गुरुवार, 6 अक्तूबर 2016

बाड़मेर। किसानों को दी उन्नत कृषि विधियों की जानकारी

बाड़मेर। किसानों को दी उन्नत कृषि विधियों की जानकारी


बाड़मेर। केयर्न इण्डिया प्रायोजित एवं ग्राविस उपकेन्द्र बाड़मेर की ओर से संचालित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन आधारित सतत कृषि विकास एवं आजीविका संर्वधन परियोजना अन्तर्गत बायतू उपखंड क्षेत्र में चयनित किसानो के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत भीमड़ा, सिगोडिय़ा एवं बांक नाडी के 167 किसानो को खेती किसानी संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान संदर्भ व्यक्ति धमेन्द्र बिड़ला ने मिटटी जांच, बीज के चयन, बीज उपचार, नर्सरी प्रबंधन, कीट एवं बीमारियो से बचने के लिए जैविक खेती में किसानो को घरेलू दवाइयां बनाने के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान इन्द्र कोडेचा ने रबी फसल की बुवाई के पूर्व में मिटटी की जांच एवं बीज के चयन तथा बीजोपचार के बारे में जानकारी दी।
Advanced forms of agriculture to farmers - News in Hindi

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें