बीकानेर दो किलोमीटर तक गूंजा धमाका, युवक के उड़ गए परखच्चे
नेशनल हाइवे पर टेचरी फांटा के पास शनिवार सुबह टायर पंचर निकालने की दुकान में धमाका होने से आस-पास के लोग दहल गए। ट्यूब में हवा भरने के लिए हवा स्टोरेज करने की टंकी फटने से टंकी बिखर गई। इसकी चपेट में आने से एक जने की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब नौ बजे टायर पंचर की दुकान में यह धमाका हुआ। इस दौरान पदमपुर क्षेत्र के गांव रत्तेवाला के नजदीक चक 7 बीबी निवासी बिन्दर सिंह दुकान पर खड़ा था।
टंकी में हवा स्टोरेज करने के लिए मोटर चल रही थी। इसी बीच जोरदार धमाके के साथ टंकी फट गई। टंकी के साथ पास खड़े बिन्दर सिंह के भी परखच्चे उड़ गए। चंद ही पल में हृदय विदारक दृश्य हो गया।
खून के लोथड़े बिखरे नजर आने लगे। हादसे के बाद आस-पास के दुकानदार दौड़कर पहुंचे और बिन्दर सिंह को एम्बुलेंस से गजनेर सीएचसी पहुंचाया। उपचार के लिए लोगों ने पैसे भी एकत्र कर एम्बुलेंस के साथ भेजे ग्रामीण को दिए ताकि किसी तरह युवक की जान बच जाए।
जानकारी के मुताबिक बिन्दर सिंह डेढ़ महीने पहले ही शादी हुई थी। वह माता-पिता का इकलौता सहारा था। श्रीगंगानगर जिले की पदमपुर तहसील में स्थित बिन्दर सिंह के गांव में परिजनों को हादसे की सूचना दी गई।
उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। गजनेर पुलिस ने मौके के हालात की जानकारी जुटाकर शव को अपने कब्जे में लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें