बुधवार, 9 नवंबर 2016

अजमेर, 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शिविर स्थगित अब 24 मार्च 2017 को होंगे आयोजित



अजमेर, विधिक सेवा कानूनी जानकारी दी

अजमेर, 9 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर द्वारा बुधवार को न्यायिक अधिकारियों द्वारा काॅलेजों, पुलिस स्टेशन, वृद्धाश्रमअस्पताल आदि गह पर पर्यावरण सुरक्षा बाल विवाह, दहेज प्रतिषेध, बालश्रम, रैगिंग विरोधी कानूनी, मेंटल हैल्थ एक्ट आदि के बारे में कानूनी जानकारियां दी गई।

प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री राकेश गोरा ने पुलिस थाना, सिविल लाईन थाने में विधिक साक्षरता कैम्प किया तथा पीड़ित प्रतिकर के तहत थानाधिकारियों द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रा की जानकारी दी। इसी प्रकार अन्य उपयोगी कानूनों की जानकारी श्री अंकुर गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 ने दी। रेलवे मजिस्ट्रेट श्री संजय मीणा नयायिक मजिस्ट्रेट श्री आशीष कुमावत एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी और लोगों को जागरूक किया। प्रशिक्षु न्यायिक मजिस्ट्रेट सुभ्रा शर्मा तथा श्री संजय सागवानी उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर द्वारा साहिल वृद्धाश्रम जय अम्बे सेवा समिति में विधिक जागरूकता कैम्प का आयोजन कर कानूनी जानकारियां प्रदान की गई तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं से लोगों को जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारियों की 10 टीमों द्वारा भी अजमेर के वृद्धाश्रम, अस्पताल आदि जगह पर नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 एवं नालसा (मानसिक रूप से बीमार औश्र मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 बालकों के अधिकार, महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताकर लाभान्वित किया। बाल श्रम (प्रति निषेध और विनियमन) अधिनियम 1986, प्रसव-पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिबंध) अधिनियम, 1944 (पीसीपीएनडीटी एक्ट) किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015, बाल विवाह निषेध अधिनियम 20016, विधिक सेवाओं का अधिकार आदि के बारे में बताया गया।




प्रभारी मंत्राी की समीक्षा बैठक स्थगित

अजमेर, 9 नवम्बर। प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना की अध्यक्षता में गुरूवार 10 नवम्बर को आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक स्थगित की गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार ने बताया कि जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।




अमरिकी दूतावास के राजनायिकों का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर 09 नवम्बर। अमरिकी दूतावास के 62 राजनायिकों एवं उनके परिवारजनों द्वारा शुक्रवार 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक पुष्कर दौरे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। ये दल शुक्रवार दोपहर 12.45 बजे अजमेर पहुंचेगा। शनिवार को पुष्कर भ्रमण के प्श्चात ये दल रविवार को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा।


12 नवम्बर को आयोजित होने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शिविर स्थगित

अब 24 मार्च 2017 को होंगे आयोजित

अजमेर 09 नवम्बर। जिले मे शनिवार 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर पुष्कर मेले एवं लोक अदालत कार्यक्रम के कारण स्थगित किए गए है।

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर ने बताया कि पंचायत शिविर कार्यक्रम के तहत जिले में 12 नवम्बर को अरांई में बोराड़ा, मनोहरपुरा, भिनाय में राताकोट, पडांगा, जवाजा में दुर्गावास, कोटड़ा, मसूदा में धोलादांता, नयागांव, श्रीनगर में नारेली, सेंदरिया, किशनगढ़ में अमरपुरा, करकेड़ी, केकड़ी में भीमड़ावास, प्रान्हेड़ा, सरवाड़ में हरपुरा, हिंगोनियां तथा पीसांगन में पिचैलियां में होने प्रस्तावित थे। पुष्कर मेला एवं शनिवार 12 नवम्बर को पंचायत समिति स्तर पर आयोजित होने वाले लोक अदालत कार्यक्रम के कारण शिविर कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए इन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर आगामी 24 मार्च 2017 को आयोजित किया जायेगा।




हथियारों की दुकान पर रहेगी पाबंदी
अजमेर 09 नवम्बर। जिले में विभिन्न स्थानों पर हथियारों की ब्रिकी करने वाली दुकानों पर जिला प्रशासन द्वारा पाबंदी लगायी गई है।

जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में पुष्कर मेला सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अथवा अन्य मेलों एवं कार्यक्रमों में दुकानों पर तलवार, गुप्ती, बरछी, भाले, तथा चाकु जैसे धारदार हथियार एवं लोहे के तार लगी हुई लाठियों को सक्षम लाईसेंस एवं अनुमति के अभाव में विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने कार्यक्षेत्रा में सक्षम अनुमति के पश्चात ही इस तरह की दुकानों को संचालित होने देंगे।




दिशा के लिए सदस्य मनोनीत
अजमेर 09 नवम्बर। जिले में केन्द्र प्रवर्तित कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के लिए सांसद प्रो. सावंर लाल जाट की अभिशंषा पर 7 सदस्य मनोनीत किए गए है।

जिलाा परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कड़ेल सरपंच महेन्द्र सिंह मझेवला, बड़ली सरपंच हंसराज गूर्जर, जेठाना सरपंच पन्नालाल गैना, करांटी सरपंच श्रीमतीममता बैरवा, कालेड़ा कृष्णगोपाल सरपंच श्रीमती बबली के साथ-साथ महिला प्रतिनिधि श्रीमती सीमा माहेश्वरी एवं अनुसूचित जाति प्रतिनिधि नन्दलाल बैरवा को सदस्य मनोनीत किया गया है।




जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को

अजमेर 09 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार 10 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे कलैक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई की जाएगी। साथ ही सतर्कता समिति के प्रकरणों को निस्तारित कर आमजन को राहत पदान की जाएगी।

बाड़मेर, 09 नवंबर। शहीद के अंतिम संस्कार में भाग लेगे पाॅयलट



बाड़मेर, 09 नवंबर। शहीद के अंतिम संस्कार में भाग लेगे पाॅयलट

पाक गोलाबारी में शहीद हुए बीएसएफ के जवान प्रेमाराम सारण के अंतिम संस्कार मंे लेगे भाग

बाड़मेर, 09 नवंबर।

पाकिस्तान द्वारा निरन्तर किए जा रहे शीजफाॅयर उलंघन में बुधवार को बाड़मेर जिले के बायतु पंचायत समिति के शहर गांव निवासी बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। शहीद के इस अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पाॅयलट गुरूवार को बाड़मेर पहुंचेगे।

यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष फतेह खान ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा निरन्तर किए जा रहे शीजफाॅयर उलंघन में बुधवार को बाड़मेर जिले के बायतु पंचायत समिति के शहर गांव निवासी बीएसएफ के जवान प्रेम चैधरी शहीद हो गए। शहीद का शव गुरूवार को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा जहां पर उन्हे श्रद्धांजलि देने एवं अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पाॅयलट भाग लेने पहुंचेगे। यहां पर वह शहीद के परिवारजनो से मिलकर उन्हे सात्वना देगे एवं ढ़ाढ़स बंधाएगे। इस दौरान जिले के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजुद रहेगे।

बालोतरा वाहन चोरों का पर्दाफाष करने मे सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार चोरी गया वाहन बरामद व घटना मे प्रयुक्त वाहन जब्त

 बालोतरा वाहन चोरों का पर्दाफाष करने मे सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार चोरी गया वाहन बरामद व घटना मे प्रयुक्त वाहन जब्त

कस्बा बालोतरा में बढ रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध वाहन चोर गिरोह की धरपकड़ हेतु डाॅ.गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी बालोतरा के निर्देशन में थानाधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम श्री शेराराम सण्उण्निण्ए कानिण् खंगाररामए गेनारामए मांगीलाल व कम्प्युटर ओपरेटर उदयसिंह द्वारा अथक प्रयास कर संदिग्ध वाहन चोर गिरोह पर लगातार कड़ी नजर रखते हुए मुलजिम महेन्द्रसिंह पुत्र भैरूसिंह जाति राजपुत उम्र 21 वर्ष निवासी भालु कलांए पुलिस थाना शेरगढ व रतनसिंह पुत्र पदमसिंह जाति राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी मेहरीयाए पुलिस थाना शेरगढ को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिमानों द्वारा कस्बा बालोतरा से एक पिकअप गाड़ी चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मुलजिमान के कब्जा से पुलिस थाना बालोतरा के प्रकरण संख्या 403ध्2016 में चोरी की गई पिकअप व वारदात में प्रयुक्त केम्पर गाड़ी को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिमान से पुछताछ जारी हैए जिनसे और वाहन चोरी की वारदात खुलने की सम्भावना है।




बाड़मेर जिले के पुलिस अधिकारियों की ली अपराध गोष्ठी, थानावार समीक्षा कर दियें निर्देष

बाड़मेर जिले के पुलिस अधिकारियों की ली अपराध गोष्ठी, थानावार समीक्षा कर दियें निर्देष


बाड़मेर डाॅ गंगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कान्फेन्स हाॅल में जिले के अति. पुलिस अधीक्षक वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में प्रत्येक थानाधिकारी से थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर, अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में विस्तृत में चर्चा बाड की जाकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये। अपराध गोष्ठी में थानाधिकारियों द्वारा गंभीर अपराध, लोकल एवं स्पेषल एक्ट, निरोधात्मक कार्यवाही, सम्पति सम्बन्धि अपराधों के सम्बन्ध में सम्पुर्ण जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरणों का त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण कर निस्तारण कर पैण्डेन्सी निर्धारित माप दण्ड के अनुरूप रखने, अवैध शराब व मादक पदार्थो की धरपकड करने, आदतन अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबन्ध करवाने, गुडा एक्ट व राजपासा की कार्यवाही करने, फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ओवर लोडिग, तेजगति, शराब पीकर, बिना नम्बरी वाहन चलाने वालो के विरूध कार्यवाही करने , पैरोल से फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने, थाना पर धारा 102 जा.फोै. के तहत जब्त वाहनो का निस्तारण करने, हिस्ट्रीषीटर व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं आगामी सर्दी के मौसम मे चोरी व नकबजनी की घटनाओ पर अंकुष लगाने हेतु नियमित गस्त व निगरानी मुस्तेदी से करने तथा संदिग्ध लोगो पर कडी निगरानी रखने एवं विषेष टीमो का गठन कर वारदातो को खोलने के निर्देष दिये गये। थाना पर आने पर आने वाले परिवादियों को अच्छी तरह से सुनवाई कर त्वरित कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के भी निर्देष दिये गये। हाल ही में पुराने नोट बन्द करने के मध्य नजर बैंक व पोस्ट आंफिस में भीड़ भाड़ की सम्भावना को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र मे पुलिस की माकुल व्यवस्था करने के थानाधिकारियो को निर्देष दिये गये।




                                                              

बाड़मेर। पट्रोलपंप पर लगी कतारे,500 के नोट पर बवाल

बाड़मेर। पट्रोलपंप पर लगी कतारे,500 के नोट पर बवाल


बाड़मेर। केंद्र सरकार ने बीती रात से 500 और 1000 के नोट बन्द होने के बाद जिले के पेट्रोल पम्पो पर लम्बी कतारे लग गई। वाहन चालकों को पेट्रोल पम्पो पर भी कोई राहत की खबर नजर नहीं आ रही । पेट्रोल भरवाने आए लोगों से पेट्रोल पंप मालिक 500 का नोट ले तो रहे है लेकिन उसके बदले पूरा 500 का तेल भर रहे है। कई लोगों ने पेट्रोल पंप मालिको से शिकायत की खुल्ले ना तो वापस दिए जा रहे है, और ना 500 से कम का तेल भरा जा रहा है। वाहन मालिको द्वारा पेट्रोल पंप मालिको के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया बावजूद इसके किसी तरह की राहत की आशा दूर तलक नजर नही आ रही है।

Queues at petrol pumps started, 500 notes organically - News in Hindi

बाड़मेर। जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ बाड़मेर का लाल

बाड़मेर। जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ बाड़मेर का लाल


बाड़मेर। जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दों से मुकाबला करते हुए बाड़मेर के बायतू उपखंड के शहर गांव का जवान शहीद हो गया। कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तैनात बीएसएफ का जवान प्रेम चौधरी एलओसी पर तैनात था। एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी के चलते प्रेम चौधरी वीरगति को प्राप्त हो गए। प्रेम चौधरी के शहीद होने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और लोगों ने शहीद के घर का रुख कर लिया है। प्रेम चौधरी का विवाह एक साल पहले ही हुआ था और उनके कोई संतान नहीं है। शहीद का शव गुरुवार को उतरलाई वायुसेना क्षेत्र पहुंचेगा।

son of barmer martyred on border - News in Hindi

बाड़मेर। ग्लोबल एग्रीटेक मीट का होगा सीधा प्रसारण

बाड़मेर। ग्लोबल एग्रीटेक मीट का होगा सीधा प्रसारण


बाड़मेर। जयपुर में 9 से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट -2016 (ग्राम) कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए वैब कॉस्टिंग एवं टी.वी. टेलीकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्लोबल एग्रीटेक मीट कार्यक्रम के प्रसारण को अधिकाधिक लोगों जन प्रतिनिधि, कृषक एवं कृषि विशेषज्ञ एवं छात्र देख सके। इसके लिए कार्यक्रम का प्रसारण वैब कॉस्टिंग, दूरदर्शन राजस्थान एवं अन्य टीवी चैनलों के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान देश विदेश की कृषि से संबंधित उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन के साथ कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन से संबंधित विषयों पर गोष्ठियां आयोजित होगी।
Meet Global Agritech - News in Hindi

बायतु। घर जलकर खाक, खुले में रहने की मजबूरी

बायतु। घर जलकर खाक, खुले में रहने की मजबूरी

बायतु। बायतू उपखण्ड का एक परिवार मंगलवार की काली रात को पूरे जीवन में कभी नहीं भूलेगा। तालाराम ढाढ़ी के घर में मंगलवार को आग लगने से सब कुछ जल कर खाक हो गया। मामले में सबसे दुखद पहलू यह है कि यह बीपीएल परिवार घर जल जाने के बाद खुले आसमान तले रहने को मजबूर हो गया है। ऐसे में तालाराम ढाढ़ी का परिवार मंगलवार की पूरी रात सर्दी के मौसम में खुले आसमान तले रहा। घर जलने से इस परिवार की जिंदगी बेजार नजर आ रही है। घर के बुजुर्ग और बच्चे सभी बेहाल नजर आ रहे है।  मामले की जानकारी ग्रामीणों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को दी गई लेकिन, अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नही मौके पर नहीं पहुंचा है।
Home destroyed in fire in barmer - News in Hindi

बाड़मेर। खजूर की खेती में बाड़मेर बनाएगा कीर्तिमान

बाड़मेर। खजूर की खेती में बाड़मेर बनाएगा कीर्तिमान


बाड़मेर। वैज्ञानिकों एवं कृषि विशेषज्ञों की मदद से राजस्थान के किसान पारंपरिक खेती के तरीकों के साथ-साथ आधुनिक कृषि के युग में प्रवेश कर रहे है। फलस्वरूप प्रदेश में जैतून, जोजोबा (होहोबा), खजूर जैसी वाणिज्यिक फसलें भी होने लगी है।
राज्य की सूक्ष्म एवं गर्म जलवायु खजूर की खेती के लिए वरदान साबित हो रही है। राजस्थान का उद्यानिकी विभाग उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के शुष्क रेगिस्तानी क्षेत्रों में खजूर की खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रहा है। खजूर एक ऐसा पेड़ है जो विभिन्न प्रकार की जलवायु में अच्छी तरह से पनपता है। हालांकि, खजूर के फल को पूरी तरह से पकने और परिपक्व होने के दौरान लम्बे समय तक शुष्क गर्मी की आवश्यकता होती है। लम्बे समय तक बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबादी इसकी फसल को अधिक नुकसान पहुंचाती है। इसके फूल आने और फल के पकने के मध्य की समयावधि का औसत तापमान कम से कम एक महीने के लिए 210 सेल्सियस से 270 सेल्सियस अथवा इससे अधिक होना चाहिए। फल की सफलापूर्वक परिपक्वता के लिए लगभग 3000 हीट यूनिटस की आवश्यक होती हैं। राजस्थान का मौसम इसके लिए उपयुक्त हैं।
Record palm cultivation - News in Hindi

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वर्ष 2007-2008 में राज्य में खजूर की खेती की परियोजना शुरू करने की पहल की थी। जैसलमेर के सरकारी खेतों और बीकानेर में मैकेनाइज्ड कृषि फार्म के कुल 135 हेक्टेयर क्षेत्रों पर खजूर की खेती शुरू की गई। इसमें से 97 हेक्टेयर क्षेत्र जैसलमेर में और 38 हेक्टेयर क्षेत्र बीकानेर में था। राज्य में वर्ष 2008-2009 में किसानों द्वारा खजूर की खेती शुरू की गई। खजूर की खेती के लिए राज्य के 12 जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, पाली, जालौर, झुंझुनूं, सिरोही और चूरू का चयन किया गया। 2007-2008 में सरकारी खेतों के लिए संयुक्त अरब अमीरात से 21,294 टिशू कल्चर से उगाये गये पौधे आयात किए गए। 2008 से 2011 की अवधि में किसानों की भूमि पर खेती हेतु ऐसे ही लगभग 1,32,000 पौधे तीन चरणों में संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन से आयात किए गए थे।

सोशल मीडिया एडिक्ट बीबी की जिद, पति छोड़ सकती हूं पर मोबाइल नहीं

सोशल मीडिया एडिक्ट बीबी की जिद, पति छोड़ सकती हूं पर मोबाइल नहीं

विदिशा/भोपाल. मोबाइल पर बात करना भी पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण बन रहे हैं। पत्नी मोबाइल पर बात करती थी और यह बात पति को पसंद नहीं थी। फिर हुआ ये...

-इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

-पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई। करीब एक महीने तक पत्नी मायके में रही।

-मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। यहां दोनों को बुलाया गया।

-पत्नी का कहना था कि पति मेरे साथ रहे न रहे इस बात से मुझे कोई मतलब नहीं है।

-बस मुझे मोबाइल हमेशा अपने साथ चाहिए।

-ये बात चाहे किसी को बुरी लगे या अच्छी मुझे कोई मतलब नहीं है।

दोनों को समझाइश दी

-परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर एडवोकेट मदनकिशोर शर्मा ने दोनों को समझाइश दी।

-साथ ही परिजनों ने भी पति-पत्नी को समझाया तो दोनों साथ रहने को राजी हो गए।

-पति का कहना था कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है कि पत्नी अपने साथ मोबाइल रखे या न रखे।

मंगलवार, 8 नवंबर 2016

मोदी का बड़ा एलान: आज रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बंद, 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बदले जा सकेंगे नोट- कल बैंक बंद

मोदी का बड़ा एलान: आज रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बंद, 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बदले जा सकेंगे नोट- कल बैंक बंद

नई दिल्ली.नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने कहा- आज मध्यरात्रि यानी 8 नवंबर 2016 की रात 12 बजे से वर्तमान में जारी 500 रुपए और एक हजार रुपए के करंसी नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे। यानी ये मुद्राएं कानून अमान्य होंगी। पीएम ने कहा कि हमने काले धन के चोरों के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं। 9 और 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे। कुछ दिन तक सिर्फ दो हजार एटीएम से निकाले जा सकेंगे। मोदी ने कहा कि देश अब शुचिता की दिवाली मनाए।

मोदी का बड़ा एलान: आज रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बंद, 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बदले जा सकेंगे नोट- कल बैंक बंद
8:30 PM: ‘‘देश के सामान्य नागरिक की एक ही तमन्ना है कि वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। आतंक के खिलाफ जंग में हम थोड़ी सी कठिनाई कुछ दिनों के लिए तो सहन कर ही सकते हैं। मेरा विश्वास है कि आम आदमी भ्रष्टाचार के खिलाफ शुचिता के इस महान यज्ञ में खड़ा होगा। दीपावली के पर्व के बाद ईमानदारी के इस उत्सव में आप बढ़चढ़कर भाग लें।’’

8:38 PM: सभी का धन्यवाद और भारत माता की जय।

8:36 PM:देश का ईमानदार नागरिक असुविधा तो चुनेगा लेकिन भ्रष्टाचार नहीं। ये देश की सफाई का अभियान है। ताकि हर नागरिक गर्व के साथ यह काम कर सके। दुनिया को दिखा दें कि भारत का नागरिक कितना ईमानदार है। कार्ड और चेक से लेनदेन पर असर नहीं पड़ेगा।

8:34 PM:9 नवंबर को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे और एटीएम काम नहीं करेंगे। मेरा जनता से इतना ही आग्रह है कि वो बैंक और पोस्ट ऑफिस के लोगों को सपोर्ट करेंगे। पांच और 10 हजार के नोटों का प्रस्ताव आया था जिसे हमने स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए रिजर्व बैंक तैयारी कर रहा है। राष्ट्र निमार्ण के काम में योगदान देना है। भ्रष्टाचार और कालाधन के महायज्ञ के दौरान आपको आहूति देनी है। आप जितना सहयोग करेंगे उतना ही सफल होंगे।

8:29 PM:‘‘अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों, पेट्रोल पंपों पर 72 घंटे तक ये मान्य रहेंगे। मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि नॉन-कैश लेनदेन यानी डेबिट-क्रेडिट कार्ड जैसे पेमेंट में कोई रुकावट नहीं आएगी। इन सारे इंतजामों के बावजूद हमारे ईमानदार देशवासियों को तकलीफ का सामना करना पड़ा तो अनुभव यह बताता है कि देश का ईमानदार नागरिक भलाई के लिए कठिनाई का सामना करने में कभी पीछे नहीं रहता।’’

8:24 PM:‘‘10 नवंबर तक एटीएम काम नहीं करेंगे। प्रतिदिन निकाली जा सकने वाली सीमा 2000 रुपए रहेगी। फिर उसे बढ़ाकर 4000 रुपए कर दिया जाएगा। 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट आज रात 12 बजे से कानूनी तौर पर खत्म हो जाएंगे। लेकिन सामान्य जनजीवन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मानवीय दृष्टिकोण से हमने इस प्रक्रिया में शुरुआती 72 घंटों में यानी 11 नवंबर रात 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की है। 11 नवंबर रात 12 बजे तक सरकारी अस्पतालों में ये नोट स्वीकार किए जाएंगे। इससे वैसे परिवार जिनमें कोई बीमार है, उन्हें इलाज में कोई बाधा नहीं आएगी। मेडिकल की दुकानों पर भी डॉक्टर का पर्चा दिखाकर और स्टेशनों पर टिकट खरीदे जा सकेंगे।’’

8:22 PM: ‘‘10 नवंबर से 24 नवंबर तक 4000 रुपए तक के पुराने 500 और 1000 के नोट बदले जा सकते हैं। 15 दिन बाद यानी 25 नवंबर से 4000 रुपए की सीमा में वृद्धि कर दी जाएगी। ऐसे लोग जो इस समय यानी सीमा के अंदर यानी 30 दिसंबर 2016 तक पुराने नोट किसी कारणवश जमा नहीं कर पाए तो उन्हें 500 और 1000 के नोट बदलने का एक आखिरी अवसर भी दिया जाएगा। वे रिजर्व बैंक में घोषणा पत्र के साथ 31 मार्च 2017 तक जमा करा सकेंगे।‘‘

8:20 PM: ‘‘खाते में जमा करने की सुविधा के साथ-साथ दूसरी सुविधा भी दी जा रही है। तत्काल आवश्यकता के लिए पांच सौ और एक हजार के पुराने नोटों को किसी भी बैंक या प्रमुख या उप डाकघर के काउंटर से अपना पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि सबूत के रूप में पेश करके नोट बदल सकते हैं।’’

8:18 PM: ‘‘ आज मध्यरात्रि यानी 8 नवंबर 2016 की रात 12 बजे से वर्तमान में जारी 500 रुपए और एक हजार रुपए के करंसी नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे। यानी ये मुद्राएं कानून अमान्य होंगी। भ्रष्टाचार, कालेधन और जाली नोट के कारोबार में लिप्ट देशविरोधी और समाजविरोधी तत्वों के पास मौजूद हजार और पांच सौ रुपए के नोट कागज के एक टुकड़े के समान रह जाएंगे। ऐसे नागरिक जो संपत्ति मेहनत और ईमानदारी से कमा रहे हैं, उनके हितों और हक की पूरी रक्षा की जाएगी। 100, 50, 20, 10, 5, 2, 1 रुपए के नोट और सिक्कों पर कोई रोक नहीं है।’’

8:16 PM:‘‘भ्रष्टाचार से जमा किया गया धन हो या कालाधन हो, ये दोनों बेनामी हवाला कारोबार को भी मदद देते हैं। और हम जानते हैं कि हवाला का उपयोग आतंकियों ने हथियारों की खरीद-फरोख्त में भी किया है। चुनावों में कालेधन के उपयोग की बात भी पुरानी है।’’




8:15 PM:‘‘आपका भी खुद का अनुभव होगा जब मकान-जमीन खरीदने जाते होंगे तो सौदा होने पर आपसे कहते होंगे कि कुछ चेक में लेंगे बाकी कैश में। ईमानदार व्यक्ति के लिए कुछ भी खरीदना, एक मध्यमवर्ग के व्यक्ति काे घर भी खरीदना हो और कालाधन न हो तो परेशानी हो जाती है।’’

आज मध्यरात्रि यानी 8 नवंबर 2016 की रात 12 बजे से वर्तमान में जारी 500 रुपए और एक हजार रुपए के करंसी नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे। यानी ये मुद्राएं कानून अमान्य होंगी।

8:13 PM: ‘‘पिछले ढाई साल में भ्रष्टाचारियों से करीब-करीब सवा लाख करोड़ रुपए का कालाधन बाहर लाया गया। ऐसे कराेड़ों भारतवासी जिनकी रग-रग में ईमानदारी दौड़ती है, उनका मानना है कि भ्रष्टाचार कालेधन बेनामी संपत्ति, जाली नोट और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए। कौन ईमानदार नागरिक ऐसा होगा जिसे अफसरों के घर बिस्तर के नीचे से या जगह-जगह या बोरियों में करोड़ों रुपए मिलने पर पीड़ा न होती हो।’’

8:12 PM: ‘‘भ्रष्टाचार-कालेधन के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत करते हुए हमने कई कदम उठाए। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में हमने एसआईटी का गठन किया। 2015 में मजबूत कानून बनाने का हमने काम किया। विदेशों से कालाधन वापस लाने के लिए विभिन्न देशों के साथ नए समझौते किए। अमेरिका समेत कई देशों के साथ सूचना आदान-प्रदान का समझौता किया। अगस्त 2016 में बेनामी संपत्ति रोकने के लिए एक और मजबूत कानून बनाया। इन सारे कानूनों से एक बहुत बड़ा चोर दरवाजा बंद किया गया।’’

8:10 PM:‘‘आतंकवाद की भयानकता को कौन नहीं जानता। कितने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाता है। इन आतंकियों काे पैसा कहां से आता है। सीमा पार के हमारे शत्रु नकली नोटों के जरिए अपना धंधा भारत में चलाते हैं।’’




8:08 PM: मोदी ने कहा, ''कई बार हम सुनते हैं कि कोई रिक्शा-ट्रैक्सी ड्राइवर लोगों का सामान खोने पर आदमी को ढूंढता है और सामान लौटाता है। मेरे प्यारे देशवासियो! इस बात के ये सबूत है कि हिंदुस्तान का सामान्य से सामान्य नागरिक ईमानदार है। हर देश के विकास के इतिहास में ऐसे क्षण आए जब एक शक्तिशाली और निर्णायक कदम की आवश्यकता महसूस की। इस देश ने बरसों से महसूस किया है कि भ्रष्टाचार, जाली नोट, आतंकवाद ऐसे नासूर हैं जो देश को विकास की दौड़ में पीछे धकेलते हैं। ये देश-समाज को अंदर ही अंदर खोखला करते हैं।

8:07 PM:मोदी ने कहा, ''एक तरफ तो हम आर्थिक तेजी में नंबर वन है, वहीं भ्रष्टाचार भी ज्यादा है। हम 76वें नंबर पर हैं। ये बताता है कि भ्रष्टाचार कितना फैला हुआ है। इस बीमारी को कुछ वर्ग विशेष्ज्ञ के लोगों ने अपने स्वास्थ्य के कारण फैला रखा है। गरीबों के हक को नजरअंदाज कर ये खुद फलते-फूलते रहे हैं। कुछ लोगों ने पद का दुरुपयोग करते हुए इसका गलत फायदा उठाया।''




8:06 PM:मोदी ने कहा, ‘‘जननी योजना, सिंचाई योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड जैसी योजनाओं से साफ नजर आता है कि सरकार गांव-गरीब के लिए समर्पित है। मेरे प्यारे देशवासियो! हम पिछले एक दशक से अनुभव कर रहे हैं कि देश में भ्रष्टाचार और कालेधन की बीमारियों ने अपनी जड़ें जमा ली हैं और देश से गरीबी हटाने में ये भ्रष्टाचार और ये कालाधन जैसे गोरखधंधे सबसे बड़ी बाधा है।’’

8:04 PM:मोदी ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि ये दावा हम कर रहे हैं। ये आवाज आईएमएफ से भी गूंज रही है। विकास की इस दौड़ में हमारा मूल मंत्र रहा है- सबका साथ, सबका विकास। यह सरकार गरीबों को समर्पित है और समर्पित रहेगी। गरीबी के खिलाफ हमारी लड़ाई का मुख्य शस्त्र गरीबों का, देश की अर्थव्यवस्था और संपन्नता में सक्रिय भागीदारी यानी गरीबों का सशक्तीकरण है।’’

जैसलमेर, विद्यालय भवनों की होगी जीपीएस मैपिंग



जैसलमेर, विद्यालय भवनों की होगी जीपीएस मैपिंग

शिक्षकों के प्रशिक्षण अब उच्च शिक्षा की तर्ज पर पदोन्नति से जोड़कर होंगे क्रियान्वित

- आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य को मॉडल प्रधानाचार्य बनाकर पंचायत समिति स्तर के विद्यालयों की प्रभावी मोनिटरिंग करवाई जाएगी -

जैसलमेर, 8 नवम्बर। सर्व शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा अभियान परियोजनाओं के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के भवनों की स्थिति का सही-सही आकलन किए जाने के लिए उनकी जीपीएस मैपिंग करवाई जाएगी। इसके साथ ही कुछ चुनिंदा विद्यालयों में पायलट परियोजना के तहत कक्षाओं में कम्प्यूटर शिक्षण के लिए टेबलेट्स की व्यवस्था भी की जाएगी। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी के अनुसार विद्यालयों में अब वर्ष में एक महीना ऐसा होगा जिसे विद्यालय शिक्षा गुणवत्ता माह के रूप में क्रियान्वित किया जाएगा। इस माह के दौरान विद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता के लिए हो रहे प्रयासों का आकलन कर भविष्य की दिशा निर्धारित की जाएगी।

शिक्षकों के प्रशिक्षण पदोन्नति से जोड़कर होंगे क्रियान्वित

विद्यालयों के शिक्षकों को अब अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण गतिविधियों में भाग लेना होगा। विद्यालयों के शिक्षकों के प्रशिक्षण को भी अब उच्च शिक्षा की तर्ज पर उनकी पदोन्नति से जोड़कर क्रियान्वित किया जाएगा। शिक्षक प्रशिक्षण को उनके एप्रेजल से लिंक करने के साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें मिलने वाले प्रशिक्षण का व्यावहारिक लाभ विद्यार्थियों को मिले। विद्यालय शिक्षा के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों से जुड़े अधिकारियों से सीधे संवाद के साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता कार्यक्रमों को भी प्रभावी रूप में क्रियान्वित किया जाएगा।

मॉडल प्रधानाचार्य करेंगे प्रभावी मोनिटरिंग

आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य को मॉडल प्रधानाचार्य बनाकर पंचायत समिति स्तर के विद्यालयों की प्रभावी मोनिटरिंग करवाई जाएगी। शाला दर्पण पोर्टल में शिक्षकों के साथ-साथ लिपिकीय संवर्ग का विवरण भी डाला जाएगा। इससे विद्यालयों में शिक्षकों की सही-सही स्थिति के साथ ही वहां कार्यरत लिपिकीय संवर्ग के बारे में भी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।

जालोर सब इन्सपेक्टर पद के लिए आॅनलाईन आवेदन


जालोर जिला बाल कल्याण समिति के राजपुरोहित अध्यक्ष मनोनीत

जालोर 8 नवम्बर - राज्य सरकार के बाल अधिकारिता विभाग ने जालोर जिले में बाल कल्याण समिति का पुर्नगठन किया है जिसके तहत जालोर के अधिवक्ता मंगलसिंह राजपुरोहित को अध्यक्ष सहित तीन अन्य सदस्यों का भी मनोनयन किया है।

राज्य के बाल अधिकारिता विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिला स्तरीय बाल कल्याण समिति का पुर्नगठन किया गया है जिसका अध्यक्ष मंगलसिंह राजपुरोहित को बनाया गया है वही अन्य तीन सदस्यों में ठाकराराम, महेन्द्र कुमार मुणोत एवं सुप्रिया मोर सदस्य के रूप में रहेगी। जारी अधिसूचना के तहत किशोर न्याय(बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 व किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) नियम 2016 व अधिनियम की धारा 27 के अन्तर्गत गठित उक्त समिति का कार्यकाल राजपत्रा में प्रकाशन की तिथि से 3 वर्ष के लिए होगा।

बाल कल्याण समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष मंगलसिंह ने बताया कि समिति को नाबालिग बालक बालिकाआंे की देखरेख, सार-संभाल व उनके संरक्षण, उपचार, विकास और पुर्नवास के प्रकरणों का निस्तारण करने और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं तथा संरक्षण प्रदान करने का प्राधिकार होगा वही किसी भी संस्थान, शिक्षण संस्थान, छात्रावास, होटल, औद्योगिक संस्थानों में नाबालिग बालक-बालिकाओं की देखरेख एवं उनके मूलभूत सुविधाओं व अधिकारों के सबन्ध में जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा सकेगी।

---000--

राष्ट्रीय एकता सप्ताह के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम जारी

जालोर 8 नवम्बर -सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयन्ति के उपलक्ष्य में ‘‘राष्ट्रीय एकता सप्ताह’’ के तहत जिला मुख्यालय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा भाषण, पोस्टर, निबन्ध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं के परिणाम जारी किये गये।

प्रतियोगिता प्रभारी खीमसिंह राठौड ने बताया कि ‘‘राष्ट्रीय एकता सप्ताह’’ के तहत रा.उ.मा.वि. शहरी जालोर में आयोजित ‘‘राष्ट्रीय एकता एवं वर्तमान भारत में सरदार पटेल की भूमिका’’ विषय पर आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में रा.उ.मा.वि. सायला के छात्रा महेन्द्र कुमार ने अव्वल स्थान प्राप्त किया वही निबन्ध प्रतियोगिता में सांफाडा के मुकेश कुमार ने, पोस्टर प्रतियोगिता में सायला की प्रियंका जीनगर तथा स्लोगन प्रतियोगिता में सायला की संगीता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को जिला स्तर पर पुरूस्कृत किया जायेगा।

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में व्याख्याता उषा परिहार, शिवराम, शिवदत आर्य, दमयंति वैष्णव, ललिता यादव एवं कार्यालय सहायक त्रिभुवन पुरोहित उपस्थित थे।

---000---

सब इन्सपेक्टर पद के लिए आॅनलाईन आवेदन

जालोर 8 नवम्बर - जिले के गौरव सैनानियों के लिए सब इन्सपेक्टर पद के लिए आॅनलाईन आवेदन आमन्त्रिात किये गये है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.एस.भाटी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले के गौरव सैनानी राजस्थान पुलिस में सब इन्सपेक्टर पद के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आॅनलाईन आवेदन करने पर शैक्षणिक योग्यता के काॅलम में आरबेट्री वेल्यू के अन्तर्गत शैक्षणिक योग्यता की आर्मी प्रमाण पत्रा के आधार पर पूर्ति कर आवेदन कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए आरपीएससी की वेबसाईट से जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।

---000---

बाड़मेर पुलिस परिवहन विभाग के अधिकारीयो के साथ मारपीट के मामले में फरार 5 ओरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता

 बाड़मेर पुलिस      
परिवहन विभाग के अधिकारीयो के साथ मारपीट के मामले में फरार 5 ओरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता
        


 दो माह पुर्व वाहन का चालान काटने की बात पर हुए विवाद को लेकर परिवहन निरीक्षक रमेष चावड़ा के साथ राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट करने के सम्बध में दर्ज प्रकरण संख्या 82 दिनांक 12.9.16  धारा 143,353,332 भादस पुलिस थाना रागेष्वरी मे लम्बे समय से फरार चल रहे आरापी 1. केसाराम पुत्र चेतनराम जाति जाट निवासी गोलिया जैतमाल, 2. रामाराम पुत्र नवलाराम जाति जाट निवासी धोलपालिया नाडा (मालपुरा) पुलिस थाना आर.जी.टी, 3. रुखमणाराम पुत्र निम्बाराम जाट निवासी रामदेरिया (ईषरोल) पुलिस थाना चैहटन 4. पन्नाराम पुत्र लाधाराम जाति जाट निवासी मोखावा पुलिस थाना गुड़ामालानी एंव 5. भोमाराम पुत्र पूराराम जाति जाट निवासी धोलपालिया नाडा (मालपुरा) पुलिस थाना रागेष्वरी को दिनांक 8.11.16 को श्री राजेष कुमार उनि मय पुलिस पार्टी द्वारा गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई जिन्हे न्यायालय में पेष किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गये। गिरफ्तार आरोपी केसाराम, रामाराम, एवं भोमाराम पर पूर्व में अपहरण एवं एन. डी. पी. एस. एक्ट के प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है।

श्री पुष्कर पशु मेला 2016 मेला क्षेत्रा में पशु पालकों को मिल रही है निःशुल्क पशु चिकित्सा 24 घण्टे उपलब्ध है पशु चिकित्सा सुविधा



प्रभारी मंत्राी की समीक्षा बैठक स्थगित

अजमेर, 8 नवम्बर। प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना की अध्यक्षता में गुरूवार 10 नवम्बर को आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक स्थगित की गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार ने बताया कि जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।




मिशन स्कूल के गल्र्स हाॅस्टल का किया चिकित्सा विभाग के दल ने दौरा

अजमेर, 8 नवम्बर। चिकित्सा विभाग के दल ने मंगलवार को मिशन स्कूल के गल्र्स हाॅस्टल का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लाल थदानी ने बताया कि अजमेर स्थित मिशन स्कूल के गल्र्स हाॅस्टल की साफ.-सफाई एवं स्वच्छता के बारे में समीक्षा के लिए चिकित्सा विभाग के दल द्वारा किया गया। दल ने हाॅस्टल की समस्त ईमारत का निरीक्षण किया। कमरों तथा परिसर की साफ सफाई के बारे में समीक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की गई। डाॅ. थदानी ने हाॅस्टल के आसपास के क्षेत्रा में फोगिंग करने के लिए भी निर्देश प्रदान किए।




श्री पुष्कर पशु मेला 2016

मेला क्षेत्रा में पशु पालकों को मिल रही है निःशुल्क पशु चिकित्सा

24 घण्टे उपलब्ध है पशु चिकित्सा सुविधा


अजमेर, 8 नवम्बर। अन्र्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में पशु पालकों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पशु पालन विभाग द्वारा 24 घण्टे निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है।

पशु पालन विभाग के उप निदेशक एवं पुष्कर मेला अधिकारी डाॅ. श्याम सुन्दर चन्दावत ने बताया कि पुष्कर मेले में पशु पालकों एवं व्यापारियों के पशुओं की चिकित्सा के लिए विभाग द्वारा मेला मैदान के सामने स्थित पशु चिकित्सालय तथा दडा स्थित पशु चिकित्सालय एवं एक मोबाइल यूनिट के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी गई है। इससे पशु पालक मेला अवधि के दौरान 24 घण्टे पशुओं का निःशुल्क उपचार करवा सकेंगे। विभाग द्वारा अब तक 613 पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया है।


12 नवम्बर को आयोजित होने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शिविर स्थगित

अब 24 मार्च 2017 को होंगे आयोजित

अजमेर 08 नवम्बर। जिले मे शनिवार 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर पुष्कर मेले एवं लोक अदालत कार्यक्रम के कारण स्थगित किए गए है।

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर ने बताया कि पंचायत शिविर कार्यक्रम के तहत जिले में 12 नवम्बर को अरांई में बोराड़ा, मनोहरपुरा, भिनाय में राताकोट, पडांगा, जवाजा में दुर्गावास, कोटड़ा, मसूदा में धोलादांता, नयागांव, श्रीनगर में नारेली, सेंदरिया, किशनगढ़ में अमरपुरा, करकेड़ी, केकड़ी में भीमड़ावास, प्रान्हेड़ा, सरवाड़ में हरपुरा, हिंगोनियां तथा पीसांगन में पिचैलियां में होने प्रस्तावित थे। पुष्कर मेला एवं शनिवार 12 नवम्बर को पंचायत समिति स्तर पर आयोजित होने वाले लोक अदालत कार्यक्रम के कारण शिविर कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए इन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर आगामी 24 मार्च 2017 को आयोजित किया जायेगा।

राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन

अजमेर 08 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर विशेष योग्यजन कल्याणार्थ राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए बुधवार तक आवेदन मांगे गए है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को ये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। ये श्रेणियां विशेष योग्यजन कर्मचारी, स्वनियोजित विशेष योग्यजन नियोक्ता, स्थापन अधिकारी, संस्था, व्यक्ति, प्रेरणा स्त्रोत पुरस्कार, विशेष योग्यजनों के जीवन में सुधार लाने वाले अनुसंधान एवं उत्पाद, बाधामुक्त वातावरण बनाने में योगदान देने वाले, पुर्नवास सेवाएं, विशेष योग्यजन संस्था, सृजनशील वयस्क एवं बालक -बालिका विशेष योग्यजन, ब्रेल प्रेस, सुगम्य वैबसाईट तथा सर्वेश्रेष्ठ विशेष योग्यजन खिलाड़ी की निर्धारित की गई है। प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग े आवेदन करना होगा। आवेदन विभाग की वैबसाईट एसजेई डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन से प्राप्त किया जा सकता है। पूर्ण भरे हुए आवेदन बुधवार 9 नवम्बर तक विभाग के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जमा करवा सकते है।



शिक्षा विभाग से संबंधित मुख्यमंत्राी उप सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

विद्यालय भवनों की जीपीएस मैपिंग करवाई जाएगी -प्रो. वासुदेव देवनानी, षिक्षा राज्य मंत्राी


अजमेर, 8 नवम्बर। सर्व शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा अभियान परियोजनाओं के अंतर्गत राज्य के विद्यालयों के भवनों की स्थिति का सही-सही आकलन किए जाने के लिए उनकी जीपीएस मैपिंग करवाई जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ चुनिंदा विद्यालयों में पायलट परियोजना के तहत कक्षाओं में कम्प्यूटर षिक्षण के लिए टेबलेट्स की व्यवस्था भी की जाएगी।

म्ंागलवार को शिक्षा संकुल स्थित सभागार में आयोजित शिक्षा विभाग से संबंधित मुख्यमंत्राी उप सलाहकार समिति की बैठक पश्चात शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर राज्य में शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि के महत्ती प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अब वर्ष में एक महिना ऐसा होगा जिसे विद्यालय शिक्षा गुणवत्ता माह के रूप में क्रियान्वित किया जाएगा। इस माह के दौरान विद्यालयों मंे अध्ययन-अध्यापन के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता के लिए हो रहे प्रयासों का आकलन कर भविष्य की दिशा निर्धारित की जाएगी।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि विद्यालयों के शिक्षकों को अब अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण गतिविधियों में भाग लेना होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विद्यालयों के शिक्षकों के प्रषिक्षण को भी अब उच्च शिक्षा की तर्ज पर उनकी पदोन्नति से जोड़कर क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण को उनके एप्रेजल से लिंक करने के साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें मिलने वाले प्रशिक्षण का व्यावहारिक लाभ विद्यार्थियों को मिले।

प्रो.देवनानी ने बताया कि विद्यालय शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा संकुल स्थित परिसर में पृथक से विडियो काॅन्फ्रेन्स स्टूडियो की स्थापना की जा रही है। इस विडियो काॅन्फ्रेन्स स्टूडियो से प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों से जुड़े अधिकारियों से सीधे संवाद के साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता कार्यक्रमों को भी प्रभावी रूप में क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यह भी निर्णय किया है कि आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य को माॅडल प्रधानाचार्य बनाकर पंचायत समिति स्तर के विद्यालयों की प्रभावी मोनिटरिंग की जाए।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने शाला दर्पण पोर्टल में शिक्षकों के साथ-साथ लिपिकीय संवर्ग का विवरण भी डाले जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे विद्यालयों में शिक्षकों की सही-सही स्थिति के साथ ही वहां कार्यरत लिपिकीय संवर्ग के बारे में भी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बैठक में आदर्श विद्यालय द्वितीय चरण के प्रभावी क्रियान्वयन की प्रगति की भी समीक्षा की।

बैठक में उत्कृष्ट विद्यालय परियोजना की प्रगति और चुनौतियों पर डाॅ. प्रिया बलराम ने प्रस्तुतिकरण दिया। गुणवत्ता षिक्षा के लिए राज्य की पहल पर श्रीमती तुलिका सैनी ने तथा शाला दर्पण और शाला दर्शन पर श्री विनोद जैन ने अपना प्रस्तुतिकरण दिया। शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री सुनिल कुमार शर्मा ने राज्य में डाईट एवं एसआईईआरटी के सुदढ़िकरण के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया।

प्रारंभिक एवं माध्यमिक षिक्षा विभाग के सचिव श्री नरेशपाल गंगवार ने प्रदेश में शिक्षा विभाग की विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान में सुनियोजित तरीके से शिक्षा के विकास को गति दी जा रही है। मुख्यमंत्राी उप सलाहकार समूह की सदस्य श्रीमती उर्वशी साहनी, श्री अरूण कपूर, श्रीमती गौरी ईश्वरन ने शैक्षिक गुणवत्ता संबधित सुझाव दिए तथा राज्य में हो रहे शैक्षिक उन्नयन कार्यों की सराहना की।