रविवार, 2 अक्तूबर 2016

जैसलमेर डब्लू डब्लू एफ इंडिया संस्था जैसलमेर एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वन्य जीव प्राणी सप्ताह 2016 का द्वितीय दिवस सम्पन्न

जैसलमेर डब्लू डब्लू एफ इंडिया संस्था जैसलमेर एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में
वन्य जीव प्राणी सप्ताह 2016 का द्वितीय दिवस सम्पन्न

 



जैसलमेर। डब्लू डब्लू एफ इंडिया संस्था जैसलमेर एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 1 अक्टूम्बर से आगामी 6 अक्टूम्बर तक वन्य जीव प्राणी सप्ताह 2016 आयोजन किया गया जिसके शुभारम्भ शनिवार को प्रातः 8.00 बजे किया गया। इस अवसर पर डब्लू डब्लू एफ इंडिया संस्था की ओर से प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रेरणा शर्मा तथा सावन पंवार एवं वन विभाग की और से रेंज आॅफिसर श्रीराम सेनी, म्याजलार रेंजर नरपत सिंह, प्रहलाद सिंह, के साथ ही बडी संख्या में अन्य स्टाफ मौजूद थे। सप्ताह प्रत्येक दिन अलग - अलग गाँवो की स्कूलों से बच्चों को सुदासरी ग्राम में लगे कैम्प ले जाया जाएगा जहां स्कूली विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
डब्लू डब्लू एफ इंडिया संस्था की प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रेरणा शर्मा व सावन पंवार ने बताया कि आज वन्य जीव सप्ताह के द्वितीय दिवस पर बरना गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियो को सुदासरी ग्राम का भ्रमण करवाया गया तथा उनके मध्य चित्रकला, प्रश्नोत्तरी एवं मानचित्र प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इसके तहत बच्चों को एन्क्लौजर का भ्रमण भी करवाया गया तथा वन्य जीवों और नेशनल पार्क से सम्बंधित विविध जानकारी प्रदान की गयी तथा वहां विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सप्ताह के आगे के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 6 अक्टूम्बर तक विभिन्न राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय जिनमें धोबा, सिपला, खुहरी तथा म्याजलार के विद्यार्थियों को प्रतिदिन ग्राम सुदारसी का भ्रमण करवाया जायेगा तथा अनेक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें