शनिवार, 11 जून 2016

बागोड़ा (जालोर).खेजड़ी से लटके मिले प्रेमी युगल



बागोड़ा (जालोर).खेजड़ी से लटके मिले प्रेमी युगलखेजड़ी से लटके मिले प्रेमी युगल


थाना क्षेत्र के सेवड़ी गांव में एक खेजड़ी के पेड़ से प्रेमी युगल लटकते शव पुलिस ने शनिवार को बरामद किए। पुलिस के अनुसार नयावाड़ा गांव की तरफ नदी में शनिवार को पेड़ से लटकते दो शव मिले। जिनकी शिनाख्त सेवड़ी निवासी जुले खां (25) पुत्र मोहम्मद खां तथा नीमा बानो के रूप में की गई। पुलिस ने प्राथमिक दृष्टया इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। घटना रात्रि समय की बताई जा रही है। दोनों एक ही पेड़ पर अलग-अलग रस्सी से लटके पाए गए।

अजमेर पुणे के बाद अब अजमेर में बनने जा रहा है देश का दूसरा हैरिटेज फिल्म म्यूजियम



अजमेर पुणे के बाद अब अजमेर में बनने जा रहा है देश का दूसरा हैरिटेज फिल्म म्यूजियम

पुणे के बाद अब अजमेर में बनने जा रहा है देश का दूसरा हैरिटेज फिल्म म्यूजियम

पुरा महत्व की लघु फिल्मों, न्यूज रील व देश के नेताओं के भाषणों के टेप व रीलों को संजोकर रखने के लिए अजमेर में देश का दूसरा हाईटेक हेरिटेज फिल्म आर्ट म्यूजियम बनाया जाएगा। ऐसा म्यूजियम अभी के वल पूना में ही स्थापित है। इस संबंध में शुक्रवार को आईआईटी विशेषज्ञों के दल ने अजमेर के बस स्टैंड के सामने स्थित श्रव्य दृश्य विभाग शैक्षिक प्रौद्योगिकी का निरीक्षण किया। एक माह में इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर जिला कलक्टर को सौंपी जाएगी।

हेरिटेज आर्ट म्यूजियम का निर्माण मौजूदा श्रव्य-दृश्य भवन परिसर में किया जाएगा। यहां दो डिजिटलाइज्ड थिएटर बनाए जाएंगे। इनमें से एक की क्षमता 50 तथा दूसरे की क्षमता 150 दर्शकों की होगी। यहां पुरा महत्व की रखी रीलों को डिजिटलाइज्ड कर इनका डीवीडी के जरिए प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही यहां प्रदर्शनी दीर्घा भी बनाई जाएगी। इसमें पुराने समय के प्रोजेक्टर, रीलें व अन्य उपकरणों को भी रखा जाएगा।

इसका लाभ यह होगा कि आज की पीढ़ी देश के महापुरुषों व नेताओं के भाषण सुन सकेंगे। लाईब्रेरी में वल्लभ भाई पटेल, लालबहादुर शास्त्री सहित अनेक नेताओं के भाषण के टेप व रीलें हैं, लेकिन यह पुराने प्रोजेक्टर पर ही चल सकती हैं। डिजिटलाइज्ड होने के बाद इन्हें आधुनिक प्रोजेक्टर में भी चलाया जा सकेगा।

परिसर में पर्यटकों को लुभाने के लिए एेतिहासिक, धार्मिक व पुरा महत्व की लघु फिल्मों व न्यूज रीलों को भी थिएटर में दिखाया जाएगा। इसके साथ केफेटेरिया भी बनाया जाएगा। यहां मौजूदा भवन को तोड़कर नवीन भवन व थिएटर बनाया जाना प्रस्तावित है। देश में अहमदाबाद, भुवनेश्वर, पूना व दिल्ली में एेसे म्यूजियम थे, जिनमें से अब केवल पूना में ही संचालित है। शेष बंद हो चुके हैं।

जिला कलक्टर गौरव गोयल के निर्देश पर प्रोटोकॉल अधिकारी अनुपमा टेलर ने आर्किटेक्ट आईआईटी शशांक जैन सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक तंवर ने श्रव्य दृश्य विभाग परिसर का निरीक्षण किया।

अजमेर आरपीएससी के बाहर निषेधाज्ञा लागू ़ नहीं हो सकेंगे 300 मीटर के दायरे में धरने, प्रदर्शन



अजमेर आरपीएससी के बाहर निषेधाज्ञा लागू ़

नहीं हो सकेंगे 300 मीटर के दायरे में धरने, प्रदर्शन


अजमेर 11 जून। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर आगामी 2 महीने तक निषेधाज्ञा लागू की है। इस अवधि में आयोग के 300 मीटर के दायरे में किसी तरह का धरना प्रदर्शन नही किया जा सकेगा।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गोयल ने बताया कि लोक सेवा आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन के कारण कार्य संचालन में व्यवधान होता है तथा आयोग की गरिमा को ठेस पहुंचती है। आयोग ने आरपीएससी के बाहर निषेधाज्ञा लागू कर परिधि क्षेत्रा में धरना प्रदर्शनकारियों का प्रवेश निषेध करने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रोक का आग्रह किया है।

जिला कलक्टर श्री गोयल ने आयोग के बाहर 300 मीटर परिधि क्षेत्रा में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। आगामी 2 महीने तक प्रतिबंधित क्षेत्रा में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रा होकर किसी भी प्रकार का जमाव, धरना, प्रदर्शन या नारेबाजी नही कर सकेंगे और इस क्षेत्रा में किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रा का उपयोग भी नही हो सकेगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल कल करेंगी रामगंज में नई पाइप लाइन का लोकार्पण



महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल कल करेंगी रामगंज में नई पाइप लाइन का लोकार्पण
अजमेर 11 जून। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल कल 12 जून को अजमेर में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ करेंगी। श्रीमती भदेल कल प्रातः 8 बजे रामगंज में नई पाइप लाइन का लोकार्पण करेंगी। इसके पश्चात 9 बजे चन्द्रवरदाई नगर में स्टील पाइप लाइन का लोकार्पण एवं 10 बजे केरपुरा में पानी की प्याऊ का लोकार्पण करेंगी। इसके पश्चात श्रीमती भदेल शाम 5.30 बजे सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं शाम 7 बजे वार्ड 44 धोला भाटा में नाली व सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगी। रात्रि विश्राम के पश्चात 13 जून को वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। वे शाम 5 बजे टेकरी स्कूल कल्याणीपुरा रोड पर जल संसाधन मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी के साथ पानी की टंकी के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगी।

अजमेर शहर में 6 स्थानों पर लगी सेनेट्री नैपकीन पैड वैण्डिंग मशीन



अजमेर शहर में 6 स्थानों पर लगी सेनेट्री नैपकीन पैड वैण्डिंग मशीन

बालिकाओं और महिलाओं को मात्रा 10 रूपए में उपलब्ध होंगे सैनेट्री नैपकीन


अजमेर 11 जून। अजमेर में बालिकाओं और महिलाओं को सैनेट्री नैपकीन पैड ‘‘हैप्पी डेज’’ उपलब्ध कराने के लिए 6 स्थानों पर वैण्डिंग मशीन लगा दी गई। यहां मात्रा 10 रूपए में महिलाओं को तीन पैड का पैकेट उपलब्ध होगा। मशीन में एक,पांच और दस रूपए के सिक्के डालकर मात्रा एक बटन दबाने से सैनेट्री नैपकीन उपलब्ध हो जाएंगे। जिले में 70 स्थानों पर यह मशीने प्रथम चरण में लगाई जाएंगी। हाल ही में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पूरे प्रदेश में यह योजना लागू करने की घोषणा की है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर में आज सैटेलाईट चिकित्सालय, बस स्टैण्ड, राजकीय सावित्राी कन्या महाविद्यालय, सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय के गल्र्स काॅमन रूम, महिला आई.टी.आई एवं कोटड़ा स्थित महिला छात्रावास में आज सैनेट्री नैपकीन वैण्डिंग मशीन लगा दी गई। यहां बालिकाओं एवं महिलाओं को मात्रा 10 रूपए देकर एक बटन दबाते ही नैपकीन का पैकेट उपलब्ध होगा। जिले में 70 स्थानों पर यह वैण्डिंग मशीन स्थापित की जाएगी।

जिला कलक्टर श्री गोयल ने बताया कि यह नैपकीन वैण्डिंग मशीने एटीएम की तरह काम करेंगी। इनमें एक, पांच एवं दस रूपए के सिक्के डालकर नैपकीन पैड खरीदा जा सकेगा। भारत सरकार के उपक्रम एचएलएल लाईफ केयर लिमिटेड द्वारा लम्बे रिसर्च के पश्चात हैप्पी डेज के नाम से तैयार इन सैनेट्री नैपकीन को मात्रा 10 रूपए देकर खरीदा जा सकेगा। नैपकीन के पैकेट में 3 नैपकीन पैड मिलेंगे। खास बात यह है कि बाजार में उपलब्ध महंगे उत्पादों की तुलना में हैप्पी डेज पैड बेहद सस्ते एवं प्रसिद्ध उत्पादों के मुकाबले कहीं ज्यादा गुणवत्ता पूर्ण हैं। इनके साईड इफेक्ट भी नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही वैण्डिंग मशीनों के पास एक इंसिनरेटर भी स्थापित किया जा रहा है। इस इंसिनरेटर में उपयोग में लिए गए पैड को नष्ट किया जा सकेगा ताकि पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे एवं खुले में पड़े रह गए नैपकीन से किसी तरह के इन्फैक्शन की संभावना भी समाप्त हो जाए।

जिला कलक्टर ने बताया कि यह मशीनें नैपकीन पैड की 24 घण्टे उपलब्धता सुनिश्चित करेंगी। साथ ही मेडिकल स्टोर पर जाने की ग्रामीण बालिकाओं व महिलाओं की स्वभाविक झिझक भी इससे समाप्त होगी। महिलाएं एवं बालिकाएं सिर्फ एक बटन दबाकर सैनेट्री नैपकीन पैड का पैकेट हासिल कर सकेंगी।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आरएएस निशा अग्रवाल सहित योजना से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बीकानेर दो किलोमीटर तक गूंजा धमाका, युवक के उड़ गए परखच्चे



बीकानेर दो किलोमीटर तक गूंजा धमाका, युवक के उड़ गए परखच्चे


नेशनल हाइवे पर टेचरी फांटा के पास शनिवार सुबह टायर पंचर निकालने की दुकान में धमाका होने से आस-पास के लोग दहल गए। ट्यूब में हवा भरने के लिए हवा स्टोरेज करने की टंकी फटने से टंकी बिखर गई। इसकी चपेट में आने से एक जने की मौके पर ही मौत हो गई।


दो किलोमीटर तक गूंजा धमाका, युवक के उड़ गए परखच्चे




जानकारी के अनुसार सुबह करीब नौ बजे टायर पंचर की दुकान में यह धमाका हुआ। इस दौरान पदमपुर क्षेत्र के गांव रत्तेवाला के नजदीक चक 7 बीबी निवासी बिन्दर सिंह दुकान पर खड़ा था।







टंकी में हवा स्टोरेज करने के लिए मोटर चल रही थी। इसी बीच जोरदार धमाके के साथ टंकी फट गई। टंकी के साथ पास खड़े बिन्दर सिंह के भी परखच्चे उड़ गए। चंद ही पल में हृदय विदारक दृश्य हो गया।







खून के लोथड़े बिखरे नजर आने लगे। हादसे के बाद आस-पास के दुकानदार दौड़कर पहुंचे और बिन्दर सिंह को एम्बुलेंस से गजनेर सीएचसी पहुंचाया। उपचार के लिए लोगों ने पैसे भी एकत्र कर एम्बुलेंस के साथ भेजे ग्रामीण को दिए ताकि किसी तरह युवक की जान बच जाए।







जानकारी के मुताबिक बिन्दर सिंह डेढ़ महीने पहले ही शादी हुई थी। वह माता-पिता का इकलौता सहारा था। श्रीगंगानगर जिले की पदमपुर तहसील में स्थित बिन्दर सिंह के गांव में परिजनों को हादसे की सूचना दी गई।







उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। गजनेर पुलिस ने मौके के हालात की जानकारी जुटाकर शव को अपने कब्जे में लिया है।

जोधपुर तीन दिन से गायब था बेटा, ढूंढा तो खेत के पेड़ पर लटका मिला



जोधपुर तीन दिन से गायब था बेटा, ढूंढा तो खेत के पेड़ पर लटका मिला
तीन दिन से गायब था बेटा, ढूंढा तो खेत के पेड़ पर लटका मिला

उपखण्ड के बावड़ी गांव के निकट खेत में शनिवार को एक युवक का शव पेड़ पर झूलता हुआ पाया गया। प्रथमदृष्ट्या शव तीन दिन पुरानस लग रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया है। खेत में पेड़ पर झूलता हुआ शव मिलने से मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।

पुलिस के अनुसार बावड़ी कलां निवासी पपूराम भील ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र देवीलाल (23) फलोदी में ट्रैक्टर पर मजदूरी करता था। पिछले तीन दिनों से परिजनों का देवीलाल से कोई सम्पर्क नहीं हो पाया। सुबह बावड़ी के निकट खेत में पेड़ पर देवीलाल का शव झूलता हुआ मिला।




रिपोर्ट में बताया गया कि देवीलाल ने खेत में रस्सी से पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राज बन गए आत्महत्या के कारण

बावड़ी कलां निवासी 23 वर्षीय देवीलाल के आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से देवीलाल फलोदी में ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। आखिरी बार गत 8 जून को देवीलाल घर आया था, तब परिजनों का उससे मिलना हो पाया था।

फिर सुबह खेत में पेड़ पर झूलता शव पाया गया, जो संभवतया तीन दिन पुराना है। घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी वीरेन्द्रसिंह जोधा, उपनिरीक्षक रतनाराम व सहायक उप निरीक्षक पुखराज पंवार मौके पर पंहुचे तथा मौका मुआयना किया।

चित्तौडग़ढ़।साले ने कहा 'बीबी को भूल जाओ' तो खुद पर पेट्रोल छिड़क लगा ली आग

चित्तौडग़ढ़।साले ने कहा 'बीबी को भूल जाओ' तो खुद पर पेट्रोल छिड़क लगा ली आग


शहर के चामटीखेड़ा क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक युवक ने बीबी के मकान गिरवी रखने व साले के बीबी को भूल जाने की बात कहने से दुखी होकर स्वयं के ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया और आग लगा ली। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। इसेे देख वहां मौजूद हर कोई सकते में आ गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा युवक को सांवलियाजी चिकित्सालय पहुंचाया।



जानकारी के अनुसार निम्बाहेड़ा हाल सिपाही कॉलोनी निवासी सुबराती खां यहां चामटीखेड़ा में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आया था। इस दौरान बीच रास्ते पर आकर खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया और आग लगा ली। जिससे वह 70 फीसदी झुलस गया। सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से झुलसे युवक को सांवलियाजी चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस युवक के आत्मदाह के कारणों के पता लगा रही है।



पुलिस को दिए बयानों में युवक ने बताया कि उसकी शादी जगपुरा में हुई है और उसकी पत्नी ने निम्बाहेड़ा का मकान गिरवी रख दिया। जिसके लिए उसने साले से बातचीत की थी। जिस पर साले ने कहा बीबी को भूल जाओ। इस बात से दुखी होकर उसने सुसुराल पक्ष के रिश्तेदारों के मकान के पास आकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जयपुर राज्यसभा चुनाव: राजस्थान में बीजेपी को चारों सीटों पर मिली जीत



जयपुर राज्यसभा चुनाव: राजस्थान में बीजेपी को चारों सीटों पर मिली जीत


राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से बीजेपी के चारों उम्मीदवार को जीत हासिल हुई। घोषित हुए चुनाव परिणाम के मुताबिक केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू और ओम प्रकाश माथुर को 42-42 वोट मिले जबकि रामकुमार वर्मा और हर्षवर्धन सिंह ने 40-40 वोट के साथ जीत हासिल की। उधर निर्दलीय प्रत्यासी के तौर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री कमल मोरारका को 34 वोट ही मिल सके। एक विधायक का वोट निरस्त माना गया।




इससे पहले भाजपा की ओर से मतदान केन्द्र पर खुद मुख्यमंत्री पार्टी पोलिंग ऐजेन्ट की भूमिका निभा रही थी। वे करीब सवा नौ बजे मतदान केन्द्र पर पहुंच गई थी और भाजपा विधायकों द्वारा मतदान करने तक पौने एक बजे तक मतदान केन्द्र पर ही रही।







हालांकि उन्होने अपने मत का उपयोग 10 बजकर 16 मिनट पर ही कर लिया था। मतदान पोलिंग एजेन्ट को दिखा करने से वोट इधर से उधर होने का कोई सवाल नहीं रहा और भाजपा के नेता अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए पूर्णरूप से आश्वस्त् रहे ।

हरियाणा में शिक्षकों के जीन्स पहनने पर लगी पाबंदी, सीएम को आदेश का नहीं पता

हरियाणा में शिक्षकों के जीन्स पहनने पर लगी पाबंदी, सीएम को आदेश का नहीं पता

हरियाणा के शिक्षा विभाग ने एक नया फरमान सुनाया है। फरमान में शिक्षकों को स्कूल और उसके किसी भी कार्यकर्म में जींस न पहनने का आदेश मिला है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक सर्कुलर जारी किया है। विभाग के मुताबिक स्कूलों के अनुशासन के लिहाज से ये ठीक नहीं है। उन्होंने सभी टीचरों को हिदायत दी है कि वो जीन्स पहनकर ना आएं और फॉर्मल ड्रेस ही पहनें। ये फरमान महिला और पुरुष दोनों शिक्षकों को जारी किया गया है।

शिक्षा विभाग ने जो सर्कुलर जारी किया है उसमें लिखा है, "प्रायः ऐसा देखने में आया है कि राजकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक विद्यालयों में जींस पैंट पहन कर आते हैं।" इसके साथ ही स्कूल के किसी कार्य की वजह से अगर उन्हें निदेशालय जाना पड़ रहा हो, तो वो वहां भी जींस पहनकर ही चले जाते हैं। यह उचित नहीं है। इसलिए सुनिश्चित करें कि कोई भी शिक्षक जींस पहनकर ना आए, शिक्षक फॉर्मल कपड़े ही पहनें।"

छात्रों पर बुरे असर की दलील

हरियाणा सरकार के मुताबिक शिक्षकों द्वारा जींस पहने जाने पर वहां की छात्राओं पर भी बुरा असर पड़ता है। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया, "अध्यापक बच्चों का रोल मॉडल होते हैं। उनके संरक्षण में दिन भर बच्चे स्कूल में होते हैं।

सरकार का प्रयास है कि शिक्षकों को सही मायने में स्कूल के विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल बनाया जाए। इस फैसले को लागू करने के लिए अफसरों की बैठक बुलाई गई है।"

खट्टर का आदेश से इनकार

इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले में किसी भी आदेश से इनकार किया है. जब शिक्षा विभाग के सर्कुलर पर उनसे सवाल पूछा गया, तो सीएम खट्टर ने कहा, "हमारी तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है."

सोशल मीडिया पर आलोचना

शिक्षा विभाग के इस फरमान पर हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप सरीन ने कहा कि यह शिक्षकों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। जींस कोई ऐसा वस्त्र नहीं है जिस पर आपत्ति हो. सरकार को यदि ड्रेस की इतनी ही फिक्र है, तो एक ड्रेस कोड लागू कर दे। हरियाणा सरकार के इस आदेश की सोशल मीडिया पर बेहद आलोचना हो रही है। कई शिक्षाविदों ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है।

यहां भी मिला था ऐसा ही आदेश

पिछले साल सूरत म्यूनशिपल कॉरपोरेशन ने स्कूल के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू किया था। जिसके मुताबिक पुरुष शिक्षकों को हरे रंग की धारीदार शर्ट और गहरे हरे रंग के ट्राउजर पहन कर स्कूल आने का आदेश दिया गया था। जबकि महिला शिक्षकों के लिए साड़ी पहनना अनिवार्य किया था। वहीं केरल में कुछ दिन पहले लड़कियों के कॉलेज में जीन्स पहनकर जाने पर रोक लगाई गई, तो लड़कियां लुंगी पहनकर कॉलेज पहुंच गई थी।

बायतु/बाड़मेर.बायतु में निकली भव्य शोभायात्रा, श्रीमद्भागवत महापुराण पारायण एवम् पुष्टि महोत्सव का आगाज



बायतु/बाड़मेर.बायतु में निकली भव्य शोभायात्रा, श्रीमद्भागवत महापुराण पारायण एवम् पुष्टि महोत्सव का आगाजVideo : बायतु में निकली भव्य शोभायात्रा, श्रीमद्भागवत महापुराण पारायण एवम् पुष्टि महोत्सव का आगाज
उपखण्ड मुख्यालय के तहसील परिसर के पास स्थित शंकर सिटी कॉलोनी में श्रीनाथजी की हवेली में श्रीमद्भागवद कथा कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार सुबह उपखंड मुख्यालय स्थित खेमाबाबा मन्दिर से भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ । शोभायात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रीनाथजी की हवेली स्थित ठाकुरजी मन्दिर पहुंची।

इसके बाद तालाब ग्राऊण्ड स्थित कथा स्थल पर 108 पंडितों की ओर से भागवद कथा के मूल पाठ का अध्ययन व श्रवण करवाया। वहीं दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्रदास महाराज श्रीमद्भागवद कथा का वाचन करेंगे। रात 9 से 11 बजे तक ठाकुरजी के मंदिर परिसर में फूल बंगले का मनोरस होगा।

नई दिल्ली महत्वपूर्ण बैठकों में स्मार्टफोन लेकर न जाएं अफसर, गृह मंत्रालय ने दिया सुझाव



नई दिल्ली महत्वपूर्ण बैठकों में स्मार्टफोन लेकर न जाएं अफसर, गृह मंत्रालय ने दिया सुझाव

महत्वपूर्ण बैठकों में स्मार्टफोन लेकर न जाएं अफसर, गृह मंत्रालय ने दिया सुझाव

खुफिया विभाग की इस रिपोर्ट के बाद कि चीन और पाकिस्तान के हैकर सरकारी अधिकारियों विशेषकर सुरक्षा एजेंसी से जुड़े अधिकारियों के मोबाइल को वायरस से इन्फेक्ट कर उससे अहम सूचनाएं लेने के चक्कर में हैं, गृह मंत्रालय ने अधिकारियों को सुझाव दिया है कि वे महत्वपूर्ण बैठकों में स्मार्टफोन लेकर न जाएं।


मंत्रालय ने खासतौर पर चीन में बने स्मार्टफोन से परहेज करने का आग्रह किया है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय और सुरक्षा से जुड़े दूसरे अधिकारियों को हाल ही में साइबर एक्सपर्ट्स ने डेमो देकर बताया है कि किस तरह कुछ गेम और ऐप से स्मार्ट फोन हैक हो सकता है।

   सूत्रों के अनुसार पठानकोट हमले के बाद खुलासा हुआ था कि पाकिस्तान में बने एक ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया। इस ऐप से भारतीय सैनिकों की आपसी बातचीत और उनकी हर गतिविधि पाकिस्तान को मिल रही थी।

पीपाड़सिटी/जोधपुर महिला मरीज के साथ चिकित्सक ने किया दुष्कर्म का प्रयास!



पीपाड़सिटी/जोधपुर महिला मरीज के साथ चिकित्सक ने किया दुष्कर्म का प्रयास!
महिला मरीज के साथ चिकित्सक ने किया दुष्कर्म का प्रयास!
एसपी ग्रामीण के निर्देश पर भोपालगढ के सरकारी चिकित्सक के विरुद्ध एक महिला मरीज के साथ अपने सरकारी आवास में दुष्कर्म के प्रयास के मुकद्दमे में पुलिस वृत्ताधिकारी व पीपाड़सिटी पुलिस थाना अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को घटना स्थल का अवलोकन करने के साथ पीडि़त महिला के बयान भी कलमबद्ध किए।

पुलिस के अनुसार भोपालगढ़ की ही एक विवाहिता के मुकदमे के मामले में एसपी ग्रामीण हरेन्द्र कुमार महावर ने इस संवेदनशील मामले की जांच पीपाड़सिटी पुलिस थाना अधिकारी किशनलाल को सौंपी है।

पुलिस वृत्ताधिकारी बिलाड़ा सुरेन्द्रङ्क्षसह के साथ जांच अधिकारी ने शुक्रवार को भोपालगढ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सरकारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद ढाका के विरुद्ध महिला मरीज की ओर से दर्ज कराए गए प्रकरण में सीआरपीसी की धारा 161 के तहत बयान कलमबद्ध करते हुए घटना स्थल का भी अवलोकन कर प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी प्राप्त की है।

यह है मामला

भोपालगढ की पीडि़त महिला ने न्यायिक मजिस्टे्रट पीपाड़सिटी के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर भोपालगढ़ के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद ढाका के विरूद्ध दुष्कर्म के प्रयास के संगीन आरोप लगाए। पीडि़ता ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि 20 मई को उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर वह अपनी नणद के साथ अस्पताल पहुंची थी। उस दौरान उसका पति भी था।

पुलिस ने अस्पताल परिसर से ही उसके पति को राजकार्य में बाधा को लेकर गिरफ्तार कर लिया। पीडि़ता के पति का डॉ. ढाका दम्पती से 19 मई को विवाद होने पर उसके विरूद्ध पुलिस थाना में डॉ. ढाका की पत्नी संतोष खोखर ने मुकदमा दर्ज करवा दिया था। 20 मई को ही अस्पताल में अन्य चिकित्सकों द्वारा उपचार नहीं करने पर पीडि़ता अपने नणद के साथ डॉ. ढाका के सरकारी आवास पर उपचार के लिए पहुंची।

उस दौरान डॉ. ढाका द्वारा चेक करने के बहाने स्टेथेस्कोप को पीडि़ता के अंगों पर बेवजह लगाना शुरू कर दिया। पीडि़ता ने एतराज किया तो आरोपी चिकित्सक ने शारीरिक सम्बंध बनाने का प्रस्ताव रखने के साथ पुलिस हिरासत से पीडि़ता के पति को बाहर निकलवा देने का प्रस्ताव दिया।

इस दौरान पीडि़ता के साथ दुष्कर्म का भी प्रयास करने का संगीन आरोप लगाया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया।

न्यायालय के निर्देशानुसार ही आरोपी चिकित्सक के राजपत्रित अधिकारी होने के कारण इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक या इससे उच्च स्तर के अधिकारी से करवाने के निर्देश को देखते हुए एस.पी. ग्रामीण ने पीपाड़सिटी पुलिस निरीक्षक को जांच सुपुर्द की है।

उल्लेखनीय है कि पीडि़ता का पति एक निजी चैनल का पत्रकार है। चिकित्सकों से विवाद के चलते राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज होने पर भोपालगढ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जो जिला न्यायालय से जमानत के बाद रिहा हो सका।

न्यायालय का आदेश

इस मामले में परिवादिया ने न्यायिक मजिस्ट्रेट सानुज कुलश्रेष्ठ के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था, जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने तथ्यात्मक रिपोर्ट आने के बाद अपने आदेश में स्पष्ट किया कि प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के अनुसार घटना के दिन 20 मई को डॉ. विनोद ढाका व संतोष खोखर अवकाश पर थे।

घटना उनके सरकारी आवास की है। वास्तव में घटना के दिन उक्त दोनों जने अपने आवास पर भोपालगढ में नहीं थे या जोधपुर थे, यह जांच का विषय है, क्योंकि कार्य पर अवकाश में होने के आधार पर यह नहीं माना जा सकता कि वे भोपालगढ आवास पर नहीं हो। इस प्रकरण में प्रस्तुत प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट व अन्य तथ्यों व परिस्थितियों को देखते हुए यह न्यायालय इस प्रकरण में पूर्व अनुसंधान कराया जाना उचित समझता है।

न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भोपालगढ एसएचओ को मूल परिवाद प्रेषित कर प्रकरण दर्ज कर सम्बंधित महिलाओं बाबत विशेषाधिकार प्राप्त आईओ से अनुसंधान कराने के निर्देश दिए , जो कि पुलिस निरीक्षक से निम्र स्तर का नहीं हो, क्योंकि प्रारम्भिक जांच एसआई स्तर के अधिकारी द्वारा की गई है। साथ ही अन्दर अवधि एफआईआर न्यायालय में प्रेषित करने और अनुसंधान नियत समयावधि में नतीजा पेश करने का आदेश दिया है।

बाड़मेर परिवार की सहमति से पहले अवैध सम्बन्ध ,अब ट्रांसपोर्टर को कर रहे ब्लेकमेल ?

बाड़मेर परिवार की सहमति से पहले अवैध सम्बन्ध  ,अब ट्रांसपोर्टर को कर रहे ब्लेकमेल ?

बोरूंदा| बोरूंदाके न्यू कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बाड़मेर के बायतु निवासी एक महिला पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है। उसने इस संबंध में इस्तगासे से आईटी एक्ट के तहत बोरूंदा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी हुकमसिंह शेखावत ने बताया कि न्यू कॉलोनी में रहने वाले चनणाराम पुत्र हजारीराम जाट (45) ने रिपोर्ट में बताया कि वह ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है। एक नवंबर 2015 को उसके मोबाइल पर बाड़मेर के बायतु में भूरटिया निवासी कमलादेवी प|ी शेराराम जाट ने मिस कॉल किया। जिस पर पुन: कॉल करने पर उसने दोस्ती के लिए प्रपोज किया। इसके बाद से दोनों के बीच लंबे समय तक बातें होती रही। कमलादेवी बार-बार भूरटिया स्थित अपने घर आने का आग्रह करने लगी। इस पर वह भूरटिया जाने के लिए बाड़मेर रवाना हुआ। रास्ते में कवास पर पहले से मौजूद कमलादेवी का पति शेराराम उसे मिला और मोटरसाइकिल पर अपने घर लेकर गया। कमलादेवी ने चनणाराम को रात में अपने घर पर ठहराया और परिजनों की मौजूदगी में स्वेच्छा से संबंध बनाए। इसके बाद से कमलादेवी आए दिन ब्लैकमेल कर उससे पैसे मांगने लगी। जिस पर कई बार उसने कमलादेवी द्वारा बताए बैंक अकाउंट में रुपए जमा करवाए। धीरे-धीरे उसकी मांग बढ़ने लगी।




फंसानेकी धमकी देकर मांगे दस लाख रुपए | चनणारामने आरोप लगाया कि बार-बार धमकियां मिलने पर उसने चौहटन के नेरू की नाड़ी निवासी बांकाराम पुत्र नंदाराम जाट के साथ 20 हजार रुपए कमलादेवी को भेजे। कुछ दिन बाद वह उसके घर गई। जिस पर वह उसे लेकर जोधपुर आया और उसकी हर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। लेकिन वह नहीं मानी और दस लाख रुपए देने शादी करने की धमकियां देती रही। परिवादी ने बताया कि उसके पास सभी आरोप के रिकॉर्ड है। थानाधिकारी शेखावत ने बताया कि इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

शुक्रवार, 10 जून 2016

बाड़मेर, जिला कलक्टर ने सेड़वा मंे रात्रि चौपाल मंे सुनी आमजन की समस्याएं



बाड़मेर, जिला कलक्टर ने सेड़वा मंे

रात्रि चौपाल मंे सुनी आमजन की समस्याएं


बाड़मेर, 10 जून। बाड़मेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार रात्रि मंे सेड़वा पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को इसका त्वरित गति से निस्तारण करवाकर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

सेड़वा मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान सेड़वा एवं आसपास की ग्राम पंचायतांे से पहुंचे ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष बिजली,पानी एवं अन्य आधारभूत सुविधाआंे संबंधित समस्याएं रखी। जिला कलक्टर शर्मा ने प्रत्येक ग्रामीण की परिवेदना सुनते हुए संबंधित अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चौपाल के दौरान पेश की गई परिवेदनाआंे पर की गई कार्रवाई से आगामी दिनांे मंे सेड़वा के समीपवर्ती इलाके मंे होने वाली रात्रि चौपाल के दौरान अवगत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने इस दौरान विकास योजनाआंे के बारे मंे भी ग्रामीणांे को जानकारी दी। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान ग्रामीणांे से अपने घर मंे शौचालय का निर्माण करवाने एवं उसका उपयोग करने की अपील की। इससे पहले उन्हांेने पूंजासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। साथ ही जानपालिया ग्राम पंचायत मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए तालाब निर्माण कार्य एवं टांका निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें को आवश्यक रूप से 30 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सेड़वा पंचायत समिति के विकास अधिकारी समेत कई जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।