शुक्रवार, 10 जून 2016

जोधपुर| कार की बोनट पर आधे किलोमीटर तक घसीटता रहा कानून

जोधपुर| कार की बोनट पर आधे किलोमीटर तक घसीटता रहा कानून


जोधपुर| गुरुवार दोपहर जोधपुर के मुख्य बाजार नई सडक इलाके में ट्रैफिक नियम तोडने पर यातायात पुलिस के हैडकांस्टेबल ने कार को रूकवाने का इशारा किया। इस दौरान कार चालक अचानक गाडी को तेज गति से भगाने लगा। कार चालक ने कार को ट्रैफिक पुलिस के हैडकांस्टेबल रामचन्द्र पर चढा दिया। जिससे पुलिसकर्मी कार की बोनट पर गिर गया और इसके बाद भी चालक नहीं माना और पुलिसकर्मी को घसीटता रहा| चालक करीब आधा किलोमीटर से अधिक कार को लेकर भाग गया और पुलिसकर्मी कार की बोनट पर अपनी जिन्दगी को बचाने की गुहार करता रहा|

a-man-broke-all-the-traffic-rules-drags-policemen-till-half-km-45129

आपको बता दें कि आरोपी चालक इसके बाद भी नहीं रूका आखिरकार ऑटो चालकों और लोगों ने पीछा कर कार को रूकवा कर हैडकांस्टेबल को बचाया। अब इस सबंध में हैडकांस्टेबल ने उयमंदिर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने कार के साथ चालक को हिरासत में लिया है। घटनाक्रम की पूरी वारदात आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें