गुरुवार, 6 अक्तूबर 2016

झालावाड़ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर 14 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे

झालावाड़ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर 14 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे
 


झालावाड़ 6 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशानुसार ग्रामीण जनता के पंचायत स्तरीय कार्यों के निस्तारण हेतु जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 14 अक्टूबर 2016 से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरूवार को मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि पंचायत शिविरों से पूर्व ब्लॉक स्तर पर स्थानीय सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर समस्त व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिविर कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में सभी पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत राहत पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे तथा व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में मौके पर ही स्वीकृतियां जारी करेंगे और श्रमिक पंजीयन के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपये प्राप्त कर श्रमिक का बीमा भी करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि यह शिविर नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे। शिविरों में भाग लेने वाले सभी विभागों के ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी दो टीम बनाकर पंचायत मुख्यालयों पर उपस्थित रहेंगे तथा जिला स्तरीय अधिकारी भी किसी न किसी पंचायत में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। शिविरों का आयोजन यथासम्भव अटल सेवा केन्द्रों पर किया जाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी बोर्ड, पम्पलेट, फ्लेक्स इत्यादि के माध्यम से आमजन तक पहुंचायेंगे।
जिला कलक्टर ने इसके पश्चात मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए द्वितीय चरण की तैयारियों के संबंध में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने एमजेएसए के प्रथम चरण मे किए गए कार्यों की यूसी व सीसी भिजवाने तथा द्वितीय चरण में प्रारम्भ किये जाने कार्यों की डीपीआर शीध्र भिजवाने के निर्देश दिये। वीसी में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, उपवन संरक्षक सी.आर. मीणा, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। ब्लॉक स्तरीय अटल सेवा केन्द्रों पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
---00---
कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण हेतु लॉटरी आज
झालावाड़ 6 अक्टूबर। राजस्थान कृषि उपज मण्डी के अधिनियम के अनुसरण में कृषि उपज मण्डी समिति ‘‘ब’’ श्रेणी के आगामी चुनाव 2016 हेतु कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण के लिये 7 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कृषि उपज मण्डी झालरापाटन के कार्यालय में लॉटरी निकाली जावेगी। यह जानकारी प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन रामचरण शर्मा ने दी।
---00---
जिला परिषद की विषेष बैठक 9 अक्टूबर को
झालावाड़ 6 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में जिला परिषद झालावाड़ की विशेष बैठक 9 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में आयोजित की जायेगी। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा व 14वां वित्त आयोग द्वारा ग्राम पंचायतों की को जारी की गई राशि के किए जाने वाले स्वच्छता गतिविधियों पर चर्चा की जायेगी।
---00---
उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र निलम्बित
झालावाड़ 6 अक्टूबर। उचित मूल्य दुकानदार प्रहलाद सिंह पुत्र रामसिंह ग्राम पंचायत मिश्रोली-।।। तहसील पचपहाड़ का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया गया है।
जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि प्रवर्तन निरीक्षक भवानीमण्डी की रिपोर्ट के क्रम में उक्त उचित मूल्य दुकानदार को जारी प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा दुकान का अटेचमेंट जीएसएस मिश्रोली तहसील पचपहाड से किया गया है एवं अटेच दुकान नाहरघट्टा-।। का अटेचमेन्ट उचित मूल्य दुकानकार गब्बालाल पुत्र कन्हैयालाल मेघवाल नाहरघट्टा-। से किया गया है।
उन्हांेने बताया कि शंकरलाल तंवर पुत्र रतनलाल तंवर उचित मूल्य दुकानदार ग्राम पंचायत कोहड़ीझर-।।। अकलेरा के विरूद्ध भौतिक रूप से प्रथम दृष्टया गम्भीर अनियमितता पाये जाने के कारण उक्त उचित मूल्य दुकानदार को जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया गया है।
----00----
ग्रामीण क्षेत्रों में ई-मित्र केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
झालावाड़ 6 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिला कार्यालय एवं ब्लॉक कार्यालय से प्रोग्रामर एवं सूचना सहायकों का निरीक्षण दल गठित कर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 146 ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक आर.एस. बैरवा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 36 ई-मित्र केन्द्रों पर अनियमितता एवं कार्य में लापरवाही पायी गयी। कार्यालय द्वारा इन कियोस्कधारकों को तय मापदण्डों अनुसार सेवाएं प्रदान करने हेतु पाबन्द किया गया साथ ही इन कियोस्कांे पर शास्ति आरोपित करने हेतु विभागीय मुख्यालय को अनुशंषा कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा तय मापदण्डों के अनुरूप सेवाएं सुनिश्चित करने हेतु केन्द्रों का औचक निरीक्षण कार्यालय द्वारा प्रत्येक माह सतत रूप से किया जायेगा। नागरिक ई-मित्र केन्द्रों से सम्बन्धित शिकायत सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के जिला कार्यालय एवं ब्लॉक कार्यालय में सम्पर्क कर अथवा दूरभाष 07432-233618 पर सम्पर्क कर दर्ज करवा सकते हैं।
---00---
मुख्यमंत्री सहायता कोष से घायलों एवं मृतकों को राषि स्वीकृत
झालावाड़ 6 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने विगत दिनों सड़क दुर्घटना एवं अन्य दुर्घटनाओं में घायलों को 2500-2500 एवं मृतकों को 50-50 हजार रुपये की मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री सहायता कोष से सड़क दुर्घटनाओं में घायल श्रीमती राधा बाई निवासी खचरोद, रीना निवासी देवडूंगरी, बालीबाई, रामबाबू लोधा, गोपीलाल, मांगीबाई, जमनाबाई निवासी भानपुरिया, रोड़ीलाल, कैलाशी बाई निवासी लालपुरा, भंवरलाल, गोपीलाल, भंवरीबाई निवासी लालपुरी, समुन्द्रसिंह निवासी बावड़ीखेड़ा, सीताराम निवासी गोविन्दपुरा, बापूलाल निवासी नाहरड़ीकला, गीताबाई, धापूबाई निवासी नाहड़ीखुर्द, जगदीश चन्द मेहर निवासी आगरिया को 2500-2500 रुपये सहायता राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल सत्यनारायण निवासी झालरापाटन को 10 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार नवीन गुर्जर, दुर्गाशंकर निवासी मजरा बाड़िया, भीमराज निवासी आलनपुर, नेमीचन्द निवासी बुखारी, भैरूसिंह निवासी भीलवाड़ा(रावला), रामसिंह निवासी झालावाड़, बजरंगलाल निवासी थनावद, कन्हैयालाल निवासी कोटड़ी, मुन्नाबाई निवासी सांवतखेड़ा और महावीर जैन निवासी पिड़ावा की विभिन्न सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर इनके आश्रितों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार वर्षा निवासी पचपहाड़, शोयब मोहम्मद निवासी बकानी को पानी में डूबने से, रघुनन्दन जोशी निवासी झालरापाटन को विद्युत दुर्घटना से व नानूराम निवासी पनवासा को अस्पताल में गिरने से मृत्यु हो जाने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
---00---
समाज कल्याण सप्ताह के तहत जाग्रति दिवस मनाया गया
षिक्षा की अलख जगाने पर मनोज एवं प्रेमबाई को किया सम्मानित

झालावाड 6 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने गुरूवार को समाज कल्याण सप्ताह के दौरान जनचेतना दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर नवजीवन स्कूल डॉ राधाकृष्ष्णन स्कूल व सरस्वति स्कूल ने कंजर ढेरा जरेल व बीरियाखेंडी में एक दिवसीय जन जाग्रति शिविर लगाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी अब्दुल सलीम थे। जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण मोहन देवडा ने की। कंजर बस्ती जरेल में कार्यक्रम का संचालन करते डॉ राधाकृष्णन स्कूल के संचालक हेमंत शर्मा ने कंजरों में आई जाग्रति के बारे में बताया। देवडा ने कच्चों को कुरीतियों से दूर करने के लिए प्रेरक प्रसंग सुनाए। जबकि समाज कल्याण अधिकारी अब्दुल सलीम ने कंजरों की समस्याएं सुनी व उनके निस्तारण की बात कही। इस मौके पर उन्होंनेेेेेेेेेेे पालनहार, विशेष यांग्यजन पेंशन के लिए लोगों को चिन्हित किया। साथ ही समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह में उन्होंने विभिन्न समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
कंजर बस्ती बीरियाखेडी में कार्यक्रम का संचालन करते हुए सरस्वती स्कूल के संचालक संजय शर्मा ने कंजर बस्ती में आकर समस्याओं को दूर करने व जनजाग्रति अभियान चलाने पर समाज कल्याण विभाग का धन्यवाद किया। इस मौके पर नवजीवन प्रभारी रामस्वरूप मेहर, संतोष राव, नेहा मंत्री, ज्योति टेलर आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान बीरियाखेडी में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी। जिसमें कंजर ढेरों के लोगों ने बढ चढकर भाग लिया। इस अवसर पर मनोज एव प्रेमबाई को बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर विभाग द्वारा शॉल एवं साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया।
---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें