सोमवार, 7 नवंबर 2016

कांग्रेस पार्टी बड़े नेताओं के घरों तक सिमटी

कांग्रेस पार्टी बड़े नेताओं के घरों तक सिमटी


जयपुर । भले ही पीसीसी चीफ सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डिनर डिप्लोमेसी के जरिये कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश दे रहे है। लेकिन प्रदेश चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि कांग्रेस पार्टी अब डिनर डिप्लोमेसी तक ही सिमट कर गई है। जयपुर में बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी टुकड़ों में बंटी हुई है, जिसे एकजुट करने की कोशिश में ये दिखावा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब सिर्फ बड़े नेताओं के घरों तक ही सिमट कर रह गई है। वहीं डॉ हरिसिंह और सुभाष महरिया के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इससे प्रदेश बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं चिकित्सा मंत्री राजेद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के स्वास्थ्य में लगातार सुधार है और जल्द ही जनता के बीच होगी। साथ ही उन्होंने दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण पर भी चिंता जताते हुए कहा कि पुराने वाहनों को लेकर कोई कानून बने, इसको लेकर राज्य सरकार जरूर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है दिल्ली में प्रदूषण का स्तर जानलेवा साबित हो रहा है।

डिनर डिप्लोमेसी को लेकर बीेजपी की बौखलाहट
Congress Party leaders made smaller homes - News in Hindiवहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष और मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की डिनर डिप्लोमेसी को लेकर बीजेपी नेताओं के बयान बौखलाहट भरे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में, कांग्रेस की तरह जनता और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद नहीं करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर पर डिनर के जरिये पार्टी नेता आपस में चर्चा करते है और कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें