झालावाड़ सतर्कता समिति की बैठक में 4 प्रकरणों का निस्तारण
झालावाड़ 9 जून। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में गुरूवार को मिनी सचिवालय के सभागार में जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें 16 प्रकरणों की समीक्षा करते हुए 4 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर ने सतर्कता समिति में दर्ज 16 प्रकरणों में संबंधित विभाग से प्राप्त पालना रिपोर्ट के अनुसार परिवादी की उपस्थिति में प्रकरण संबंधित समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समिति में दर्ज होने वाले प्रकरणों का यथासमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के मामलों में संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि अतिक्रमण हटाने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सतर्कता समिति के प्रकरणों में मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगरपरिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, प्रशिक्षु आरएएस राकेश मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
---00---
जिला स्तर पर अटल सेवा केन्द्र में हुई जनसुनवाई
झालावाड़ 9 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह द्वारा गुरूवार को मिनी सचिवालय परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं से संबंधित प्राप्त प्रकरणों पर जनसुनवाई की गई।
जनसुनवाई के दौरान कुल 53 मामले प्राप्त हुए जिनमें पानी, बिजली, सीमा ज्ञान, पेंशन, अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित प्राप्त हुए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्रकरणों की समीक्षा कर प्राप्त प्रकरणों में से 11 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करवाकर आमजन को राहत पहुंचाई तथा शेष प्रकरणों में संबंधित विभाग के अधिकारी को शीध्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगरपरिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, वन मण्डल अधिकारी चन्दाराम मीणा, प्रशिक्षु आरएएस राकेश मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें