जोधपुर । लडक़ी की शिकायत पर हवालात पहुंचा सिरफिरा
जोधपुर । एक मनचला जोधपुर की युवती के पीछे हाथ धोकर पड़ गया। पीडि़ता ने उसे लाख समझाया लेकिन, मोहब्बत के नाम पर उसने सारी हदें पार कर दी। मसुरिया क्षेत्र की निवासी मधुरिमा (बदला हुआ नाम) ने प्रतापनगर पुलिस थाने तीन बार लिखित में शिकायत भी की लेकिन, पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। फिर मधुरिमा ने एफआईआर दर्ज कराने की गुहार की लेकिन, पुलिस ने मामले को नजरअंदाज कर दिया। थकी-हारी पीडि़ता ने आरोपी विमल ओझा, निवासी बाली को फोन कर पूछा कि वो चाहता क्या है। इस पर आरोपी ने फिर वही सनक दोहराई। तब पीडि़ता ने उससे मिलने की बात कही और पुलिस को साथ ले जाकर सनकी को पकड़वा दिया। जोधपुर पुलिस ने इसके बावजूद आरोपी को शांतिभंग के आरोप में पकडक़र कोर्ट में पेश कर दिया।
जोधपुर । एक मनचला जोधपुर की युवती के पीछे हाथ धोकर पड़ गया। पीडि़ता ने उसे लाख समझाया लेकिन, मोहब्बत के नाम पर उसने सारी हदें पार कर दी। मसुरिया क्षेत्र की निवासी मधुरिमा (बदला हुआ नाम) ने प्रतापनगर पुलिस थाने तीन बार लिखित में शिकायत भी की लेकिन, पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। फिर मधुरिमा ने एफआईआर दर्ज कराने की गुहार की लेकिन, पुलिस ने मामले को नजरअंदाज कर दिया। थकी-हारी पीडि़ता ने आरोपी विमल ओझा, निवासी बाली को फोन कर पूछा कि वो चाहता क्या है। इस पर आरोपी ने फिर वही सनक दोहराई। तब पीडि़ता ने उससे मिलने की बात कही और पुलिस को साथ ले जाकर सनकी को पकड़वा दिया। जोधपुर पुलिस ने इसके बावजूद आरोपी को शांतिभंग के आरोप में पकडक़र कोर्ट में पेश कर दिया।