जालोर जिला बाल कल्याण समिति के राजपुरोहित अध्यक्ष मनोनीत
जालोर 8 नवम्बर - राज्य सरकार के बाल अधिकारिता विभाग ने जालोर जिले में बाल कल्याण समिति का पुर्नगठन किया है जिसके तहत जालोर के अधिवक्ता मंगलसिंह राजपुरोहित को अध्यक्ष सहित तीन अन्य सदस्यों का भी मनोनयन किया है।
राज्य के बाल अधिकारिता विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिला स्तरीय बाल कल्याण समिति का पुर्नगठन किया गया है जिसका अध्यक्ष मंगलसिंह राजपुरोहित को बनाया गया है वही अन्य तीन सदस्यों में ठाकराराम, महेन्द्र कुमार मुणोत एवं सुप्रिया मोर सदस्य के रूप में रहेगी। जारी अधिसूचना के तहत किशोर न्याय(बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 व किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) नियम 2016 व अधिनियम की धारा 27 के अन्तर्गत गठित उक्त समिति का कार्यकाल राजपत्रा में प्रकाशन की तिथि से 3 वर्ष के लिए होगा।
बाल कल्याण समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष मंगलसिंह ने बताया कि समिति को नाबालिग बालक बालिकाआंे की देखरेख, सार-संभाल व उनके संरक्षण, उपचार, विकास और पुर्नवास के प्रकरणों का निस्तारण करने और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं तथा संरक्षण प्रदान करने का प्राधिकार होगा वही किसी भी संस्थान, शिक्षण संस्थान, छात्रावास, होटल, औद्योगिक संस्थानों में नाबालिग बालक-बालिकाओं की देखरेख एवं उनके मूलभूत सुविधाओं व अधिकारों के सबन्ध में जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा सकेगी।
---000--
राष्ट्रीय एकता सप्ताह के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम जारी
जालोर 8 नवम्बर -सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयन्ति के उपलक्ष्य में ‘‘राष्ट्रीय एकता सप्ताह’’ के तहत जिला मुख्यालय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा भाषण, पोस्टर, निबन्ध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं के परिणाम जारी किये गये।
प्रतियोगिता प्रभारी खीमसिंह राठौड ने बताया कि ‘‘राष्ट्रीय एकता सप्ताह’’ के तहत रा.उ.मा.वि. शहरी जालोर में आयोजित ‘‘राष्ट्रीय एकता एवं वर्तमान भारत में सरदार पटेल की भूमिका’’ विषय पर आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में रा.उ.मा.वि. सायला के छात्रा महेन्द्र कुमार ने अव्वल स्थान प्राप्त किया वही निबन्ध प्रतियोगिता में सांफाडा के मुकेश कुमार ने, पोस्टर प्रतियोगिता में सायला की प्रियंका जीनगर तथा स्लोगन प्रतियोगिता में सायला की संगीता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को जिला स्तर पर पुरूस्कृत किया जायेगा।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में व्याख्याता उषा परिहार, शिवराम, शिवदत आर्य, दमयंति वैष्णव, ललिता यादव एवं कार्यालय सहायक त्रिभुवन पुरोहित उपस्थित थे।
---000---
सब इन्सपेक्टर पद के लिए आॅनलाईन आवेदन
जालोर 8 नवम्बर - जिले के गौरव सैनानियों के लिए सब इन्सपेक्टर पद के लिए आॅनलाईन आवेदन आमन्त्रिात किये गये है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.एस.भाटी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले के गौरव सैनानी राजस्थान पुलिस में सब इन्सपेक्टर पद के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आॅनलाईन आवेदन करने पर शैक्षणिक योग्यता के काॅलम में आरबेट्री वेल्यू के अन्तर्गत शैक्षणिक योग्यता की आर्मी प्रमाण पत्रा के आधार पर पूर्ति कर आवेदन कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए आरपीएससी की वेबसाईट से जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें