रविवार, 2 अक्टूबर 2016

चौहटन. बाड़मेर बॉर्डर पर संदिग्ध पकड़ा, पूछताछ जारी



चौहटन.
बाड़मेर बॉर्डर पर संदिग्ध पकड़ा, पूछताछ जारी




क्षेत्र के धनाऊ कस्बे से शनिवार को पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। वह किसी तेल कंपनी के फटे कपड़े पहने तथा कपड़े का थैला डाले हुए था। उसके पास पहचान संबन्धी कागजात नहीं मिलने के कारण उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।



बाड़मेर बॉर्डर पर  संदिग्ध पकड़ा, पूछताछ जारी


चौहटन पुलिस रविवार को उसे जेआईसी को सुपुर्द करेगी। चौहटन थानाधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि धनाऊ में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। इस पर तत्काल मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से उसे दस्तयाब किया।




पूछताछ में उसने अपना या किसी रिश्तेदार का नाम नहीं बताया, लेकिन गांव फकीरों का पिण्ड हरियाणा बताया। उसने वर्तमान में फाजिल्का हरियाणा से किसी युवती की ओर से यहां लाकर छोडऩा बताया। वह पंजाबी बोल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें