शनिवार, 11 जून 2016

बाड़मेर परिवार की सहमति से पहले अवैध सम्बन्ध ,अब ट्रांसपोर्टर को कर रहे ब्लेकमेल ?

बाड़मेर परिवार की सहमति से पहले अवैध सम्बन्ध  ,अब ट्रांसपोर्टर को कर रहे ब्लेकमेल ?

बोरूंदा| बोरूंदाके न्यू कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बाड़मेर के बायतु निवासी एक महिला पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है। उसने इस संबंध में इस्तगासे से आईटी एक्ट के तहत बोरूंदा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी हुकमसिंह शेखावत ने बताया कि न्यू कॉलोनी में रहने वाले चनणाराम पुत्र हजारीराम जाट (45) ने रिपोर्ट में बताया कि वह ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है। एक नवंबर 2015 को उसके मोबाइल पर बाड़मेर के बायतु में भूरटिया निवासी कमलादेवी प|ी शेराराम जाट ने मिस कॉल किया। जिस पर पुन: कॉल करने पर उसने दोस्ती के लिए प्रपोज किया। इसके बाद से दोनों के बीच लंबे समय तक बातें होती रही। कमलादेवी बार-बार भूरटिया स्थित अपने घर आने का आग्रह करने लगी। इस पर वह भूरटिया जाने के लिए बाड़मेर रवाना हुआ। रास्ते में कवास पर पहले से मौजूद कमलादेवी का पति शेराराम उसे मिला और मोटरसाइकिल पर अपने घर लेकर गया। कमलादेवी ने चनणाराम को रात में अपने घर पर ठहराया और परिजनों की मौजूदगी में स्वेच्छा से संबंध बनाए। इसके बाद से कमलादेवी आए दिन ब्लैकमेल कर उससे पैसे मांगने लगी। जिस पर कई बार उसने कमलादेवी द्वारा बताए बैंक अकाउंट में रुपए जमा करवाए। धीरे-धीरे उसकी मांग बढ़ने लगी।




फंसानेकी धमकी देकर मांगे दस लाख रुपए | चनणारामने आरोप लगाया कि बार-बार धमकियां मिलने पर उसने चौहटन के नेरू की नाड़ी निवासी बांकाराम पुत्र नंदाराम जाट के साथ 20 हजार रुपए कमलादेवी को भेजे। कुछ दिन बाद वह उसके घर गई। जिस पर वह उसे लेकर जोधपुर आया और उसकी हर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। लेकिन वह नहीं मानी और दस लाख रुपए देने शादी करने की धमकियां देती रही। परिवादी ने बताया कि उसके पास सभी आरोप के रिकॉर्ड है। थानाधिकारी शेखावत ने बताया कि इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें