शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016

सड़क पर पड़े थैले में मिले अज्ञात व्यक्ति के कटे दो पैर, इलाके में फैली सनसनी




  सड़क पर पड़े थैले में मिले अज्ञात व्यक्ति के कटे दो पैर, इलाके में फैली सनसनी

कोटा. अनंतपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात सड़क पर एक व्यक्ति के कटे हुए दो पैर मिले। इससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने पैरों को जब्त कर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

OMG! सड़क पर पड़े थैले में मिले अज्ञात व्यक्ति के कटे दो पैर, इलाके में फैली सनसनी थानाधिकारी रामकिशन ने बताया कि रात को सूचना मिली की रोड नम्बर 5 पर पेट्रोल पम्प के पास एक काले रंग के थैले में किसी व्यक्ति के कटे हुए दो पैर पड़े हैं।
सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। रामकिशन ने बताया हरियाली चौराहे से भामाशाहमंडी रोड पर पेट्रोल पम्प के सामने एक थैला पड़ा था।
इसमें किसी व्यक्ति के घुटने से नीचे के कटे हुए दो पैर मिले। पूछताछ में आस-पास की दुकानों के चौकीदार ने बताया कि थैले को एक कुत्ता घसीटकर ले जा रहा था।
इसमें पैर नजर आए तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पैरों को जब्त कर आस-पास तलाश की। साथ ही, क्षेत्र में घटना-दुर्घटना होने की जानकारी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
इधर, एसपी सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पैर ताजा कटे हुए नहीं है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि घटना किसी और जगह की हो और हाइवे होने से कोई ट्रक चालक थैले को यहां पटक गया हो। उन्होंने बताया कि आस-पास के क्षेत्रों में भी सूचना करवा दी है।

गृहमंत्री राजनाथसिंह पहुंचे जैसलमेर, बोर्डर स्टेट्स की बैठक के लिए रवाना

 गृहमंत्री राजनाथसिंह पहुंचे जैसलमेर, बोर्डर स्टेट्स की बैठक के लिए रवाना

जैसलमेर. केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर दौरे पर पहुंचे। उनका हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया। राजनाथसिंह के अलावा गुजराज के गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा,अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एम्एस डागौर व डीजीपी पुलिस पीपी पांडे जैसलमेर पहुंच चुके है। पंजाब से उप मुख्यमंत्री सुखबीरसिंह बादल, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह जगपाल सिंह संधू, जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीआर शर्मा व प्रमुख शासन सचिव गृह आरके गोयल भी हवाई मार्ग से जैसलमेर पहुंचे है। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह के साथ गुजरात के गृह राज्य मंत्री जडेजा, पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीरसिंह का अभिनछन किया। इस दौरान राजस्थान के डीजीपी मनोज भट्ट, प्रमुख सचिव गृह दीपक उप्रेथी व संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सहित बीएसएफ, एयर फोर्स, भारतीय सेना के अधिकारी मौजूद रहे। गृहमंत्री हवाई अड्डे पर पहुंचने के कुछ ही समय बार काफिले के साथ रवाना हो गए है। काफिले में 200 से अधिक गाडिय़ां उनके साथ है। वे यहां से बोर्डर स्टेट की बैठक में भाग लेने के लिए रवाना हो चुके है। गृहमंत्री सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर जैसलमेर पहुंचे और पांच मिनट बाद ही वे काफिले के साथ बैठक में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। वे भारत-पाक बोर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल की वाहिनियों के अधिकारियों व भारतीय सेना के अधिकारियों को सबोंधित करेंगे। इस दौरान वे सीमावर्ती क्षेत्रों के हालात भी जानेंगे।

छोटी बहन से हुई थी सगाई, मंगेतर ने धोखे से बड़ी साली को घर बुलाकर किया रेप



छोटी बहन से हुई थी सगाई, मंगेतर ने धोखे से बड़ी साली को घर बुलाकर किया रेप

लुधियाना
।सगाई के बाद एक युवक ने अपनी मां के साथ मिलकर शादीशुदा बड़ी साली को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर अगवा कर लिया और यूपी ले जाकर रेप किया। पीड़िता आरोपी के चंगुल से भाग निकली और लुधियाना पहुंच पुलिस को मामले की जानकारी दी। मां-बेटे ने शादीशुदा साली को किडनैप कर किया ये हाल...

- थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मां-बेटे पर किडनैपिंग और रेप का मामला दर्ज किया है।
- आरोपियों की पहचान अंबेडकर कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया ए के रहने वाले आकाश और उसकी मां कैलाशो के रूप में हुई है।
- आकाश और उसकी मां दोनों रेप करने के बाद से फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
- मां-बेटे ने शादी की बात करने के बहाने बुलाया घर, चाय में नशीला पदार्थ पिला ले गए यूपी, दोनों पर मामला दर्ज है।

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016

भरतपुर. 5 हजार की रिश्वत लेते एपीपी को एसीबी ने कोर्ट परिसर में ही रंगेहाथ पकड़ा



भरतपुर. 5 हजार की रिश्वत लेते एपीपी को एसीबी ने कोर्ट परिसर में ही रंगेहाथ पकड़ा


5 हजार की रिश्वत लेते एपीपी को एसीबी ने कोर्ट परिसर में ही रंगेहाथ पकड़ा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बयाना न्यायालय परिसर में गुरुवार सुबह एक अपर लोक अभियोजक (एपीपी) को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित ने रिश्वत दुष्कर्म के मुकदमा में कमजोर पैरवी करने की एवज में मांगी थी।


एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह मीना ने बताया कि भुसावर थाने के गांव बारौली निवासी खुशीराम जाटव ने एसीबी कार्यालय में शिकायत की थी। इसमें बताया कि उसका पुत्र बलवंत सिंह दुष्कर्म के मामले में बयाना उपकारागार में बंद है। मुकदमे में वह बयाना की एडीजे कोर्ट संख्या-2 के अपर लोक अभियोजक अतर सिंह कैन से मिला था, जिस पर एपीपी ने केस में कमजोर करने पैरवी करने और गवाहों से ज्यादा सवाल नहीं करने की बात करते रिश्वत मांगी।
 

जिस पर उसने 7 हजार रुपए दे दिए। उसके बाद उसने वापस 3 हजार रुपए और मांगे। उन्होंने बताया कि परिवादी की शिकायत पर सत्यापन कराया गया। जिसमें एपीपी ने 5 हजार रुपए की और मांग की। शिकायत सही मिलने पर एसीबी टीम ने एएसपी मीना के नेतृत्व में गुरुवार सुबह बयाना कोर्ट पहुंची।


परिवादी खुशीराम एपीपी अतर सिंह के चैम्बर में पहुंचा और एपीपी को 5 हजार रुपए दे दिए। उसने ये राशि शर्ट की जेब में रख लिए। इस दौरान एसीबी टीम ने कार्रवाई कर एपीपी को पकड़ लिया, तलाशी में उसकी जेब से 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।


ये था मामला
भुसावर थाने के गांव बारौली निवासी एक व्यक्ति ने 21 अक्टूबर 2015 को गांव के ही दो भाईयों के खिलाफ उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते मुकदमा दर्ज कराया था। प्रकरण में पुलिस ने आरोपित बलवंत सिंह पुत्र खुशीराम जाटव को गिरफ्तार करते उसके खिलाफ कोर्ट मेें चालान पेश किया था।

भाभी ने ननद के सिर व कलाई पर मारे चाकू, जानिए क्या हुआ था दोनों के बीच

भाभी ने ननद के सिर व कलाई पर मारे चाकू, जानिए क्या हुआ था दोनों के बीच
भाभी ने ननद के सिर व कलाई पर मारे चाकू, जानिए क्या हुआ था दोनों के बीचभवानीमंडी.(झालावाड़) दस खोली निवासी भाभी ने पारिवारिक विवाद के चलते गुरुवार को पौने चार बजे ननद के सिर पर चाकू से दो और कलाई पर एक वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ननद को गंभीर अवस्था में झालावाड़ रैफर किया गया है।

थानाधिकारी सुनील कुमार झांझरिया ने बताया कि कुंती देवी पत्नी सतीश यादव और उसकी भाभी पूनम पत्नी अजय एक ही घर में रहते हंै। इनमें पारिवारिक विवाद चल रहा है।
गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे भाभी पूनम घर के बर्तन बाहर फेंकने लगी तो ननद कुंती ने उसे रोका। इस पर गुस्साई पूनम ने कुंती पर चाकू से वार करना शुरू कर दिए।
घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार करने के बाद झालावाड़ रैफर किया। पुलिस ने जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पाली में न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला, पानी की जगह तेज़ाब पिलाने वाले 5 आरोपियों को मृत्युदंड


पाली में न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला, पानी की जगह तेज़ाब पिलाने वाले 5 आरोपियों को मृत्युदंड
 
पाली में न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला,  पानी की जगह तेज़ाब पिलाने वाले 5 आरोपियों को मृत्युदंड
करीब सात वर्ष पूर्व जमीन विवाद में चार जनों की निमर्म हत्या करने के मामले में दोषी पाए गए पांच अभियुक्तों को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पाली सुकेश कुमार जैन ने गुरुवार को मृत्युदंड की सजा सुनाई तथा बीस हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। यह राशि अदा नहीं करने पर छह माह के अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा सुनाई।

राजस्थान सरकार एवं मृतकगण की ओर से विशेष लोक अभियोजक एडवोकेट कमलेश दवेरा ने बताया कि 19 जुलाई 2009 को एक राय होकर इन्द्रिकों की ढाणी निवासी अभियुक्त शकूर खान (60) पुत्र अल्फू खान तेेली मुसलमान, शहाबुद्दीन (30) पुत्र शकूर खान, कालू खान (20) पुत्र शकूर खान, उस्मान खान (35) पुत्र शकूर खान, रहीमबक्श (25) पुत्र शकूर खान ने जमीन विवाद को लेकर एक राय होकर हमले की तैयारी के साथ निहत्थे इन्द्रिकों की ढाणी निवासी शरीफ मोहम्मद पुत्र हकीम खान, बाबू खान उर्फ उस्मान गनी पुत्र हकीम खान, लाल मोहम्मद पुत्र उस्मान गनी उर्फ बाबू खान एवं साबीर मोहम्मद पुत्र उस्मान गनी उर्फ बाबू खान की देशी कट्टे, धारदार हथियार एवं लाठियों से मारपीट की तथा तेजाब डालकर हत्या कर दी थी।

मामले में दोनों पक्षों को सजा के बिंदू पर बुधवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पाली ने सुना गया था तथा पांचों अभियुक्तों को हत्या का दोषी मानकर लंच के बाद सुनवाई की थी। मामले में उन्होंने पांचों दोषियों को गुरुवार शाम को भारतीय दंड संहिता की धारा 302/149 के तहत मृत्युदंड की सजा सुनाई तथा 20 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। राशि अदा नहीं करने पर छह माह के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई।
इसके साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 147 व 148 के तहत एक-एक वर्ष के कठोर कारावास एवं एक-एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। राशि अदा नहीं करने पर 10-10 दिन के साधारण कारावास की सजा सुनाई।
इसके साथ ही शहाबुद्दीन, उस्मान खान को 4/25 आयुद्ध अधिनियम के तहत एक वर्ष के कठोर कारावास एवं एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। यह राशि अदा नहीं करने पर 10 दिन के साधारण कारावास की सजा सुनाई। ये सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी।
इसके साथ ही अभियुक्तों द्वारा पुलिस व न्यायिक अभिरक्षा में व्यतीत की गई अवधि को मूल सजा में समायोजित करने के आदेश सुनाया।

अजमेर,एडोप्टर्स करें समस्त वैरिफीकेशन- जिला कलक्टर

मानसिक विकार¨ं का इलाज संभव पर संग¨ष्ठी आयोजित
अजमेर, 6 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 अक्टूबर क¨ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर सप्ताह पर्यन्त जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरूवार को स्वास्थ्य संकुल मेें सिटी डिस्प­सरीज के डाॅक्र्टस और आशाओं की संग¨ष्ठी आयोजित हुई।
संगोष्ठी में मन¨र¨ग विशेषज्ञ एवं मुख्य वक्ता डाॅ चरणसिंह ने बताया कि पश्चिमी देश¨ं म­ मानसिक बीमारिय¨ं क¨ लेकर अधिक जागरूकता है। व्यक्ति इसके इलाज के लिए आगे ह¨कर आते ह®, इसके विपरित भारत म­ इसे सामाजिक कलंक के रूप म­ देखा जाता है। इस कारण ल¨ग इसे जाहिर नह° करना चाहते। चिकित्सक इस भ्रान्ति और मिथक क¨ दूर कर सकता है। क्य¨ंकि एक मन¨वैज्ञानिक या मन¨चिकित्सक ल¨ग¨ं क¨ परार्मश तथा आवश्यकता ह¨ने पर दवा देकर तनाव से निजात दिलाता है। उन्ह¨ंने बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति म­ दिमागी विकार ह¨ता है और उनकी स्थिति पर क¨ई नियंत्राण नह° रहता। कुछ सामान्य मानसिक समस्याएँ है जैसे स्वलीनता,मानसिक बाधा, प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात सेरेब्रल पलसी, सीखने म­ बाधा, चिंता विकार आदि। कुछ ल¨ग मानसिक विकार के साथ ही जन्म लेते ह® जबकि बहुत से ल¨ग दुर्घटना, आघात, गंभीर बीमारी समेत कई कारण¨ं से मानसिक समस्याओं से पीड़ित ह¨ जाते ह®।
डाॅ लाल थदानी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं न¨डल अधिकारी ने आह्नान किया कि र¨जमर्रा की जिंदगी और आपाधापी ने आपसी संबंध¨ं म­ उपजे तनाव से कई तरह के मानसिक विकार¨ं क¨ जन्म दिया है । इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु र¨ग अधिकारी डाॅ रामलाल च©धरी और डाॅ हेमंत अर¨ड़ा ने भी विचार रखे ।डाॅ पुनीता जेफ़ और सीता जाट ने व्यस्वस्था संभाली ।

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की बैठक 7 अक्टूबर को 
अजमेर, 6 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान नगरीय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागर में शुक्रवार 7 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरक्त जिला कलक्टर शहर अरविंद कुमार सेंगवा ने दी। 


स्वच्छ भारत मिशन की बैठक 7 अक्टूबर को 
अजमेर, 6 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में स्वचछ भारत मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागर में शुक्रवार 7 अक्टूबर को सायं 5 बजे आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरक्त जिला कलक्टर शहर अरविंद कुमार सेंगवा ने दी। 

एडोप्टर्स करें समस्त वैरिफीकेशन- जिला कलक्टर 
अजमेर, 6 अक्टूबर। जिले में कार्यरत एडोप्टर्स राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण का शत प्रतिशत वैरिफीकेशन करें। एक सप्ताह के अन्दर समस्त प्रकार के वैरिफीकेशन की पैंिडंग शून्य की जाए। ये निर्देश जिला कलक्टर गौरव गोयल ने गुरूवार को एडोप्टर्स को प्रदान किए। 
श्री गोयल ने सेन्टर फाॅर गुड गर्वेनेंस के सदस्य सचिव श्री राकेश वर्मा के साथ विडियों काॅन्फ्रंेंसिंग के पश्चात जिले के एडोप्टर्स को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण का वैरिफीकेशन शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत सम्पर्क करने के उपरान्त ही दर्ज किया जाए। शिकायतकर्ता द्वारा जिस स्तर तक संतुष्टि बतायी जाती है उसे आॅनलाइन दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समस्त एडोप्टर्स को एडोप्टर्स मैन्युअल उपलब्ध करवाया गया है। उसी के अनुसार वैरिफीकेशन का कार्य संपादित करेंगे। 
जिला कलक्टर ने कहा कि नगर निगम अजमेर में वैरिफीकेशन की गति बढ़ाने के लिए प्रत्येक 5 वार्ड के ऊपर एक एडोप्टर की नियुक्ति की गई है। एक सप्ताह के भीतर समस्त प्रकार का वैरीफीकेशन करके उन्हें आॅनलाइन फीड किया जाए। 
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के.के.शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी कमल राम मीना सहित जिले के उपखण्ड अधिकारी विकास अधिकारी, तहसीदार एवं समस्त एडोप्टरर्स उपस्थित थे।

जालोर मोहर्रम पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त



जालोर मोहर्रम पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 6 अक्टूम्बर - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जालोर जिले मेें मोहर्रम के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जोकि 12 अक्टूबर को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।
जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जिले में 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मोहर्रम के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों तथा तहसीलदार बागोडा व तहसीलदार चितलवाना को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, जसवन्तपुरा, रानीवाडा व सांचैर के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है ।
उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट निर्धारित अवधि में अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।
----000---
सुन्देला तालाब पर शुक्रवार को प्रातः श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन
जालोर 6 अक्टूम्बर - राज्य सरकार के निर्देशानुसार जालोर नगर परिषद क्षेत्रा में चल रहे ‘‘विशेष स्वच्छ नगर अभियान‘‘ के अन्तर्गत 7 अक्टूम्बर को प्रातः स्थानीय सुन्देला तालाब एवं निकटवर्ती सांसी बस्ती में स्वच्छता अभियान का आयोजन किये जाने के साथ ही श्रमदान का कार्य भी किया जायेगा।
जालोर नगर परिषद के आयुक्त टीकमदान चारण ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अभियान के अन्तर्गत 2 अक्टूम्बर से 28 अक्टूम्बर तक ‘‘विशेष स्वच्छ नगर अभियान‘‘ संचालित किया जा रहा है जिसमें नगरवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उदृेश्य से 7 अक्टूम्बर को स्थानीय सुन्देला तालाब व सांसी बस्ती में प्रातः 7.00 बजे से 10.00 बजे तक श्रमदान के माध्यम से साफ सफाई का कार्य किया जायेगा।
उन्होनें जालोर नगर के प्रबुद्व लोगों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं तथा स्कूली बालक बालिकाओं से आग्रह किया है कि वे ‘‘विशेष स्वच्छ नगर अभियान‘‘ के तहत आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण श्रमदान अभियान में निर्धारित समय पर पहुच कर स्वच्छता अभियान के प्रति अपना महत्ती सहयोग देकर अभियान को सफल बनायें।
----000---
समाज कल्याण सप्ताह का समापन समारोह शुक्रवार को वीरम मंच पर
जालोर 6 अक्टूबर- समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन समारोह 7 अक्टूबर शुक्रवार को जालोर नगरपरिषद के वीरम मंच पर प्रातः 11 बजे आयोजित किया जायेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि समारोह में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित उपस्थित रहेंगे तथा विशेष योग्यजन निदेशालय द्वारा विशेषयोग्यजनों को अंग उपकरणों यथा - ट्राई साईकिल, श्रवण यंत्रा, अंध छडी व बैशाखी आदि का वितरण किया जायेगा वही सांसद देवजी पटेल द्वारा सांसद निधि योजनान्तर्गत मोटर्राइज्ड ट्राईसाईकिलों का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं की आवेदन मौके पर भरवाये जाकर योजनाओं के पेम्पलेट आदि का वितरण कर जानकारी प्रदान की जायेगी।
इन पात्रा व्यक्तियों को दी जायेगी मोटराईज्ड ट्राई साईकिले
जिला परिवीक्षा एवं कारागृह अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि समारोह के दौरान सांसद निधि मद से सांसद देवजी पटेल द्वारा चिन्हित 18 योग्यजनों को मोटराईज्ड ट्राई साईकिले प्रदान की जायेगी जिनमें पालडी सोलंकियान ग्राम के भाणाराम, भुवाना के कालूराम, मेडक कलां के प्रकाश कुमार, डबाल के दिलीप कुमार, कारोला के हरीराम, राजेन्द्र नगर जालोर के मोहनलाल, सेवाडिया के भूपाराम, हाडेचा के छगनलाल, पुराना पाॅवर हाउस भीनमाल के राजेन्द्र कुमार, गजीपुरा के नटवरलाल, कुडा ध्वेच्चा के प्रभुराम, , भांति नगर काॅलोनी जालोर की सुश्री मिन्टु शर्मा, जाखल के शान्तिलाल, गुन्दाऊ के हरचन्दराम, सांथू के भवानी सिंह, चाटवाडा के हिराराम, धानोल के भरत कुमार व परावा के अशोक कुमार को मोटरराईज्ड ट्राई साईकिल का वितरण किया जायेगा। वही अन्य विशेषयोग्यजनों को विभिन्न प्रकार के उपकरणों का भी वितरण किया जायेगा।
---000---
जालोर कृषि उपज मण्डी के निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण
जालोर 6 सितम्बर - कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मण्डी क्षेत्रों का गठन कर उनकी सीमाओं का निर्धारण किया गया हैं।
श्री कान्हडदेव सोनगरा कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के प्राधिकृत अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मण्डी क्षेत्रा का विभाजन कर सम्बन्धित मतदाताओं से आपत्तियां आमन्त्रिात की गई थी किन्तु निर्वाचन क्षेत्रों के गठन के सम्बन्ध में किसी प्रकार की कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होने पर पूर्व निर्धारित कृषक निर्वाचन क्षेत्रों को यथावत रखने का अनुमोदन किया जाकर कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन क्षेत्रों का गठन किया जाकर उनकी सीमाओं का निर्धारण किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि निर्धारण के तहत भाग संख्या 1 के अन्तर्गत निर्वाचन क्षेत्रा कृषक वर्ग के लिए आहोर पंचायत समिति की आहोर, भैंसवाडा, चरली, दयालपुरा, चवरछा, गुडाबालोतान, अगवरी, बिठुडा, काम्बा, अजीतपुरा, आईपुरा, भंवरानी, रायथल, वेडिया, पांचोटा व शंखवाली ग्राम पंचायत, भाग संख्या 2 में वलदरा, चुण्डा, भोरडा, घाणा, बांकली, रामा, सुगालिया जोधा, भाद्राजून, नोरवा, बावडी, निम्बला, नोसरा व बाला तथा जालोर पंचायत समिति की देसूं, देवकी व सामुजा ग्राम पंचायत रहेगी वही भाग संख्या 3 में सामतीपुरा, लेटा, भागली सिंधलान, नारणावास, रेवत, नून, सांथू, चूरा, बाकरारोड, मडगांव, बागरा, आकोली, बिबलसर, सियाणा, चान्दणा व सिवणा ग्राम पंचायत, भाग संख्या 4 में जालोर पंचायत समिति की मेडाउपरला, डूडसी, दीगांव, ओडवाडा, देबावास, बादनवाडी, गोदन, सांकरणा, ऊण तथा सायला पंचायत समिति की बिशनगढ, नरसाणा, आलासन, बाकरा, बैरठ, तीखी, सांफाडा व केशवना ग्राम पंचायत वही भाग संख्या 5 मंे सिराणा, डाबली, तेजा की बेरी, तिलोडा, कोमता, सुराणा, मेंगलवा, भूण्डवा, तालियाणा, देताकलां, दादाल, सांगाणा, खेतलावास, पोषाणा, ऊनडी व आसाणा ग्राम पंचायत तथा भाग संख्या 6 में सायला पंचायत समिति की थलवाडा, तूरा, चैराऊ, बावतरा, वालेरा, जीवाणा, पांथेडी, रेवतडा, सायला, ओटवाला, उम्मेदाबाद, ऐलाना, डांगरा, माण्डवला, आंवलोज व बालवाडा ग्राम पंचायत का निर्धारण किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार व्यापारी वर्ग/दलाल निर्वाचन क्षेत्रा के तहत भाग संख्या 1 में मण्डी क्षेत्रा जालोर के समस्त अनुज्ञापत्राधारी व्यापारी व क वर्ग दलाल व संयुक्त व्यापारी तथा स्थानीय प्राधिकारियों निर्वाचन क्षेत्रा के तहत भाग संख्या 1 में नगरपरिषद बोर्ड जालोर को निर्धारित किया गया हैं।
---0000---

जालोर-सिरोही सांसद पटेल ने ली नर्मदा के अधिकारीयों की बैठक



जालोर-सिरोही सांसद पटेल ने ली नर्मदा के अधिकारीयों की बैठक
रबी की सीजन में किसानों को भरपुर मात्रा में पानी दिया जायें-सांसद देवजी पटेल

 
जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने गुरुवार को नर्मदा डाक बंगला सांचैर में नर्मदा के अधिकारीयों एवं जिला कलेक्टर जालोर के साथ चर्चा कर रबी सीजन में क्षेत्र के किसानों को सिचाई हेतु भरपुर मात्रा में पानी देने के दिए निर्देश दिए।
सांसद देवजी पटेल ने गुरुवार को नर्मदा के अधिकारीयों की आपात बैठक लेकर क्षैत्र में रबी फसल 2016 में किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करवाने हेतु विभाग द्वारा बनाई गई योजना की जानकारी ली। रबी सीजन में अन्तिम टेल के किसानों को समय पर पानी उपलब्ध न होने की पूर्व में भी शिकायतें प्राप्त हुई थी। इस बार ऐसी समस्या की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए। परियोजना के सिंचित क्षेत्र में कितनी वितरिकाओं का निर्माण कार्य अधुरा हैं, इस संबंध में क्या प्रगति हैं। क्षेत्र में कितनी डिग्ग्यिों में सुचारू सप्लाई की जा रही हैं। कई डिग्गियों को निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं हुआ हैं, ऐसे में किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करवाने की क्या योजना हैं। डिग्गिया व्यवस्थित शुरू नहीं होने के उपरांत किसानों को बड़ी रकम के विद्युत बिल थमा दिये जाते हैं, डिग्गियों की विद्युत मोटरों को डिग्गी अध्यक्षों को सुपुर्द करे ताकि किसान जिम्मेदारी पूर्व पानी दोहन एवं विद्युत बिल भूगतान करें। तथा विधुत बिल संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देश दिए।
एफ.आर प्रोजेक्ट, ई.आर प्रोजेक्ट, डी.आर प्रोजेक्ट के कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि जिले में प्रस्तावित गावों-ढ़ाणियों शहरों में सुचारू पेयजल व्यवस्था की जा सके ।
इस अवसर पर हनुमान प्रसाद भादू प्रधान चितलवाना, महेन्द्र सिंह झाब मण्डल अध्यक्ष, मुख्य अभियन्ता सुरेश माथुर, एस.ई अरविन्द माथुर, अधिषाशी अभियंता वासुदेव चारण, तहसीलदार, अधिशांषी अधिकारी जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, सहित विभिन्न विभागिय अधिकारी एवं डिगी अध्यक्षों सहित क्षैत्र के किसान उपस्थित थें।

बाड़मेर,एडोप्टर्स को अटल सेवा केन्द्र जन सुनवाई करने के निर्देश

बाड़मेर,एडोप्टर्स को अटल सेवा केन्द्र जन सुनवाई करने के निर्देश
-जन सुनवाई मंे प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्र राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश

 


बाड़मेर, 06 अक्टूबर। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रार्थना पत्रांे, शिकायतांे एवं परिवेदनाआंे को तीव्र गति से निस्तारित करने के लिए सभी एडोप्टर्स को उनकी ओर से गोद ली गई ग्राम पंचायतांे का प्रत्येक माह आवश्यक रूप से दौरा करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सभी एडोप्टर्स को गोद ली गई ग्राम पंचायतांे के दौरे के समय अटल सेवा केन्द्र पर जन सुनवाई करने के निर्देश दिए गए है। जन सुनवाई मंे अधिकाधिक लोगांे की उपस्थिति हो, इसके लिए एडोप्टर्स को प्रस्तावित दौरे का पूर्व मंे प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। उन्हांेने बताया कि जन सुनवाई के दौरान जितने भी प्रार्थना पत्र प्राप्त होंगे वे सभी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे। यह प्रयास किया जाएगा कि अधिकतम प्रकरणांे मंे मौके पर ही राहत प्रदान की जाए।
उन्हांेने बताया कि एडोप्टर्स को आबंटित ग्राम पंचायतांे मंे अपने दौरांे के समय विभिन्न विभागांे की ओर से किए जा रहे विकास कार्याें, राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाआंे एवं विभिन्न संस्थाआंे यथा स्कूल, चिकित्सा संस्थान, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्रशिक्षण केन्द्र, उचित मूल्य की दुकान एवं ई-मित्र केन्द्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान अगर कोई कमी पाई जाती है तो तुरंत जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है ताकि त्वरित गति से कार्रवाई की जा सके। गोद लेने वाले अधिकारी अपनी यात्रा के दौरान शिकायतकर्ता, आवेदक से व्यक्तिशः मिलेंगे और सरकार के स्तर पर की गई कार्रवाई से उनको अवगत कराएंगे। निस्तारित परिवेदनाओं में से कम से कम 25 प्रतिशत परिवेदनाओं का एडोप्टर्स की ओर क्रोस वेरिफिकेशन किया जाना होगा। जहां संबंधित विभाग द्वारा गलत रिपोर्ट दी गई हो, तो दोषी कार्मिक का उत्तरदायित्व निर्धारित कर, प्रकरण को रिओपन करते हुए उसके निस्तारण की यथोचित कार्यवाही की जाए। उन्हांेने बताया कि एडोप्टर्स को ग्राम सभा के दौरान निस्तारित प्रकरणों के संबंध में आमजन को अवगत कराने तथा निरस्त की गई परिवेदना को कारण सहित संबंधित व्यक्ति को बताने के निर्देश दिए गए है ताकि उसे वस्तुस्थिति की सही जानकारी मिल सके। एडोप्टर्स ग्राम पंचायत से संबंधित सभी परिवेदनाओं के डिप्लीकेशन एवं फॉलोअप के लिए जिम्मेदार होंगे।
लिखे जाएं मोबाइल नंबरः ग्राम पंचायत को गोद लेने वाले अधिकारी का मोबाइल नम्बर प्रत्येक संबंधित ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही सभी सरकारी भवनों पर भी यह नम्बर प्रमुखता से अंकित किया जाए,जिससे ग्रामीणों को उनसे सम्पर्क करने में आसानी हो सके।
विद्युत वितरण निगमों की एमनेस्टी योजना अवधि 30 नवंबर तक बढ़ाई
बाड़मेर, 06 अक्टूबर। बिजली की बकाया राशि जमा नही कराने के कारण 31 मार्च, 2015 तक या उससे पूर्व कटे हुए विद्युत कनेक्शन के उपभोक्ताओं के लिए बिना ब्याज व पैनेल्टी के बकाया राशि जमा कराने की एमनेस्टी योजना की अवधि 30 नवंबर तक बढ़ाई गई है।
मुख्य अभियंता (वाणिज्य) बी. एम. भामू ने बताया कि पूर्व में योजना 15 जुलाई से 30 सितम्बर, 2016 तक की अवधि के लिए ही लागू की गई थी। इसे बढ़ाकर अब 30 नवम्बर, 2016 कर दी गई है। योजना के तहत बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज व पैनल्टी में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी।
दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर 14 से
बाड़मेर, 06 अक्टूबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए 14 अक्टूबर शुक्रवार से दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का नोडल अधिकारी पंचायतीराज विभाग रहेगा। प्रथम चरण के शिविर कार्यक्रम को निर्धारित कर दिया गया है। शिविरांे के लिए सभी विभागों की पंचायत स्तरीय टीमों का गठन किया जाएगा, जिसमें ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सम्मलित होंगे। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति के दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर माह के प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से प्रातः 9.30 बजे से प्रारम्भ होकर कार्य समाप्ति तक अटल सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित किये जाएंगे। शुक्रवार को राजकीय अवकाश होने की स्थिति में यह शिविर अगले कार्य दिवस पर आयोजित होंगे। उन्हांेने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शिविर में भाग लेकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 अक्टूबर को बाड़मेर पंचायत समिति की बाड़मेर ग्रामीण एवं बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत, बालोतरा मंे जानियाना एवं पारलू, बायतू मंे बायतू भीमजी एवं नगोणी धतरवालांे की ढाणी,सिणधरी मंे दांखा एवं धनवा, सिवाना मंे मेली एवं कुशीप, चौहटन मंे तारातरा एवं तारातरा मठ, शिव मंे मुंगेरिया एवं बालासर, धोरीमन्ना मंे अरणियाली एवं चैनपुरा, पाटोदी मंे बडनावा जागीर एवं नयापुरा, कल्याणपुर मंे अराबा चौहान एवं डोली, गुड़ामालानी मंे गुड़ामालानी एवं डाबड़, गिड़ा मंे चीबी एवं चिडि़या, रामसर मंे अभे का पार एवं सुराली, गडरारोड़ मंे बांडासर एवं तामलोर, सेड़वा मंे केकड़ एवं शेरपुरा, धनाउ मंे आलमसर एवं दीनगढ़ तथा समदड़ी मंे मजल एवं कोटड़ी ग्राम पंचायत मंे दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आयोजित होंगे।
एडोप्टर्स को शिविर मंे उपस्थित होने के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर समस्त एडोप्टर्स को दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरांे मंे उपस्थित होकर राजस्थान संपर्क पोर्टल पर निस्तारण एवं सत्यापन के लिए लंबित शिकायतांे एवं परिवेदनाआंे का शत-प्रतिशत निस्तारण तथा सत्यापन करने के निर्देश दिए है।
कृषक निर्वाचन क्षेत्रांे के आरक्षण संबंधित लाटरी आज
बाड़मेर, 06 अक्टूबर। राजस्थान कृषि उपज मंडी अधिनियम 1961 की धारा 7(क)(1) एवं राजस्थान कृषि उपज विपणन नियम 1963 के नियम 5 (क) के तहत बाड़मेर कृषि उपज मंडी के कृषक निर्वाचन क्षेत्रांे मंे आरक्षण के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 7 अक्टूबर को कलक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 11.30 बजे लाटरी निकाली जाएगी।
प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन एवं उपखंड अधिकारी बाड़मेर एच.आर.मेहरा ने बताया कि कृषक उपज मंडी समिति बाड़मेर के कृषक निर्वावन क्षेत्रांे को आठ भागांे मंे विभाजित किया गया है।

जैसलमेर तनोटमाता ट्रªस्ट छात्रवृत्ति 2015-16 की अन्तिमतिथि20 अक्टूबर 2016तक बढाईगई ।

जैसलमेर तनोटमाता ट्रªस्ट छात्रवृत्ति 2015-16 की अन्तिमतिथि20 अक्टूबर 2016तक बढाईगई ।

जैसलमेरजिले के वृहत क्षेत्रफल, विधार्थियों के दूर-दराजग्रामीणअंचलोंमेंनिवास एवं उनके कल्याणको मध्य नजर रखतेहुए तनोटमाता ट्रस्ट छात्रवृत्ति2015-16 के आवेदनजमाकराने की अंतिमतिथिको16 सितम्बर 2016से बढ़ाकर20 अक्टूबर 2016तककियाजाताहै । अबसभी योग्य छात्र-छात्राएंअपनापूर्ण रूपसेभराहुआआवेदनपत्र दिनांक08 अक्टूबरसे 20 अक्टूबर 2016तक क्षेत्रीय मुख्यालय, सीमासुरक्षा बल, रामगढ़ रोड़, जैसलमेर (उत्तर) कोव्यक्तिगतअथवा रजि0 डाकसेभेजसकतेहै । अंतिमतिथि के पश्चात एवंअपूर्णआवेदनपत्रोंपरकोईविचार नही कियाजायेगा । अभीतकप्राप्तआवेदनपत्रोंमेंकुछविधार्थियों द्वाराआवेदनपत्रोंमेंजैसेफोटोसत्यापित न कराना, संलग्नदस्तावेजोंकोसत्यापित न कराना, आवेदनपत्र के काॅलमरिक्तछोड़नाइत्यादि संबधीकमियां देखीगईहैअतः सभीविधार्थियोंकोसूचितकियाजाताहैकिआवेदनपत्र मेंकमियांछोड़ेजाने की स्थितिआवेदनअपूर्ण समझा जायेगा ।

झालावाड़ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर 14 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे

झालावाड़ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर 14 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे
 


झालावाड़ 6 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशानुसार ग्रामीण जनता के पंचायत स्तरीय कार्यों के निस्तारण हेतु जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 14 अक्टूबर 2016 से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरूवार को मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि पंचायत शिविरों से पूर्व ब्लॉक स्तर पर स्थानीय सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर समस्त व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिविर कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में सभी पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत राहत पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे तथा व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में मौके पर ही स्वीकृतियां जारी करेंगे और श्रमिक पंजीयन के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपये प्राप्त कर श्रमिक का बीमा भी करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि यह शिविर नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे। शिविरों में भाग लेने वाले सभी विभागों के ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी दो टीम बनाकर पंचायत मुख्यालयों पर उपस्थित रहेंगे तथा जिला स्तरीय अधिकारी भी किसी न किसी पंचायत में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। शिविरों का आयोजन यथासम्भव अटल सेवा केन्द्रों पर किया जाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी बोर्ड, पम्पलेट, फ्लेक्स इत्यादि के माध्यम से आमजन तक पहुंचायेंगे।
जिला कलक्टर ने इसके पश्चात मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए द्वितीय चरण की तैयारियों के संबंध में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने एमजेएसए के प्रथम चरण मे किए गए कार्यों की यूसी व सीसी भिजवाने तथा द्वितीय चरण में प्रारम्भ किये जाने कार्यों की डीपीआर शीध्र भिजवाने के निर्देश दिये। वीसी में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, उपवन संरक्षक सी.आर. मीणा, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। ब्लॉक स्तरीय अटल सेवा केन्द्रों पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
---00---
कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण हेतु लॉटरी आज
झालावाड़ 6 अक्टूबर। राजस्थान कृषि उपज मण्डी के अधिनियम के अनुसरण में कृषि उपज मण्डी समिति ‘‘ब’’ श्रेणी के आगामी चुनाव 2016 हेतु कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण के लिये 7 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कृषि उपज मण्डी झालरापाटन के कार्यालय में लॉटरी निकाली जावेगी। यह जानकारी प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन रामचरण शर्मा ने दी।
---00---
जिला परिषद की विषेष बैठक 9 अक्टूबर को
झालावाड़ 6 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में जिला परिषद झालावाड़ की विशेष बैठक 9 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में आयोजित की जायेगी। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा व 14वां वित्त आयोग द्वारा ग्राम पंचायतों की को जारी की गई राशि के किए जाने वाले स्वच्छता गतिविधियों पर चर्चा की जायेगी।
---00---
उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र निलम्बित
झालावाड़ 6 अक्टूबर। उचित मूल्य दुकानदार प्रहलाद सिंह पुत्र रामसिंह ग्राम पंचायत मिश्रोली-।।। तहसील पचपहाड़ का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया गया है।
जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि प्रवर्तन निरीक्षक भवानीमण्डी की रिपोर्ट के क्रम में उक्त उचित मूल्य दुकानदार को जारी प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा दुकान का अटेचमेंट जीएसएस मिश्रोली तहसील पचपहाड से किया गया है एवं अटेच दुकान नाहरघट्टा-।। का अटेचमेन्ट उचित मूल्य दुकानकार गब्बालाल पुत्र कन्हैयालाल मेघवाल नाहरघट्टा-। से किया गया है।
उन्हांेने बताया कि शंकरलाल तंवर पुत्र रतनलाल तंवर उचित मूल्य दुकानदार ग्राम पंचायत कोहड़ीझर-।।। अकलेरा के विरूद्ध भौतिक रूप से प्रथम दृष्टया गम्भीर अनियमितता पाये जाने के कारण उक्त उचित मूल्य दुकानदार को जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया गया है।
----00----
ग्रामीण क्षेत्रों में ई-मित्र केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
झालावाड़ 6 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिला कार्यालय एवं ब्लॉक कार्यालय से प्रोग्रामर एवं सूचना सहायकों का निरीक्षण दल गठित कर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 146 ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक आर.एस. बैरवा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 36 ई-मित्र केन्द्रों पर अनियमितता एवं कार्य में लापरवाही पायी गयी। कार्यालय द्वारा इन कियोस्कधारकों को तय मापदण्डों अनुसार सेवाएं प्रदान करने हेतु पाबन्द किया गया साथ ही इन कियोस्कांे पर शास्ति आरोपित करने हेतु विभागीय मुख्यालय को अनुशंषा कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा तय मापदण्डों के अनुरूप सेवाएं सुनिश्चित करने हेतु केन्द्रों का औचक निरीक्षण कार्यालय द्वारा प्रत्येक माह सतत रूप से किया जायेगा। नागरिक ई-मित्र केन्द्रों से सम्बन्धित शिकायत सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के जिला कार्यालय एवं ब्लॉक कार्यालय में सम्पर्क कर अथवा दूरभाष 07432-233618 पर सम्पर्क कर दर्ज करवा सकते हैं।
---00---
मुख्यमंत्री सहायता कोष से घायलों एवं मृतकों को राषि स्वीकृत
झालावाड़ 6 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने विगत दिनों सड़क दुर्घटना एवं अन्य दुर्घटनाओं में घायलों को 2500-2500 एवं मृतकों को 50-50 हजार रुपये की मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री सहायता कोष से सड़क दुर्घटनाओं में घायल श्रीमती राधा बाई निवासी खचरोद, रीना निवासी देवडूंगरी, बालीबाई, रामबाबू लोधा, गोपीलाल, मांगीबाई, जमनाबाई निवासी भानपुरिया, रोड़ीलाल, कैलाशी बाई निवासी लालपुरा, भंवरलाल, गोपीलाल, भंवरीबाई निवासी लालपुरी, समुन्द्रसिंह निवासी बावड़ीखेड़ा, सीताराम निवासी गोविन्दपुरा, बापूलाल निवासी नाहरड़ीकला, गीताबाई, धापूबाई निवासी नाहड़ीखुर्द, जगदीश चन्द मेहर निवासी आगरिया को 2500-2500 रुपये सहायता राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल सत्यनारायण निवासी झालरापाटन को 10 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार नवीन गुर्जर, दुर्गाशंकर निवासी मजरा बाड़िया, भीमराज निवासी आलनपुर, नेमीचन्द निवासी बुखारी, भैरूसिंह निवासी भीलवाड़ा(रावला), रामसिंह निवासी झालावाड़, बजरंगलाल निवासी थनावद, कन्हैयालाल निवासी कोटड़ी, मुन्नाबाई निवासी सांवतखेड़ा और महावीर जैन निवासी पिड़ावा की विभिन्न सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर इनके आश्रितों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार वर्षा निवासी पचपहाड़, शोयब मोहम्मद निवासी बकानी को पानी में डूबने से, रघुनन्दन जोशी निवासी झालरापाटन को विद्युत दुर्घटना से व नानूराम निवासी पनवासा को अस्पताल में गिरने से मृत्यु हो जाने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
---00---
समाज कल्याण सप्ताह के तहत जाग्रति दिवस मनाया गया
षिक्षा की अलख जगाने पर मनोज एवं प्रेमबाई को किया सम्मानित

झालावाड 6 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने गुरूवार को समाज कल्याण सप्ताह के दौरान जनचेतना दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर नवजीवन स्कूल डॉ राधाकृष्ष्णन स्कूल व सरस्वति स्कूल ने कंजर ढेरा जरेल व बीरियाखेंडी में एक दिवसीय जन जाग्रति शिविर लगाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी अब्दुल सलीम थे। जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण मोहन देवडा ने की। कंजर बस्ती जरेल में कार्यक्रम का संचालन करते डॉ राधाकृष्णन स्कूल के संचालक हेमंत शर्मा ने कंजरों में आई जाग्रति के बारे में बताया। देवडा ने कच्चों को कुरीतियों से दूर करने के लिए प्रेरक प्रसंग सुनाए। जबकि समाज कल्याण अधिकारी अब्दुल सलीम ने कंजरों की समस्याएं सुनी व उनके निस्तारण की बात कही। इस मौके पर उन्होंनेेेेेेेेेेे पालनहार, विशेष यांग्यजन पेंशन के लिए लोगों को चिन्हित किया। साथ ही समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह में उन्होंने विभिन्न समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
कंजर बस्ती बीरियाखेडी में कार्यक्रम का संचालन करते हुए सरस्वती स्कूल के संचालक संजय शर्मा ने कंजर बस्ती में आकर समस्याओं को दूर करने व जनजाग्रति अभियान चलाने पर समाज कल्याण विभाग का धन्यवाद किया। इस मौके पर नवजीवन प्रभारी रामस्वरूप मेहर, संतोष राव, नेहा मंत्री, ज्योति टेलर आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान बीरियाखेडी में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी। जिसमें कंजर ढेरों के लोगों ने बढ चढकर भाग लिया। इस अवसर पर मनोज एव प्रेमबाई को बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर विभाग द्वारा शॉल एवं साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया।
---00---

अजमेर प्रधानमंत्राी जनधन खाते एवं अन्य योजनाओं के लिए विशेष अभियान 31 अक्टूबर तक

प्रधानमंत्राी जनधन खाते एवं अन्य योजनाओं के लिए विशेष अभियान 31 अक्टूबर तक 
 
अजमेर 06 अक्टूबर। अजमेर जिले की विभिन्न बैंकों द्वारा प्रधानमंत्राी जनधन खाते खोलना, खातों में फण्डिंग, रूपे कार्ड का वितरण और सक्रिय करना, रूपे कार्ड का पिन वितरण एवं सक्रिय करना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा आवेदन एवं अटल पेंशन योजना के आवेदन लेने के साथ-साथ प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना के आवेदनों को प्राप्त करने एवं उनका निपटान करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगामी 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। 
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि वित्त मंत्रालय वित्तीय समावेशन के लिए यह विशेेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान सभी बैंक शाखाओं में  चलाया जाएगा।  उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि बैंक शाखाओं में अपने खातों के रूपे कार्ड, पिन प्राप्त करने एवं सक्रिय कराने की कार्यवाही करें। प्रधानमंत्राी जीवन बीमा योजना एवं प्रधानमंत्राी जीवन सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में आवेदन अपनी बैंक शाखा में देकर बीमा, पेंशन योजना का लाभ उठाए। श्री गोयल ने कहा कि आवेदक बैंक खातों में आधार संख्या और मोबाईल संख्या दर्ज कराएं। अपने रोजगार को समुन्नत करने के लिए प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना में आवेदन करें। जिस पर बैंक नियमानुसार निर्णय लेंगे। जिला उद्योग केन्द्र, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान आई.टी.आई आदि कौशल प्रशिक्षण प्रदान कराने वाले संस्थानों से जुड़कर कौशल विकास कर अपना व्यवसाय स्थापित करें। 
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.के.जांगिड़ ने कहा कि अपने क्षेत्रा में बैंकिंग सेवा प्रतिनिधि की सेवाओं से जुड़ं़े और समस्या आने पर संबंधित बैंक को बताएं। वित्तीय परामर्श सेवाओं के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक सम्मिलित हो जिनमें आपकों बैंक खाता, बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और मुद्रा योजना की जानकारी दी जाएगी। स्वयं सहायता समूह किसान क्लब आदि के सदस्य बनें और सक्रिय सहभागिता से आर्थिक विकास हेतु समूह की योजनाओं का लाभ लें, उन्नत खेती, कृषि बीमा आदि की जानकारी लें। साथ ही महिला एवं बाल विकास के संबंध में चर्चा का लाभ लें। यह अभियान समग्र जागरूकता व वित्तीय साक्षरता से वित्तीय आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण प्रयास है। अतः अधिकाधिक रूप से सहयोग करें और लाभान्वित हो। 

प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भड़ाना 15 अक्टूबर को आएंगे केकड़ी 
अजमेर 06 अक्टूबर। जिले के प्रभारी एवं राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता मामलात मंत्राी श्री हेम सिंह भड़ाना आगामी 15 अक्टूबर को केकड़ी आएंगे। श्री भड़ाना केकड़ी में पंचायत समिति परिसर में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से जुड़ी जानकारियां अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। 

जिला परिषद की साधारण सभा 21 अक्अूबर को  
अजमेर 06 अक्टूबर। जिला परिषद की साधारण सभा आगामी 21 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद के सभागार में जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। 

बैठक स्थगित  
अजमेर 06 अक्टूबर। संभागीय आयुक्त कार्यालय में आगामी 7 अक्ब्ूबर को आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय शान्ति समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। बैठक की नई तिथि शीघ्र तय की जाएगी। 

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 3 नवम्बर से 
अजमेर 06 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार अजमेर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 3 नवम्बर 2016 से 13 जनवरी 2017 तक चलेगा। 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 3 नवम्बर को किया जाएगा। इन पर 2 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोयायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन 5 एवं 12 नवम्बर को किया जाएगा। राजनितिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियां 13 नवम्बर एवं 20 नवम्बर को प्राप्त की जाएंगी। इन दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 16 दिसम्बर तक किया जाएगा। निर्वाचन कार्यालय द्वारा 31 दिसम्बर तक डेटाबेस अपडेट कर फोटोग्राफ मर्ज एवं कंट्रोल टेबलस को अपडेट किया जाएगा। इसके पश्चात 13 जनवरी को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। 

मोहर्रम पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए होंगे विशेष प्रयास 
अजमेर 06 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आगामी 12 अक्टूबर को मोहर्रम के दौरान जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर सहित सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश प्रदान किए हैं। 
जिला कलक्टर श्री गोयल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, नसीराबाद, मसूदा, पीसांगन, सरवाड़, भिनाय, रूपनगढ़, टाॅडगढ़ एवं पुष्कर आदि क्षेत्रों में मोहर्रम से पूर्व दौरा करें। अधिकारी अपने क्षेत्रों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करें। सभी क्षेत्रों में राजनीतिक दलों एवं शान्ति समिति के सदस्यों से सम्पर्क रखें। असामाजिक तत्वों तथा संवेदनशील स्थलों पर भी विशेष निगरानी रखी जाए। 

रावण दहन के दौरान पटेल मैदान पर उपस्थित रहेगा चिकित्सा दल
अजमेर 06 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आगामी 11 अक्टूबर को पटेल मैदान में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा दल को एम्बूलेंस एवं दवाईयों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए है। इस संबंध में सामूहिक चिकित्सालय संघ के अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे जैसलमेर पहुंची



मुख्यमंत्री श्रीमती राजे जैसलमेर पहुंची

जैसलमेर, 06 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे दो दिवसीय यात्रा पर गुरूवार, को अपरान्ह् जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंची।

गृहमंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया भी उनके साथ जैसलमेर पहुंचे। मुख्यमंत्री के जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचने पर राजस्व एवं उपनिवेषन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी, बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतान सिंह राठौड, नगरपरिषद जैसलमेर की सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह, पूर्व विधायक श्री सांगसिंह भाटी , पुलिस महा निदेषक श्री मनोज भट्ट, प्रमुख शासन सचिव गृह श्री दीपक उपे्रती, महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल डाॅ. बी.आर.मेघवाल, जिला कलक्टर श्री मातादीन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, एयर कमांडोर(एओसी) जैसलमेर एयरफोर्स स्टेषन डी. वेदान्जना ने अगवानी की एवं गुलदस्ता भंेट कर अभिनन्दन किया। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से तनोट के लिए प्रस्थान किया।

----000----

बाड़मेर। किसानों को दी उन्नत कृषि विधियों की जानकारी

बाड़मेर। किसानों को दी उन्नत कृषि विधियों की जानकारी


बाड़मेर। केयर्न इण्डिया प्रायोजित एवं ग्राविस उपकेन्द्र बाड़मेर की ओर से संचालित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन आधारित सतत कृषि विकास एवं आजीविका संर्वधन परियोजना अन्तर्गत बायतू उपखंड क्षेत्र में चयनित किसानो के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत भीमड़ा, सिगोडिय़ा एवं बांक नाडी के 167 किसानो को खेती किसानी संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान संदर्भ व्यक्ति धमेन्द्र बिड़ला ने मिटटी जांच, बीज के चयन, बीज उपचार, नर्सरी प्रबंधन, कीट एवं बीमारियो से बचने के लिए जैविक खेती में किसानो को घरेलू दवाइयां बनाने के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान इन्द्र कोडेचा ने रबी फसल की बुवाई के पूर्व में मिटटी की जांच एवं बीज के चयन तथा बीजोपचार के बारे में जानकारी दी।
Advanced forms of agriculture to farmers - News in Hindi