बाड़मेर पुलिस
परिवहन विभाग के अधिकारीयो के साथ मारपीट के मामले में फरार 5 ओरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता
दो माह पुर्व वाहन का चालान काटने की बात पर हुए विवाद को लेकर परिवहन निरीक्षक रमेष चावड़ा के साथ राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट करने के सम्बध में दर्ज प्रकरण संख्या 82 दिनांक 12.9.16 धारा 143,353,332 भादस पुलिस थाना रागेष्वरी मे लम्बे समय से फरार चल रहे आरापी 1. केसाराम पुत्र चेतनराम जाति जाट निवासी गोलिया जैतमाल, 2. रामाराम पुत्र नवलाराम जाति जाट निवासी धोलपालिया नाडा (मालपुरा) पुलिस थाना आर.जी.टी, 3. रुखमणाराम पुत्र निम्बाराम जाट निवासी रामदेरिया (ईषरोल) पुलिस थाना चैहटन 4. पन्नाराम पुत्र लाधाराम जाति जाट निवासी मोखावा पुलिस थाना गुड़ामालानी एंव 5. भोमाराम पुत्र पूराराम जाति जाट निवासी धोलपालिया नाडा (मालपुरा) पुलिस थाना रागेष्वरी को दिनांक 8.11.16 को श्री राजेष कुमार उनि मय पुलिस पार्टी द्वारा गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई जिन्हे न्यायालय में पेष किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गये। गिरफ्तार आरोपी केसाराम, रामाराम, एवं भोमाराम पर पूर्व में अपहरण एवं एन. डी. पी. एस. एक्ट के प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
परिवहन विभाग के अधिकारीयो के साथ मारपीट के मामले में फरार 5 ओरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता
दो माह पुर्व वाहन का चालान काटने की बात पर हुए विवाद को लेकर परिवहन निरीक्षक रमेष चावड़ा के साथ राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट करने के सम्बध में दर्ज प्रकरण संख्या 82 दिनांक 12.9.16 धारा 143,353,332 भादस पुलिस थाना रागेष्वरी मे लम्बे समय से फरार चल रहे आरापी 1. केसाराम पुत्र चेतनराम जाति जाट निवासी गोलिया जैतमाल, 2. रामाराम पुत्र नवलाराम जाति जाट निवासी धोलपालिया नाडा (मालपुरा) पुलिस थाना आर.जी.टी, 3. रुखमणाराम पुत्र निम्बाराम जाट निवासी रामदेरिया (ईषरोल) पुलिस थाना चैहटन 4. पन्नाराम पुत्र लाधाराम जाति जाट निवासी मोखावा पुलिस थाना गुड़ामालानी एंव 5. भोमाराम पुत्र पूराराम जाति जाट निवासी धोलपालिया नाडा (मालपुरा) पुलिस थाना रागेष्वरी को दिनांक 8.11.16 को श्री राजेष कुमार उनि मय पुलिस पार्टी द्वारा गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई जिन्हे न्यायालय में पेष किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गये। गिरफ्तार आरोपी केसाराम, रामाराम, एवं भोमाराम पर पूर्व में अपहरण एवं एन. डी. पी. एस. एक्ट के प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें