सोमवार, 7 नवंबर 2016

जोधपुर । लडक़ी की शिकायत पर हवालात पहुंचा सिरफिरा

जोधपुर । लडक़ी की शिकायत पर हवालात पहुंचा सिरफिरा


जोधपुर । एक मनचला जोधपुर की युवती के पीछे हाथ धोकर पड़ गया। पीडि़ता ने उसे लाख समझाया लेकिन, मोहब्बत के नाम पर उसने सारी हदें पार कर दी। मसुरिया क्षेत्र की निवासी मधुरिमा (बदला हुआ नाम) ने प्रतापनगर पुलिस थाने तीन बार लिखित में शिकायत भी की लेकिन, पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। फिर मधुरिमा ने एफआईआर दर्ज कराने की गुहार की लेकिन, पुलिस ने मामले को नजरअंदाज कर दिया। थकी-हारी पीडि़ता ने आरोपी विमल ओझा, निवासी बाली को फोन कर पूछा कि वो चाहता क्या है। इस पर आरोपी ने फिर वही सनक दोहराई। तब पीडि़ता ने उससे मिलने की बात कही और पुलिस को साथ ले जाकर सनकी को पकड़वा दिया। जोधपुर पुलिस ने इसके बावजूद आरोपी को शांतिभंग के आरोप में पकडक़र कोर्ट में पेश कर दिया।
Madcap Detention on the complaint of the girl in jodhpur - News in Hindi

जोधपुर। पेड़ों के नीचे लगती हैं कक्षाएं, सुविधाओं का भी टोटा

जोधपुर। पेड़ों के नीचे लगती हैं कक्षाएं, सुविधाओं का भी टोटा

जोधपुर। एक ओर सरकार आरटीई के तहत स्कूलों को सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रही है, लेकिन कई ऐसे भी स्कूल है जहां विद्यार्थियों के पास बैठने के लिए पर्याप्त कमरे तक नहीं हैं। ऐसा ही एक स्कूल है गिलाकोर गांव का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय। इस स्कूल में 312 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, लेकिन इन विद्यार्थियों के पढऩे के लिए महज 4 कमरों की व्यवस्था है। इस वजह से शिक्षण कार्य के लिए कई कक्षाएं पेड़ों के नीचे संचालित करनी पड़ रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय को क्रमोन्नत तो कर दिया गया है लेकिन, यहां सुविधाएं अभी भी प्राथमिक स्तर की हैं। विद्यालय में 19 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 8 पदों पर कार्मिक कार्यरत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अंग्रेजी, हिन्दी सहित कई महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों के पद खाली है। विद्यालय में कनिष्ठ लिपिक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भी सभी पद रिक्त हैं। गिलाकोर सरपंच किशनसिंह राठौड़ ने कहा कि विद्यालय में कक्षा-कक्षों की कमी होने के कारण कक्षाएं पेड़ों के नीचे संचालित हो रही हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मेरा प्रयास रहेगा कि किसी भी योजना के तहत विद्यालय में जल्दी से जल्दी नए कमरों का निर्माण कराया जाए।
Classes are held under trees, features the deficit in school - News in Hindi

कांग्रेस पार्टी बड़े नेताओं के घरों तक सिमटी

कांग्रेस पार्टी बड़े नेताओं के घरों तक सिमटी


जयपुर । भले ही पीसीसी चीफ सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डिनर डिप्लोमेसी के जरिये कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश दे रहे है। लेकिन प्रदेश चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि कांग्रेस पार्टी अब डिनर डिप्लोमेसी तक ही सिमट कर गई है। जयपुर में बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी टुकड़ों में बंटी हुई है, जिसे एकजुट करने की कोशिश में ये दिखावा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब सिर्फ बड़े नेताओं के घरों तक ही सिमट कर रह गई है। वहीं डॉ हरिसिंह और सुभाष महरिया के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इससे प्रदेश बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं चिकित्सा मंत्री राजेद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के स्वास्थ्य में लगातार सुधार है और जल्द ही जनता के बीच होगी। साथ ही उन्होंने दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण पर भी चिंता जताते हुए कहा कि पुराने वाहनों को लेकर कोई कानून बने, इसको लेकर राज्य सरकार जरूर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है दिल्ली में प्रदूषण का स्तर जानलेवा साबित हो रहा है।

डिनर डिप्लोमेसी को लेकर बीेजपी की बौखलाहट
Congress Party leaders made smaller homes - News in Hindiवहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष और मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की डिनर डिप्लोमेसी को लेकर बीजेपी नेताओं के बयान बौखलाहट भरे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में, कांग्रेस की तरह जनता और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद नहीं करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर पर डिनर के जरिये पार्टी नेता आपस में चर्चा करते है और कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश जाता है।

अजमेर। कलक्टर-एसपी की कैमल सफारी, पुष्कर में आनन्दपाल ने एंट्री मारी!


अजमेर। कलक्टर-एसपी की कैमल सफारी, पुष्कर में आनन्दपाल ने एंट्री मारी!
अजमेर। क्या कलक्टर और एसपी की मौजूदगी में कुख्यात आनन्दपाल पुष्कर आया था। जिले में इसकी चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा है कि रविवार को जब परिवार के साथ कलक्टर और एसपी पुष्कर ने कैमल सफारी कर रहे थे, तब आनन्दपाल पुष्कर में ही था। रविवार को पुष्कर में पुलिस तब अलर्ट हो गई जब एक संदिग्ध स्कॉपियो गाड़ी में आनन्दपाल के होने की खबर आई। रविवार को जिला कलक्टर गौरव गोयल और एसपी नितिनदीप ब्लग्गन परिवार के साथ मेले का मजा ले रहे थे। उस दौरान उन्होंने कैमल सफारी से पुष्कर की तैयारियां भी देखीं। इसी दौरान पुष्कर में कड़ी नाकाबंदी और कड़ी पुलिस व्यवस्था में श्रीगंगानगर के नम्बरों की एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी की देखा गया। जिसमें आनन्दपाल या उसके गुर्गों के होने की सूचना मिली। इस सूचना पर अजमेर व नागौर में नाकाबंदी कराई गई। पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी का पीछा भी किया लेकिन, गाड़ी कच्चे रास्ते से नरवर की ओर निकल गई। पुलिस ने अजमेर व नागौर में तलाशी अभियान चलाया लेकिन, पुलिस के हाथ खाली के खाली रहे। सवाल यह है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आखिर गाड़ी पुष्कर कैसे पहुंची और पहुंची भी तो अजमेर पुलिस के हाथ क्यों नहीं लगी। इस बारे में अजमेर एसपी नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि पुष्कर में एक संदिग्ध स्कॉर्पियो आने की सूचना पर उसका पीछा किया गया लेकिन, पुलिस को देख कार सवार वहां से भाग गए। पुलिस ने उनका पीछा भी किया लेकिन कार परबतसर से कहीं और निकल गई। कार में कौन था इसकी सूचना नहीं है।collector-SP on Camel safari, Anandpal in Pushkar! - News in Hindi

बाड़मेर। हिन्दू रीति-रिवाजों से दी सांड को अंतिम विदाई

बाड़मेर। हिन्दू रीति-रिवाजों से दी सांड को अंतिम विदाई

बाड़मेर। कहते हैं कि इंसान का पशुओं से नाता बरसों का है। यह नाता कई मर्तबा नजीर बनता नजर आता है। ऐसी ही नजीर देखने को मिली बाड़मेर के बायतु में। यहां दुर्घटना का शिकार एक सांड का लोगों ने हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया। सांड के अंतिम संस्कार में सैकड़ों की तादात में बायतु के बाशिंदे शरीक हुए। जानकारी के मुताबित गटर में गिरने से एक सांड की मौत हो गई। गौ भक्तों को जब इसका पता चला तो उन्होंने उसे बाहर निकाल कर समाधि दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मामला बायतू के बाटाडू गांव का है। एक सांड की गटर मे गिरने से मौत हो गई। इस पर विश्व हिन्दू परिषद् गौ सेवा प्रमुख जोगाराम जांगिड़ बाटाडू, दोलाराम धुनधवाल, गजाराम, मुलाराम मायला, पुरखाराम, रेवताराम, लिखमाराम सियाग, बघीराम गौड, पुरखाराम जाणी, भेराराम सुथार और कई ग्रामीणों ने सांड को सोमवार के दिन समाधि दी।
Hindu funeral rituals of bull in barmer - News in Hindi

बाड़मेर। जैन समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह दिसम्बर में

बाड़मेर। जैन समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह दिसम्बर में



बाड़मेर। जैन जागृति मंच, बाड़मेर की बैठक कल्याणपुरा स्थित शिवदान कन्या पाठशाला कार्यालय में अध्यक्ष बाबूलाल वड़ेरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सत्र 2015-16 के जैन प्रतिभावान मेडल सम्मान समारोह के आयोजन, जैन छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर कक्षाएं प्रारम्भ करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। 

अहिंसा परमो धर्म के लिए चित्र परिणामजैन जागृति मंच के सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि बैठक में जैन जागृति मंच की ओर से पिछले 17 वर्षो से लगातार आयोजित हो रहे जैन प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित करने लेकर गहन विचार-विमर्श के बाद आगामी दिसम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय किया गया। जिसके लिए जैन समाज के कक्षा आठवीं से उच्चतर की कक्षाओं के विद्यार्थी, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित प्रतिभाओं सहित सीए, सीएस, बी.टेक करने वाले विद्यार्थी आवेदन सकेंगे। बैठक में मंच के संरक्षक एडवोकेट जेठमल जैन, डॉ. बंशीधर तातेड़, मोहनलाल बोहरा, किशनलाल वड़ेरा, रमेश बोहरा, मांगीलाल संखलेचा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र जैन हालावाला, सह-कोषाध्यक्ष सुरेश वड़ेरा सहित मंच के कई सदस्यगण उपस्थित रहे।

बाडमेर। शिक्षक का तबादला निरस्त कराने के लिए स्कूल पर जड़ा ताला

बाडमेर। शिक्षक का तबादला निरस्त कराने के लिए स्कूल पर जड़ा ताला
बाडमेर। जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय उडासर से शिक्षक के तबादलों पर ग्रामीणों का रोष फूट पड़ा। अपने मासूमों का भविष्य चौपट होता देख ग्रामीणों ने विद्यालय पर कब्जा कर उस पर ताला जड़ दिया। जानकारी के मुताबित विद्यालय के विज्ञान विषय के अध्यापक का तबादला करने पर छात्र-छात्राओं ने रोष व्यक्त करते हुए सोमवार को स्कूल के मुख्यगेट पर ताला जड़ दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद ग्रामीण नहीं माने। इसके बाद ग्रामीण बाड़मेर जिला कलक्टर से मिलने रवाना हो गए।

बाड़मेर। महिला महाविद्यालय में बवाल, छात्राओं ने ताला जड़ा


बाड़मेर। महिला महाविद्यालय में बवाल, छात्राओं ने ताला जड़ा


बाड़मेर। शहर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय के दो प्रोफेसर के तबादले से नाराज छात्राओं ने सोमवार सुबह जमकर हंगामा मचाया। महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष मूली चौधरी और उनके छात्र मोर्चा के बैनर तले छात्राओं ने पहले कॉलेज प्रशासन के आगे विरोध जताया। यहां उनकी सुनवाई नहीं होने के चलते छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कॉलेज के गेट पर ताला जडक़र नारेबाजी करना शुरू कर दिया। मामला बढ़ते देख कॉलेज प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के साथ छात्राओं की नोक-झोंक हुई। इस बीच कॉलेज के सामने रोड जाम होने से राहगीरों को भारी दिक्कत हुई। छात्राओं द्वारा कॉलेज गेट पर ताला लगाने से कॉलेज के प्रोफेसर कई घंटों तक कॉलेज में बंद रहे।

बाड़मेर। ये पाँच बेटिया जो है बॉल बैटमिंटन के दंगल की सुल्तान

बाड़मेर। ये पाँच बेटिया जो है बॉल बैटमिंटन के दंगल की सुल्तान 


बाड़मेर। आदर्श स्टेडियम में चल रहे बॉल बैटमिंटन के राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ी सिरमौर बनने के लिए अपना हुनर दिखा रहे है, लेकिन इन सबके बीच 5 खिलाडी सभी से जुदा है । यह 5 वह बेटियां है जो बॉल बैटमिंटन के दंगल की सुल्तान कहि जाती है। अब तक कई मर्तबा राजस्थान का नाम राष्ट्रिय स्तर पर कर चुकी यह खिलाड़ी अगले कोमन्थवेल खेल में अपना दावा करने जा रही है। जयपुर की खुशबू यादव तीन मर्तबा राष्ट्रिय स्तर पर खेल चुकी है। वेस्ट जॉन में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी खुशबू अब कोमन्थवेल में अपना दावा करने जा रही है। खुशबू के मुताबित इस खेल के जितने खिलाडी कम है उतने ही कम मैदान है। कई इलाके आज भी ऐसे है जिन्हें इस खेल का नाम तक नहीं पता ऐसे में खुद प्रदर्शन को बरकरार रखने के साथ साथ इस खेल को लोगों की पसन्द बनाना भी बड़ी चुनोती है। अजमेर की यामिनी मालावत 2015 में पटना में अपने खेल का जौहर दिखा चुकी है तो जयपुर की कल्पना यादव 2013 में हैदराबाद,2015 में तेलंगाना में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में खेल चुकी है
Sultan of Cirque ball badminton - News in Hindi
आम तौर पर प्रचलन और लाइम लाइट से दूर बॉल बैटमिंटन का इतिहास भले ही बेहद पुराना है लेकिन आज भी इसके खिलाडिय़ों की तादात बेहद कम है ऐसे में इन बेटियों का अब तक का शानदार प्रदर्शन इस और साफ इशारा करता है की वह वक्त दूर नहीं जब राजस्थान के अलग अलग जिलों से ताल्लुक रखने वाली यह बेटियां देश का नाम सात समंदर पार करती नजर आएगी।
6 अर्जुन एवॉर्ड, फिर भी चर्चा से दूर
बॉल बैटमिंटन का खेल दुनिया की चकाचोंध से कोसो दूर है जबकि खेल की दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार अर्जुन एवॉर्ड से इस खेल के 6 खिलाड़ी नवाजे जा चुके है। भारत में जन्मे इस खेल ने ना केवल विदेशो में अपनी धाक जमाई है साथ ही यह खेल ओलम्पिक संघ की तरफ से रजिस्टर्ड भी है बावजूद इसके आज भी इस खेल के आयोजन के लिए प्रायजको का टोटा रहता है।

बाड़मेर। तो इसलिए बोलते-बोलते रो पड़ीं कांग्रेस की कद्दावर नेता

बाड़मेर। तो इसलिए बोलते-बोलते रो पड़ीं कांग्रेस की कद्दावर नेता


बाड़मेर। कांग्रेस राज्य इकाई की सचिव और पूर्व प्रधान शमां खान एक आयोजन में खुद के आंसू रोक नहीं पाईं। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उद्बोधन के लिए वह मंच पर आईं, माइक संभाला लेकिन, काफी देर तक कुछ बोल नहीं पाईं। उनके शब्दों से ज्यादा उनके भरे गले ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। दरअसल, यह आयोजन सात बार विधायक रहे मरहूम अब्दुल हादी की पुण्यतिथि पर किया गया था। हादी शमां खान के ससुर थे। जानकारी के मुताबित हादी की छठी पुण्यतिथि पर सैंकड़ों लोग यहां इकट्ठा हुए। कई बड़े नेताओं ने उनके बारे में विचार व्यक्त किए। जब हादी की पुत्रवधु और पीसीसी सचिव शमां खान ने विचार रखने के लिए माइक हाथ में लिया तो, उनकी आखों में आंसू आ गए। जिसकी वजह से वे कुछ भी बोल नही पाईं। यह देखकर वहां बैठे लोगों की आंखें भी भर आईं। लोगों के पुन: आग्रह करने पर शमा खान ने हिम्मत दिखाते हुए शानदार विचार रखे। जिस पर सभी ने तालियां बजा कर कहा कि हर किसी को शमा खान सरीखी बेटी मिले।

रविवार, 6 नवंबर 2016

बाड़मेर से जकात के लिए विदेश जाने वालों का डाटा नही है सुरक्षा एजेंसियों के पास।।



बाड़मेर से जकात के लिए विदेश जाने वालों का डाटा नही है सुरक्षा एजेंसियों के पास।।



बाड़मेर भारत पाक सरहद पर बसे बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गाँवो में करीब सवा दो सो मदरसे संचालित हो रहे हैं। इन मदरसों का रिकार्ड न तो जिला प्रशासन के पास हे न ही सुरक्षा एजेंसियों के पास।इन मदरसों का संचालन जकात से होता हैं।यानी डोनेशन से।यह डोनेशन कहाँ से कैसे आता हैं। गत दिनों दिल्ली में पकडे गए पाक एजेंट बाड़मेर जिले से संबद्ध रखता हैं।।बाड़मेर में सेकड़ो की तादाद में मौलवी निवास कर रहे हैं। जिनका रिकार्ड व्यक्तिगत एजेंसियों के पास नही हैं जिनके मूलनिवास का सत्यापन करने के साथ इनकी गतिविधियों पे नजर रखना भी जरुरी हैं।जब मामला देश की सुरक्षा का हो तो एजेंसियों को कोई समझौता नही करना चाहिए ।।इन मदरसों के संचालन के लिए दर्जनों मदरसा संचालक रमज़ान महीने से पहले विदेश दौरे पे जाते हैं। जिसका कारन होता है कि रमजान माह में जकात (दान) खुलेदिल से दिया जाता हैं। बाड़मेर से प्रतिवर्ष मदरसा संचालक विदेश जाते हैं। जिसका कोई अधिकृत ब्यूरा प्रशासन के पास नही हैं।जिनको मिलने वाले डोनेशन की जानकारी नही हैं।।बाड़मेर की सरहद पर मुस्लिम संस्कृति में आये क्रन्तिकारी बदलाव और कट्टरता के पीछे सोची समझी साजिश होने से इंकार नही किया जा सकता। मदरसा संचालको को भी इस वक़्त राष्ट्रहित में पुलिस और सुरक्षा एजेंसितो को सहयोग कर जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए ।ताकि सरहदी क्षेत्रो के मदरसों पर उंग्लिया न उठे।।




विदेश दौरे के अलावा बाड़मेर जैसलमेर के कई मौलवी देश भर में होने वाली जमातों में शामिल होते हैं।।पोकरण और चुरू जिसका मुख्य केंद्र हैं।।जमात में जाने वालो का भी ब्यूरा प्रशासन और सरकारी एजेंसियों के पास होना चाहिए।।कई मदरसे सरहदी गाँवो में ऐसे हे जिनमे नामांकन नाममात्र होने के बावजूद संचालित हो रहे।एक ही गांव में तीन चार मदरसे संचालन का औचित्य भी नही।।खैर बात विदेशी सहायता प्राप्त करने वाले मदरसों की हैं।।इन मदरसों की गतिविधियों की जानकारी जिला प्रशासन को होनी चाहिए।।

प्रेगनेंसी के दौरान पत्नी संबंध बनाने से मना करे तो इसमें कुछ गलत नहीं: कोर्ट

प्रेगनेंसी के दौरान पत्नी संबंध बनाने से मना करे तो इसमें कुछ गलत नहीं: कोर्ट

प्रेगनेंसी के दौरान पत्नी संबंध बनाने से मना करे तो इसमें कुछ गलत नहीं: कोर्ट
नई दिल्ली: गर्भावस्था के दौरान पत्नी द्वारा संबंध बनाने से मना करना पति पर क्रूरता नहीं है। दिल्ली की एक अदालत ने कहा कि इस आधार पर तलाक नहीं दिया जा सकता। अदालत ने यह भी कहा कि यदि पत्नी सुबह देर से सोकर उठती है और बिस्तर पर चाय की फरमाइश करती है तो स्पष्ट है कि वह आलसी है और ‘आलसी होना’ निर्दयी अथवा क्रूर होना नहीं है। दिल्ली की परिवार अदालत ने क्रूरता के आधार पर एक व्यक्ति की तलाक याचिका ठुकराते हुए यह टिप्पणी की। अदालत ने कहा , ‘‘यह कहना कि पत्नी ने अगस्त 2012 के बाद संबंध बनाने से इंकार कर दिया और यदि यह सही भी है तो उसे इस बात से समझना होगा कि मई 2012 के तीसरे सप्ताह में वह गर्भवती थी।’’




न्यायाधीश प्रदीप नंदराजोग और प्रतिभा रानी की पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा, ‘‘गर्भ में बच्चा होने के समय जाहिर है कि उसके लिए संबंध बनाना असुविधाजनक रहा होगा और यदि यह मान लिया जाए कि गर्भावस्था का समय बढऩे के साथ साथ उसने अपने पति के साथ पूरी तरह संबंध बनाना छोड़ दिया तो इससे उसकी क्रूरता साबित नहीं होती है।’’ अदालत ने कहा, ‘‘माना लिया जाए कि उसकी पत्नी देर से सोकर उठती है और चाहती है कि उसे बिस्तर पर ही चाय दी जाए, तो यह उसके आलसी होने का प्रमाण है और आलसी होना ‘क्रूरता करना’ नहीं है।’’ परिवार अदालत ने कहा कि याचिका में पति द्वारा लगाये गये आरोप ‘‘बेमतलब’’ और ‘अस्पष्ट’ हैं। उच्च न्यायालय ने निचली अदालत की इस बात पर अपनी सहमति जाहिर की कि उसने अपनी याचिका में अपनी पत्नी पर लगाये आरोपों के स्पष्ट ब्यौरे नहीं दिए हैं।

प्रदेश में नहीं थम रहे Acid अटैक, 3 बहनों पर बाइक सवारों ने फेंका तेजाब (Pics)

प्रदेश में नहीं थम रहे Acid अटैक, 3 बहनों पर बाइक सवारों ने फेंका तेजाब (Pics)
प्रदेश में नहीं थम रहे Acid अटैक, 3 बहनों पर बाइक सवारों ने फेंका तेजाब (Pics)

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में घर बाहर निकली 3 बहनों पर बाइक सवार बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया। तेजाब के इस हमले में एक युवती का चेहरा तो बाकी 2 युवतियों का शरीर बुरी तरह से झुलस गया। तेजाब के हमले में घायल युवतियों को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एकतरफा प्‍यार की आशंका जताई है।




क्या था पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार घायल तीनों युवतियों में 2 सगी बहनें हैं और एक चचेरी बहन है। सगी बहनों में से एक बहन शादीशुदा है और वह इन दिनों अपने मायके आई हुई थी। पीड़ित युवतियों के पिता का कहना है कि रात करीब 10 बजे मेरी बेटी सीता (23) और उसकी छोटी बहन उर्मिला अपनी चचेरी बहन पुष्‍पा (21) (तीनों बदला हुआ नाम) के साथ शौच के लिए पड़ोस के खेतों में गई थीं। उन्होंने बताया कि तीनों जब वापस घर लौट रही थीं, तभी एक काली बाइक पर सवार 2 बदमाश उनके करीब आए और उन पर तेजाब फेंककर फरार हो गए।




क्या कहती है पुलिस?

घटना की सूचना मिलने पर आईजी, डीआईजी, एसएसपी सहित सारे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस द्वारा इस मामले एक तरफा मामले की अशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पढ़ें ये दर्दनाक कहानी, Facebook फ्रेंड से मिलने आई लड़की को खाई में फेंका

पढ़ें ये दर्दनाक कहानी, Facebook फ्रेंड से मिलने आई लड़की को खाई में फेंका
पढ़ें ये दर्दनाक कहानी, Facebook फ्रेंड से मिलने आई लड़की को खाई में फेंका

धारः मध्यप्रदेश के इंदौर के एक युवक ने महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली अपनी फेसबुक दोस्त को घूमने के बहाने इंदौर बुलाकर धार जिले के मांडू की गहरी खाई में फेंक दिया। दोनों की साल 2011 से फेसबुक से दोस्ती थी। युवती पुणे से अकेले ही इंदौर आई थी। धार के अस्पताल में भर्ती युवती अपने परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही है।




2011 से हुई थी दोस्ती

मांडू थाना प्रभारी एचएस रावत के मुताबिक कल शाम पुलिस को एक युवती के घायल अवस्था में खाई में पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर घायल युवती को बाहर निकाला। युवती ने अपनी पहचान पुणे निवासी मीना खंडारे के तौर पर बताई। रावत ने युवती के हवाले से बताया कि इंदौर के शाहिद खान से वर्ष 2011 से उसकी फेसबुक पर दोस्ती थी। शाहिद ने उसे पिछले दिनों इंदौर घूमने बुलाया था। दोस्त के बुलावे पर युवती चार अक्टूबर को इंदौर पहुंची, जहां से दोनों देवास और बाद में घूमने के लिए मांडू आए।




लाेगाें ने सुनी युवती की चीखें

यहां दोनों के बीच किसी बात पर विवाद होने के चलते आरोपी युवक ने युवती के साथ मारपीट कर उसे खाई में फेंक दिया। युवती की चीखें सुनकर वहां मवेशी चराने आए कुछ लोगों ने डायल 100 को इस बारे में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। रावत ने बताया कि युवती के पास से एक पैन कार्ड बरामद हुआ है, जिससे उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। युवती के अपने परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं देने के कारण अब तक उसके परिजनों से भी संपर्क नहीं हो सका है। पुलिस को युवती के पास से एक मोबाइल मिला है, जिसमें दर्ज नंबरों के आधार पर आगे की पड़ताल की जा रही है। आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है।

होटल में मना रहे थे रंगरलियां, पल भर में कमरे का हुआ ऐसा हाल, देखें तस्वीरें

होटल में मना रहे थे रंगरलियां, पल भर में कमरे का हुआ ऐसा हाल,  

होटल में मना रहे थे रंगरलियां, पल भर में कमरे का हुआ ऐसा हाल, देखें तस्वीरें
बरेली: जक्शन रोड़ स्थित सपा नेता के होटल ऑकेजन टॉवर के कमरा नंबर 107 में जिस्मफरोशी के धंधे का उस समय खुलासा हुआ जब एक युवती ने शराब के नशे में हंगामा काटना शुरू कर दिया। दरअसल होटल में 4 लड़के और 1 लड़की रंगरेलियां मनाने आए हुए थे। इसी बीच पैसों को लेकर लड़की का लड़कों के साथ विवाद शुरू हो गया। लड़के उसे छोड़कर भाग गए और शराब के नशे में लड़की ने होटल में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। पल भर में कमरे में लगा हुआ सामान बिखर गया।




लड़की के द्वारा हंगामा शुरू करते देख होटल के मैनेजर ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने युवती घंटे भर तक ड्रामा करती रही। जिस कमरे में युवती चीखपुकार और हंगामा कर रही थी उसमें शराब की बोतल के साथ कंडोम और कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने लड़की और चार लड़कों में से भागे एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान व्हाट्सऐप के द्वारा जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ।




पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी मुनीश पाठक का आरोप है कि युवती कॉलगर्ल है। उसे 900 रुपए में तय करके लाया गया था। मुनीश ने बताया कि होटल के कमरे में बाद में तीन लड़के पहुंचे थे, जिसके बाद युवती नशे की हालत में हम लोगों को धमकाने लगी और हमसे 50 हजार रुपए की मांग करने लगी। जब हमने 50 हजार रुपए देने से इंकार किया तो युवती चीखने-चील्लाने लगी और कमरे में तोडफ़ोड़ शुरू कर दिया।