जैसलमेर, गांधी जयन्ती पर गांधीजी की मूर्ति पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये
रामधून एवं गांधीजी के प्रिय भजनों की हुई प्रस्तुति
विद्यार्थियों एवं खादी संस्थाओं ने निकाली प्रभात फेरी
जैसलमेर, 02 अक्टूबर। जैसलमेर में गांधी जयन्ती एवं पण्डित लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती समारोह पूर्वक मनायी गई। जिला मुख्यालय पर गांधी दर्षन के आगे स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की मूर्ति पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खंत्री, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला एवं सेषन न्यायाधीष महेष कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, उपसभापति रमेष जीनगर ने सूत की माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सूमन अर्पित किये।
गांधी जयन्ती के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला प्रषासन व खादी संस्थाओं, सर्वोदय मण्डल के तत्वावधान में समारोह आयोजित हुआ। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि गांधीजी ने अंहिसा का मार्ग अपनाकर देष का नाम विष्व में रोषन किया ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी सदैव अमर है। उन्होने कहा कि हमे उनके आदर्षों को अपने जीवन में अंगीकार कर अंहिसा के मार्ग पर चलकर देष का उत्तरोतर विकास करना है। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने स्वच्छता जो संदेष दिया उनको आज हमे अंगीकार करके पूरे स्वर्ण नगरी को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना ही उन्हें सच्ची श्रंद्धाजली है।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अंहिसा परमोधर्म के सिद्धान्त को युवा पीढी को अपने जीवन में उतारना है एवं संदैव सत्य मार्ग पर चलने का संकल्प लेना है।
अतिरिक्त जिला एवं सेषन न्यायाधीष महेष कुमार शर्मा ने आज के दिन युवाओं को नषे की प्रवृति से संदैव दूर रहने, अंहिसा धर्म की पालना करने, स्वच्छता को जीवन का अंग बनाने का संकल्प लेना ही उनके सपनों को साकार करना है। उन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए संदैव सहयोग करने की सीख दी।
नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खंत्री ने गांधी जयन्ती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि गांधीजी के अमूल्य आदर्षो का आचरण कर हमे देष की प्रगति के लिए सहभागी बनना है।
पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला ने गांधीजी के जीवन से जुड़ी घटनाओं का वर्तान्त सुनाया एवं कहा कि हमे उनके आदर्ष मूल्यों को अपने जीवन में उतार कर सदमार्ग पर चलना है। उन्होंने स्वच्छता के लिए हर व्यक्ति को आगे आकर स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग देने की अपील की।
जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाष व्यास एवं सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने अतिथियों का स्वागत किया। खादी संस्था के पदाधिकारी मदनलाल भूतड़ा ने आभार जताया।
इस अवसर पर आयुक्त नगर परिषद एस.के. चावडा, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, समाज सेवी कंवराजसिंह चैहान, समाज सेविका श्रीमती मनोरमा वैष्णव, खादी संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी चन्द्र प्रकाष व्यास, मदनलाल भूतड़ा, राजूराम प्रजापत, मुरली आचार्य, लक्ष्मण खंत्री, खुषालाराम के साथ ही अन्य जिला अधिकारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने गांधीजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान खादी संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा सर्वधर्म सभा आयोजित की गई एवं गांधीजी के प्रिय भजन प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. ब्रजलाल मीणा, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओ.पी. व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान, उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण, सहायक वनरक्षक पंकज गुप्ता सहित पार्षदगण, विद्यार्थी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ए.एन.एम प्रषिक्षणार्थी भी उपस्थित थे।
प्रभात फेरी का आयोजन
गांधी जयन्ती पर खादी संस्थाओं एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन गोपा चैक से किया गया। ये प्रभात फेरी मुख्य बाजार से होती हुई गांधी चैक व हनुमान चैराह पर पहुंची।
-----000-----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें