गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016

अजमेर,एडोप्टर्स करें समस्त वैरिफीकेशन- जिला कलक्टर

मानसिक विकार¨ं का इलाज संभव पर संग¨ष्ठी आयोजित
अजमेर, 6 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 अक्टूबर क¨ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर सप्ताह पर्यन्त जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरूवार को स्वास्थ्य संकुल मेें सिटी डिस्प­सरीज के डाॅक्र्टस और आशाओं की संग¨ष्ठी आयोजित हुई।
संगोष्ठी में मन¨र¨ग विशेषज्ञ एवं मुख्य वक्ता डाॅ चरणसिंह ने बताया कि पश्चिमी देश¨ं म­ मानसिक बीमारिय¨ं क¨ लेकर अधिक जागरूकता है। व्यक्ति इसके इलाज के लिए आगे ह¨कर आते ह®, इसके विपरित भारत म­ इसे सामाजिक कलंक के रूप म­ देखा जाता है। इस कारण ल¨ग इसे जाहिर नह° करना चाहते। चिकित्सक इस भ्रान्ति और मिथक क¨ दूर कर सकता है। क्य¨ंकि एक मन¨वैज्ञानिक या मन¨चिकित्सक ल¨ग¨ं क¨ परार्मश तथा आवश्यकता ह¨ने पर दवा देकर तनाव से निजात दिलाता है। उन्ह¨ंने बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति म­ दिमागी विकार ह¨ता है और उनकी स्थिति पर क¨ई नियंत्राण नह° रहता। कुछ सामान्य मानसिक समस्याएँ है जैसे स्वलीनता,मानसिक बाधा, प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात सेरेब्रल पलसी, सीखने म­ बाधा, चिंता विकार आदि। कुछ ल¨ग मानसिक विकार के साथ ही जन्म लेते ह® जबकि बहुत से ल¨ग दुर्घटना, आघात, गंभीर बीमारी समेत कई कारण¨ं से मानसिक समस्याओं से पीड़ित ह¨ जाते ह®।
डाॅ लाल थदानी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं न¨डल अधिकारी ने आह्नान किया कि र¨जमर्रा की जिंदगी और आपाधापी ने आपसी संबंध¨ं म­ उपजे तनाव से कई तरह के मानसिक विकार¨ं क¨ जन्म दिया है । इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु र¨ग अधिकारी डाॅ रामलाल च©धरी और डाॅ हेमंत अर¨ड़ा ने भी विचार रखे ।डाॅ पुनीता जेफ़ और सीता जाट ने व्यस्वस्था संभाली ।

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की बैठक 7 अक्टूबर को 
अजमेर, 6 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान नगरीय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागर में शुक्रवार 7 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरक्त जिला कलक्टर शहर अरविंद कुमार सेंगवा ने दी। 


स्वच्छ भारत मिशन की बैठक 7 अक्टूबर को 
अजमेर, 6 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में स्वचछ भारत मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागर में शुक्रवार 7 अक्टूबर को सायं 5 बजे आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरक्त जिला कलक्टर शहर अरविंद कुमार सेंगवा ने दी। 

एडोप्टर्स करें समस्त वैरिफीकेशन- जिला कलक्टर 
अजमेर, 6 अक्टूबर। जिले में कार्यरत एडोप्टर्स राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण का शत प्रतिशत वैरिफीकेशन करें। एक सप्ताह के अन्दर समस्त प्रकार के वैरिफीकेशन की पैंिडंग शून्य की जाए। ये निर्देश जिला कलक्टर गौरव गोयल ने गुरूवार को एडोप्टर्स को प्रदान किए। 
श्री गोयल ने सेन्टर फाॅर गुड गर्वेनेंस के सदस्य सचिव श्री राकेश वर्मा के साथ विडियों काॅन्फ्रंेंसिंग के पश्चात जिले के एडोप्टर्स को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण का वैरिफीकेशन शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत सम्पर्क करने के उपरान्त ही दर्ज किया जाए। शिकायतकर्ता द्वारा जिस स्तर तक संतुष्टि बतायी जाती है उसे आॅनलाइन दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समस्त एडोप्टर्स को एडोप्टर्स मैन्युअल उपलब्ध करवाया गया है। उसी के अनुसार वैरिफीकेशन का कार्य संपादित करेंगे। 
जिला कलक्टर ने कहा कि नगर निगम अजमेर में वैरिफीकेशन की गति बढ़ाने के लिए प्रत्येक 5 वार्ड के ऊपर एक एडोप्टर की नियुक्ति की गई है। एक सप्ताह के भीतर समस्त प्रकार का वैरीफीकेशन करके उन्हें आॅनलाइन फीड किया जाए। 
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के.के.शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी कमल राम मीना सहित जिले के उपखण्ड अधिकारी विकास अधिकारी, तहसीदार एवं समस्त एडोप्टरर्स उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें