अजमेर पुणे के बाद अब अजमेर में बनने जा रहा है देश का दूसरा हैरिटेज फिल्म म्यूजियम
पुरा महत्व की लघु फिल्मों, न्यूज रील व देश के नेताओं के भाषणों के टेप व रीलों को संजोकर रखने के लिए अजमेर में देश का दूसरा हाईटेक हेरिटेज फिल्म आर्ट म्यूजियम बनाया जाएगा। ऐसा म्यूजियम अभी के वल पूना में ही स्थापित है। इस संबंध में शुक्रवार को आईआईटी विशेषज्ञों के दल ने अजमेर के बस स्टैंड के सामने स्थित श्रव्य दृश्य विभाग शैक्षिक प्रौद्योगिकी का निरीक्षण किया। एक माह में इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर जिला कलक्टर को सौंपी जाएगी।
हेरिटेज आर्ट म्यूजियम का निर्माण मौजूदा श्रव्य-दृश्य भवन परिसर में किया जाएगा। यहां दो डिजिटलाइज्ड थिएटर बनाए जाएंगे। इनमें से एक की क्षमता 50 तथा दूसरे की क्षमता 150 दर्शकों की होगी। यहां पुरा महत्व की रखी रीलों को डिजिटलाइज्ड कर इनका डीवीडी के जरिए प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही यहां प्रदर्शनी दीर्घा भी बनाई जाएगी। इसमें पुराने समय के प्रोजेक्टर, रीलें व अन्य उपकरणों को भी रखा जाएगा।
इसका लाभ यह होगा कि आज की पीढ़ी देश के महापुरुषों व नेताओं के भाषण सुन सकेंगे। लाईब्रेरी में वल्लभ भाई पटेल, लालबहादुर शास्त्री सहित अनेक नेताओं के भाषण के टेप व रीलें हैं, लेकिन यह पुराने प्रोजेक्टर पर ही चल सकती हैं। डिजिटलाइज्ड होने के बाद इन्हें आधुनिक प्रोजेक्टर में भी चलाया जा सकेगा।
परिसर में पर्यटकों को लुभाने के लिए एेतिहासिक, धार्मिक व पुरा महत्व की लघु फिल्मों व न्यूज रीलों को भी थिएटर में दिखाया जाएगा। इसके साथ केफेटेरिया भी बनाया जाएगा। यहां मौजूदा भवन को तोड़कर नवीन भवन व थिएटर बनाया जाना प्रस्तावित है। देश में अहमदाबाद, भुवनेश्वर, पूना व दिल्ली में एेसे म्यूजियम थे, जिनमें से अब केवल पूना में ही संचालित है। शेष बंद हो चुके हैं।
जिला कलक्टर गौरव गोयल के निर्देश पर प्रोटोकॉल अधिकारी अनुपमा टेलर ने आर्किटेक्ट आईआईटी शशांक जैन सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक तंवर ने श्रव्य दृश्य विभाग परिसर का निरीक्षण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें