रविवार, 2 अक्तूबर 2016

बाड़मेर सड़क दुर्धटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा के संबध में ’’सड़क सुरक्षा शपथ’’

बाड़मेर स्वच्छ भारत मिशन अभियान

         बाड़मेर  डाॅ.गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देषानुसार आज दिनंाक 2.10.16 को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त थानों/पुलिस चैकी, वृत कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाईन, पुलिस नियंत्रण कक्ष इत्यादि भवन व परिसर की साफ-सफाई करने हेतु संबंधित अधिकारिायों व प्रभारियों को निर्देष दिये गये जिसकी पालना मे समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चैकी/कार्यालय भवनों से समस्त रेकर्ड को बाहर निकाला जाकर भवनों की साफ-सफाई कर रेकर्ड को पूनःव्यवस्थित ढंग से सुनियोजित किया गया। जिला मुख्यालय पर अधोहस्ताक्षरकर्ता स्वयं कार्यालय के नियंत्रण कक्ष व पुलिस लाईन में उपस्थित रहते हुए भाग लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा भी कार्यालय में उपस्थित रहकर सफाई व्यवस्था सुनिष्चित की गई। जिसकी फोटोग्राफी/विडीया्रे ग्राफी की गई।

बाड़मेर सड़क दुर्धटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा के संबध में ’’सड़क सुरक्षा शपथ’’
          बाड़मेर   डाॅ.गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर ने बताया कि ’’राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार गांधी जयंती पर आज दिनांक 02.10.16 को प्रातः 11.00 बजे जिले के  समस्त पुलिस थानों/चैकी, वृत कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन व नियंत्रण कक्ष पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को ’’सड़क सुरक्षा शपथ’’ दिलाई गईः-
         ’’मै शपथ लेता/लेती हूं कि मै सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी तथा सड़क एवं यातायात नियमों का हमेशा पालन करूंगा/करूंगी (.)मै अपने एवं सड़क पर चलने वाले सभी उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा का ध्यान रखूंगा/रखूंगी (.) मै समर्पित भाव से सड़क सुरक्षा पर नियमित रूप से कार्य करूंगा/करूंगी तथा दूसरों को शिक्षित एवं जागृत करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी। जय हिन्द’’


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें