अजमेर जनसुनवाई में निपटाए 19 प्रकरण पुष्कर में बनेंगे दो नए पार्किंग स्थल
अजमेर 09 जून। जिला कलक्टरश्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में कुल 24 प्रकरणों पर विचार विमर्श कर 19 प्रकरणों को निस्तारित किया गया। इसी प्रकार सम्पर्क समाधान की जनसुनवाई में कुल 55 प्रकरणों को सुना गया। जिनमें से 33 नए दर्ज प्रकरण थे तथा 49 पहले से दर्ज प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए विशेष ध्यान देकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अब बनेगा बारह पत्थर देराठू में सामुदायिक भवन
वित्तीय वर्ष 2011-12 में सांसद कोष से देराठू के बारह पत्थर ग्राम में सामुदायिक भवन के लिए 4.80 लाख रूपए स्वीकृत किए गए थे। सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत की भूमि चिन्हित की गई थी। इसके पश्चात ग्राम पंचायत देराठू के सरपंच ने आवंटित कार्य स्थल पर विकट मोड़ हाने से दुर्घटना की आशंका जताई थी तथा भावी जन हानि को रोकने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक भवन नहीं बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। गुरूवार को जनसुनवाई के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एल.बैरवा ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सहमति प्रदान कर दी है। इस सहमति पत्रा के आधार पर कार्यादेश जारी कर निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।
पुष्कर में बनेंगे दो नए पार्किंग स्थल
पुष्कर के पार्षद श्री सुखराम मट्ठु ने पुष्कर के ग्राम हलका देवनगर के खसरा संख्या 991 एवं 992 की राजस्व भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत दर्ज करवायी थी। इस भूमि की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट के अनुसार तीन प्रकरण जयपुर उच्च न्यायालय में विचाराधीन थे। वर्तमान में न्यायालय द्वारा स्टे खारिज कर दिया गया था। अतः जिला कलक्टर ने इस लगभग साढ़े तीन बीघा राजस्व भूमि पर फेंिसंग कर पार्किंग स्थल बनाने के निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार सावित्राी माता मन्दिर के नीचे स्थित लगभग 4 बीघा भूमि पर भी पार्किंग विकसित करने के लिए फेसिंग करने को कहा। इन स्थानों पर काबिज अतिक्रमियों को पुलिस बल के साथ हटाने के लिए निर्देश प्रदान किए। इन नए स्थायी पार्किंग स्थलों के विकसित हो जाने के पश्चात पुष्कर में बड़ी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंंिधत किया जाएगा तथा यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 50 नए ई रिक्शा शुरू किए जाएंगे।
सुधा को मिली पेंशन
सावर पुलिस स्टेशन के पास स्थित सांसी बस्ती में रहने वाली सुश्री सुधा की पेंशन सतर्कता समिति द्वारा शुरू करवायी गई। सुश्री सुधा के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रा के अनुसार उसका गुजारा पारिवारिक पेंशन से चलता था। उसके पिता श्री नेमीचन्द एवं माता श्रीमती कुन्ती देवी की मृत्यु हो जाने के पश्चात घर में आय का कोई स्त्रोत नही रहा और जीवन यापन कठिन हो गया। प्रकरण सुनवाई करने पर सुश्री सुधा का पीपीओ जारी होना अवगत कराया गया। इससे सुश्री सुधा को आर्थिक संबलन एवं राहत प्रदान हुई।
सेवानिवृत सीएमएचओ की बनी डूप्लिकेट सर्विस बुक
सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी का सर्विस रिकाॅर्ड गायब करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर पेंशन एवं अन्य परिलाभ दिलवाने के लिए संभागीय आयुक्त के माध्यम से प्रकरण दर्ज हुआ था। प्रार्थी ने बताया कि उनके विरूद्ध साजिश कर विभागीय जांचे प्रस्तावित की गई है। जबकि जिला परिषद अजमेर द्वारा राज्य सरकार को विभागीय जांचे समाप्त करने की अनुशंषा की गई थी। सतर्कता समिति के निर्देशानुसार डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी की डूप्लिकेट सर्विस बुक तैयार की गई तथा पेंशन को छोड़कर ग्रजेयूटी एवं अन्य आर्थिक परिलाभ प्रदान कर दिए गए।
शराब की दुकान खुलेगी अन्यत्रा
किशनगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने से रोकने के लिए डाॅ. किशोर मगनानी के साथ-साथ स्थानीय निवासियों ने प्रकरण दर्ज करवाया था। इस पर कार्यवाही करते हुए इस दुकान को अन्यत्रा स्थानान्तरित करने के निर्देश जिला कलक्टर ने प्रदान किए।
मधुबन काॅलोनी निवासी श्री अमृत कुमार ने अपने विरूद्ध चल रही अवैध फौजदारी कार्यवाही रोकने के लिए प्रार्थना पत्रा दिया था। इसकी विस्तार पूर्वक जांच करने पर संबंधित भवन को नगर निगम द्वारा सीज किया गया। पिचैलिया के सरपंच ने पिचैलिया एवं सवाईपुरा ग्राम की चरागाह भूमि का सीमाज्ञान करवाने के लिए शिकायत दर्ज करवायी गई थी। जिला कलक्टर ने स्थानीय तहसीलदार को निःशुल्क सीमाज्ञान करवाने के निर्देश दिए। रामगढ़ के सरपंच ने भू माफियाओं द्वारा रास्ते की भूमि को खातेदारी भूमि बताकर बेचान करने का प्रकरण दर्ज करवाया था। इसके दस्तावेजों की जांच कर कार्यवाही करने के लिए विडीयो काॅफेसिंग के माध्यम से विजयनगर तहसीलदार को पांबद किया। इसी प्रकार कायड़ के जगदीश प्रसाद की महात्मा गांधी नरेगा की मजदूरी 7 दिवस में सही खाते में स्थानान्तरित करवाने के लिए मार्गदर्शी बैंक अधिकारी श्री दिनेश मरवाह को निर्देशित किया गया।
जन अभियोग एवं सतर्कता समिति के निर्देश पर घोसी मौहल्ला निवासी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल के रिफण्ड का चैक आवासन मण्डल द्वारा जारी किया गया। श्रीमती कौशल्या गोलानी एवं श्रीमती तारा देवी शर्मा को सेवा निवृति के पश्चात उनका बकाया भुगतान मिला। श्रीमती कौशल्या राजकीय सिंधी उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी भवन से सेवानिवृत हुई थी। उन्हें लगभग एक वर्ष पश्चात ग्रेजेयूटी और पेंशन का परिलाभ प्राप्त हुआ। श्रीमती तारा देवी जो कि ब्यावर से जनवरी 2011 में सेवा निवृत हुई थी। उनका 2008 का संशोधित वेतनमान का वेतन स्थिरीकरण एरियर लगभग ण्क लाख 9 हजार एवं उपार्जित अवकाश की अन्तर राशि लगभग 23 हजार का भुगतान एक सप्ताह में किए जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश प्रदान किए।
प्रेमप्रकाश नरहरि ने खजाना गली में बिना अनुमति बहुमंजिला वाणिज्यिक निर्माण रूकवाने का प्रार्थन पत्रा दिया था। इस पर नगर निगम ने संबंधित भवन सीज कर दिया। इसी प्रकार राजगढ़ में क्वाटर््ज फेल्सफार के नाम पर ग्रेनाइट का खनन करने की शिकायत उदयसिंह द्वारा प्राप्त हुई थी। इसकी विस्तृत रिपोर्ट उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद द्वारा बनाए जाने पर यह प्रथम दृष्टया ग्रेनाइट पाया गया। अग्रिम जांच के लिए प्रकरण खनन निदेशक को रैफर किया गया। बिठूर ग्राम में तुरन्त अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। रूपनगढ़ के पनेर से झाग गांव तक सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़क पर अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया।
सम्पर्क समाधान की जनसुनवाई के दौरान एलआईसी काॅलोनी निवासी चेतन असनानी ने चार घरों का सिवरेज बाधित होने के लिए प्रार्थना पत्रा दिया। मौके पर ही जिला कलक्टर श्री गोयल ने इन घरों के लिए सिवरेज के स्थान पर नाली बनाने के लिए नगर निगम की उपायुक्त श्रीमती सीमा शर्मा को निर्देशित किया।
इस अवसरपर अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री एन.एल.राठी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें