जोधपुर तीन दिन से गायब था बेटा, ढूंढा तो खेत के पेड़ पर लटका मिला
उपखण्ड के बावड़ी गांव के निकट खेत में शनिवार को एक युवक का शव पेड़ पर झूलता हुआ पाया गया। प्रथमदृष्ट्या शव तीन दिन पुरानस लग रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया है। खेत में पेड़ पर झूलता हुआ शव मिलने से मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।
पुलिस के अनुसार बावड़ी कलां निवासी पपूराम भील ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र देवीलाल (23) फलोदी में ट्रैक्टर पर मजदूरी करता था। पिछले तीन दिनों से परिजनों का देवीलाल से कोई सम्पर्क नहीं हो पाया। सुबह बावड़ी के निकट खेत में पेड़ पर देवीलाल का शव झूलता हुआ मिला।
रिपोर्ट में बताया गया कि देवीलाल ने खेत में रस्सी से पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राज बन गए आत्महत्या के कारण
बावड़ी कलां निवासी 23 वर्षीय देवीलाल के आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से देवीलाल फलोदी में ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। आखिरी बार गत 8 जून को देवीलाल घर आया था, तब परिजनों का उससे मिलना हो पाया था।
फिर सुबह खेत में पेड़ पर झूलता शव पाया गया, जो संभवतया तीन दिन पुराना है। घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी वीरेन्द्रसिंह जोधा, उपनिरीक्षक रतनाराम व सहायक उप निरीक्षक पुखराज पंवार मौके पर पंहुचे तथा मौका मुआयना किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें