रविवार, 6 नवंबर 2016

पढ़ें ये दर्दनाक कहानी, Facebook फ्रेंड से मिलने आई लड़की को खाई में फेंका

पढ़ें ये दर्दनाक कहानी, Facebook फ्रेंड से मिलने आई लड़की को खाई में फेंका
पढ़ें ये दर्दनाक कहानी, Facebook फ्रेंड से मिलने आई लड़की को खाई में फेंका

धारः मध्यप्रदेश के इंदौर के एक युवक ने महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली अपनी फेसबुक दोस्त को घूमने के बहाने इंदौर बुलाकर धार जिले के मांडू की गहरी खाई में फेंक दिया। दोनों की साल 2011 से फेसबुक से दोस्ती थी। युवती पुणे से अकेले ही इंदौर आई थी। धार के अस्पताल में भर्ती युवती अपने परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही है।




2011 से हुई थी दोस्ती

मांडू थाना प्रभारी एचएस रावत के मुताबिक कल शाम पुलिस को एक युवती के घायल अवस्था में खाई में पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर घायल युवती को बाहर निकाला। युवती ने अपनी पहचान पुणे निवासी मीना खंडारे के तौर पर बताई। रावत ने युवती के हवाले से बताया कि इंदौर के शाहिद खान से वर्ष 2011 से उसकी फेसबुक पर दोस्ती थी। शाहिद ने उसे पिछले दिनों इंदौर घूमने बुलाया था। दोस्त के बुलावे पर युवती चार अक्टूबर को इंदौर पहुंची, जहां से दोनों देवास और बाद में घूमने के लिए मांडू आए।




लाेगाें ने सुनी युवती की चीखें

यहां दोनों के बीच किसी बात पर विवाद होने के चलते आरोपी युवक ने युवती के साथ मारपीट कर उसे खाई में फेंक दिया। युवती की चीखें सुनकर वहां मवेशी चराने आए कुछ लोगों ने डायल 100 को इस बारे में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। रावत ने बताया कि युवती के पास से एक पैन कार्ड बरामद हुआ है, जिससे उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। युवती के अपने परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं देने के कारण अब तक उसके परिजनों से भी संपर्क नहीं हो सका है। पुलिस को युवती के पास से एक मोबाइल मिला है, जिसमें दर्ज नंबरों के आधार पर आगे की पड़ताल की जा रही है। आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें