,सुखराम को इक्यावन हज़ार छ सौ तियालीस ,भाजपा के मिलाप चंद को सताईस हज़ार आठ सौ बयालीस ,शरवन कुमार को दस हज़ार आठ सौ तीन ,बाबूलाल को तीन हज़ारब आठ सौ सितार। लक्शामानाराम को तीन हज़ार आठ सौ उनचालीस ,बनाराम को बाईस सौ पेंसठ मत मिले। जीवाराम को तीन हज़ार छ सौ चौदह मतों से विजय मिल।।
2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार संचौर सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 268331 है और 303 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 82.92 फीसदी और 2014 के लोकसभा चुनाव में 64.94 फीसदी मतदान हुआ था.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सुखराम विश्नोई ने बीजेपी के जीवाराम को 24055 वोटों से पराजित किया. कांग्रेस के सुखराम विश्नोई को 103663 और बीजेपी के जीवाराम चौधरी को 79608 वोट मिले थें.

बाड़मेर। धूमधाम के साथ गरबा महोत्सव का हुआ समापन

बाड़मेर। धूमधाम के साथ गरबा महोत्सव का हुआ समापन


रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन शहर में गरबा महोत्सव की धूम रही। लोगों ने गरबा रास में जमकर डांडिया नृत्य किया। गुजराती धुनों पर पारम्परिक ड्रेसेज सजीधजीं महिलाएं, युवतियां, युवाओं और नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओं ने जमकर गरबा नृत्य किया।




जय माँ अम्बे युवा ग्रुप की ओर से वॉर्ड न 12 के पुराना जाटावास आयोजित हो रहे गरबा महोत्सव धूमधाम के साथ समापन हुआ । समापन समारोह में गरबा खेलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चो का पुरस्कार वितरण श्रीमति सरोज सारस्वत , उमंग मैडम एवम डॉ हरखू  चौधरी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ । गरबा महोत्सव कार्यक्रम का संचालन ओम सिंह खीची के द्वारा किया गया।



ग्रुप के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि अंतिम दिवस के कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ अंबे की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। उन्होंने बताया कि नो दिन तक गरबा खेलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गरबा महोत्सव को लेकर मोहल्लेवासी में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला ।


ग्रुप के राहुल सिंह जैसलमेर , महिपाल सिंह , सवाई सिंह , विशाल सिंह दईया, हिम्मत सिंह खीची , वीरपाल सिंह , राजु सिंह , राजूसिंह सहित कई कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया।

गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर इकबाल बने बाड़मेर के पीडब्ल्यूडी डिस्ट्रिक स्वीप आइकॉन, जिले भर में करेंगे मतदान जागरूकता

अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर इकबाल बने बाड़मेर के पीडब्ल्यूडी डिस्ट्रिक स्वीप आइकॉन, जिले भर में करेंगे मतदान जागरूकता


बाड़मेर, 18 अक्टूबर। 10 से ज्यादा देशों में अपनी बैटिंग और बॉलिंग से भारत का झंडा बुलंद करने वाले अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर इकबाल खान अब मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करते नजर आएंगे। बाड़मेर निर्वाचन विभाग ने इकबाल खान को पीडब्ल्यूडी डिस्ट्रिक स्वीप आइकॉन बनाया है। गुरुवार को बाड़मेर पहुँचे इकबाल खान ने जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते से मुलाकात कर अपने अब तक के क्रिकेट यात्रा के बारे में तफशील से बताया। इकबाल अभी तक पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, शारजाह, दुबई, अफगानिस्तान, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, बंगलादेश, जिम्बाब्वे समेत दस से ज्यादा देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है। कई अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मैचों में अपना लोहा मनवा चुके इकबाल इन दिनों वडोदरा में आयोजित हो रही राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। वडोदरा से बाड़मेर पहुँचने पर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी मुलाकात की। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इकबाल से जिले भर में दिव्यांग जनो को मतदान से अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने की बात कही वही इकबाल ने भी पीडब्ल्यूडी डिस्ट्रिक स्वीप आइकॉन बनाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए इसे उसके जीवन का अहम उपलब्धि बताया। इकबाल के मुताबित वह जिले भर में लोकतंत्र के सम्मान में अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए सघन प्रचार करने की बात कही।
जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र में मतदाता जागरूकता के लिए बनाये गये स्थाई ईवीएम एवं वीवीपेट प्रदर्शन मतदान बूथ पर इकबाल को मतदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

*श्रीगंगानगर के जैतसर में पकड़े गए 12 पाकिस्तानी नागरिक*

*श्रीगंगानगर के जैतसर में पकड़े गए 12 पाकिस्तानी नागरिक*


पाकिस्तान से वीजा लेकर हरिद्वार गंगा स्नान के लिए भारत आए 12 पाकिस्तानी नागरिकों को गुरुवार की सुबह इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने श्रीगंगानगर के जैतसर में गिरफ्तार कर लिया. राजकीय रेलवे पुलिस बल के सहयोग से जैतसर के नजदीक सरूपसर रेलवे जंक्शन से इनको गिरफ्तार किया गया. सभी को पूछताछ के लिए जैतसर पुलिस थाने में रखा गया है. ये सभी पाकिस्तान से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जाने के लिए वीजा लेकर भारत आए थे. जिसके बाद ये पाकिस्तान नहीं लौट कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 15 से श्रीगंगानगर होते हुए सूरतगढ़ पहुंच गए. सूरतगढ़ पहुंचने के बाद सभी सूरतगढ़-अनूपगढ़ सवारी गाड़ी से सरूपसर रेलवे जंक्शन पहुंचे, जहां इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने राजकीय रेलवे पुलिस बल के सहयोग से सभी को गिरफ्तार कर लिया.



जयपुर: राहुल गांधी का दो दिवसीय राजस्थान दौरा,मानवेन्द्रसिंह रहेंगे साथ।* राहुल ने फोन पे कहा चलेंगे राजस्थान

जयपुर: राहुल गांधी  का दो दिवसीय राजस्थान दौरा,मानवेन्द्रसिंह रहेंगे साथ।*

राहुल ने फोन पे कहा चलेंगे राजस्थान


24 और 25 अक्टूबर को आ सकते।
हाड़ौती और सीकर का है प्रस्तावित कार्यक्रम।
24 अक्टूबर को हाड़ौती में रोड शो कर सकते हैं।
25 को सीकर में हो सकती बड़ी सभा।
झालावाड़ में रात्रि विश्राम का भी बन सकता है कार्यक्रम।
राहुल के साथ मानवेन्द्रसिंह भी रहेंगे।
राहुल ने मानवेन्द्र को फोन पर कहा चलेंगे साथ।
राजस्थान में कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे मानवेन्द्र ।

जैसलमेर चुनाव विधानसभा को देखते हुए पुलिस एवं बीएसएफ का फ्लैग मार्च*

जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज*

*सैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर*

*आॅपरेशन वेलकम के तहत 01 लपका गिरफतार*
         


  जिले पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 18.10.2018 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के सुरपविजन में किशनाराम सउनि के नेतृत्व में पर्यटक सुरक्षा दल की टीम कानि. कमालखान, महेन्द्र कुमार, भीमसिंह, जितेन्द्र एवं जोरावरसिंह व वाहन चालक मनोज द्वारा किला पार्किंग में  पर्यटको को प्रलोभन देकर परेशान करते हुए महावीरसिंह पुत्र घीसूसिंह  हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी, निवासी ख़िदड़ी पुलिस थाना लोसन जिला सीकर  को दस्तयाब कर पर्यटन एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।



* चुनाव विधानसभा को देखते हुए पुलिस एवं बीएसएफ का फ्लैग मार्च*

            आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ को तैनात किया गया। चुनाव के दौरान पुख्ता शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में आज दिनंाक 18.10.2018 को पुलिस थाना सदर एवं रामगढ़ के क्षेत्र गाॅव मोकला, लीला पारेवर, पारेवर, साधना, देऊंगा, रायमा, तेजपाला, राघव, खीवसर गाॅव में पुलिस एवं बीएसएफ द्वारा फ्लैग मार्च किया गया तथा क्षेत्र में शंाति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तत्पर है तथा पुलिस के साथ-साथ चुनाव के दौरान बीएसएफ एवं अन्य सुरक्षा दलों की भी तैनात किया गया है। जो चुनाव भयमुक्त एवं शांितपूर्ण करवाने के लिए तैनात रहेगा। इस दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ प्रमोद पांड्या एवं प्रभारी पुलिस थाना सदर साथ मे रहे।


 

बाड़मेर में भरे अवैध अग्रेजी शराब के 77 कार्टून बरामद, दो मुलजिम गिरफतार करने में सफलता

बाड़मेर में भरे अवैध अग्रेजी शराब के 77 कार्टून बरामद, दो मुलजिम गिरफतार करने में सफलता
             

मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेष्वरलाल अति. पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री विजयसिंह वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देषन में दिनांक 17.10.2018 को सीताराम खोजा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाडमेर के नेतृत्व में रात्री गष्त के दौरान टीम श्री लूणाराम सउनि , कानि पुखराज 703, कानि हुकमाराम 934 , कानि नगाराम 1446 चालक कानि सीताराम 1167 द्वारा जुना पतरासर सरहद में एक पिकअप बोलेरो केम्पर नं. त्श्र 04 ळ। 3822 को चेक किया तो बोलेरो में हिमाचल प्रदेष निर्मित अग्रेजी शराब से भरे पव्वो के 77 कार्टून पाये जाने से मुलजिमान रतनसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपुत उम्र 32 साल निवासी दरूडा पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर व किषनसिंह पुत्र भाखरसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी दरूडा पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर को गिरफ्तार किया गया व शराब बरामद कर वाहन को जब्त कर मुकदमा संख्या 216/2018 धारा 14/57, 54ए आबकारी अधिनियम में दर्ज कर तफ्तीष श्री गणपतलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर द्वारा की जा रही है ।

बाड़मेर कार मे भरे 35 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता
         बाड़मेर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री महेष कुमार उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय जाब्ता श्री जितेन्द्रसिंह हैड कानि., आईदानराम कानि., गंगाराम कानि. व उतमबाबु कानि. द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद जाम्भोजी का मंदिर में क्षैत्र मे सुनसान जगह पर खड़ी एक बिना नम्बरी कार थ्व्त्क् थ्प्ळव् ।ैच्प्त्म्  की तलाषी ली गई तो कार मे कुल तीन कट्टो मे 35 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा पाया गया। जिस पर बिना नम्बरी कार को जब्त कर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वाहन मालिक व मुलजिम की तलाष की जा रही है।


5 साल से फरार स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार करने मे सफलता                                                            

मनीष अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 18.10.2018 को सुमन उ.न. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय  कानि. सर्व श्री सुरेषकुमार व षिवरतन द्वारा सरकार बनाम मनीष बहादुर, कोर्ट केस नम्बर 01/2004 में माननीय विषिष्ठ न्यायाधीष एससी एसटी कोर्ट बाड़मेर द्वारा जारी स्थायी गिरफ्तारी वारण्ट में वारण्टी महेन्द्रसिंह पुत्र छेलसिंह जाति राजपुत निवासी मातासर भुरटीया जो पुलिस थाना गडरा रोड़ का स्थायी वारण्टी था जिसको गिरफतार किया गया। वारण्टी वर्ष 2013 से फरार चल रहा था। वारण्टी महेन्द्रसिंह पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर, सिणधरी, सिवाना का स्थायी वारण्टी हैं।


वनरेबल क्रिटिकल बूथो पर ली गई मीटिंग 
                     दिनांक 18.10.18 को विधानसभा चुनाव 2018 के सम्बंध में पचपदरा के वनरेबल बुथ जानियाना, सराणा, मुंगड़ा, भांडियावास व कुड़ी में श्री कैलाषदान रतनु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, एसडीएम बालोतरा, थानाधिकारी पचपदरा वनरेबल क्रिटिकल बूथ पर मीटिंग ली जाकर मतदाताओ से भयमुक्त होकर शांतिपूर्वक अधिक से अधिक मतदान मे भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।                                                                  
                                                           
                                                             

बाड़मेर शिव विधानसभा से ओबी सी से टिकट मांगी ,क्षेत्र के विकास को समर्पित रहूँगा। धन सिंह मौसेरी

बाड़मेर  शिव विधानसभा से ओबी सी से टिकट मांगी ,क्षेत्र के विकास को समर्पित रहूँगा। धन सिंह मौसेरी

बाड़मेर बहुचर्चित शिव विधानसभा क्षेत्र से ओ बी सी कोटे से टिकट की मांग कर रहे भाजपा के युवा नेता दावेदार धन सिंह मौसेरी ने गुरुवार को एक निजी रिसोर्ट में पत्रकार वार्ता कर अपनी दावेदारी के बारे में चर्चा की ,उन्होंने अपना चुनाव लड़ने का विजन रखते हुए शिव क्षेत्र  से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की। उनके साथ भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सवाई कुमावत ,भाजपा के शिव से जाट नेता हेमंत गोदारा ,रवाना राजपूत समाज से नाथू सिंह राठोड ,सुरेंद्र सिंह दिया ,जसपाल सिंह डाभी ,स्वरुप सिंह भाटी थे

धन सिंह मौसेरी ने मिडिया को  बताया कि सरहद पर स्थित शिव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की ओर से दावेदारी पहली बार ओबीसी वर्ग से टिकट की मांग 36 को हमारे साथ है । शिव से ओबीसी मतदाताओं के आग्रह पर पार्टी में अपनी दावेदारी भी है ।  जिला संगठन संगठन प्रभारी सांसद पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने जो सहयोग दिया दावेदारी के लिए उसके लिए धन्यवाद।

उन्होंने बताया की चुनाव लड़ने का मूल उद्देश्य राजनीतिक दलों ने मूल ओबीसी को पर्याप्त प्रतिनिधि मिले । ओबीसी वर्ग भाजपा के साथ खड़ा है । आजादी के बाद से आज तक विधानसभा क्षेत्र में ओबीसी बैठक में मिला । अध्यक्ष दिलीप जी पालीवाल की अध्यक्षता में मीटिंग हुई थी , जिसमें ओबीसी नेताओं ने मेरा नाम आगे किया था क्षेत्र की मूल समस्याओं का निदान हमारी प्राथमिकता रहेगी।

मौसेरी के अनुसार चुनाव गणित शिव में जातिगत के अलावा ओबीसी का बड़ा वर्ग मतदान के रूप मौजूद है। वहा हमारा रावणा राजपूत है। समाज की ओर से भी मौजूद लोगों ने दावेदारी के लिए आगे किया।शिव में पिछले 5 सालों में विकास की कार्य बड़े पैमाने पर हुए फिर भी कोई बॉर्डर इलाकों में मूलभूत सुविधाओं बिजली पानी उपलब्ध नहीं है बिजली अभी भी कई गांवों में नहीं है जैसे नोडी हाल गांव है जहां आज भी मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध नहीं है पानी की समस्या विकट है पानी की समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे नई छोटी-छोटी की योजनाओं से सावधानियों को जोड़ने का मुख्य उद्देश्य है। धन सिंह ने बताया की शिक्षा पिछले 5 सालों में भाजपा काल में बहुत ही स्कूल क्रमोन्नत हुए नए भी खुले शिक्षा के क्षेत्र में विकास तो हुआ मगर अध्यापकों की कमी के कारण शिक्षा का लाभ क्षेत्र मैं बालक एवं बालिकाओं को नहीं मिला महाविद्यालय खुल चुका है उसमें स्टाफ की भर्ती के लिए हमारा प्रयास रहेगा आईटी कॉलेज में भी स्टाफ की व्यवस्था करनी प्राथमिकता रहेगी।. क्षेत्र में कृषि विद्यालय विधि कॉलेज की स्थापना मेरा प्रयास रहेगा रोजगार परक प्रशिक्षण केंद्र खुलवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। स्वास्थ्य-  शिव क्षेत्र में दूर बसे गांवों में चिकित्सा समुचित व्यवस्था नहीं है। छोटी-छोटी बीमारियों के लिए मुख्यालय आना पड़ता है । स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर आधुनिक सुविधाएं एवं जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा सभी जांचकर्ताओं में स्टाफ पूरा प्रयास रहेगा
उन्होंने बताया की शिव क्षेत्र का सबसे बड़ा मुद्दा एमपी का है डीएनपी क्षेत्र को अन्य जगह स्थानांतरित कराने का प्रयास रहेगा। ताकि डीएनपी प्रभावित गांवों में विकास के रास्ते खुले। अभी तक डीएनपी प्रभावित गांवों में विकास नहीं हो पा रहा है। शिव किसान बाहुल्य है ।  पशुपालन आधारित जनजीवन है किसानों की समस्याओं का समाधान बिजली पानी की पूरी उपलब्धता निश्चित करनी प्राथमिकता रहेगा । नेहरी क्षेत्रों में शिव के किसानों को जमीन आवंटन के भी प्रयास किए जाएंगे।अकाल क्षेत्र में अकाल की आहट आती रहती है। पशु शिविरों के माध्यम से चारा उपलब्ध कराना । सबसे बड़ा मुद्दा भेड़ बकरी को केमिन कोड में शामिल कराना है।  हमारे पशुपालकों के पास भेड़ बकरियों की तादात कहीं अधिक है । मगर भेड़ बकरीयो केमिन कोड में नहीं होने से फायदा नहीं मिल रहा है।शिव सूत्र के गांव तक रोडवेज बसों का संचालन प्रमुख कार्य रहेगा।
 शिव सूत्र में सरकारी सेवाओं ,  अस्पताल ,शिक्षा, पटवारी, ग्राम सेवक सेवाएं नॉन ट्रांसफरेवल कराने का प्रयास होगा । सरकारी नौकरियों में नियुक्ति लेने के बाद कर्मचारियों कर्मचारी अपने प्रभाव से ट्रांसफर करवा देते हैं । हमारा संस्थान खाली रह जाता है।  क्षेत्र में जो भी सरकारी कर्मचारी लगे कम से कम 10 साल की नॉट ट्रांसफरेवल का घोषणा पत्र दे । यह व्यवस्था लागू कराने का प्रयास करेंगे । ताकि व्यवस्थाओं में सुधार हो।
शिव क्षेत्र  में हेंडीक्राफ्ट का बेहतरीन कार्य होता है ,  हस्तशिल्पयो तो पूरा मेहनताना नहीं मिलता है। हस्तशिल्पीयों के उत्पादन को सरकारी खरीद के लिए हस्तशिल्प बिक्री - खरीद केंद्र की स्थापना की आवश्यकता रहेगी। नर्मदा नहर की योजना पर सरकार तेजी से कार्य कर रही है। इसे और आगे व्यवस्थित रूप से कराने का प्रयास होगा।. शिव सीमावर्ती क्षेत्र है ।देश की सुरक्षा में हमेशा अग्रणी रहा है।  यहां के युवाओं को सेना और अर्धसैनिक बलों में प्राथमिकता से भर्ती करने के प्रयास किए जाएंगे।