बुधवार, 9 नवंबर 2016

बाड़मेर जिले के पुलिस अधिकारियों की ली अपराध गोष्ठी, थानावार समीक्षा कर दियें निर्देष

बाड़मेर जिले के पुलिस अधिकारियों की ली अपराध गोष्ठी, थानावार समीक्षा कर दियें निर्देष


बाड़मेर डाॅ गंगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कान्फेन्स हाॅल में जिले के अति. पुलिस अधीक्षक वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में प्रत्येक थानाधिकारी से थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर, अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में विस्तृत में चर्चा बाड की जाकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये। अपराध गोष्ठी में थानाधिकारियों द्वारा गंभीर अपराध, लोकल एवं स्पेषल एक्ट, निरोधात्मक कार्यवाही, सम्पति सम्बन्धि अपराधों के सम्बन्ध में सम्पुर्ण जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरणों का त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण कर निस्तारण कर पैण्डेन्सी निर्धारित माप दण्ड के अनुरूप रखने, अवैध शराब व मादक पदार्थो की धरपकड करने, आदतन अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबन्ध करवाने, गुडा एक्ट व राजपासा की कार्यवाही करने, फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ओवर लोडिग, तेजगति, शराब पीकर, बिना नम्बरी वाहन चलाने वालो के विरूध कार्यवाही करने , पैरोल से फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने, थाना पर धारा 102 जा.फोै. के तहत जब्त वाहनो का निस्तारण करने, हिस्ट्रीषीटर व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं आगामी सर्दी के मौसम मे चोरी व नकबजनी की घटनाओ पर अंकुष लगाने हेतु नियमित गस्त व निगरानी मुस्तेदी से करने तथा संदिग्ध लोगो पर कडी निगरानी रखने एवं विषेष टीमो का गठन कर वारदातो को खोलने के निर्देष दिये गये। थाना पर आने पर आने वाले परिवादियों को अच्छी तरह से सुनवाई कर त्वरित कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के भी निर्देष दिये गये। हाल ही में पुराने नोट बन्द करने के मध्य नजर बैंक व पोस्ट आंफिस में भीड़ भाड़ की सम्भावना को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र मे पुलिस की माकुल व्यवस्था करने के थानाधिकारियो को निर्देष दिये गये।




                                                              

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें