जयपुर राज्यसभा चुनाव: राजस्थान में बीजेपी को चारों सीटों पर मिली जीत
राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से बीजेपी के चारों उम्मीदवार को जीत हासिल हुई। घोषित हुए चुनाव परिणाम के मुताबिक केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू और ओम प्रकाश माथुर को 42-42 वोट मिले जबकि रामकुमार वर्मा और हर्षवर्धन सिंह ने 40-40 वोट के साथ जीत हासिल की। उधर निर्दलीय प्रत्यासी के तौर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री कमल मोरारका को 34 वोट ही मिल सके। एक विधायक का वोट निरस्त माना गया।
इससे पहले भाजपा की ओर से मतदान केन्द्र पर खुद मुख्यमंत्री पार्टी पोलिंग ऐजेन्ट की भूमिका निभा रही थी। वे करीब सवा नौ बजे मतदान केन्द्र पर पहुंच गई थी और भाजपा विधायकों द्वारा मतदान करने तक पौने एक बजे तक मतदान केन्द्र पर ही रही।
हालांकि उन्होने अपने मत का उपयोग 10 बजकर 16 मिनट पर ही कर लिया था। मतदान पोलिंग एजेन्ट को दिखा करने से वोट इधर से उधर होने का कोई सवाल नहीं रहा और भाजपा के नेता अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए पूर्णरूप से आश्वस्त् रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें