हनुमानगढ़ आधी रात को भागकर पहुंची प्रेमी के घर, सुबह घरवालों ने देखा इस हालत में
हनुमानगढ़- राजस्थान।जिले के पीलीबंगा थाना इलाके में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़ा फांसी के फंदे पर झूल गया। लड़का और लड़की दोनों लड़की के दुपट्टे से बने एक ही फंदे पर झूलते मिले। बताया जा रहा है कि लड़की सोमवार रात अपने घर से भागकर लड़के के घर पहुंची थी। यहां दोनों ने रात में ही सुसाइड कर लिया। सुबह जब लड़के का दरवाजा खोला गया तो कमरे का नजारा देखकर हरकोई सन्न रह गया। दूसरे लड़के से हो गई थी लड़की की सगाई …
- जानकारी के मुताबिक पीलीबंगा थाना इलाके के खरलियां गांव की रहने वाली 18 वर्षीय सुमन 22 वर्षीय विक्रम से प्यार करती थी।
- विक्रम और सुमन पिछले 6 महीने से एक दूसरे से छुप-छुपकर मिला करते थे।
- इसी बीच लड़की की सगाई कहीं और तय हो गई तो दोनों को एक-दूसरे से अलग न हो जाएं इस बात का डर सताने लगा।
- सोमवार की रात जब सुमन के घर वाले गहरी नींद में थे तब वह भागकर विक्रम के घर आ गई।
- विक्रम के माता-पिता अपनी बड़ी बेटी के पास गए हुए थे। उसके घर में केवल विक्रम के छोटे भाई-बहन थे।
- घर के बाहर वाले कमरे में विक्रम सोता था।
- सुबह जब भाई-बहन उसे जगाने गए तो विक्रम और सुमन को फंदे में लटका देख घबरा गए।
- उन्होंने अपने ताऊ को इस बात की जानकारी दी। ताऊ ने पीलीबंगा पुलिस को घटना की सूचना दी और लड़के व लड़की के माता-पिता को भी सूचित किया।
दिन में मारा था सांप को पत्थर, रात में उसने दो सगे भाइयों से ऐसे लिया बदला
भरतपुर। भरतपुर के एक गांव में सांप के डसने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे अपने घर में सो रहे थे तभी सांप ने उन्हें डस लिया। दरअसल दिन में एक सांप को बच्चों ने पत्थर मारा था। इस पर सांप चला गया, लेकिन रात को सोए हुए बच्चों को डस लिया। जानिए कहीं यह बदला तो नहीं लिया नाग ने ....
- मामला भरतपुर के पास नैवाड़ा गांव का है। गांव के अपने खेत में दो भाई सचिन (12) और बलराम (14) खेल रहे थे।
- अचानक उन्हें पास में एक सांप दिखाई दिया। उसे देखते ही उनमें से एक भाई ने उस पर पत्थर फेंककर मारा।
- पत्थर लगते ही सांप वहां से चला गया। इसके बाद दोनों भाई अपने घर आ गए।
नवरात्र के कारण जमीन पर सो रहे थे
- सचिन और बलराम चार भाई-बहन हैं। दोनों से बड़ी एक बहन है और सबसे बड़ा भाई है वह 19 साल का है।
- इनकी एक चचेरी बहन नवरात्र कर रही है। इसलिए वह इन दिनों जमीन पर सोती है।
- बलराम, सचिन, उसकी बहन और चचेरी बहन रविवार रात को एक कमरे में जमीन पर सो रहे थे।
- दोनों भाई बीच में थे और दोनों कोनों पर बहनें सो रही थीं।
- रात को 11 बजे सचिन के हाथ पर सरसराहट होने पर उसकी आंख खुली।
- उसकी आंख खुल गई। नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। वहां एक सांप था। जब तक वह संभल पाता तब तक काफी देर हो चुकी थी।
- सांप ने उसके हाथ की उंगली पर डस लिया। डसने के बाद सांप उसके भाई की ओर चला।
- वह चिल्लाया तो चारों की आंख खुल गई, लेकिन भाई संभल पाता इससे पहले ही नाग ने उसके पैर में डस लिया।
- बच्चों के हल्ला मचाते ही घर वाले जाग गए और वहां आ गए।
- उन्होंने देखा कि वहां छह फीट लंबा एक सांप कुंडली मारे बैठा था।
- घरवालों के हल्ला मचाने पर आस-पास के लाेग भी वहां आ गए।
- लोग लाठियां ले आए और सांप को मारने लगे। घरवालों की बात पर यकीन करें तो सांप छत तक उछल रहा था।
- आखिरकार लोगों ने सांप को लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला।
बच्चों को ले गए झाड़-फूंक वाले ओझा के पास, सुबह तक तोड़ दिया दम
- इसके बाद वे लोग दोनों बच्चों को गांव के ही एक सांप का जहर उतारने वाले ओझा के पास ले गए।
- उसका इलाज असरदार नहीं रहा और बच्चों की हालत बिगड़ने लगी।
- सुबह तक बच्चे अचेत हो गए। इस पर लोग सोमवार सुबह बच्चों को हलैना के सरकारी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने दोनों लड़कों को मृत घोषित कर दिया।
- इतने में पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने बच्चों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।
पुलिस ने कराया फुटबॉल मैच, किक मारते ही यूं पकड़ाया रेप का आरोपी
चाईबासा(झारखंड)।यहां पुलिस ने रविवार को रेप के एक आरोपी को अरेस्ट किया। इसे गिरफ्तार करने की कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं। इसके लिए पुलिस ने फुटबॉल मैच ऑर्गनाइज कराया और ऑफिसर्स दर्शकों में शामिल हो गए। एक सिपाही, जो मैच में शामिल था के इशारा मिलते ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया। बैंक डकैती का भी है आरोपी...
- आरोपी को पकड़ने का प्लान डीएसपी प्रकाश सोय व मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने तैयार किया था।
- आरोपी रामेश्वर कुंकल ने बैंक डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अपने सहयोगियों का नाम भी बताया है।
- उसने बताया कि डकैती में 7 युवक शामिल थे। डकैती के बाद उसके हिस्से में 30 हजार रुपए आए थे।
- डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी फुटबॉलर करीब 10-15 दिन पहले ही गांव लौटा है।
- सूचना मिलते ही रामेश्वर कुंकल की गिरफ्तारी की प्लानिंग तैयार की गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
-पुलिस के जवानों ने छापेमारी कर रामेश्वर कुंकल की निशानदेही पर एक देशी पिस्तौल, एक गोली एयर गन भी बरामद कर लिया है।
चौहटन.
बाड़मेर बॉर्डर पर संदिग्ध पकड़ा, पूछताछ जारी
क्षेत्र के धनाऊ कस्बे से शनिवार को पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। वह किसी तेल कंपनी के फटे कपड़े पहने तथा कपड़े का थैला डाले हुए था। उसके पास पहचान संबन्धी कागजात नहीं मिलने के कारण उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
चौहटन पुलिस रविवार को उसे जेआईसी को सुपुर्द करेगी। चौहटन थानाधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि धनाऊ में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। इस पर तत्काल मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से उसे दस्तयाब किया।
पूछताछ में उसने अपना या किसी रिश्तेदार का नाम नहीं बताया, लेकिन गांव फकीरों का पिण्ड हरियाणा बताया। उसने वर्तमान में फाजिल्का हरियाणा से किसी युवती की ओर से यहां लाकर छोडऩा बताया। वह पंजाबी बोल रहा है।
बाड़मेर,आछो बाढ़ाणो विशेष स्वच्छ नगर अभियान का आगाज़
मेरा शहरस्वच्छ रहे की भावना विकसित करे। तिवाड़ी
आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोजित होंगे कार्यक्रम
बाड़मेर,
26 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आगामी दो अक्टूबर से बाड़मेर एवं
बालोतरा नगरीय निकाय क्षेत्रांे मंे प्रभावी साफ-सफाई व्यवस्था करने के लिए
विशेष स्वच्छ नगर अभियान आछो बाढ़ाणो टाउन हाल में जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र तिवाड़ी के मुख्य आतिथ्य ,आयुक्त श्रवण विश्नोई की अध्यक्षता ,महेश पनपालिया ,पार्षद अनिल व्यास ,अधिक्षाशी अभियंता ओमप्रकाश, दीप सिंह भाटी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया ,इस दौरान अंतराष्ट्रीय ख्यातिनाम लोक कलाकार अनवर खान बहिया ,जमाल खान पार्टी ने स्वच्छता सन्देश देते हुए लोक गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी ,वही वन्दना व्यास के निर्देशन में अनपढ़ धूड़ियों नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया ,
समारोह को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द तिवाड़ी ने कहा की दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत के सपने का जो आगाज़ किया था आज वो पुरे भारत के जन मानस पटल पर छा गया ,उन्होंने कहा स्वच्छता उपदेश भाषणों से प्रेरित नही होती यह स्वप्रेरित सेवा कर्म हैं ,इसकी , आम जन को मेरा शहर सुन्दर हो की भावना विकसित करनी होगी तभी हम सफल होंगे ,आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा की सरकारी प्रयासों के साथ आम जन की भागीदारी जरुरी हैं ,उन्होंने कहा की हम अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं ,हम अपने घरो और दुकानों के आगे खुद गंदगी फैलाते हैं ,उन्होंने कहा की एक माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत आम जन की भागीदारी से आपनो बढाओ आछो हो इसके समुचित प्रयास जागरूकता कार्यक्रमो से किये जायेंगे जिसमे शहरवासियों की भागीदारी अपेक्षित हैं ,इस अवसर पर ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की मेरी गली से लेकर मेरा स्वच्छ रहे इस भवन के साथ सेवा कार्यो में योगदान की आवश्यकता हैं ,उन्होंने कहा की शहर से गन्दगी दूर भगाने के लिए स्वच्छाग्रह आंदोलन चलेगा जिसमे आप लोगो का सहयोग जरुरी हैं। इस अवसर पर महेश पनपालिया ,आदिल भाई ,ओमप्रकाश ढिंढरवाल ,डीप सिंह रणधा ने भी संबोधित किया ,कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद् बाड़मेर , ग्रुप फॉर पीपुल्स ,धारा संसथान ,महिला मण्डल आगोर बाड़मेर के तत्वाधान में आयोजित किया ,डीप सिंह रणधा ने इस अवसर पर मोभी गाँधी कविता की शानदार प्रस्तुतियां दी ,इस अवसर पर संजय ,शर्मा ,रणवीर सिंह भादू , रमेश सिंह इंदा ,बाल सिंह राठौड़ ,जय माली ,हाकम सिंह भाटी ,मगाराम माली ,विपुल दवे ,महिपाल ,प्रेम परिहार ,मुकेश व्यास , चंद्रवीर खत्री ,आसाराम , सत्यप्रकाश जैन ,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे , कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया ।
एक माह में निखरेगा बाड़मेर का रूप ,शुरू हुआ आछो बढाओ अभियान
बाड़मेर विशेष स्वच्छ नगर अभियान
मंे आमजन के साथ जन प्रतिनिधियांे, स्वयंसेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे,
किराणा एवं सब्जी मंडी व्यापार एसोशिएशन के पदाधिकारियों को शामिल किया
जाए। अभियान की शुरूआत से पहले आमजन मंे जन जागृति एवं प्रचार-प्रचार के
लिए अभियान चलाया जाए। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक वार्ड की भागीदारी से
संगोष्ठी आयोजन के अलावा विशेष सफाई अभियान के तहत कचरे एवं मलबे को हटाया
जाएगा । आम आदमी को प्रेरित किया जाए कि वह कचरा खुले मंे फैंकने के बजाय
निर्धारित स्थान अथवा कचरा पात्र मंे डालने को प्रेरित किया जायेगा । आयुक्त ने सरकारी
कार्यालयांे, बस स्टेंड, अस्पताल समेत समस्त महत्वपूर्ण स्थलांे पर भी सफाई
करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे पोलीथिन की रोकथाम के
लिए विशेष कार्रवाई करने के साथ आमजन को इसका उपयोग नहीं करने के लिए
प्रेरित किया जाए। उन्हांेने जन जागरण गतिविधियांे मंे शिक्षा विभाग, गु्रप
फोर पीपुल्स, धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर समेत विभिन्न
स्वयंसेवी संगठनांे से सक्रिय भूमिका निभाने का आहवान किया। आयुक्त ने सरकारी के साथ निजी विद्यालयांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के सुझाव जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।उन्होंने कहा कि बिना स्वीकृति होर्डिग्स एवं विज्ञापन लगाने वालांे के खिलाफ पुलिस
मंे मामले दर्ज कराए जाए। उन्हांेने कहा कि यह गैर जमानती अपराध है। इस तरह
की कार्रवाई से शहर को स्वच्छ रखने मंे मदद मिलेगी।
नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि विशेष
स्वच्छ नगर अभियान आज से 28 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। उन्हांेने निर्धारित
कार्यक्रम के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जन जागरूकता
गतिविधियांे के साथ स्वच्छ भारत मिशन संबंधित गोष्ठियांे के साथ चित्रकला
प्रतियोगिता तथा प्रभात फेरियां निकाली जानी है। उन्हांेने बताया कि स्वायत
शासन विभाग द्वारा स्मार्ट राज काल सेंटर स्थापित किया गया है। इसका टो
फ्री नंबर 18001806127 है। आमजन निगरीय निकायांे से संबंधित शिकायतें टो
फ्री नंबर पर दर्ज करा सकते है।स्वच्छता अभियान के तहत सब्जी मंडी, अनाज भंडारण
केन्द्रांे तथा फल मंडी क्षेत्र मंे विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश
दिए गए।
बाड़मेर स्वच्छ भारत मिशन अभियान
बाड़मेर डाॅ.गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देषानुसार आज दिनंाक 2.10.16 को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त थानों/पुलिस चैकी, वृत कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाईन, पुलिस नियंत्रण कक्ष इत्यादि भवन व परिसर की साफ-सफाई करने हेतु संबंधित अधिकारिायों व प्रभारियों को निर्देष दिये गये जिसकी पालना मे समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चैकी/कार्यालय भवनों से समस्त रेकर्ड को बाहर निकाला जाकर भवनों की साफ-सफाई कर रेकर्ड को पूनःव्यवस्थित ढंग से सुनियोजित किया गया। जिला मुख्यालय पर अधोहस्ताक्षरकर्ता स्वयं कार्यालय के नियंत्रण कक्ष व पुलिस लाईन में उपस्थित रहते हुए भाग लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा भी कार्यालय में उपस्थित रहकर सफाई व्यवस्था सुनिष्चित की गई। जिसकी फोटोग्राफी/विडीया्रे ग्राफी की गई।
बाड़मेर सड़क दुर्धटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा के संबध में ’’सड़क सुरक्षा शपथ’’
बाड़मेर डाॅ.गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर ने बताया कि ’’राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार गांधी जयंती पर आज दिनांक 02.10.16 को प्रातः 11.00 बजे जिले के समस्त पुलिस थानों/चैकी, वृत कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन व नियंत्रण कक्ष पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को ’’सड़क सुरक्षा शपथ’’ दिलाई गईः-
’’मै शपथ लेता/लेती हूं कि मै सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी तथा सड़क एवं यातायात नियमों का हमेशा पालन करूंगा/करूंगी (.)मै अपने एवं सड़क पर चलने वाले सभी उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा का ध्यान रखूंगा/रखूंगी (.) मै समर्पित भाव से सड़क सुरक्षा पर नियमित रूप से कार्य करूंगा/करूंगी तथा दूसरों को शिक्षित एवं जागृत करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी। जय हिन्द’’
जैसलमेर डब्लू डब्लू एफ इंडिया संस्था जैसलमेर एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में
वन्य जीव प्राणी सप्ताह 2016 का द्वितीय दिवस सम्पन्न
जैसलमेर। डब्लू डब्लू एफ इंडिया संस्था जैसलमेर एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 1 अक्टूम्बर से आगामी 6 अक्टूम्बर तक वन्य जीव प्राणी सप्ताह 2016 आयोजन किया गया जिसके शुभारम्भ शनिवार को प्रातः 8.00 बजे किया गया। इस अवसर पर डब्लू डब्लू एफ इंडिया संस्था की ओर से प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रेरणा शर्मा तथा सावन पंवार एवं वन विभाग की और से रेंज आॅफिसर श्रीराम सेनी, म्याजलार रेंजर नरपत सिंह, प्रहलाद सिंह, के साथ ही बडी संख्या में अन्य स्टाफ मौजूद थे। सप्ताह प्रत्येक दिन अलग - अलग गाँवो की स्कूलों से बच्चों को सुदासरी ग्राम में लगे कैम्प ले जाया जाएगा जहां स्कूली विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
डब्लू डब्लू एफ इंडिया संस्था की प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रेरणा शर्मा व सावन पंवार ने बताया कि आज वन्य जीव सप्ताह के द्वितीय दिवस पर बरना गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियो को सुदासरी ग्राम का भ्रमण करवाया गया तथा उनके मध्य चित्रकला, प्रश्नोत्तरी एवं मानचित्र प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इसके तहत बच्चों को एन्क्लौजर का भ्रमण भी करवाया गया तथा वन्य जीवों और नेशनल पार्क से सम्बंधित विविध जानकारी प्रदान की गयी तथा वहां विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सप्ताह के आगे के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 6 अक्टूम्बर तक विभिन्न राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय जिनमें धोबा, सिपला, खुहरी तथा म्याजलार के विद्यार्थियों को प्रतिदिन ग्राम सुदारसी का भ्रमण करवाया जायेगा तथा अनेक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
झालावाड़ महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्राी की जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित
झालावाड़ 2 अक्टूबर। जिला मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय परिसर में महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती टीना भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत, जिला परिषद के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहन लाल जाट, नगरपरिषद् सभापित श्री मनीष शुक्ला, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, तहसीलदार मनीषा तिवारी, संजय जैन ताऊ, मनीष पाटीदार, राकेश भील, पार्षद जयदीप सिंह झाला, अमरीन, महावीर गौड, नफीस तथा रघुराज सिंह हाड़ा, ओम पाठक, कृष्ण मोहन देवडा, बिरधीचन्द शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों ने गांधीजी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में वैदिक भजनों के साथ-साथ रामधुन, नामधुन, प्रार्थना, गांधीजी के प्रिय भजन, शांतिपाठ आदि स्काउट एवं गाइड द्वारा प्रस्तुत किये गये।
इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय छात्रावासों के बच्चों, राजकीय विद्यालयों, नवजीवन योजना के तहत संचालित सरस्वती विद्या मंदिर झालरापाटन, संकल्प निराश्रित बालगृह के बालक-बालिका, स्काउट एवं गाइड द्वारा गढ परिसर से प्रातः 7 बजे प्रभात फैरी शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई निकाली गई।
---------
जिला प्रमुख ने किया स्वच्छ नगर अभियान का शुभारंभ
सम्पूर्ण जिले में वृहद स्तर पर हुए साफ-सफाई के कार्यक्रम
झालावाड़ 2 अक्टूबर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय से रविवार को स्वच्छ नगर अभियान का जिला प्रमुख श्रीमती टीना भील ने झाडू लगाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मिनी सचिवालय परिसर सहित सम्पूर्ण जिले में विशाल स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों, स्काउट गाइड तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के पूरे देश को साफ सुथरा बनाने के आव्हान में हम सभी को सहयोग करना चाहिए और भारत को स्वच्छ बनाने का आज हम संकल्प लें।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिये। उन्होंने स्कूली बच्चों से आव्हान किया कि स्कूल जाते समय रास्ते में जहां कहीं भी पॉलिथिन मिले तो उसे उठाकर अपने साथ ले जाएं और स्कूल में जमा करायें। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल के बच्चें सबसे ज्यादा पॉलिथिन कचरा एकत्रित करने का काम करेंगे, उनमें से 24 स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर मिनी सचिवालय में जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत, जिला परिषद के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहन लाल जाट, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, तहसीलदार मनीषा तिवारी, नगरपरिषद् सभापित श्री मनीष शुक्ला, नगर परिषद आयुक्त प्रशांत भारद्वाज, संजय जैन ताऊ, मनीष पाटीदार, राकेश भील, पार्षद जयदीप सिंह झाला, अमरीन, महावीर गौड, नफीस, सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों व स्कूल बच्चों ने झाडू लगाकर एक घन्टे में सम्पूर्ण मिनी सचिवालय को साफ-सुथरा चकाचक कर दिया।
झालावाड़ जिले की समस्त नगर पालिकाओं में स्वच्छ नगर अभियान के अन्तर्गत प्रमुख सार्वजनिक स्थान, चौराहे, अस्पताल, बस स्टेण्ड, शिक्षण संस्थाएं, धार्मिक स्थल एवं वार्डों आदि में सफाई अभियान की शुरूआत की गई। अभियान के दौरान जन उपयोगी कार्य जैसे आवश्यक पेच रिपेयरिंग, लीेकेज का दुरूस्तीकरण, झुलते तारों को ठीक करना, सीवरेज संबंधी समस्या को दूर करना, पार्कों की साफ-सफाई, स्वच्छता संध्या चौपाल का आयोजन एवं यथासंभव वार्डों को ओडीएफ मुक्त घोषित करने के कार्य भी किये जायेंगे।
---00---
सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ
झालावाड़ 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान को अनवरत जारी रखने की आवश्यकता के तहत रविवार को मिनी सचिवालय में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाएगी।
इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर, अधिकारी, कर्मचारी, स्काउट एवं गाइड सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली।
बाडमेरसेना भर्ती रैली मंे चैथे दिन 3728 अभ्यर्थियांे ने दिखाया दमखम
बाडमेर, 02 अक्टूबर। सेना भर्ती रैली के चैथे दिन रविवार को जोधपुर जिले की जोधपुर, भोपालगढ, लोहावट तहसील के अभ्यर्थी शामिल हुए। सोमवार को भी जोधपुर जिले के अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली मंे शामिल होंगे।
सेना भर्ती रैली कार्यालय जोधपुर के कर्नल रवि सेठी ने बताया कि रविवार जोधपुर जिले की जोधपुर, भोपालगढ, लोहावट तहसील के पंजीकृत 5562 मंे से 3728 अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली मंे शामिल हुए। उन्हांेने बताया कि 3 अक्टूबर को जोधपुर जिले की फलोदी, बावड़ी, पीपाड़ सिटी एवं बाप तहसील के 5754 तथा 4 अक्टूबर को जैसलमेर जिले के अलावा बाड़मेर जिले की चैहटन, सिणधरी, सिवाना, गुड़ामालानी, रामसर, बालोतरा, समदड़ी, गडरारोड़, सेड़वा तहसील के 5644 तथा 5 अक्टूबर को बाड़मेर जिले की बाड़मेर, बायतू, पचपदरा, शिव, धोरीमन्ना, गिड़ा तहसील के अभ्यर्थी शामिल हांेगे। इसके उपरांत 6 से 10 अक्टूबर के मध्य सफल अभ्यर्थियांे का मेडिकल चेकअप होगा।
सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों ने चमकाया कलेक्ट्रेट परिसर
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में की सफाई, दिया स्वच्छता का संदेश
अजमेर 02 अक्टूबर। सिविल डिफंेस के स्वयं सेवकों ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर आरम्भ हुए शहरी स्वच्छता अभियान के दौरान जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार एवं अबू सूफियान चैहान के साथ कलेक्ट्रेट परिसर की साफ सफाई की। स्वयं सेवकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में बिखरी पेड़ों की पत्तियों एवं कचरें को साफ करके एक स्थान पर एकत्रित कर निस्तारित किया।
सिविल डिफंेस के डिप्टी कंट्रोलर फूलचन्द ने बताया कि स्वयं सेवकों द्वारा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भी सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। मरीजों के साथ आए परिजनों को अस्पताल परिसर की साफ सफाई घर की तरह रखने के लिए समझाईश की। अस्पताल में सफाई को आदत बनाने के लिए लगभग 200 टाॅवल नेपकिन वितरित किए गए।
स्वच्छता कार्य में चीफ वार्डन संजीव गर्ग, डिप्टी चीफ विजय यादव सहित समस्त वार्डन एवं लगभग 100 स्वयं सेवकों ने सहयोग प्रदान किया।
ख्वाजा साहब की दरगाह में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान
प्रो. देवनानी सहित अधिकारियों ने व्यापारियों को दिया गुलाब के फूल से दिया स्वच्छता का संदेश
अजमेर 02 अक्टूबर। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान की शुरूआत के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व दरगाह क्षेत्रा के मदरसों के छात्रों द्वारा देहली गेट से निजाम गेट तक रेली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। प्रशासन, नगर निगम, दरगाह कमेटी तथा दरगाह से जुड़ी संस्थाओं द्वारा व्यापारियों को गुलाब का फूल उपहार स्वरूप प्रदान कर साफ सफाई रखने के लिए आग्रह किया गया।
दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डाॅ. मोहम्मद आदिल ने बताया कि शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, उप महापौर श्री सम्पत सांखला, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री नितिनदीप ब्लग्गन, नगर निगम आयुक्त श्री प्रियव्रत पण्ड्या, उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता एवं ज्योति ककवानी ने स्वच्छता रैली के दौरान दरगाह बाजार के एक एक व्यापारियों से मिलकर स्वच्छता अभियान में सहयोग कर शहर को साफ सुथरा रखने के लिए समझाईश की। अभियान के दौरान नगर निगम द्वारा लगाए गए कचरा पात्रों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
प्रो. देवनानी ने रैली के दौरान सम्बोधित करते हुए कहा कि दरगाह क्षेत्रा में साफ सफाई रहने से जायरीन को सुविधा होगी। स्वच्छता तथा पवित्राता साथ साथ ही रह सकती है। उन्होंने व्यापारियों से कचरा खुले में नही फैकने तथा डस्टबीन का उपयोग करने का संकल्प दिलाया । निगम के सफाई सेवकों का सहयोग करते हुए क्षेत्रा की सफाई सुनिश्चित की जाए।
नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि सबके सहयोग से ही इतने बड़े कार्यो का अंजाम तक पहुंचाया जा सकेगा। निगम के भौतिक तथा मानवीय संसाधन शहरवासियों को सुविधा प्रदान करने के लिए है।
दरगाह परिसर में की सफाई
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं नगर निगम आयुक्त श्री प्रियव्रत पण्ड्या ने ख्वाजा साहब की दरगाह पर स्थित ऐतिहासिक झालरा परिसर तथा लंगर परिसर म सफाई कर खादिम व जाएरीन क¨ स्वच्छता अभियान से जुड़ने और प्रधानमंत्राी नरेन्द्र म¨दी की मंशा के अनुसार देश के हर हिस्से म साफ सफाई रखने की अपील की। इस दौरान अधिकारियों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने झालरा परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई भी की। इससे पूर्व सफेद कबूतरों को उड़ाकर प्रेम और शांति का संदेश दिया गया। साथ ही तीन रंगीय गुब्बारांे को आसमान में छोड़कर सफाई के संदेश को सभी जगह पहुंचाने का प्रयास किया गया।
उल्लेखनीय सेवाओ के लिए स्मृति चिन्ह् प्रदान
झालरा म हुए समार¨ह म हिन्दुस्तान जिंक की ओर से दरगाह कमेटी क¨ 40 कचरा पात्रा, और 100 झाडु भेट की गई। साथ ही इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर शहर के विभिन्न स्कूल¨ं, मदरस¨ं व छात्रा-छात्राओं क¨ स्मृति चिन्ह् भंेट किए गए। सम्मानित ह¨ने वाले स्कूल¨ं म जवाहर रा.उ.मा.विद्यालय, रा.सावित्राी बालिका उ. मा. विद्यालय, केन्द्रीय बा. उ. मा. विद्यालय, रा. उ. मा. विद्यालय वैशाली नगर, रा. उ. मा. विद्यालय रामगंज, रा. उ. मा. विद्यालय गुलाबबाड़ी, रा. बा. उ. मा. विद्यालय आर्दश नगर, रा. म¨ईनिया इस्लामिया, मदरसा गरीब नवाज अंदरक¨ट, इदारा दावतुल हक उटड़ा, मदरसा रसूलपुरा, आदि शामिल थे।
इस म©के पर दरगाह दीवान के पुत्रा सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती, अंजुमन सैयदजादगान के अध्यक्ष म¨ईन हुसैन चिश्ती, उपाध्यक्ष सैयद इकबाल चिश्ती, अंजुमन शेखजादगान के सदर शेखजादा आरिफ चिश्ती, उपाध्यक्ष शाकिर म¨हम्मद चिश्ती, सैयद ग©हर चिश्ती के साथ दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल बारी चिश्ती, अंदरक¨ट पंचायत सदर मंसूर खान, पार्षद अम्माद चिश्ती, बाजार व्यापारिक एस¨सिएशन अध्यक्ष नरेश पाटनी, ज¨धा टेकचंदानी, सर्वधर्म मैत्राी संगठन के अध्यक्ष प्रकाश जैन, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उमर दराज खान, अल्पसंख्यक र्कमचारी अधिकारी महासंघ के ड¦ नवाजुल हक, गरीब नवाज सूफी मिशन स¨सायटी के अध्यक्ष शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, उपाध्यक्ष हाजी सरवर सिद्दीकी, गरीब नवाज महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष शगुफ्ता खान उपस्थित थे।
महात्मा गांधी को अर्पित किए श्रद्धासुमन
अजमेर 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गांधी भवन स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रामधुन का गायन किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री जयप्रकाश ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, नगर निगम आयुक्त श्री प्रियव्रत पण्ड्या, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबू सूफियान चैहान सहित जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं, पार्षर्दों तथा जनप्रतिनिधियों ने गांधी भवन स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
समाज कल्याण सप्ताह के दौरान हुए गांधी जयंती समारोह
अजमेर 02 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मनाए जा रहे समाज कल्याण सप्ताह के दूसरे दिन गांधी जयंती के अवसर पर समारोह आयोजित किए गए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री जयप्रकाश ने बताया कि गांधी जयन्ती के अवसर पर गांधी भवन में राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास तथा राजकीय अम्बेडकर कन्या छात्रावास की बालिकाओं ने रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन तथा रामधुन की प्रस्तुति दी। रामधुन के साथ ही गणमान्य व्यक्तियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इससे पूर्व छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर राष्ट्रपिता के संदेशों को जन जन तक पहुंचाया। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत विभागीय भवनों की साफ सफाई की गई।
उन्होंने बताया कि सप्ताह के तीसरे दिन कैदी सुधार दिवस के अवसर पर कारागृह में बंदियों को खेलकूद सामग्री का वितरण किया जाएगा। कारागृह में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के प्रथम दिन अन्र्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राजकीय वृद्धाश्रम में बुजुर्गो को सम्मानित किया गया।
बाड़मेर मंे विशेष स्वच्छ नगर अभियान का आगाज
बाडमेर, 2 अक्टूबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रविवार को विशेष स्वच्छ नगर अभियान का आगाज हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई के निर्देशन मंे गांधी चौक से नगर परिषद के कार्मिकांे, एनसीसी कैडेटांे के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे ने सफाई अभियान की शुरूआत की।
गांधी चौक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार बिश्नोई, राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डा. विमला आर्य, अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल, एनसीसी प्रभारी आदर्श किशोर समेत विभिन्न गणमान्य नागरिकांे की मौजूदगी मंे सफाई अभियान की शुरूआत की गई। सफाई अभियान के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर, आयुक्त एवं अधिशाषी अभियंता समेत विभिन्न अधिकारियांे एवं कैडेटांे ने गांधी चौक से लगाकर स्टेशन रोड़ होते हुए अहिंसा चौराहे तक सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने स्वयं ट्रेक्टर चालक के रूप मंे सफाई अभियान की बागडौर संभाली। उन्हांेने दुकानदारांे से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठान की सफाई की उपरांत कचरा सड़क पर फैकने के बजाय कचरा पात्र मंे डाले। विशेष स्वच्छ नगर अभियान की शुरूआत के दौरान आमजन मंे स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए विद्यार्थियांे की ओर से रैली भी निकाली गई। यह रैली गांधी चौक के अलावा विभिन्न विद्यालयांे से रवाना होकर अहिंसा चौराहे तक पहुंचे। रैली मंे शामिल विद्यार्थियांे ने नारे लगाते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि विशेष स्वच्छ नगर अभियान के दौरान जन जागरूकता गतिविधियांे के साथ स्वच्छ भारत मिशन संबंधित गोष्ठियांे के साथ चित्रकला प्रतियोगिता तथा प्रभात फेरियां निकाली जाएगी। उन्हांेने बताया कि सफाई संबंधित समस्या के लिए टोल फ्री 18001806127 पर आमजन अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
गांधी एवं शास्त्री की जयंती पर हुए कई आयोजन
- दोनों महापुरुषों का स्मरण करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प।
बाड़मेर, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती रविवार को जिले भर में मनाई गई। इस दौरान दोनों महापुरुषों का स्मरण करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमंत खटीक ने अहिंसा चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत रेलवे स्टेशन के आयोजित समारोह मंे जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इस दौरान सत्य सांई मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियांे ने वंदना, रघुपति राघव राजा राम, अवतार लिया था बापू ने, वैष्णव जन तो तेने कहिए की प्रस्तुति दी। वहीं गायत्री शक्ति पीठ की ओर शांति पाठ किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोरधनलाल सुथार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमंत खटीक, बाल किशोर न्यायालय के राजाराम सर्राफ,महिला मंडल आगोर के आदिल भाई, समाजसेवी छगनलाल जाटोल, एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेट आदर्श किशोर, गांधी चौक सीनियर सैकंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य मगाराम चौधरी, रासीउमावि स्टेशन रोड़ के प्रधानाध्यापक चेनाराम चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जन प्रतिनिधि एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुभीछा महिला महाविद्यालय के व्याख्याता मुकेश पचौरी ने किया। इधर, महात्मा गांधी जयंती पर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर सरकारी कार्यालय खुले रहे। इस दौरान विभागीय कार्मिकांे की ओर से अपने कार्यालयांे की सफाई की गई।
मनरेगा की भुवन से निगरानी, अपलोड होंगे कार्य के फोटोग्राफ
बाडमेर, 2 अक्टूबर। डिजिटल इंडिया की सफलता के लिए केन्द्र सरकार ने एक और कदम बढ़ा दिया है। अब महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को जियो मनरेगा का नाम दिया है। इसके लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ‘भुवन’ नाम का एप विकसित किया है, जिस पर योजना के तहत होने वाले कार्यों की तस्वीरें अपलोड होंगी। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए इसे मैप (नक्शा) से जोड़ा गया है। केंद्र सरकार सीधे इस पर निगरानी रखेगी।
महात्मा गांधी नरेगा विश्व की सबसे बड़ी रोजगार देनी वाली योजना है। इसके तहत जल, जंगल एवं जमीन के विकास से जुड़े हुए कार्य किए जाते है। अब तक इसके तहत होने वाले कार्यों का मस्टररोल वेबसाइट पर अपलोड किया जाता था। इसके बाद भुगतान होता था। इसमंे अनियमितता होने की आशंका रहती थी। नई व्यवस्था के तहत केन्द्र सरकार फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र सरकार ने योजना को जियो मनरेगा में तब्दील किया है। इसके लिए विकसित भुवन एप पर ब्लॉक स्तर पर कनिष्ठ तकनीकी सहायक योजना में होने वाले कार्य की तस्वीरों को अपलोड करेंगे। कार्य की जांच के बाद भुगतान होगा। भुवन एप को मैप से जोड़ा जाएगा। ऐसे में इस पर अपलोड तस्वीरों को कोई कभी भी देख सकता है। इससे फर्जीवाड़े पर रोक लग सकेगी। अगर कोई एक ही स्थान पर दोबारा काम कराएगा तो जगह का नाम डालते ही पहले के काम की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
इसरो करेगा देखरेखः जियो मनरेगा में बदलने में इसरो का महत्वपूर्ण योगदान है। इसरो ने भुवन एप विकसित किया है। इसके संचालन पर इसरो एवं केंद्र सरकार की टीम निगरानी रखेगी। पुराने रिकॉर्ड भी आसानी से देखे जा सकेंगे।
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत किए जा रहे सभी कार्यों का फोटो सहित रिकॉर्ड एप पर डाला जाएगा। विभागीय स्तर के अधिकारियों को इसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है। नियुक्त तकनीकी अधिकारी क्षेत्र में खुद जाकर अपने स्मार्ट फोन से स्थल की फोटो लेकर जियो पोजिशनिंग की जानकारी के साथ अपलोड करेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड संकलन का कार्य प्रगति पर है लेकिन जल्द ही आम जनता भी इस रिकॉर्ड को एप में देख सकेगी।
-सुरेश कुमार दाधीच, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, महात्मा गांधी नरेगा योजना,बाड़मेर।
मतदाता सूचियों का संशोधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
- मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 13 जनवरी, 2017 को होगा
बाड़मेर, 02 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कुछ संशोधन किये गये हैं। संशोधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 3 नवंबर को सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांे के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 03 नवम्बर, 2016 से 02 दिसम्बर, 2016 तक पात्र व्यक्ति मतदाता सूचियों में नाम जुड़वा अथवा हटवा सकते हैं। इसके साथ ही पात्र व्यक्ति किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए आवेदन कर सकता है। बीएलओ द्वारा 05 एवं 12 नवम्बर, 2016 को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक कर मतदाता सूचियों का पठन एवं प्राप्त प्रविष्टियों का सत्यापन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 नवम्बर (रविवार) एवं 20 नवम्बर (रविवार) को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों के दौरान बूथ लेवल अधिकारी प्रातः 9.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक मतदान केन्द्र पर राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करेंगे।
उन्हांेने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि में प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 16 दिसंबर, 2016 तक करेंगे। इसके पश्चात् 31 दिसंबर, 2016 तक डेटाबेस अपडेट करके पूरक मतदाता सूचियों का मुद्रण किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 13 जनवरी, 2017 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एक जनवरी 2017 को जिन युवाओं द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली गई है या की जाएगी, उनके द्वारा प्रारूप 6 में आवेदन किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त ऐसे सभी पात्र व्यक्ति जिनका नाम अभी तक किसी वजह से मतदाता सूची में दर्ज नहीं है के द्वारा भी आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। मतदाता सूची में पंजीकृत ऐसे सभी मतदाताओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी कि वे अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि देखें, यदि इसमें किसी प्रकार की अशुद्वि हो तो मौके पर ही बूथ लेवल अधिकारी को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्हांेने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची 2017 विभाग की वेब साइट ीजजचरूध्ध्बमवतंरंेजींदण्दपबण्पदध्पदकमगण्ंेचग पर उपलब्ध करवायी जा रही है। विभाग की वेब साइट पर पूर्व में पंजीकृत मतदाताओं को अपना नाम ढूंढने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि में यदि किसी नागरिक को किसी प्रकार की कोई कठिनाई है तो वे विभाग के कॉल सेन्टर 1950 पर अपनी समस्या का निदान करा सकेंगे।
अंतिम वर्ष की पूरक परीक्षा स्थगित
बाडमेर, 2 अक्टूबर। जेएनवीयूके जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर तथा जैसलमेर जिलों के संबद्ध सभी महाविद्यालयों के 4 अक्टूबर को प्रस्तावित बीए बीएससी अंतिम वर्ष की पूरक परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. जैताराम बिश्नोई ने बताया कि उस दिन आरपीएससी की ओर से आयोजित कनिष्ठ लेखाकार की भर्ती परीक्षा है, इसी को ध्यान में रखते हुए उस दिन की प्रस्तावित बीए बीएससी फाइनल वर्ष की पूरक परीक्षाएं स्थगित दी। अब ये परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय एवं परीक्षा केंद्रों पर 6 अक्टूबर को होगी।
भामाशाह शिविरांे मंे 603 परिवारों का नामांकन, 6556 कार्ड वितरण
बाडमेर, 2 अक्टूबर। जिले मंे 20 से 30 सितंबर तक आयोजित भामाशाह सुविधा शिविरांे मंे 603 परिवारांे के 1972 सदस्यांे का नामांकन किया गया। इस दौरान 6556 भामाशाह कार्ड वितरण किए गए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिले की 17 पंचायत समिति मुख्यालयांे एवं बाड़मेर तथा बालोतरा नगरीय क्षेत्रांे मंे भामाशाह सुविधा शिविरांे का आयोजन किया गया। इसमंे विभिन्न योजनाओं में 1565 एनएफएसए में 1020 पेंशन तथा 455 नरेगा के लाभार्थियों की सीडिंग की गई। शिविरांे के दौरान ई-पीडीएस से संबंधित विभिन्न कार्य यथा एनएफएसए सूची से नाम कट जाने, लाभार्थी के आधार सत्यापन में कठिनाई, एनएफएसए एवं बीपीएल में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन, डीलर की ओर से पास मशीन के जरिए राशन वितरण नहीं करने, डीलर द्वारा कनेक्टीविटी की समस्या बताकर राशन सामग्री नहीं देने देने, कनेक्टीविटी नहीं होने, एनएफएसए लाभार्थियों की जानकारी,सूची उपलब्ध नहीं होने से संबंधित प्राप्त 3613 समस्याओं में से 1767 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित 1060 समस्याओं में से 971 समस्याओं का समाधान किया गया। उन्हांेने बताया कि शिविरांे मंे 25363 ग्रामीण शामिल हुए। इन शिविरांे मंे पे-पॉइन्ट नियुक्ति के लिए 415 आवेदन प्राप्त हुए।
अजमेर सफाई कर्मचारी हैं सफाई सेवक -प्रो. देवनानी
अजमेर 02 अक्टूबर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि सफाई कर्मचारी सफाई सेवक है। सफाई अभियान में सहयोग करके हम अपनी और समाज की सेवा कर रहे है। इसलिए एक माएने में सेवक है। स्वच्छता समस्त नागरिकों की साझी जिम्मेदारी है। देश के 500 शहरों में एक माह तक चलने वाले सफाई अभियान को एक प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि नगर निगम व जिला प्रशासन के सम्मिलित प्रयासों से अजमेर देश के दस सर्वाधिक स्वच्छ नगरों की श्रेणी में शामिल होगा।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने यह बात रविवार को पटेल स्टेडियम मंे आयोजित स्वच्छता अभियान के समारोह में कही। समारोह में शहर के प्रत्येक वार्ड की सफाई के लिए 10-10 व्हील बेरोज को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इनके साथ नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, नगर निगम आयुक्त श्री प्रियव्रत पण्ड्या भी उपस्थित थे।
प्रो. देवनानी ने कहा कि भारत के सर्वाधिक स्वच्छ शहरों में स्थान बनाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा अजमेर की सफाई व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया गया है कि यह सफाई सेवकों द्वारा एक टीम के रूप में कार्य करने का परिणाम है। सफाई व्यवस्था किए गए जबरदस्त कार्यो को भविष्य में भी जारी रखा जाना चाहिए। स्वच्छता के क्षेत्रा में कार्य करने के लिए संसाधनों की कोई कमी नही रहेगी। आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए विधायक कोष के साथ साथ अन्य फण्डों का भी उपयोग किया जाएगा। अजमेर की पहचान ख्वाजा नगरी तथा पुष्कर के साथ साथ इसकी सफाई से भी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता को आदत बनाने के लिए बचपन से ही प्रयास किए जाने के लिए स्कूली जीवन से ही जागरूकता पैदा की जानी चाहिए। राजस्थान सरकार द्वारा कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ भारत अभियान को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। इसके अलावा कौशल विकास तथा भामाशाह योजना को भी पाठ्यक्रम का भाग बनाया गया है।
नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के लिए सफाई करके सफाई सेवक बनना हम सब के लिए गर्व की बात है। सफाई सेवकों को जन जागरूकता के लिए भी कार्य करना चाहिए। क्षेत्रा की सफाई के पश्चात कचरा फैलाने वालों को समझाईश करके कचरा सफाई सेवकों को प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। सफाई तंत्रा को नुकसान पहुंचाने वाले आदतन कचरा फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध निगम एक्ट के तहत चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई सेवकों के लिए निगम संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। सफाई सेवकों को उनका भुगतान चैक द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई को सर्वोच्य प्राथमिकता दी गई है। इस कार्य में सर्वाधिक योगदान सफाई सेवकों का है । सफाई सेवक एक सामान्य कर्मचारी नही होकर शहर का सबसे महत्वपूर्ण नागरिक है। सफाई सेवक का कार्य के प्रति समर्पण होने से ही अजमेर शहर की छवि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी बन पाएगी। नागरिकों का जीवन स्तर सुधरेंगा तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बीमारियां कम होने से व्यक्तियों की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। प्रत्येक वार्ड को एक-एक आॅटो ट्रीपर प्रदान कर स्मार्ट सफाई सेवक तैयार करने की निगम की योजना है। जिस पर अमल करते हुए 15 ट्रीपर खरीदे गए है और 45 ट्रिपर शीघ्र ही उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इस अवसर पर नगर निगम के उप महापौर श्री सम्पत सांखला, नगर निगम के पाषर्द श्री सुनील सैन, चन्द्र शेखर बलोटिया, चन्द्रेश सांखला, चन्द्र प्रकाश बोहरा एवं रमेश सोनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सुफियान चैहान, नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी एवं गजेन्द्र सिंह रलावता उपस्थित थे।
शास्त्राी ने दिया देश को सादगी व शक्ति का मंत्रा- प्रो. देवनानी
शिक्षा राज्यमंत्राी ने पूर्व प्रधानमंत्राी लालबहादुर शास्त्राी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
कायस्थ समाज ने किया शास्त्राी पार्क में आयोजन
अजमेर, 2 अक्टूबर। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्राी श्री लाल बहादुर शास्त्राी ने देश को सादगी और शक्ति का मंत्रा दिया। वे ऐसे प्रधानमंत्राी थे जिनके जीवन के हर पहलू से हमें सीख लेनी चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्राी सफाई और सादगी पसंद थे, स्मार्ट सिटी अजमेर में भी उनकी सीख से नए आयाम स्थापित किए जा सकते हैं।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने आज शास्त्राी नगर स्थित शास्त्राी पार्क में कायस्थ समाज द्वारा पूर्व प्रधानमंत्राी स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्राी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने समाज द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का अनावरण कर शास्त्राी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने अजमेर को विशिष्ट श्रेणी में मानते हुए कई महत्वपूर्ण योजनाएं दी हैं। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी, अमृत योजना तथा हृदय योजना के तहत अजमेर में दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के कार्य कराए जाएंगे। आमजन शहर को स्मार्ट बनाने में सरकार के प्रयासों में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्राी श्री शास्त्राी ने जिस तरह सादगी, शक्ति और सफाई का संदेश दिया। उस पर अमल कर हम स्मार्ट सिटी के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्राी श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे भी चाहती हैं कि हमारा शहर, प्रदेश व देश साफ रहे । हम भी सफाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक बनें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने देश व प्रदेश के महापुरुषों को सम्मान देते हुए उन्हें पाठ्यक्रम में शामिल किया है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करेंगे। कार्यक्रम में पार्षद रूचि श्रीवास्तव, महेंद्र जादम, राजेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
गांधी जयन्ती के पावन अवसर पर स्वर्ण नगरी जैसलमेर में ‘‘ विषेष नगर स्वच्छता अभियान’’ का आगाज
जैसलमेर विधायक श्री भाटी एवं नगर परिषद सभापति श्रीमती खंत्री ने स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जैसलमेर व पोकरण शहर में आयोजित हुआ स्वच्छता अभियान, हुई सफाई
जैसलमेर, 02 अक्टूम्बर। गांधी जयन्ती के पावन अवसर पर राज्य सरकार के
निर्देषानुसार जैसलमेर एवं पोकरण शहर में ‘‘विषेष नगर स्वच्छता अभियान’’
का आगाज किया गया। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह
भाटी एवं नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खंत्री ने हनुमान चैराह पर
स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर स्व्च्छता अभियान का आगाज किया एवं
स्वच्छता अभियान के शुभारम्भ की घोषणा की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर
नखतदान बारठ, उपसभापति रमेष जींनगर, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, आयुक्त
एस.के. चावडा, नगर परिषद के पार्षदगण, कर्मचारी, जिला अधिकारी एवं नगर के
गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जैसलमेर विधायक भाटी ने कहा कि
स्वच्छ भारत मिषन एवं स्वच्छ राजस्थान कार्यक्रम के तहत् जन-जन को स्वच्छता
अभियान से जोड़ने एवं स्वच्छता के प्रति जनजाग्रति के लिए राज्य सरकार ने
02 अक्टूम्बर गांधी जयन्ती के पावन अवसर पर विषेष नगर स्वच्छता अभियान के
संचालन की शुरूआत की। इस अभियान के दौरान शहरों की सफाई की जाकर उनको
स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाया जायेगा। उन्होंने आम जन से अपील की है कि वे
अपने जीवन में स्वच्छता को महत्व देते हुए इस अभियान के भागीदारी बने।
नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खंत्री ने कहा कि इस विषेष अभियान
के दौरान स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 02 से 28 अक्टूम्बर तक स्वच्छता से
संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा एवं शहर के सभी वार्डो की
सफाई की जाकर उनको स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाया जाएगा। उन्होंने नगर वासियों
को इस अभियान के सफल आयोजन में भागीदार बन के पर्यटन दृष्टि से विख्यात
स्वर्ण नगरी को एक दम सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने की अपील की।
स्वच्छता अभियान रैली में विद्यार्थियों के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,
ए.एन.एम. प्रषिक्षणार्थियों ने भाग लिया एवं स्वच्छता के नारों की तख्तियां
अपने हाथों में लेकर नारों का उदघोष करते हुए नगर वासियों को स्वच्छता का
संदेष दिया। यह स्वच्छता रैली हनुमान चैराह से प्रारम्भ होकर गांधी चैक व
मुख्य बाजार होती हुई गोपा चैक पहुंची।
विशेष स्वच्छता
अभियान के पहले दिवस हनुमान चैराह, प्रताप मैदान, मुख्य बाजार में जैसलमेर
विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खंत्री, पूर्व
जिला प्रमुख श्रीमती रेणुका भाटी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने
हाथों से झाडू निकाल कर सफाई की एवं आमजन को स्वच्छता का संदेष दिया।
अभियान के दौरान नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई की जाकर
क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाया गया।
कार्यालयों में हुई सफाई
स्वच्छता अभियान के दौरान सभी राजकीय कार्यालयों में स्वच्छता
कार्यक्रम किया जाकर कार्यालयों की सफाई की गई एवं उनको साफ-सुथरा बनाया
गया।
---000---
जैसलमेर, गांधी जयन्ती पर गांधीजी की मूर्ति पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये
रामधून एवं गांधीजी के प्रिय भजनों की हुई प्रस्तुति
विद्यार्थियों एवं खादी संस्थाओं ने निकाली प्रभात फेरी
जैसलमेर, 02 अक्टूबर। जैसलमेर में गांधी जयन्ती एवं पण्डित लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती समारोह पूर्वक मनायी गई। जिला मुख्यालय पर गांधी दर्षन के आगे स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की मूर्ति पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खंत्री, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला एवं सेषन न्यायाधीष महेष कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, उपसभापति रमेष जीनगर ने सूत की माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सूमन अर्पित किये।
गांधी जयन्ती के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला प्रषासन व खादी संस्थाओं, सर्वोदय मण्डल के तत्वावधान में समारोह आयोजित हुआ। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि गांधीजी ने अंहिसा का मार्ग अपनाकर देष का नाम विष्व में रोषन किया ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी सदैव अमर है। उन्होने कहा कि हमे उनके आदर्षों को अपने जीवन में अंगीकार कर अंहिसा के मार्ग पर चलकर देष का उत्तरोतर विकास करना है। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने स्वच्छता जो संदेष दिया उनको आज हमे अंगीकार करके पूरे स्वर्ण नगरी को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना ही उन्हें सच्ची श्रंद्धाजली है।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अंहिसा परमोधर्म के सिद्धान्त को युवा पीढी को अपने जीवन में उतारना है एवं संदैव सत्य मार्ग पर चलने का संकल्प लेना है।
अतिरिक्त जिला एवं सेषन न्यायाधीष महेष कुमार शर्मा ने आज के दिन युवाओं को नषे की प्रवृति से संदैव दूर रहने, अंहिसा धर्म की पालना करने, स्वच्छता को जीवन का अंग बनाने का संकल्प लेना ही उनके सपनों को साकार करना है। उन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए संदैव सहयोग करने की सीख दी।
नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खंत्री ने गांधी जयन्ती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि गांधीजी के अमूल्य आदर्षो का आचरण कर हमे देष की प्रगति के लिए सहभागी बनना है।
पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला ने गांधीजी के जीवन से जुड़ी घटनाओं का वर्तान्त सुनाया एवं कहा कि हमे उनके आदर्ष मूल्यों को अपने जीवन में उतार कर सदमार्ग पर चलना है। उन्होंने स्वच्छता के लिए हर व्यक्ति को आगे आकर स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग देने की अपील की।
जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाष व्यास एवं सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने अतिथियों का स्वागत किया। खादी संस्था के पदाधिकारी मदनलाल भूतड़ा ने आभार जताया।
इस अवसर पर आयुक्त नगर परिषद एस.के. चावडा, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, समाज सेवी कंवराजसिंह चैहान, समाज सेविका श्रीमती मनोरमा वैष्णव, खादी संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी चन्द्र प्रकाष व्यास, मदनलाल भूतड़ा, राजूराम प्रजापत, मुरली आचार्य, लक्ष्मण खंत्री, खुषालाराम के साथ ही अन्य जिला अधिकारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने गांधीजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान खादी संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा सर्वधर्म सभा आयोजित की गई एवं गांधीजी के प्रिय भजन प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. ब्रजलाल मीणा, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओ.पी. व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान, उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण, सहायक वनरक्षक पंकज गुप्ता सहित पार्षदगण, विद्यार्थी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ए.एन.एम प्रषिक्षणार्थी भी उपस्थित थे।
प्रभात फेरी का आयोजन
गांधी जयन्ती पर खादी संस्थाओं एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन गोपा चैक से किया गया। ये प्रभात फेरी मुख्य बाजार से होती हुई गांधी चैक व हनुमान चैराह पर पहुंची।
-----000-----
सोशल मीडिया पर हथियारबंद पाकिस्तानियों की वीडियो वायरल, बार्डर एरिया में सुरक्षा बढ़ाई कश्मीर के उड़ी सैक्टर में भारतीय सेना के कैम्प पर हुए फिदायीन हमले के बाद इसका असर भारत-पाक सिमा पर भी देखने को मिल रहा है। फिरोजपुर के हुसैनीवाला भारत-पाक बार्डर पर रोजाना होने वाली ‘रिट्रीट सैरेमनी’ में आजकल सैरेमनी देखने आते लोगों में तल्खी देखने को मिलती है और रिट्रीट सैरेमनी को देखने आए हिन्दुस्तानियों और पाकिस्तानियों में लगते जोरदार नारों से ऐसा प्रतीत होता है जैसे तल्खी से भरे ये लोग एक-दूसरे को चुनौतियां दे रहे हों।
दूसरी ओर, पाक रेंजर्स द्वारा परेड के दौरान खुलेआम भारत के प्रति नफरत बांटी जाती है और उनके हाव-भाव से ऐसा प्रतीत होता है जैसे वे भारत को जंग के लिए ललकार रहे हों।
उड़ी आतंकी हमले के बाद फिरोजपुर के बार्डर एरिया में बी.एस.एफ., आर्मी, पंजाब पुलिस और जी.आर.पी. द्वारा सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है और भारत-पाक बार्डर हुसैनीवाला पर आने-जाने वाली गाडिय़ों और लोगों की बड़ी गंभीरता के साथ चैकिंग की जाती है।
पुलिस द्वारा पैट्रोलिंग, नाकाबंदी की तेज : एस.एस.पी.
जिले में और विशेषकर बार्डर के साथ लगते गांवों और रास्तों पर पंजाब पुलिस द्वारा पैट्रोङ्क्षलग, नाकाबंदी और तेज कर दी गई है। जानकारी देते हुए एस.एस.पी. फिरोजपुर आर.के. बख्शी ने बताया कि पुलिस द्वारा हर तरह से चौकसी बरती जा रही है।
दूसरी ओर इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ हथियारबंद पाकिस्तानियों की वीडियो वायरल हुई है जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपशब्द बोले गए हैं और हिन्दुस्तानियों को ललकारते कहा गया है कि अगर हिन्दुस्तान ने पाकिस्तान पर हमला करने की पहल की तो वे हिन्दुस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते दुनिया में एक मिसाल पैदा कर देंगे।