अजमेर, विधिक सेवा कानूनी जानकारी दी
अजमेर, 9 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर द्वारा बुधवार को न्यायिक अधिकारियों द्वारा काॅलेजों, पुलिस स्टेशन, वृद्धाश्रमअस्पताल आदि गह पर पर्यावरण सुरक्षा बाल विवाह, दहेज प्रतिषेध, बालश्रम, रैगिंग विरोधी कानूनी, मेंटल हैल्थ एक्ट आदि के बारे में कानूनी जानकारियां दी गई।
प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री राकेश गोरा ने पुलिस थाना, सिविल लाईन थाने में विधिक साक्षरता कैम्प किया तथा पीड़ित प्रतिकर के तहत थानाधिकारियों द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रा की जानकारी दी। इसी प्रकार अन्य उपयोगी कानूनों की जानकारी श्री अंकुर गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 ने दी। रेलवे मजिस्ट्रेट श्री संजय मीणा नयायिक मजिस्ट्रेट श्री आशीष कुमावत एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी और लोगों को जागरूक किया। प्रशिक्षु न्यायिक मजिस्ट्रेट सुभ्रा शर्मा तथा श्री संजय सागवानी उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर द्वारा साहिल वृद्धाश्रम जय अम्बे सेवा समिति में विधिक जागरूकता कैम्प का आयोजन कर कानूनी जानकारियां प्रदान की गई तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं से लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारियों की 10 टीमों द्वारा भी अजमेर के वृद्धाश्रम, अस्पताल आदि जगह पर नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 एवं नालसा (मानसिक रूप से बीमार औश्र मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 बालकों के अधिकार, महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताकर लाभान्वित किया। बाल श्रम (प्रति निषेध और विनियमन) अधिनियम 1986, प्रसव-पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिबंध) अधिनियम, 1944 (पीसीपीएनडीटी एक्ट) किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015, बाल विवाह निषेध अधिनियम 20016, विधिक सेवाओं का अधिकार आदि के बारे में बताया गया।
प्रभारी मंत्राी की समीक्षा बैठक स्थगित
अजमेर, 9 नवम्बर। प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना की अध्यक्षता में गुरूवार 10 नवम्बर को आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक स्थगित की गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार ने बताया कि जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
अमरिकी दूतावास के राजनायिकों का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर 09 नवम्बर। अमरिकी दूतावास के 62 राजनायिकों एवं उनके परिवारजनों द्वारा शुक्रवार 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक पुष्कर दौरे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। ये दल शुक्रवार दोपहर 12.45 बजे अजमेर पहुंचेगा। शनिवार को पुष्कर भ्रमण के प्श्चात ये दल रविवार को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा।
12 नवम्बर को आयोजित होने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शिविर स्थगित
अब 24 मार्च 2017 को होंगे आयोजित
अजमेर 09 नवम्बर। जिले मे शनिवार 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर पुष्कर मेले एवं लोक अदालत कार्यक्रम के कारण स्थगित किए गए है।
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर ने बताया कि पंचायत शिविर कार्यक्रम के तहत जिले में 12 नवम्बर को अरांई में बोराड़ा, मनोहरपुरा, भिनाय में राताकोट, पडांगा, जवाजा में दुर्गावास, कोटड़ा, मसूदा में धोलादांता, नयागांव, श्रीनगर में नारेली, सेंदरिया, किशनगढ़ में अमरपुरा, करकेड़ी, केकड़ी में भीमड़ावास, प्रान्हेड़ा, सरवाड़ में हरपुरा, हिंगोनियां तथा पीसांगन में पिचैलियां में होने प्रस्तावित थे। पुष्कर मेला एवं शनिवार 12 नवम्बर को पंचायत समिति स्तर पर आयोजित होने वाले लोक अदालत कार्यक्रम के कारण शिविर कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए इन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर आगामी 24 मार्च 2017 को आयोजित किया जायेगा।
हथियारों की दुकान पर रहेगी पाबंदी
अजमेर 09 नवम्बर। जिले में विभिन्न स्थानों पर हथियारों की ब्रिकी करने वाली दुकानों पर जिला प्रशासन द्वारा पाबंदी लगायी गई है।
जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में पुष्कर मेला सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अथवा अन्य मेलों एवं कार्यक्रमों में दुकानों पर तलवार, गुप्ती, बरछी, भाले, तथा चाकु जैसे धारदार हथियार एवं लोहे के तार लगी हुई लाठियों को सक्षम लाईसेंस एवं अनुमति के अभाव में विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने कार्यक्षेत्रा में सक्षम अनुमति के पश्चात ही इस तरह की दुकानों को संचालित होने देंगे।
दिशा के लिए सदस्य मनोनीत
अजमेर 09 नवम्बर। जिले में केन्द्र प्रवर्तित कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के लिए सांसद प्रो. सावंर लाल जाट की अभिशंषा पर 7 सदस्य मनोनीत किए गए है।
जिलाा परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कड़ेल सरपंच महेन्द्र सिंह मझेवला, बड़ली सरपंच हंसराज गूर्जर, जेठाना सरपंच पन्नालाल गैना, करांटी सरपंच श्रीमतीममता बैरवा, कालेड़ा कृष्णगोपाल सरपंच श्रीमती बबली के साथ-साथ महिला प्रतिनिधि श्रीमती सीमा माहेश्वरी एवं अनुसूचित जाति प्रतिनिधि नन्दलाल बैरवा को सदस्य मनोनीत किया गया है।
जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को
अजमेर 09 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार 10 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे कलैक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई की जाएगी। साथ ही सतर्कता समिति के प्रकरणों को निस्तारित कर आमजन को राहत पदान की जाएगी।