गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016

जालोर मोहर्रम पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त



जालोर मोहर्रम पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 6 अक्टूम्बर - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जालोर जिले मेें मोहर्रम के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जोकि 12 अक्टूबर को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।
जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जिले में 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मोहर्रम के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों तथा तहसीलदार बागोडा व तहसीलदार चितलवाना को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, जसवन्तपुरा, रानीवाडा व सांचैर के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है ।
उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट निर्धारित अवधि में अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।
----000---
सुन्देला तालाब पर शुक्रवार को प्रातः श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन
जालोर 6 अक्टूम्बर - राज्य सरकार के निर्देशानुसार जालोर नगर परिषद क्षेत्रा में चल रहे ‘‘विशेष स्वच्छ नगर अभियान‘‘ के अन्तर्गत 7 अक्टूम्बर को प्रातः स्थानीय सुन्देला तालाब एवं निकटवर्ती सांसी बस्ती में स्वच्छता अभियान का आयोजन किये जाने के साथ ही श्रमदान का कार्य भी किया जायेगा।
जालोर नगर परिषद के आयुक्त टीकमदान चारण ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अभियान के अन्तर्गत 2 अक्टूम्बर से 28 अक्टूम्बर तक ‘‘विशेष स्वच्छ नगर अभियान‘‘ संचालित किया जा रहा है जिसमें नगरवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उदृेश्य से 7 अक्टूम्बर को स्थानीय सुन्देला तालाब व सांसी बस्ती में प्रातः 7.00 बजे से 10.00 बजे तक श्रमदान के माध्यम से साफ सफाई का कार्य किया जायेगा।
उन्होनें जालोर नगर के प्रबुद्व लोगों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं तथा स्कूली बालक बालिकाओं से आग्रह किया है कि वे ‘‘विशेष स्वच्छ नगर अभियान‘‘ के तहत आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण श्रमदान अभियान में निर्धारित समय पर पहुच कर स्वच्छता अभियान के प्रति अपना महत्ती सहयोग देकर अभियान को सफल बनायें।
----000---
समाज कल्याण सप्ताह का समापन समारोह शुक्रवार को वीरम मंच पर
जालोर 6 अक्टूबर- समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन समारोह 7 अक्टूबर शुक्रवार को जालोर नगरपरिषद के वीरम मंच पर प्रातः 11 बजे आयोजित किया जायेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि समारोह में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित उपस्थित रहेंगे तथा विशेष योग्यजन निदेशालय द्वारा विशेषयोग्यजनों को अंग उपकरणों यथा - ट्राई साईकिल, श्रवण यंत्रा, अंध छडी व बैशाखी आदि का वितरण किया जायेगा वही सांसद देवजी पटेल द्वारा सांसद निधि योजनान्तर्गत मोटर्राइज्ड ट्राईसाईकिलों का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं की आवेदन मौके पर भरवाये जाकर योजनाओं के पेम्पलेट आदि का वितरण कर जानकारी प्रदान की जायेगी।
इन पात्रा व्यक्तियों को दी जायेगी मोटराईज्ड ट्राई साईकिले
जिला परिवीक्षा एवं कारागृह अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि समारोह के दौरान सांसद निधि मद से सांसद देवजी पटेल द्वारा चिन्हित 18 योग्यजनों को मोटराईज्ड ट्राई साईकिले प्रदान की जायेगी जिनमें पालडी सोलंकियान ग्राम के भाणाराम, भुवाना के कालूराम, मेडक कलां के प्रकाश कुमार, डबाल के दिलीप कुमार, कारोला के हरीराम, राजेन्द्र नगर जालोर के मोहनलाल, सेवाडिया के भूपाराम, हाडेचा के छगनलाल, पुराना पाॅवर हाउस भीनमाल के राजेन्द्र कुमार, गजीपुरा के नटवरलाल, कुडा ध्वेच्चा के प्रभुराम, , भांति नगर काॅलोनी जालोर की सुश्री मिन्टु शर्मा, जाखल के शान्तिलाल, गुन्दाऊ के हरचन्दराम, सांथू के भवानी सिंह, चाटवाडा के हिराराम, धानोल के भरत कुमार व परावा के अशोक कुमार को मोटरराईज्ड ट्राई साईकिल का वितरण किया जायेगा। वही अन्य विशेषयोग्यजनों को विभिन्न प्रकार के उपकरणों का भी वितरण किया जायेगा।
---000---
जालोर कृषि उपज मण्डी के निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण
जालोर 6 सितम्बर - कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मण्डी क्षेत्रों का गठन कर उनकी सीमाओं का निर्धारण किया गया हैं।
श्री कान्हडदेव सोनगरा कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के प्राधिकृत अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मण्डी क्षेत्रा का विभाजन कर सम्बन्धित मतदाताओं से आपत्तियां आमन्त्रिात की गई थी किन्तु निर्वाचन क्षेत्रों के गठन के सम्बन्ध में किसी प्रकार की कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होने पर पूर्व निर्धारित कृषक निर्वाचन क्षेत्रों को यथावत रखने का अनुमोदन किया जाकर कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन क्षेत्रों का गठन किया जाकर उनकी सीमाओं का निर्धारण किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि निर्धारण के तहत भाग संख्या 1 के अन्तर्गत निर्वाचन क्षेत्रा कृषक वर्ग के लिए आहोर पंचायत समिति की आहोर, भैंसवाडा, चरली, दयालपुरा, चवरछा, गुडाबालोतान, अगवरी, बिठुडा, काम्बा, अजीतपुरा, आईपुरा, भंवरानी, रायथल, वेडिया, पांचोटा व शंखवाली ग्राम पंचायत, भाग संख्या 2 में वलदरा, चुण्डा, भोरडा, घाणा, बांकली, रामा, सुगालिया जोधा, भाद्राजून, नोरवा, बावडी, निम्बला, नोसरा व बाला तथा जालोर पंचायत समिति की देसूं, देवकी व सामुजा ग्राम पंचायत रहेगी वही भाग संख्या 3 में सामतीपुरा, लेटा, भागली सिंधलान, नारणावास, रेवत, नून, सांथू, चूरा, बाकरारोड, मडगांव, बागरा, आकोली, बिबलसर, सियाणा, चान्दणा व सिवणा ग्राम पंचायत, भाग संख्या 4 में जालोर पंचायत समिति की मेडाउपरला, डूडसी, दीगांव, ओडवाडा, देबावास, बादनवाडी, गोदन, सांकरणा, ऊण तथा सायला पंचायत समिति की बिशनगढ, नरसाणा, आलासन, बाकरा, बैरठ, तीखी, सांफाडा व केशवना ग्राम पंचायत वही भाग संख्या 5 मंे सिराणा, डाबली, तेजा की बेरी, तिलोडा, कोमता, सुराणा, मेंगलवा, भूण्डवा, तालियाणा, देताकलां, दादाल, सांगाणा, खेतलावास, पोषाणा, ऊनडी व आसाणा ग्राम पंचायत तथा भाग संख्या 6 में सायला पंचायत समिति की थलवाडा, तूरा, चैराऊ, बावतरा, वालेरा, जीवाणा, पांथेडी, रेवतडा, सायला, ओटवाला, उम्मेदाबाद, ऐलाना, डांगरा, माण्डवला, आंवलोज व बालवाडा ग्राम पंचायत का निर्धारण किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार व्यापारी वर्ग/दलाल निर्वाचन क्षेत्रा के तहत भाग संख्या 1 में मण्डी क्षेत्रा जालोर के समस्त अनुज्ञापत्राधारी व्यापारी व क वर्ग दलाल व संयुक्त व्यापारी तथा स्थानीय प्राधिकारियों निर्वाचन क्षेत्रा के तहत भाग संख्या 1 में नगरपरिषद बोर्ड जालोर को निर्धारित किया गया हैं।
---0000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें