गुरुवार, 6 अक्तूबर 2016

अजमेर प्रधानमंत्राी जनधन खाते एवं अन्य योजनाओं के लिए विशेष अभियान 31 अक्टूबर तक

प्रधानमंत्राी जनधन खाते एवं अन्य योजनाओं के लिए विशेष अभियान 31 अक्टूबर तक 
 
अजमेर 06 अक्टूबर। अजमेर जिले की विभिन्न बैंकों द्वारा प्रधानमंत्राी जनधन खाते खोलना, खातों में फण्डिंग, रूपे कार्ड का वितरण और सक्रिय करना, रूपे कार्ड का पिन वितरण एवं सक्रिय करना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा आवेदन एवं अटल पेंशन योजना के आवेदन लेने के साथ-साथ प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना के आवेदनों को प्राप्त करने एवं उनका निपटान करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगामी 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। 
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि वित्त मंत्रालय वित्तीय समावेशन के लिए यह विशेेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान सभी बैंक शाखाओं में  चलाया जाएगा।  उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि बैंक शाखाओं में अपने खातों के रूपे कार्ड, पिन प्राप्त करने एवं सक्रिय कराने की कार्यवाही करें। प्रधानमंत्राी जीवन बीमा योजना एवं प्रधानमंत्राी जीवन सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में आवेदन अपनी बैंक शाखा में देकर बीमा, पेंशन योजना का लाभ उठाए। श्री गोयल ने कहा कि आवेदक बैंक खातों में आधार संख्या और मोबाईल संख्या दर्ज कराएं। अपने रोजगार को समुन्नत करने के लिए प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना में आवेदन करें। जिस पर बैंक नियमानुसार निर्णय लेंगे। जिला उद्योग केन्द्र, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान आई.टी.आई आदि कौशल प्रशिक्षण प्रदान कराने वाले संस्थानों से जुड़कर कौशल विकास कर अपना व्यवसाय स्थापित करें। 
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.के.जांगिड़ ने कहा कि अपने क्षेत्रा में बैंकिंग सेवा प्रतिनिधि की सेवाओं से जुड़ं़े और समस्या आने पर संबंधित बैंक को बताएं। वित्तीय परामर्श सेवाओं के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक सम्मिलित हो जिनमें आपकों बैंक खाता, बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और मुद्रा योजना की जानकारी दी जाएगी। स्वयं सहायता समूह किसान क्लब आदि के सदस्य बनें और सक्रिय सहभागिता से आर्थिक विकास हेतु समूह की योजनाओं का लाभ लें, उन्नत खेती, कृषि बीमा आदि की जानकारी लें। साथ ही महिला एवं बाल विकास के संबंध में चर्चा का लाभ लें। यह अभियान समग्र जागरूकता व वित्तीय साक्षरता से वित्तीय आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण प्रयास है। अतः अधिकाधिक रूप से सहयोग करें और लाभान्वित हो। 

प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भड़ाना 15 अक्टूबर को आएंगे केकड़ी 
अजमेर 06 अक्टूबर। जिले के प्रभारी एवं राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता मामलात मंत्राी श्री हेम सिंह भड़ाना आगामी 15 अक्टूबर को केकड़ी आएंगे। श्री भड़ाना केकड़ी में पंचायत समिति परिसर में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से जुड़ी जानकारियां अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। 

जिला परिषद की साधारण सभा 21 अक्अूबर को  
अजमेर 06 अक्टूबर। जिला परिषद की साधारण सभा आगामी 21 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद के सभागार में जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। 

बैठक स्थगित  
अजमेर 06 अक्टूबर। संभागीय आयुक्त कार्यालय में आगामी 7 अक्ब्ूबर को आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय शान्ति समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। बैठक की नई तिथि शीघ्र तय की जाएगी। 

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 3 नवम्बर से 
अजमेर 06 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार अजमेर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 3 नवम्बर 2016 से 13 जनवरी 2017 तक चलेगा। 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 3 नवम्बर को किया जाएगा। इन पर 2 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोयायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन 5 एवं 12 नवम्बर को किया जाएगा। राजनितिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियां 13 नवम्बर एवं 20 नवम्बर को प्राप्त की जाएंगी। इन दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 16 दिसम्बर तक किया जाएगा। निर्वाचन कार्यालय द्वारा 31 दिसम्बर तक डेटाबेस अपडेट कर फोटोग्राफ मर्ज एवं कंट्रोल टेबलस को अपडेट किया जाएगा। इसके पश्चात 13 जनवरी को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। 

मोहर्रम पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए होंगे विशेष प्रयास 
अजमेर 06 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आगामी 12 अक्टूबर को मोहर्रम के दौरान जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर सहित सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश प्रदान किए हैं। 
जिला कलक्टर श्री गोयल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, नसीराबाद, मसूदा, पीसांगन, सरवाड़, भिनाय, रूपनगढ़, टाॅडगढ़ एवं पुष्कर आदि क्षेत्रों में मोहर्रम से पूर्व दौरा करें। अधिकारी अपने क्षेत्रों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करें। सभी क्षेत्रों में राजनीतिक दलों एवं शान्ति समिति के सदस्यों से सम्पर्क रखें। असामाजिक तत्वों तथा संवेदनशील स्थलों पर भी विशेष निगरानी रखी जाए। 

रावण दहन के दौरान पटेल मैदान पर उपस्थित रहेगा चिकित्सा दल
अजमेर 06 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आगामी 11 अक्टूबर को पटेल मैदान में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा दल को एम्बूलेंस एवं दवाईयों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए है। इस संबंध में सामूहिक चिकित्सालय संघ के अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें