गुरुवार, 9 जून 2016

जोधपुर कार चालक की दबंगई: हैड कांस्टेबल को बोनट पर चढ़ा चार सौ मीटर दौड़ाई कार



जोधपुर कार चालक की दबंगई: हैड कांस्टेबल को बोनट पर चढ़ा चार सौ मीटर दौड़ाई कार

नई सड़क चौराहा ट्रैफिक सिग्नल लाइट पर कार रोकना यातायात पुलिस के वृद्ध हैड कांस्टेबल के लिए गुरुवार दोपहर उस समय जान पर बन आई, जब चालक ने हैड कांस्टेबल पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। जब वह बोनट पर आ गिरा और बोनट पकड़ लिया तो चालक ने शहर की मुख्य रोड पर कार दौड़ा दी।

भरी दोपहर में कार की बोनट पर चार सौ मीटर तक भगाने के बाद पुराने स्टेडियम मोड़ पर ऑटो चालकों ने ऑटो सड़क पर लगा कार रोकी। चालक की पिटाई व कांच फोडऩे के बाद उदयमंदिर थाना पुलिस को सौंपा। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार किया है।

हैड कांस्टेबल रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे एक कार घंटाघर से नई सड़क आ रही थी। तेज गति व लापरवाही से चलाने के कारण पुलिस कन्ट्रोल रूम ने वायरलैस सैट पर कार रोकने कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस बीच कार नई सड़क ट्रैफिक पॉइंट पर लाल लाइट होने से रुकी। वहां ड्यूटी कर रहे हैड कांस्टेबल रामचन्द्र कार के आगे जाकर खड़ा हो गया और चालक को बाहर निकलने के निर्देश दिए। तभी हरी लाइट हो गई और चालक ने हैड कांस्टेबल पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। जिससे हैड कांस्टेबल बोनट पर आ गिरा और उसने बोनट पकड़ लिया।



हैड कांस्टेबल के बोनट पर चढ़े होने पर कार रोकने की बजाय चालक ने हाईकोर्ट रोड की तरफ कार दौड़ा दी। यह देख पुराने स्टेडियम मोड़ पर खड़े रहने वाले ऑटो चालकों ने कार के आगे ऑटो खड़े कर दिए। मजबूरन चालक को कार वहां रोकनी पड़ी। ऑटो चालकों ने हैड कांस्टेबल को नीचे उतारा और चालक को बाहर निकालकर पिटाई कर डाली। साथ ही कार के पीछे वाले कांच फोड़ दिए।

पुलिस मौके पर पहुंची तथा नागौर जिले में गोटन निवासी सुगनसिंह पुत्र कालूसिंह को पकड़कर उदयमंदिर थाने ले आई। उप निरीक्षक दिनेश लखावत ने बताया कि हैड कांस्टेबल की शिकायत पर राजकार्य में बाधा, मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। वह कार चालक है और किसी कार्यवश कार लेकर जोधपुर आया था।



चलती कार में वायरलैस सैट पर बताता रहा हालात

हैड कांस्टेबल ने बताया कि उसने बोनट एक हाथ से कसकर पकड़ लिया था। दूसरे हाथ से वायरलैस सैट पर मामले से अवगत कराया। साथ ही चालक से कार रोकने का आग्रह भी करता रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें