शुक्रवार, 10 जून 2016

जोधपुर| कार की बोनट पर आधे किलोमीटर तक घसीटता रहा कानून

जोधपुर| कार की बोनट पर आधे किलोमीटर तक घसीटता रहा कानून


जोधपुर| गुरुवार दोपहर जोधपुर के मुख्य बाजार नई सडक इलाके में ट्रैफिक नियम तोडने पर यातायात पुलिस के हैडकांस्टेबल ने कार को रूकवाने का इशारा किया। इस दौरान कार चालक अचानक गाडी को तेज गति से भगाने लगा। कार चालक ने कार को ट्रैफिक पुलिस के हैडकांस्टेबल रामचन्द्र पर चढा दिया। जिससे पुलिसकर्मी कार की बोनट पर गिर गया और इसके बाद भी चालक नहीं माना और पुलिसकर्मी को घसीटता रहा| चालक करीब आधा किलोमीटर से अधिक कार को लेकर भाग गया और पुलिसकर्मी कार की बोनट पर अपनी जिन्दगी को बचाने की गुहार करता रहा|

a-man-broke-all-the-traffic-rules-drags-policemen-till-half-km-45129

आपको बता दें कि आरोपी चालक इसके बाद भी नहीं रूका आखिरकार ऑटो चालकों और लोगों ने पीछा कर कार को रूकवा कर हैडकांस्टेबल को बचाया। अब इस सबंध में हैडकांस्टेबल ने उयमंदिर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने कार के साथ चालक को हिरासत में लिया है। घटनाक्रम की पूरी वारदात आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

मदनगंज-किशनगढ़ रात के दो बजे चार महिलाओं समेत 11 लोग मिले इस अवस्था में, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मदनगंज-किशनगढ़ रात के दो बजे चार महिलाओं समेत 11 लोग मिले इस अवस्था में, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रात के दो बजे चार महिलाओं समेत 11 लोग मिले इस अवस्था में, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गांधीनगर थाना पुलिस ने बजरंग कॉलोनी क्षेत्र में मध्यरात्रि को मध्यप्रदेश क्षेत्र की चार महिलाओं समेत ग्यारह जनों को संदिधावस्था में पकड़ा। पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में सभी को गिरफ्तार किया। बाद में तहसील मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
गांधीनगर थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मध्यरात्रि करीब डेढ़ बजे बजरंग कॉलोनी क्षेत्र में संदिग्धावस्था में घूमते हुए मध्यप्रदेश के इच्छावर जिला क्षेत्र निवासी केरसिंह पारदी, रायपुर जिला निवासी आनंद उर्फ आनन पारदी व राजेंद्र पारदी, भोपाल निवासी संगीत प्रसाद पारदी, अमित पारदी, देवनारायण पारदी, सिरोह निवासी जैकी व नायत बाई, भोपाल निवासी चंदोबाई, सिरोह निवासी रूबिना एवं रायपुर निवासी जूही चावला को पकड़ा। पुलिस ने सभी को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया

बाड़मेर/जैसलमेर.जैसलमेर में बाड़मेर पुलिस की दबिश, एकबारगी मच गया हड़कम्प!



बाड़मेर/जैसलमेर.जैसलमेर में बाड़मेर पुलिस की दबिश, एकबारगी मच गया हड़कम्प!
जैसलमेर में बाड़मेर पुलिस की दबिश, एकबारगी मच गया हड़कम्प!

जैसलमेर के हनुमान चौराहा स्थित एक निजी होटल में गुुरुवार शाम को बाड़मेर पुलिस की दबिश से एकबारगी हड़कम्प मच गया। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। बाड़मेर उप अधीक्षक ओपी उज्ज्वल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार बाड़मेर के शिव क्षेत्र की दो नाबालिग लड़कियों को भगाकर ले जाने और उनके साथ दुष्कर्म करने के दर्ज मामले के संबंध में पुलिस पीडि़ताओं को जैसलमेर के एक होटल में मौका मुआयना कराने लाई थी।

पीडि़ता के परिजनों की रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के बाद बाड़मेर पुलिस टीम रवाना हो गई। बाड़मेर पुलिस इस मामले में आरोपित दोनों युवकों की तलाश कर रही है। एकाएक हुई कार्रवाई से चर्चाओं का दौर चलता रहा।

यह है मामला

शिव . जोरानाडा निवासी एक जने ने शिव थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उसकी 17 वर्षीय व उसके भाई की 14 वर्षीय नाबालिग बेटियों का बीते 5-6 माह से शिव कस्बे के दो किशोर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहे थे। 4 जून की रात करीबन 4 बजे टैक्सी चालक जोरानाडा निवासी शेरू खां पुत्र इस्माइल खां अपने सहयोगी सम (जैसलमेर) निवासी फतन खां के साथ किशोरियां अपने प्रेमियों से मिलने के लिए शिव की ओर रवाना हो गए।

लेकिन टैक्सी चालक व उसका साथी उन्हें जैसलमेर लेकर पहुंचा और वहां एक होटल में दो रूम लेकर किशोरियों के साथ दुष्कर्म किया। इसके दूसरे दिन किशोरियों को जैसलमेर स्थित जोधुपर जाने वाली बसों के स्टैंड पर छोड़ दिया। दोनों किशोरियां बस में बैठकर जोधपुर के रास्ते मुंबई तक पहुंच गई।




महाराष्ट्र के सतारा जिले के कारड़ (वेस्ट मुंबई) पुलिस ठाणे में घूमती पाई जाने कारड़ पुलिस ने दोनों को संरक्षण में लेकर पूछताछ की और शिव पुलिस को सूचित किया। इसके बाद शिवि पुलिस व एक किशोरी का पिता मुंबई से बुधवार को किशोरियों को शिव ले आए। इसके बाद आरोपितों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म आदि का मामला दर्ज किया गया।

गुरुवार, 9 जून 2016

जयपुर बीजेपी का राजयसभा चुनाव प्रशिक्षण विधायकों को


जयपुर बीजेपी का राजयसभा चुनाव प्रशिक्षण विधायकों को 
राज्यसभा चुनाव के लिए जयपुर ग्रीन होटल में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के साथ मतदान प्रक्रिया के प्रशिक्षण के दौरान निर्दलीय विधायक नन्द किशोर महारिया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के साथ मतदान प्रक्रिया के प्रशिक्षण के दौरान निर्दलीय विधायक नरेन्द्र कुमार

जमींदारा पार्टी की विधायक सोना देवी।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के साथ मतदान प्रक्रिया के प्रशिक्षण के दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विधायक अशोक परनामी।

राज्यसभा चुनाव के लिए गुरूवार को जयपुर ग्रीन होटल में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के साथ मतदान प्रक्रिया के प्रशिक्षण के दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के साथ मतदान प्रक्रिया के प्रशिक्षण के दौरान जमींदारा पार्टी की विधायक कामिनी जिंदल।

मतदान प्रक्रिया के प्रशिक्षण के दौरान भाजपा विधायक मानवेन्द्र सिंह।

मतदान प्रक्रिया के प्रशिक्षण के दौरान निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह।

संकट में सरहदी लोग आधी टूटी जी एल आर से सुरक्षा बल सहित ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति ,कभी भी हो सकता हे हादसा


संकट में सरहदी लोग

आधी टूटी जी एल आर से सुरक्षा बल सहित ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति ,कभी भी हो सकता हे हादसा

पश्चिमी सीमा क्षेत्र से चंदन सिंह भाटी
पश्चिमी राजस्थान के भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसे सबसे दुर्गम गाँवो के लोग आज भी आदिवासी जीवन जीने को मजबूर हैं ,विकास के बड़े बड़े बड़े दावे यहाँ खोखले नजर आते हैं ,पानी की समुचित व्यवस्था नहीं ,सड़क मार्ग पिछले एक माह हे रेत के टिब्बे आने से अवरुद्ध हैं ,गाँवो के स्वास्थ्य केंद्रों पर परिचारिकाएँ नहीं ,स्कूल में अध्यापक नहीं ,नरेगा सहित अन्य सरकारी योजनाओं में सेकड़ो काम कागज़ों में स्वीकृत मौके पे एक भी काम नज़र नहीं ,ये मुलभुत सुविधाएं भी सरहदी लोगो को नसीब नहीं ,इसी बीच रोहिडी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव पदमडा में मुख्य सड़क पर जलदाय विभाग के पेयजल योजना के लिए जी एल आर बनी हैं ,यह जी एल आर कोई कितने दशक पूर्व बनी यह यहाँ कार्यरत जलदाय विभाग के कर्मचारी को भी पता नहीं ,इस जी एल आर से इस सरहद पर सीमा सुरक्षा बल की स्थापित एक दर्जन से अधिक सीमा चौकियों के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए पानी के टेंकर भरे जाते थे ,कुछ माह पूर्व इस जी एल आर का आगे का हिस्सा टूट के गिर गया ,पिछले हिस्सा पूरा हैं ,इस क्षतिग्रस्त जी एल आर के टूटने से पूरा गांव ख़ौफ़ज़दा हैं ,कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं ,पेयजल आपूर्ति इस क्षतिग्रस्त होज में होने के कारण अक्सर यह होज ओवरफ्लो हो जाता हैं ,मगर ग्रामीण हादसे की आसंका के चले पानी भरने नहीं आते ,तो पदमडा सुंदरा रोहिडी सड़क मार्ग रेत के कारण पिछले एक माह से बाधित होने के कारण सीमा सुरक्षा बल के टेंकर भी यहाँ नहीं पहुँच पा रहे ,सीमा सुरक्षा बल के टेंकर जैसलमेर जिले के म्याजलार हाईडेंट पॉइंट से पानी भर के लाते हैं ,


जी एल आर पर कार्यरत जलदायकर्मी मोहम्मद ने बताया की होदी के क्षतिग्रस्त होने की सूचना कई मर्तबा उच्च अधिकारियो को दी मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई ,यह होदी कभी भी गिर सकती हैं


रोहिडी सरपंच चुतर सिंह दोहट ने बताया की होदी के क्षतिग्रस्त होने के तुरंत बाद इसकी मरम्मत और नए जी एल आर के निर्माण का प्रस्ताव जलदाय विभाग को दे दिया , स्मरण पात्र भी दिए मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई ,जिला कलेक्टर को भी अवगत कराया ,परयजल संकट के साथ हादसे की आसंका बरकरार होने से ग्रामीण भयभीत हैं ,

अजमेर लो फ्लोर बसों में बिना टिकट पर लगेगा जुर्माना



अजमेर लो फ्लोर बसों में बिना टिकट पर लगेगा जुर्माना

टिकट लेना होगी यात्राी की जिम्मेदारी घाटे से उबारने के लिए होंगे विशेष प्रयास



अजमेर 09 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने अजमेर पुष्कर सिटी बस लिमिटेड द्वारा संचालित लो फ्लोर सिटी बसों में बिना टिकट पाए जाने पर यात्रियों से जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लो फ्लोर बसों में यात्रा करने पर टिकट लेना यात्रियों की जिम्मेदारी होगी। निर्धारित बस स्टैण्ड पर उतरने वाले यात्रियों के टिकट की जांच उड़न दस्ते द्वारा की जाएगी। बेटिकट पाए जाने की स्थिति में मौके पर ही किराया राशि के अलावा 50 रूपए का जुर्माना वसूला जाएगा। मौके पर जुर्माना नहीं देने वालों के विरूद्ध प्रकरण बनाकर कार्यवाही की जाएगी।




श्री गोयल ने जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन (जेएलएनयूआरएम) के अन्तर्गत शुरू की गई लो फ्लोर बसों की अजमेर पुष्कर सिटी बस लिमिटेड कम्पनी को नियमानुसार संचालित करने के निर्देश प्रदान किए। इसके लिए चार्टड अकाउंटेंट एंव कम्पनी सचिव की सेवाए ली जाएगी।




लो फ्लोर सिटी बसों में बूनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राजस्थान राज्य परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बसों की सामान्य मरम्मत करने के लिए भी कहा गया। बसों की फिटनेस रिपोर्ट के लिए जिला परिवहन अधिकारी, पुलिस, रोड़वेज एवं एमटीओ के संयुक्त दल द्वारा शीघ्र ही निरीक्षण किया जाएगा।




लो फ्लोर के बसों के संचालन को घाटे से उबारने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। शहर में संचालित सिटी बसों के मार्गों पर लो फ्लोर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। मानवीय संसाधनों का बेहतरीन उपयोग किया जाएगा। चालकों, परिचालकों तथा अन्य मदों में होने वाले खर्चे को कम किया जाएगा। शहर की यातायात व्यवस्था को सुढृढ़ करने के प्रयासों के अन्तर्गत क्षेत्राीय परिवहन अधिकारी प्राईवेट बस आॅनर्स एसोशियसन के साथ तीन दिवस में बैठक कर अजमेर शहर में प्रवेश करने वाले बड़े यात्राी वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही खड़ा करने के लिए पाबंद करेंगे। इन्हें रोकने के लिए मुख्य मार्गों पर चैक पोस्ट लगाई जाएगी। मोटर विहकल एक्ट के अन्तर्गत बड़े यात्राी वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित किया जाएगा।




बैठक में नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने शहर की आवश्यकता के अनुरूप छोटी लो फ्लोर गाड़ी की आवश्यकता बतायी। उन्होंने कहा कि भविष्य में शहर की सड़कों के लिए उपयुक्त छोटी बसों को ही खरीदने के लिए प्राथमिकता दी जाए।




इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राधेश्याम मीना, नगर निगम उपायुक्त श्रीमती सीमा शर्मा, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक श्री तेजकरण टाक, अजमेर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री रमेश माथुर एवं जिला परिवहन अधिकारी श्री भगवान कर्मचन्दानी उपस्थित थे

अजमेर जनसुनवाई में निपटाए 19 प्रकरण पुष्कर में बनेंगे दो नए पार्किंग स्थल



अजमेर जनसुनवाई में निपटाए 19 प्रकरण पुष्कर में बनेंगे दो नए पार्किंग स्थल
अजमेर 09 जून। जिला कलक्टरश्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में कुल 24 प्रकरणों पर विचार विमर्श कर 19 प्रकरणों को निस्तारित किया गया। इसी प्रकार सम्पर्क समाधान की जनसुनवाई में कुल 55 प्रकरणों को सुना गया। जिनमें से 33 नए दर्ज प्रकरण थे तथा 49 पहले से दर्ज प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए विशेष ध्यान देकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

अब बनेगा बारह पत्थर देराठू में सामुदायिक भवन
वित्तीय वर्ष 2011-12 में सांसद कोष से देराठू के बारह पत्थर ग्राम में सामुदायिक भवन के लिए 4.80 लाख रूपए स्वीकृत किए गए थे। सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत की भूमि चिन्हित की गई थी। इसके पश्चात ग्राम पंचायत देराठू के सरपंच ने आवंटित कार्य स्थल पर विकट मोड़ हाने से दुर्घटना की आशंका जताई थी तथा भावी जन हानि को रोकने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक भवन नहीं बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। गुरूवार को जनसुनवाई के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एल.बैरवा ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सहमति प्रदान कर दी है। इस सहमति पत्रा के आधार पर कार्यादेश जारी कर निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।

पुष्कर में बनेंगे दो नए पार्किंग स्थल
पुष्कर के पार्षद श्री सुखराम मट्ठु ने पुष्कर के ग्राम हलका देवनगर के खसरा संख्या 991 एवं 992 की राजस्व भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत दर्ज करवायी थी। इस भूमि की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट के अनुसार तीन प्रकरण जयपुर उच्च न्यायालय में विचाराधीन थे। वर्तमान में न्यायालय द्वारा स्टे खारिज कर दिया गया था। अतः जिला कलक्टर ने इस लगभग साढ़े तीन बीघा राजस्व भूमि पर फेंिसंग कर पार्किंग स्थल बनाने के निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार सावित्राी माता मन्दिर के नीचे स्थित लगभग 4 बीघा भूमि पर भी पार्किंग विकसित करने के लिए फेसिंग करने को कहा। इन स्थानों पर काबिज अतिक्रमियों को पुलिस बल के साथ हटाने के लिए निर्देश प्रदान किए। इन नए स्थायी पार्किंग स्थलों के विकसित हो जाने के पश्चात पुष्कर में बड़ी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंंिधत किया जाएगा तथा यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 50 नए ई रिक्शा शुरू किए जाएंगे।

सुधा को मिली पेंशन
सावर पुलिस स्टेशन के पास स्थित सांसी बस्ती में रहने वाली सुश्री सुधा की पेंशन सतर्कता समिति द्वारा शुरू करवायी गई। सुश्री सुधा के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रा के अनुसार उसका गुजारा पारिवारिक पेंशन से चलता था। उसके पिता श्री नेमीचन्द एवं माता श्रीमती कुन्ती देवी की मृत्यु हो जाने के पश्चात घर में आय का कोई स्त्रोत नही रहा और जीवन यापन कठिन हो गया। प्रकरण सुनवाई करने पर सुश्री सुधा का पीपीओ जारी होना अवगत कराया गया। इससे सुश्री सुधा को आर्थिक संबलन एवं राहत प्रदान हुई।

सेवानिवृत सीएमएचओ की बनी डूप्लिकेट सर्विस बुक

सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी का सर्विस रिकाॅर्ड गायब करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर पेंशन एवं अन्य परिलाभ दिलवाने के लिए संभागीय आयुक्त के माध्यम से प्रकरण दर्ज हुआ था। प्रार्थी ने बताया कि उनके विरूद्ध साजिश कर विभागीय जांचे प्रस्तावित की गई है। जबकि जिला परिषद अजमेर द्वारा राज्य सरकार को विभागीय जांचे समाप्त करने की अनुशंषा की गई थी। सतर्कता समिति के निर्देशानुसार डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी की डूप्लिकेट सर्विस बुक तैयार की गई तथा पेंशन को छोड़कर ग्रजेयूटी एवं अन्य आर्थिक परिलाभ प्रदान कर दिए गए।

शराब की दुकान खुलेगी अन्यत्रा
किशनगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने से रोकने के लिए डाॅ. किशोर मगनानी के साथ-साथ स्थानीय निवासियों ने प्रकरण दर्ज करवाया था। इस पर कार्यवाही करते हुए इस दुकान को अन्यत्रा स्थानान्तरित करने के निर्देश जिला कलक्टर ने प्रदान किए।

मधुबन काॅलोनी निवासी श्री अमृत कुमार ने अपने विरूद्ध चल रही अवैध फौजदारी कार्यवाही रोकने के लिए प्रार्थना पत्रा दिया था। इसकी विस्तार पूर्वक जांच करने पर संबंधित भवन को नगर निगम द्वारा सीज किया गया। पिचैलिया के सरपंच ने पिचैलिया एवं सवाईपुरा ग्राम की चरागाह भूमि का सीमाज्ञान करवाने के लिए शिकायत दर्ज करवायी गई थी। जिला कलक्टर ने स्थानीय तहसीलदार को निःशुल्क सीमाज्ञान करवाने के निर्देश दिए। रामगढ़ के सरपंच ने भू माफियाओं द्वारा रास्ते की भूमि को खातेदारी भूमि बताकर बेचान करने का प्रकरण दर्ज करवाया था। इसके दस्तावेजों की जांच कर कार्यवाही करने के लिए विडीयो काॅफेसिंग के माध्यम से विजयनगर तहसीलदार को पांबद किया। इसी प्रकार कायड़ के जगदीश प्रसाद की महात्मा गांधी नरेगा की मजदूरी 7 दिवस में सही खाते में स्थानान्तरित करवाने के लिए मार्गदर्शी बैंक अधिकारी श्री दिनेश मरवाह को निर्देशित किया गया।

जन अभियोग एवं सतर्कता समिति के निर्देश पर घोसी मौहल्ला निवासी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल के रिफण्ड का चैक आवासन मण्डल द्वारा जारी किया गया। श्रीमती कौशल्या गोलानी एवं श्रीमती तारा देवी शर्मा को सेवा निवृति के पश्चात उनका बकाया भुगतान मिला। श्रीमती कौशल्या राजकीय सिंधी उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी भवन से सेवानिवृत हुई थी। उन्हें लगभग एक वर्ष पश्चात ग्रेजेयूटी और पेंशन का परिलाभ प्राप्त हुआ। श्रीमती तारा देवी जो कि ब्यावर से जनवरी 2011 में सेवा निवृत हुई थी। उनका 2008 का संशोधित वेतनमान का वेतन स्थिरीकरण एरियर लगभग ण्क लाख 9 हजार एवं उपार्जित अवकाश की अन्तर राशि लगभग 23 हजार का भुगतान एक सप्ताह में किए जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश प्रदान किए।

प्रेमप्रकाश नरहरि ने खजाना गली में बिना अनुमति बहुमंजिला वाणिज्यिक निर्माण रूकवाने का प्रार्थन पत्रा दिया था। इस पर नगर निगम ने संबंधित भवन सीज कर दिया। इसी प्रकार राजगढ़ में क्वाटर््ज फेल्सफार के नाम पर ग्रेनाइट का खनन करने की शिकायत उदयसिंह द्वारा प्राप्त हुई थी। इसकी विस्तृत रिपोर्ट उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद द्वारा बनाए जाने पर यह प्रथम दृष्टया ग्रेनाइट पाया गया। अग्रिम जांच के लिए प्रकरण खनन निदेशक को रैफर किया गया। बिठूर ग्राम में तुरन्त अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। रूपनगढ़ के पनेर से झाग गांव तक सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़क पर अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया।

सम्पर्क समाधान की जनसुनवाई के दौरान एलआईसी काॅलोनी निवासी चेतन असनानी ने चार घरों का सिवरेज बाधित होने के लिए प्रार्थना पत्रा दिया। मौके पर ही जिला कलक्टर श्री गोयल ने इन घरों के लिए सिवरेज के स्थान पर नाली बनाने के लिए नगर निगम की उपायुक्त श्रीमती सीमा शर्मा को निर्देशित किया।

इस अवसरपर अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री एन.एल.राठी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




जोधपुर कार चालक की दबंगई: हैड कांस्टेबल को बोनट पर चढ़ा चार सौ मीटर दौड़ाई कार



जोधपुर कार चालक की दबंगई: हैड कांस्टेबल को बोनट पर चढ़ा चार सौ मीटर दौड़ाई कार

नई सड़क चौराहा ट्रैफिक सिग्नल लाइट पर कार रोकना यातायात पुलिस के वृद्ध हैड कांस्टेबल के लिए गुरुवार दोपहर उस समय जान पर बन आई, जब चालक ने हैड कांस्टेबल पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। जब वह बोनट पर आ गिरा और बोनट पकड़ लिया तो चालक ने शहर की मुख्य रोड पर कार दौड़ा दी।

भरी दोपहर में कार की बोनट पर चार सौ मीटर तक भगाने के बाद पुराने स्टेडियम मोड़ पर ऑटो चालकों ने ऑटो सड़क पर लगा कार रोकी। चालक की पिटाई व कांच फोडऩे के बाद उदयमंदिर थाना पुलिस को सौंपा। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार किया है।

हैड कांस्टेबल रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे एक कार घंटाघर से नई सड़क आ रही थी। तेज गति व लापरवाही से चलाने के कारण पुलिस कन्ट्रोल रूम ने वायरलैस सैट पर कार रोकने कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस बीच कार नई सड़क ट्रैफिक पॉइंट पर लाल लाइट होने से रुकी। वहां ड्यूटी कर रहे हैड कांस्टेबल रामचन्द्र कार के आगे जाकर खड़ा हो गया और चालक को बाहर निकलने के निर्देश दिए। तभी हरी लाइट हो गई और चालक ने हैड कांस्टेबल पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। जिससे हैड कांस्टेबल बोनट पर आ गिरा और उसने बोनट पकड़ लिया।



हैड कांस्टेबल के बोनट पर चढ़े होने पर कार रोकने की बजाय चालक ने हाईकोर्ट रोड की तरफ कार दौड़ा दी। यह देख पुराने स्टेडियम मोड़ पर खड़े रहने वाले ऑटो चालकों ने कार के आगे ऑटो खड़े कर दिए। मजबूरन चालक को कार वहां रोकनी पड़ी। ऑटो चालकों ने हैड कांस्टेबल को नीचे उतारा और चालक को बाहर निकालकर पिटाई कर डाली। साथ ही कार के पीछे वाले कांच फोड़ दिए।

पुलिस मौके पर पहुंची तथा नागौर जिले में गोटन निवासी सुगनसिंह पुत्र कालूसिंह को पकड़कर उदयमंदिर थाने ले आई। उप निरीक्षक दिनेश लखावत ने बताया कि हैड कांस्टेबल की शिकायत पर राजकार्य में बाधा, मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। वह कार चालक है और किसी कार्यवश कार लेकर जोधपुर आया था।



चलती कार में वायरलैस सैट पर बताता रहा हालात

हैड कांस्टेबल ने बताया कि उसने बोनट एक हाथ से कसकर पकड़ लिया था। दूसरे हाथ से वायरलैस सैट पर मामले से अवगत कराया। साथ ही चालक से कार रोकने का आग्रह भी करता रहा।

जैसलमेर ,रुपसी , बांधेवा, लखा मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’ षिविरों में 88 नामांतकरण खोले गये



जैसलमेर ,रुपसी , बांधेवा, लखा मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’

षिविरों में 88 नामांतकरण खोले गये




जैसलमेर , 09 जून/जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के ग्र्राम पंचायत रुपसी, भणियाणा के ग्राम पंचायत बांधेवा तथा फतेहगढ के ग्राम पंचायत लखा में आयोजित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा है। इन षिविरो में 88 नामान्तकरण खोले गये वहीं खाता दुरस्ती के 17 प्रकरण निस्तारित किये गये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत रुपसी में आयोजित षिविर के दौरान 24 नामान्तकरण खोले गये तथा धारा 53 के तहत 6 खातों का आपसी सहमति से विभाजन किया गया व अन्य प्रकार के 43 प्रकरण निपटाए गए। वहीं 27 राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार ग्रामपंचायत बांधेवा में आयोजित षिविर में 45 नामान्तकरण खोले गये, 1 खातों की दुरुस्ती की गई तथा 12 खातों का विभाजन किया गया व अन्य प्रकार के 16 मामले निस्तारित किए गए वहीं 40 राजस्व नकलें प्रदान की गइ। इसी प्रकार लखा में आयोजित षिविर में 19 नामान्तकरण खोले गये 31 राजस्व नकले प्रदान की गई । लखा षिविर में उपखंड अधिकारी द्वारा धारा 136 के 10 खातों में दुरुस्ती की गई और अन्य प्रकार के 60 मामले निपटाए गए।

झालावाड़ अकलेरा नगरपालिका में ईओ सहित 9 कार्मिक अनुपस्थित मिले



झालावाड़ अकलेरा नगरपालिका में ईओ सहित 9 कार्मिक अनुपस्थित मिले
झालावाड़ 9 जून। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा बुधवार को 4.56 बजे अकलेरा नगरपालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार, कनिष्ठ लेखाकार भंवरलाल मीना, कनिष्ठ अभियंता नारायण मीना, कनिष्ठ लिपिक हीरालाल मीना, जगदीश चंद शर्मा, फायरमेन देवकरण मीना, सहायक कर्मचारी अब्दुल नईम, हेमराज शर्मा, ललित कुमार शर्मा कार्यालय में अनुपस्थित मिले। जिला कलक्टर ने तहसीलदार अकलेरा को अनुपस्थित मिले कार्मिकों से संबंधित उपस्थिति रजिस्टर की प्रति सहित आवश्यक पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये

झालावाड़ सतर्कता समिति की बैठक में 4 प्रकरणों का निस्तारण



झालावाड़ सतर्कता समिति की बैठक में 4 प्रकरणों का निस्तारण
झालावाड़ 9 जून। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में गुरूवार को मिनी सचिवालय के सभागार में जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें 16 प्रकरणों की समीक्षा करते हुए 4 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर ने सतर्कता समिति में दर्ज 16 प्रकरणों में संबंधित विभाग से प्राप्त पालना रिपोर्ट के अनुसार परिवादी की उपस्थिति में प्रकरण संबंधित समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समिति में दर्ज होने वाले प्रकरणों का यथासमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के मामलों में संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि अतिक्रमण हटाने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सतर्कता समिति के प्रकरणों में मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगरपरिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, प्रशिक्षु आरएएस राकेश मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

---00---

जिला स्तर पर अटल सेवा केन्द्र में हुई जनसुनवाई

झालावाड़ 9 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह द्वारा गुरूवार को मिनी सचिवालय परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं से संबंधित प्राप्त प्रकरणों पर जनसुनवाई की गई।

जनसुनवाई के दौरान कुल 53 मामले प्राप्त हुए जिनमें पानी, बिजली, सीमा ज्ञान, पेंशन, अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित प्राप्त हुए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्रकरणों की समीक्षा कर प्राप्त प्रकरणों में से 11 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करवाकर आमजन को राहत पहुंचाई तथा शेष प्रकरणों में संबंधित विभाग के अधिकारी को शीध्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगरपरिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, वन मण्डल अधिकारी चन्दाराम मीणा, प्रशिक्षु आरएएस राकेश मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

---00---

जैसलमेर शहर जैसलमेर एवं आस-पास के इलाकों में चोरी करने वाला पुलिस के हत्थे चढा


जैसलमेर शहर जैसलमेर एवं आस-पास के इलाकों में चोरी करने वाला पुलिस के हत्थे चढा

आज दिन तक दर्जेनों चोरियाॅ करना किया स्वीकार

  हाल ही के कुछ दिनों में शहर जैसलमेर एवं आस-पास के इलाकों में लगातार चोरी की वारदातों के देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के द्वारा गठित स्पेशल टीम हैड कानि. बस्ताराम, अचलाराम एवं कानि. दिनेश चारण, जगदीशदान व मुकेश बीरा द्वारा चोरी की वारदात वाले घटना स्थलों पर पहुॅच कर मौका मुआवना कर अहम सुराग जुटाते हुए संदिग्धों से पुछताछ जारी रखी तथा आधुनिक साधनों द्वारा चोरो की तलाश जारी रखी। इसी दौरान जयंत मोटर्स महेन्द्रा सोरूम ट्रांस्पोर्ट नगर जैसलमेर में दिनंाक 04.06.2016 की रात्रि को हुई चोरी के दौरान स्पेशल टीम द्वारा अहम सुराग जुटाते हुए संदिग्ध फकीराराम पुत्र आत्माराम भील निवासी रिदवा को दस्तयाब कर गहन पुछताछ करने पर उसके द्वारा टांसपोर्ट नगर में हुई चोरी को करना स्वीकार किया। जिस पर स्पेशल टीम द्वारा फकीराराम पुत्र आत्माराम भील निवासी रिदवा को गिरफतार किया गया।

पुछताछ में उगले कई राज

गिरफतार मुलजिम से स्पेशल टीम द्वारा गहन पुछताछ की गई तो चोर फकीराराम ने शहर जैसलमेर एवं आस-पास के क्षेत्र में आज दिन तक दर्जनों चोरियाॅ करना स्वीकार किया। उसने बताया कि वह दिन में रेकी कर रात्रि में लेट नाईट सिनेमा देखने के बाद चिन्हित स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुछताछ में बताया कि ग्रामीण बस बाडा बाडमेर रोड में कई कैबिनों के ताले तोडकर चोरियाॅ करना, प्रताप मैदान के पास किराने की दुकान से चोरी करना इसके अलावा शहर के आस- पास ग्रामीण क्षेत्र में विधूत लाईन के टावरों की लोहे की एंेगलों की कई चोरियाॅ करना स्वीकार किया। पुछताछ लगातार जारी हैं। ओर कई चोरियों से उठ सकता हैं पर्दा।

ऐसो आराम में खर्च करता था पैसे

गिरफतार मुलजिम ने बताया कि वह चोरी के पैसो से ऐसो आराम महन्गी शराब, कपडे एवं सिनेमा पर चोरी के पैसे खर्च करता था।

’’’ज्भ्म् म्छक्’’’

बाड़मेर, महावीर नगर मंे व्यवसायिक भूखंड 66 की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने का नोटिस जारी


बाड़मेर, जन सुनवाई मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण
बाड़मेर, महावीर नगर मंे व्यवसायिक भूखंड 66 की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने का नोटिस जारी 

-दिव्यांग को मिलेगी ट्राइसाइकिल,ग्रामीणांे को ऋण दिलाने के आदेश
बाड़मेर, 09 जून। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई प्रहलादपुरा उंडू निवासी ठाकराराम के लिए वरदान साबित हुई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियांे को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। दिव्यांग के अनुरोध पर जिला परिवहन अधिकारी को धोरीमन्ना से ट्राइसाइकिल का परिवहन करवाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियांे को निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान समदड़ी एवं नींबला से आए ग्रामीणांे को दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव सहकारी बैंक से ऋण नहीं मिलने संबंधित परिवेदना पेश की। इस पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कापरेटिव सहकारी बंैक के प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण को ग्रामीणांे को ऋण दिलवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विशेष तौर पर ऋण पर्यवेक्षक नियुक्त कर इनको ऋण दिलवाया जाए। इस दौरान शिक्षा विभाग के कार्मिक की पेंशन के मामले मंे उच्च स्तर से राय लेने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पूर्व सरपंच गोरधनसिंह राठौड़ ने सांसियांे का तला के पास अवैध खनन एवं कुशल वाटिका के पीछे प्रस्तावित बारूद के गोदाम को रूकवाने, आरटीआई कार्यकर्ता हरीश चांडक ने चैहटन रोड़ पर रेनबसेरा के पीछे सरकारी जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण को रोकने, खेर मोहम्मद ने विद्युत कनेक्शन करवाने, गांधी नगर के बाशिंदांे ने नाले की सफाई करवाने, पूनमाराम ने तारा प्रकरण मंे कार्रवाई करवाने, मदनसिंह ने खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, ग्रामीण रूपाराम ने मनरेगा मंे बकाया भुगतान दिलवाने, आधार कार्ड संबंधित गलत सीडिंग को दुरूस्त करवाने, पार्षद दिलीपसिंह ने रास्ते से विद्युत ट्रांसफार्मर हटवाने, कटान मार्ग खुलवाने, जमीन की नेकमबंदी करवाने, पत्रकार चंदनसिंह भाटी की ओर से महावीर नगर मंे व्यवसायिक भूखंड 66 की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने, अब्दूल हसन ने उसके खातेदारी खेत मंे से बेदखली रोकने, जेसार ग्राम पंचायत मंे विकास कार्याें मंे हुए अनियमितताआंे, राजपुरोहित छात्रावास के पास जलापूर्ति करवाने, बालेरा बांध की मरम्मत करवाने, रोडवेज के कार्मिक हेतुदान ने पेंशन दिलवाने, खुडासा निवासी करनाराम ने जमीन की पैमाइश करवाने, इंदिरा कालोनी मंे जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने समेत कई परिवेदनाएं पेश की गई। जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने समस्याआंे को सुनकर निर्धारित अवधि मंे कार्रवाई कर ग्रामीणांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी जसराज चैहान, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, जलग्रहण के अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर, अधिशाषी अभियंता मनरेगा बाबूलाल सेठिया समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। गुरूवार को आयोजित जन सुनवाई के दौरान 105 प्रकरण दर्ज किए गए।

खाद्य सुरक्षा के प्रकरण 15 दिन मंे निस्तारित करेंः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने खाद्य सुरक्षा योजना से संबंधित प्रकरणांे मंे जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा को आगामी 15 दिन के भीतर कार्रवाई करते हुए ग्रामीणांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

प्रकरणांे का निर्धारित अवधि मंे निस्तारण करवाएंः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जन सुनवाई मंे ग्रामीणांे की ओर से पेश किए जाने वाले प्रकरणांे का निर्धारित अवधि मंे निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि इन प्रकरणांे को गंभीरता से लेने के साथ आमजन को अधिकाधिक रूप से राहत पहुंचाने के प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि ग्रामीणांे की समस्याआंे का त्वरित रूप से निस्तारण हो सके। उसी के अनुरूप समाधान करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा मंे कार्य किया जाए।

तहसीलदार शिव पहुंचे रिकार्ड के साथः जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष ग्रामीण कल्याणसिंह ने परिवेदना पेश की कि उसकी जमीन की नेकमबंदी नहीं की जा रही है। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने संबंधित शिव तहसीलदार से दूरभाष पर जानकारी ली, तो उन्हांेने बताया कि नेकमबंदी करवा दी गई है। लेकिन ग्रामीण कल्याणसिंह ने कहा कि जमीन की नेकमबंदी नहीं की गई है। इस बीच शिव तहसीलदार नेकमबंदी होने संबंधित रिकार्ड के साथ जन सुनवाई मंे पहुंचे। उन्हांेने जिला कलक्टर को नेकमबंदी संबंधित जानकारी दी। इस बीच ग्रामीण कल्याणपुर के गांव चले जाने के कारण जिला कलक्टर ने उसको नेकमबंदी होने संबंधित प्रतिलिपि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बाड़मेर सीएचसी व पीएचसी पर हुई गर्भवती की जांच



बाड़मेर सीएचसी व पीएचसी पर हुई गर्भवती की जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गुरूवार को बाड़मेर जिले के सभी

सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित

मातृत्व अभियान का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचें की

गई। महिलाओं की जांच के बाद निषुल्क दवा वितरित की गई। जिला अस्पतालों से

लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक माह की 9 तारीख को

गर्मियों में 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 8 से 2 बजे तक एवं

सर्दियों में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस क्लिनिक संचालित कर सेवाए प्रदान की

जायेगी। गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों व स्त्रीरोग विशेषज्ञों की देखरेख

में प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध

कराई जायेंगी। प्रदेश में सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करने के उद्धेश्य

से कुशल मंगल कार्यक्रम, सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं प्रसूति नियोजन दिवस

संचालित किये जा रहे हैं।

-----

बाड़मेर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शुभारंभ



बाड़मेर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शुभारंभ

स्वस्थ्य मां व स्वस्थ्य बच्चे के लिये हो गर्भवती की नियमित जांच

-डाॅ. प्रियंका चैधरी


बाड़मेर, 9 जून। जननी की प्रसव पूर्व नियमित जांच सुरक्षित प्रसव में

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। नियमित जांच से गर्भकाल के दौरान होने

वाली जटिलताओं को दूर किया जा सकता हैं। यह जानकारी नगर सुधार न्यास की

चेयरमैन डाॅ. प्रियंका चैधरी ने गुरूवार को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर व

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बायतू में केयर्न एनर्जी, केयर एवं रचना

परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व

अभियान के शुभारंभ पर गर्भवती महिलाओं से कहीं। उन्होंने बताया कि

स्वस्थ्य मां व स्वस्थ्य बच्चे के लिये प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व

अभियान की पहल प्रदेष में शिशु मृत्युदर में कमी लाने एवं मातृत्व सेवाओं

में सुदढ़ीकरण करेगा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के आयोजन

से गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान विशेषरूप से जटिल खतरों वाली संभावित

गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबल मिलेगा। आज बेटी बचाओ अभियान की

प्ररेणा से प्रदेष में बेटी व बेटे में भेद कम हो रहा हैं। बेटी जन्म पर

शुरू की गई शुभलक्ष्मी योजना को भी आगे बढ़ाते हुयेे मुख्यमं़त्री वसुंधरा

राजे ने राजश्री योजना की बजट में घोषणा की है। अब बेटी के जन्म से लेकर

उसकी 12 वीं तक की पढ़ाई के लिये सरकार 50 हजार रूपये देगी। उन्होंने कहा

कि हर माह 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व

दिवस अभियान में स्त्री एवं प्रसूति रोग विषेषज्ञ की देखरेख में जांच हो।

इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र भाटिया, चिकित्सा एवं

स्वास्थ्य निदेषालय जयपुर के नोडल अधिकारी डाॅ. उमेष शर्मा, डाॅ. हेमराज,

डाॅ. जगराम मीणा, डाॅ. रीटा भाटिया, डाॅ. श्रöा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक

श्री सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक श्री राकेश भाटी सहित कई लोग उपस्थित

थे।




प्रसव के बाद बच्चे के साथ मां का नया जन्म

डाॅ. चैधरी ने राजकीय जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

बायतू में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व जांच क्लिनिक का फीता काटकर

उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गर्भकाल में महिलाओं को बहुत समस्याओं का

सामना करना पड़ता हैं। प्रसव होने के बाद बच्चे के साथ ही मां को भी नया

जीवन मिलता है। महिला प्रसव पूर्व वजन, लम्बाई, रक्तचाप की नियमित

चिकित्सा संस्थान में जांच करवायें।

राजश्री योजना के चैक व बेबी किट वितरित

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतू में आयोजित कार्यक्रम में डाॅ. चैधरी

ने राजश्री योजना के तहत 25 सौ रूपये के चैक प्रसूता अमरूदेवी व कविता को

वितरित किया। केयर के रचना प्रोजेक्ट के तहत एक माह पूर्व जन्मी बालिकाओं

की माताओं को बेटी बचाओ अभियान के तहत बेबी किट भी वितरित किया गया।

केयर्न एनर्जी के सुंदरम ने कहा कि जिले में टीकाकरण अभियान हो अथवा

गर्भवती महिलाओं की जांच में महिलाओं व परिवारों को प्रोत्साहित करने के

लिये नियमित अभियान चलाया जा रहा है। केयर के दिलीप सरवटे ने बताया कि

मिषन इन्द्रधनुष व बेटी बचाओ अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिये

प्रचार-प्रसार में सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डाॅ.

चन्द्रकांत तंवर, डाॅ. पंकज चैधरी, केयर के प्रतिनिधि श्री केदार शर्मा

सहित चिकित्साकर्मी मौजूद थे।