रविवार, 2 अक्तूबर 2016

ख्वाजा साहब की दरगाह में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान

सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों ने चमकाया कलेक्ट्रेट परिसर
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में की सफाई, दिया स्वच्छता का संदेश

 


अजमेर 02 अक्टूबर। सिविल डिफंेस के स्वयं सेवकों ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर आरम्भ हुए शहरी स्वच्छता अभियान के दौरान जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार एवं अबू सूफियान चैहान के साथ कलेक्ट्रेट परिसर की साफ सफाई की। स्वयं सेवकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में बिखरी पेड़ों की पत्तियों एवं कचरें को साफ करके एक स्थान पर एकत्रित कर निस्तारित किया।
सिविल डिफंेस के डिप्टी कंट्रोलर फूलचन्द ने बताया कि स्वयं सेवकों द्वारा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भी सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। मरीजों के साथ आए परिजनों को अस्पताल परिसर की साफ सफाई घर की तरह रखने के लिए समझाईश की। अस्पताल में सफाई को आदत बनाने के लिए लगभग 200 टाॅवल नेपकिन वितरित किए गए।
स्वच्छता कार्य में चीफ वार्डन संजीव गर्ग, डिप्टी चीफ विजय यादव सहित समस्त वार्डन एवं लगभग 100 स्वयं सेवकों ने सहयोग प्रदान किया।
ख्वाजा साहब की दरगाह में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान
प्रो. देवनानी सहित अधिकारियों ने व्यापारियों को दिया गुलाब के फूल से दिया स्वच्छता का संदेश



अजमेर 02 अक्टूबर। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान की शुरूआत के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व दरगाह क्षेत्रा के मदरसों के छात्रों द्वारा देहली गेट से निजाम गेट तक रेली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। प्रशासन, नगर निगम, दरगाह कमेटी तथा दरगाह से जुड़ी संस्थाओं द्वारा व्यापारियों को गुलाब का फूल उपहार स्वरूप प्रदान कर साफ सफाई रखने के लिए आग्रह किया गया।
दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डाॅ. मोहम्मद आदिल ने बताया कि शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, उप महापौर श्री सम्पत सांखला, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री नितिनदीप ब्लग्गन, नगर निगम आयुक्त श्री प्रियव्रत पण्ड्या, उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता एवं ज्योति ककवानी ने स्वच्छता रैली के दौरान दरगाह बाजार के एक एक व्यापारियों से मिलकर स्वच्छता अभियान में सहयोग कर शहर को साफ सुथरा रखने के लिए समझाईश की। अभियान के दौरान नगर निगम द्वारा लगाए गए कचरा पात्रों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
प्रो. देवनानी ने रैली के दौरान सम्बोधित करते हुए कहा कि दरगाह क्षेत्रा में साफ सफाई रहने से जायरीन को सुविधा होगी। स्वच्छता तथा पवित्राता साथ साथ ही रह सकती है। उन्होंने व्यापारियों से कचरा खुले में नही फैकने तथा डस्टबीन का उपयोग करने का संकल्प दिलाया । निगम के सफाई सेवकों का सहयोग करते हुए क्षेत्रा की सफाई सुनिश्चित की जाए।
नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि सबके सहयोग से ही इतने बड़े कार्यो का अंजाम तक पहुंचाया जा सकेगा। निगम के भौतिक तथा मानवीय संसाधन शहरवासियों को सुविधा प्रदान करने के लिए है।
दरगाह परिसर में की सफाई
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं नगर निगम आयुक्त श्री प्रियव्रत पण्ड्या ने ख्वाजा साहब की दरगाह पर स्थित ऐतिहासिक झालरा परिसर तथा लंगर परिसर म­ सफाई कर खादिम व जाएरीन क¨ स्वच्छता अभियान से जुड़ने और प्रधानमंत्राी नरेन्द्र म¨दी की मंशा के अनुसार देश के हर हिस्से म­ साफ सफाई रखने की अपील की। इस दौरान अधिकारियों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने झालरा परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई भी की। इससे पूर्व सफेद कबूतरों को उड़ाकर प्रेम और शांति का संदेश दिया गया। साथ ही तीन रंगीय गुब्बारांे को आसमान में छोड़कर सफाई के संदेश को सभी जगह पहुंचाने का प्रयास किया गया।
उल्लेखनीय सेवाओ के लिए स्मृति चिन्ह् प्रदान
झालरा म­ हुए समार¨ह म­ हिन्दुस्तान जिंक की ओर से दरगाह कमेटी क¨ 40 कचरा पात्रा, और 100 झाडु भेट की गई। साथ ही इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर शहर के विभिन्न स्कूल¨ं, मदरस¨ं व छात्रा-छात्राओं क¨ स्मृति चिन्ह् भंेट किए गए। सम्मानित ह¨ने वाले स्कूल¨ं म­ जवाहर रा.उ.मा.विद्यालय, रा.सावित्राी बालिका उ. मा. विद्यालय, केन्द्रीय बा. उ. मा. विद्यालय, रा. उ. मा. विद्यालय वैशाली नगर, रा. उ. मा. विद्यालय रामगंज, रा. उ. मा. विद्यालय गुलाबबाड़ी, रा. बा. उ. मा. विद्यालय आर्दश नगर, रा. म¨ईनिया इस्लामिया, मदरसा गरीब नवाज अंदरक¨ट, इदारा दावतुल हक उटड़ा, मदरसा रसूलपुरा, आदि शामिल थे।
इस म©के पर दरगाह दीवान के पुत्रा सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती, अंजुमन सैयदजादगान के अध्यक्ष म¨ईन हुसैन चिश्ती, उपाध्यक्ष सैयद इकबाल चिश्ती, अंजुमन शेखजादगान के सदर शेखजादा आरिफ चिश्ती, उपाध्यक्ष शाकिर म¨हम्मद चिश्ती, सैयद ग©हर चिश्ती के साथ दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल बारी चिश्ती, अंदरक¨ट पंचायत सदर मंसूर खान, पार्षद अम्माद चिश्ती, बाजार व्यापारिक एस¨सिएशन अध्यक्ष नरेश पाटनी, ज¨धा टेकचंदानी, सर्वधर्म मैत्राी संगठन के अध्यक्ष प्रकाश जैन, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उमर दराज खान, अल्पसंख्यक र्कमचारी अधिकारी महासंघ के ड¦ नवाजुल हक, गरीब नवाज सूफी मिशन स¨सायटी के अध्यक्ष शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, उपाध्यक्ष हाजी सरवर सिद्दीकी, गरीब नवाज महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष शगुफ्ता खान उपस्थित थे।


महात्मा गांधी को अर्पित किए श्रद्धासुमन
अजमेर 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गांधी भवन स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रामधुन का गायन किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री जयप्रकाश ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, नगर निगम आयुक्त श्री प्रियव्रत पण्ड्या, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबू सूफियान चैहान सहित जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं, पार्षर्दों तथा जनप्रतिनिधियों ने गांधी भवन स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


समाज कल्याण सप्ताह के दौरान हुए गांधी जयंती समारोह
अजमेर 02 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मनाए जा रहे समाज कल्याण सप्ताह के दूसरे दिन गांधी जयंती के अवसर पर समारोह आयोजित किए गए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री जयप्रकाश ने बताया कि गांधी जयन्ती के अवसर पर गांधी भवन में राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास तथा राजकीय अम्बेडकर कन्या छात्रावास की बालिकाओं ने रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन तथा रामधुन की प्रस्तुति दी। रामधुन के साथ ही गणमान्य व्यक्तियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इससे पूर्व छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर राष्ट्रपिता के संदेशों को जन जन तक पहुंचाया। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत विभागीय भवनों की साफ सफाई की गई।
उन्होंने बताया कि सप्ताह के तीसरे दिन कैदी सुधार दिवस के अवसर पर कारागृह में बंदियों को खेलकूद सामग्री का वितरण किया जाएगा। कारागृह में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के प्रथम दिन अन्र्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राजकीय वृद्धाश्रम में बुजुर्गो को सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें