शुक्रवार, 10 जून 2016

बाड़मेर, जिला कलक्टर ने सेड़वा मंे रात्रि चौपाल मंे सुनी आमजन की समस्याएं



बाड़मेर, जिला कलक्टर ने सेड़वा मंे

रात्रि चौपाल मंे सुनी आमजन की समस्याएं


बाड़मेर, 10 जून। बाड़मेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार रात्रि मंे सेड़वा पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को इसका त्वरित गति से निस्तारण करवाकर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

सेड़वा मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान सेड़वा एवं आसपास की ग्राम पंचायतांे से पहुंचे ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष बिजली,पानी एवं अन्य आधारभूत सुविधाआंे संबंधित समस्याएं रखी। जिला कलक्टर शर्मा ने प्रत्येक ग्रामीण की परिवेदना सुनते हुए संबंधित अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चौपाल के दौरान पेश की गई परिवेदनाआंे पर की गई कार्रवाई से आगामी दिनांे मंे सेड़वा के समीपवर्ती इलाके मंे होने वाली रात्रि चौपाल के दौरान अवगत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने इस दौरान विकास योजनाआंे के बारे मंे भी ग्रामीणांे को जानकारी दी। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान ग्रामीणांे से अपने घर मंे शौचालय का निर्माण करवाने एवं उसका उपयोग करने की अपील की। इससे पहले उन्हांेने पूंजासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। साथ ही जानपालिया ग्राम पंचायत मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए तालाब निर्माण कार्य एवं टांका निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें को आवश्यक रूप से 30 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सेड़वा पंचायत समिति के विकास अधिकारी समेत कई जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें