गुरुवार, 9 जून 2016

बाड़मेर सीएचसी व पीएचसी पर हुई गर्भवती की जांच



बाड़मेर सीएचसी व पीएचसी पर हुई गर्भवती की जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गुरूवार को बाड़मेर जिले के सभी

सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित

मातृत्व अभियान का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचें की

गई। महिलाओं की जांच के बाद निषुल्क दवा वितरित की गई। जिला अस्पतालों से

लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक माह की 9 तारीख को

गर्मियों में 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 8 से 2 बजे तक एवं

सर्दियों में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस क्लिनिक संचालित कर सेवाए प्रदान की

जायेगी। गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों व स्त्रीरोग विशेषज्ञों की देखरेख

में प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध

कराई जायेंगी। प्रदेश में सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करने के उद्धेश्य

से कुशल मंगल कार्यक्रम, सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं प्रसूति नियोजन दिवस

संचालित किये जा रहे हैं।

-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें