मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

जालोर खबरों की चौपाल। जिले की आज की ताज़ा खबरे

 जालोर खबरों की चौपाल। जिले की आज की ताज़ा खबरे 

 

वरिष्ठ अध्यापकांे का दस दिवसीय प्रशिक्षण 1 से 10 जनवरी तक
जालोर 22 दिसम्बर -जिले में शीतकालीन अवकाश के दौरान राष्ट्रीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत गणित व विज्ञान विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों का दस दिवसीय प्रशिक्षण 1 जनवरी से 10 जनवरी तक निर्धारित स्थानों पर आयोजित किये जायेगे।

जिला परियोजना समन्वयक जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक अभियान अन्तर्गत सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शीतकालीन अवकाश के दौरान 1 जनवरी से 10 जनवरी तक राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत गणित व विज्ञान विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में गणित विषय के 105 वरिष्ठ अध्यापकों का प्रशिक्षण राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चैक जालोर में तथा विज्ञान विषय के 175 वरिष्ठ अध्यापकों का प्रशिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाडा में आयोजित किया जायेगा। गणित विषय के वरिष्ठ अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम श्रीवास्तव तथा विज्ञान विषय के वरिष्ठ अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य निम्बाराम को बनाया गया हैं जो आवास, भोजन तथा प्रशिक्षण सम्बन्धी समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने समस्त संस्था प्रधानों को निर्देश दिये हैं कि वे वरिष्ठ अध्यापकों को कार्यमुक्त कर प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए पाबन्द करें। प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले वरिष्ठ अध्यापकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापकों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण संभागवार 26 दिसम्बर से 4 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। जिले में कार्यरत अंग्रेजी विषय के 45 वरिष्ठ अध्यापको का प्रशिक्षण राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेल्वे कुआ नं. 03, बाडमेर तथा सामाजिक विज्ञान के 40 वरिष्ठ अध्यापकों का प्रशिक्षण राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिश्नावास, लोहावट (जोधपुर ) में आयोजित किया जायेगा।

----000---

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जायेगा
जालोर 22 दिसम्बर - जिला मुख्यालय पर 24 दिसम्बर को प्रातः 12.30 बजे जिला परिषद सभागार में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जायेगा।

जिला रसद अधिकारी धर्मपाल शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 24 दिसम्बर को प्रातः 12.30 बजे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जायेगा जिसमें उपभोक्ता अधिकार एवं जागरूकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

-- 
सामाजिक संस्थाओं से प्रस्ताव आमन्त्रिात

जालोर 22 दिसम्बर - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य स्तर पर सामाजिक कार्यो में लगी संस्था व समाजसेवकों को पुरस्कृत करने के लिए आगामी 25 दिसम्बर तक प्रस्ताव आमन्त्रिात किये गये हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि विभाग द्वारा राज्य स्तर पर कल्याण में लगी संस्था एवं समाज सेवकों को पुरस्कृत करने की योजनान्तर्गत एक सर्वश्रेष्ठ समाज संस्था को 50 हजार रूपये का पुरस्कार एवं सर्वश्रेष्ठ समाज सेवकों को 10 हजार रूपये का पुरस्कार 26 जनवरी 2016 को दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जिले में संचालित संस्था व समाज सेवक जो समाज कल्याण कार्यो, नेत्रादान, रक्तदान, अनुसूचिज जाति-जाति, महिला एवं बाल विकास, वृद्ध कल्याण के क्षेत्रा में सराहनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने के लिए प्रस्ताव 25 दिसम्बर तक निर्धारित प्रारूप में आमन्त्रिात किये गये हैं। आवेदन पत्रा का प्रारूप विभागीय वेबसाईट ीजजचरूध्ध्ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पदध्उपेबध्ेूंतकण्चक िपर उपलब्ध हैं।

---000---

मुख्यमंत्राी जल स्वावम्बन अभियान के तहत बुधवार को होगा छात्रा रैलियों का आयोजन

जालोर 22 दिसम्बर -जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत चयनित 51 ग्रामों में 23 दिसम्बर बुधवार को छात्रा रैलियाँ आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए 23 दिसम्बर को चयनित 51 ग्रामों में छात्रा रैलियाँ आयोजित की जायेगी ।

उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियांे को निर्देश दिये हैं कि वे 23 दिसम्बर को आयोजित होने वाली छात्रा रैलियों में जनप्रतिनिधियों यथा-स्थानीय विधायक, प्रधान, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों को आमन्त्रिात किया जावे।

---000---

जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक 31 को
जालोर 22 दिसम्बर - जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक 31 दिसम्बर को परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिला परिषद की सामान्य बैठक 31 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी। उक्त बैठक के पूर्व प्रातः 10.30 बजे जिला आयोजना समिति की बैठक भी आयोजित की जायेगी।

---000---

 

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जिले की आज की ताज़ा खबरे

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जिले की आज की ताज़ा खबरे 
राजस्व एंव उपनिवेषन अधिकारियो को नक्षे अपडेट कर बनाये जाने के दिये गये निर्देष
जैसलमेर 22 दिसम्बर/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा की अध्यक्षता मे सोमवार को कलेक्ट्रट सभागार मे जिले के उपनिवेषन एवं राजस्व अधिकारियो की कलेक्ट्रेट सभागार मे एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक मे अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे राजस्व एवं उपनिवेषन संबंधी बकाया मामलो व वसूली के संबंध मे संवेदनषीलता एवं पारदर्षिता के साथ बेहतर ढंग से कार्यवाही कर उसे समय रहते निस्तारण करे। उन्होने राजस्व भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगो के विरुद्ध पुलिस प्रोटेकषन लेकर आवष्यक कार्यवाही करे।

उन्होने गम्भीरता से लेते हुए सभी उपनिवेषन एवं राजस्व अधिकारीगण को सूचनाएं एवं नक्षे अपडेट कर जिला कार्यालय मे प्रत्येक माह की 5 तारीख तक आवष्यक रुप से भिजवाये जाने पर विषेष जोर दिया। उन्होने बैठक मे उपस्थित राजस्व अधिकारियो को सुगम पोर्टल पर सूचनाएं सही तरीके से फीडिंग कर अपडेट भिजवाने को कहा। बैठक मे उन्होने सभी राजस्व अधिकारियो को एमपीआर सही ढंग से समय पर तैयार कर भिजवाने के साथ ही एजी आक्षेपो की अनुपालना तथा बकाया विधानसभा से संबंधित प्रष्नो का प्रत्युत्तर अविलंब भिजवाने पर विषेष जोर दिया।

---000---

बीएडीपी तथा महानरेगा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न
जैसलमेर 22 दिसम्बर/जिले मे संचालित बीएडीपी महानरेगा कार्याे के संबंध मे अब तक हुई प्रगति को लेकर जिला कलक्टर महोदय के निर्देषानुसार कलेक्ट्रट सभागार मे मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण के अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान तीनो पंचायत समिति के विकास अधिकारी लादू राम विष्नोई, छोगा राम विष्नोई, टीकमाराम विष्नोई, उपवन संरक्षक ख्याति माथूर तथा सुदीप कौर के साथ ही जलदाय, विद्युत लोक निमाण विभाग के अभियंतागण भी मौजूद थे।

बैठक मे सीईओ चारण ने संबंधित अधिकारियो को गम्भीरता से लेते हुए निर्देष दिये कि वे अधुरे पडे कार्यो को बेहतर ढंग से समय रहते पूर्ण करवाले तथा सीसी अथवा यूसी षीध्र जारी करावें। उन्होने बीएडीपी तथा महानरेगा कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने बैठक के दौरान विधायक एवं एमपी लैंड मे बकाया पडे कार्यो को षीध्रता से पूर्ण कराने के निर्देष प्रदान किये। उन्होने इस कार्य मे षिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो के खिलाफ आवष्क कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। बैठक मे उपस्थित अधिकारियो को विभागवार पैन्डिंग पडे कार्यो की समयपूर्वक यथाषीध्र स्वीकृतियां जारी कर पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करने के निर्देष दिये।

---000---

. भवन सुधारो अभियान के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर के छात्रावासों का निरीक्षण
जैसलमेर 22 दिसम्बर/सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग, द्वारा चलाये जा रहे भवन सुधारो अभियान के अन्तर्गत निदेषालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के द्वारा गठित दल के प्रभारी अधिकारी डाॅ. हरसहाय मीणा अतिरिक्त निदेषक एवं शम्भूराम मीणा सहायक निदेषक (छात्रावास) रमेषचन्द्र गुप्ता, सहायक लेखा अधिकारी द्वारा जैसलमेर जिले के फतेहगढ, झिनझिनयाली एवं सांकडा छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आवासीय छात्रों को देय सुविधाओं का अवलोकन करते हुए छात्रावास अधीक्षकों द्वारा भवन सुधारो अभियान के अन्तर्गत करवाये गये कार्यों का निरीक्षण भी किया गया।




. दल के प्रभारी अधिकारी डाॅ. हरसहाय मीणा द्वारा निरीक्षण के दौरान राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, सांकडा में भवन सुधारो अभियान का कार्य नहीं करवाया जाना पाया गया। छात्रावास के शौचालय एवं स्नानघरों में गंदगी पायी गयी तथा उसमें विद्युत व्यवस्था नहीं होनें आवासीय छात्रों के कमरों में बिजली के स्वीच टूटे हुए पाये गये। छात्रावास में आवासीय छात्रों द्वारा प्रभारी अधिकारी महोद्य के समक्ष छात्रावास की व्यवस्था के संबंध में गहरा असंतोष व्यक्त किया गया तथा बताया गया कि विभाग द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार उन्हें भोजन एवं नाष्ता नहीं दिया जा रहा है साथ ही चालू सत्र में दी गयी पोषाकें तथा स्वेटर भी बहुत ही घटीया किस्म के पाये गये।




अतः निरीक्षण दल के प्रभारी अधिकारी डाॅ. हरसहाय मीणा द्वारा मौके पर ही विभाग के सहायक निदेषक, हिम्मत सिंह कविया को सांकडा छात्रावास के अधीक्षक नाथू सिंह तंवर को तत्काल प्रभाव से ए. पी. ओ. करते हुए मुख्यालय जयपुर करनें के निर्देष दिये गये।


राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर गुरुवार को
जैसलमेर 22 दिसम्बर/खाद्य विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर गुरुवार को प्रातः 11ः30 बजे जैसलमेर पंचायत समिति हाॅल मे आयाजन रखा गया है। सचिव जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद एवं जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया ने बताया कि इस दिवस के सफल आयोजन के लिए जिले के सभी जन प्रतिनिधियों, सबंधित अधिकारियो को आंमत्रित किया गया है।




जिला रसद अधिकारी कविया ने बताया कि इस उपभोक्ता दिवस के दौरान सभी उपभोक्ता विषयक विभाग यथा पानी, बिजली, चिकित्सा, एवं स्वास्थ्य, बीमा, खाद्य, डेयरी, उद्य़ोग, कृषि, पेट्रोलियम कंपनी, दूरभाष एवं समस्त उपभोक्ता विभागो एवं सेवाओ से जुडे अधिकारीगण उपस्थित रहंेगे एवं सार्वजनिक समस्याओं को पंजीबद्ध कर उनका निस्तारण करवायेंगे।


मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के अन्तर्गत जिले के चयनित
गांवो मे ग्राम संपर्क अभियान कार्यक्रम का निर्धारण 29 दिसंबर से 20 जनवरी तक
जैसलमेर 22 दिसम्बर/मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन के अन्तर्गत जैसलमेर जिले मे प्रभावी क्रियान्वयन एवं ग्रामीण समुदाय की सहभागिता तथा जनजागृति निष्चित कीये जाने के लिए अभियान के तहत चयनित गांवो मे ग्राम संपर्क अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा द्वारा जारी किये एक आदेष के अनुसार ग्राम संपर्क की निर्धारित की गई तिथि से पूर्व संबंधित ग्राम मे आवष्यक रुप से ग्राम स्तरीय आईईसी गतिविधियो का आयोजन संबंधित विकास अधिकारी पंचायत समिति राज्य सरकार के निर्देषानुसार आईईसी मेन्यूल मे दिये गये प्रावधान एवं वितीय सीमा के अंतर्गत किया जाना सुनिष्चित करेंगे।




आदेषानुसार इसके अतिरिक्त इन गांवो मे जल स्वालम्बन रथ की यात्रा भी ग्राम संपर्क स पूर्व संपन की जानी सुनिष्चित की जाये। ग्राम संपर्क अभियान संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी के नेतृत्व एवं उपस्थिति मे आयोजत किया जाना है। जिसमे सभी लाईन डिर्पाटमेन्ट के ब्लाॅक एवं जिला स्तरीय अधिकारी इसमे भाग लेना सुनिष्चित करेगे।




जिला कलक्टर द्वारा निर्धारित ग्राम सम्पर्क अभियान कार्यक्रम के अनुसार 29 दिसबंर को जैसलमर पंचायत समिति के छत्रैल व तेजुवा मे, 30 दिसंबर को सम पंचायत समिति के सांडा व रामसर, 5 जनवरी को सांकडा समिति के रुपसर, भीखोडाई, नई मे अभियान कार्यक्रम रखा गया है। इसी प्रकार 5 जनवरी को जैसलमेर समिति के लाणेला व पोहडा मे, 6 जनवरी को सांकडा समिति के बान्धेवा व सागाबेरा मे इसी दिवस सम समिति के रिवडी व संग्राम की ढाणी मे, 12 जनवरी को जैसलमेर समिति के खीया व हडा मे, सम समिति के भैलाणी, कोरियाका गांव(मण्डाई), 13 जनवरी को सांकडा समिति के षक्तिफोजनगर, जैतपुरा, जैसलमेर समिति के काठोडी, आसदे की ढाणी (देवा), 19 जनवरी को सम समिति के सान्धुवा, कोडियासर व 20 जनवरी को सांकडा समिति के केरावा मे ग्राम संपर्क अभियान का आयोजन रखा गया है। ग्रामीणजन इन संपर्क अभियानो मे पहुॅंच कर इसका अधिकाधिक लाभ उठावें।




क्रेता एवं विक्रेता सम्मेलन का हुआ आयोजन
जैसलमेर , 22 दिसम्बर। स्थानीय ग्रामीण हाट बाजार में 21 दिसम्बर सोमवार को ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित किए गए कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर के दौरान जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर के तत्वावधान में सैलर बायर मीट का आयोजन किया गया।

महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर सी.एम.गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसमें रीको इण्डस्ट्रीय एसोसियेषन जैसलमेर ओा पत्थर मिनरल व्यापार संघ जैसलमेर के सहयोग से इसमें 15 इकाईयों द्वारा भाग लिया। इस सम्मेमल की अध्यक्षता जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने की। इस अवसर पर जनप्रनिधियों में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ,सभापति नगरपरिषद जैसलमेर आदि ने इसका अवलोकन किया। उल्लेखनीय हैं कि इस सैलर वाॅयर मीट में पोकरण पोटरी ( टैराकोटा ) ,स्टोनकार्विंग ,हैण्डीक्राॅफ्ट एवं हैंडलूम आईटम्स , उरमूल बुनकर विकास समिति के उत्पादों और स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादेो का प्रदर्षन किया गय। जिसका आमजनता द्वारा उत्साहपूर्वक अवलौकन किया। इस सम्मेलन के सफल आयोजन में जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण व राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम जैसलमेर के जिला सलाहकार मनु विजय की अहम् भूमिका रही।



जैसलमेर नगर की राणीसर कच्ची बस्ती में 252 निर्माण श्रमिकों का किया गया पंजीयन


जैसलमेर 22 दिसम्बर। जैसलमेर शहर की राणीसर कच्ची बस्ती के वार्ड नम्बर 18 में 22 दिसम्बर मंगलवार को श्रम विभाग जैसलमेर के तत्वावधान में निर्माण श्रमिकों के लिए षिविर का आयोजन किया गया।

जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि विषेष अभियान चलाया जाकर राणीसर कच्ची बस्ती में 138 पुरुष और 114 महिला पात्र श्रमिकों का मौके पर ही पंजीयन किया गया। श्रम विभाग के प्रबंधक राहूल टाक द्वारा श्रमिकों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। वाई नम्बर 18 कच्ची बस्ती के नगरपरिषद के पार्षद मोहन परिहार ने श्रमिकों के पंजीयन षिविर के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर मजदूर लीडर नरेषदान के साथ ही अच्छी संख्या में कमठा श्रमिक उपस्थित थे।


राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 23 बुधवार को

संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को समय पर बैठक में

भाग लेने के लिए दिये गए निर्देष


जैसलमेर 22 दिसम्बर। जिले में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 23 दिसम्बर बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सदस्य सचिव, राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर द्वारा दी गई।

उन्होंने इस बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को नियत समय पर उपस्थित होने के लिए आग्रह किया हैं।

जैसलमेर पोलिथिन एवं प्लास्टिक को हटाने के लिए फैली जागृति



जैसलमेर पोलिथिन एवं प्लास्टिक को हटाने के लिए फैली जागृति


जैसलमेर 22 दिसम्बर/ नगर मे विचार मंच क अभिनव प्रयोग से प्रेरित होकर जैसलमेर के कई आर.ओ प्लाण्ट के संचालको ने अपने ग्राहको को पानी के केंपर, कैन के साथ तथा उनकी आवष्यकतानुसार पानी पीने के लिए स्टील की गिलासे बिना किसी किराये के उपलब्ध कराने की घोषणा की।

स्वर्णनगरी जैसलमेर विचार मंच के महेष व्यास ने बताया कि इस पहल से षुरुआत से पीने के पानी मे डिस्पोजल गिलासो का उपयोग रुकेगा और नगर मे गंदगी एव प्रदुषण से काफी हद तक राहत मिलेगी। उन्होने बताया कि आर ओ प्लाण्ट यथा जसू एक्वा, केषर एक्वा, एवं डेजर्ट एक्वा के संचालक षैतान सिंह, जयंत गांधी एवं कमल सिंह, ललित गोपा आषापूर्णा प्लाण्ट आदि को इस जागरुकता पूर्ण संकल्प के लिए विचार मंच ने तय दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया है। गौरतलब है कि इस प्रयास द्वारा नानबायोडिग्रेबल पदार्थो से होने वाले प्रदुषण मे आषार्थित कमी आएगी।

जैसलमेर जग विख्यात मरु समारोह 2016 आगामी 20 से 22 फरवरी को



जैसलमेर जग विख्यात मरु समारोह 2016 आगामी 20 से 22 फरवरी को

मरु समारोह के सफल आयोजन एवं तैयायियों को लेकर बैठक का आयोजन 30 दिसंबर बुधवार को


जैसलमेर 22 दिसम्बर/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर मे आगामी 20 से 22 फरवरी आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जग विख्यात मरु समारोह 2016 के सफल आयोजन एवं इसकी प्रारंभिक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध मे एवं जैसलमेर जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की आगामी बैठक 30 दिसबंर बुधवार को अपरान्ह 3 बजे जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रट सभाकक्ष मे आयोजित की जाएगी।

सहायक निदेषक खेमेन्द्र सिंह जाम ने बताया कि इस बैठक मे मरु समारोह कार्यक्रमो की रुपरेखा तथा पर्यटन विकास के विविध पहुलओ पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होने इस बैठक मे सम्मिलित होने वाले सभी अधिकारीगण, पर्यटन व्यव्साय से जुडे सभी पदाधिकारीगण को यथा समय उपस्थित होने का आग्रह किया।

---000---

स्वर्णनगरी में वंडर सीमेंट ने सरपंच अभिनंदन समारोह का किया आयोजन



वंडर सीमेंट की बिजनेस पार्टनर बनी सुंधा माता मोटर्स

स्वर्णनगरी में वंडर सीमेंट ने सरपंच अभिनंदन समारोह का किया आयोजन


जैसलमेर। स्वर्णनगरी जैसलमेर में सुंधा माता मोटर्स प्राईवेट लिमिटेड अब वंडर सीमेंट का बिजनेस पार्टनर बन गया है और अब जिलेभर में वंडर सीमेंट और अधिक सुविधा से उपलब्ध हो पाएगी। इसी उपलक्ष में स्वर्णनगरी के गांधी कालोनी स्थित एसकेएसएस प्लाजा में सरपंच अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वंडर कंपनी के उप महाप्रबंधक राकेष धारीवाल, टेक्नीकल इंजीनियर मनीष चैधरी, मार्केटिंग मैनेजर अमित विष्नोई, सुंधा माता मोटर्स के दिनेषपालसिंह, रामचन्द्रसिंह सहित जिलेभर से आए गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सरपंच अभिनंदन समारोह के अवसर पर वंडर सीमेंट से आए प्रतिनिधियों ने सीमेंट की गुणवत्ता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रदेष की प्रतिष्ठित फर्म आर के मार्बल के उत्पादन वंडर सीमेंट को लगातार मिल रही सफलता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि करीबन चार से बाजार में आने के बाद वंडर सीमेंट की बिक्री का ग्राफ लगातार बढता ही जा रहा है। चित्तौडगढ के निम्बाहेडा में बनी फैक्ट्री में उच्च स्तर की सीमेंट का निर्माण किया जाता है। प्रतिदिन 1.8 लाख बेग व प्रतिवर्ष 6.5 करोड बैग का उत्पादन कर वंडर सीमेंट ने सीमेंट उधोग में उंची छलांग लगाई है। वंडर सीमेंट के निर्माण के दौरान रोबोटिक प्रणाली का प्रयोग कर क्वालिटी कंट्रोल किया जाता है। इस अवसर पर सुंधा माता मोटर्स के रामचन्द्रसिंह ने भी वंडर सीमेंट की उपयोगिता के बारे में बताया और ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों में गुणवत्ता को देखते हुए वंडर सीमेंट का प्रयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर सुंधा माता मोटर्स के दिनेषपालसिंह ने जिले भर से आए सरपंचों का आभार जताया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य मालमसिंह, युवा समाजसेवी शेषपालसिंह, भूरसिंह, खटन खां, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष आम्बसिंह, गेमरसिंह गोगादे, मंडाई सरपंच कमलसिंह, खेतसिंह, जुगतसिंह सोढा, करम अली खान डेढा, टीकमसिंह राजपुरोहित, हुकमसिंह, चुतराराम प्रजापत, डा. अषोक, लीलाधर दैया, विकास व्यास, मूलषंकर पुरोहित, कुम्पसिंह सोढा, फूषे खां, नरपतसिंह सलखा, तारेन्द्रसिंह झिनझिनयाली, सावन खां, सवाईलाल सेन, बाबूराम सियाम्बर, भरतसिंह मोकला, दलपतसिंह सत्तो सहित जिले भर से आए गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जैसलमेर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के दो दिवसीय कार्यषाला

जैसलमेर राष्ट्रीय सेवा योजना के   कार्यक्रम अधिकारियों के दो दिवसीय कार्यषाला 
जैसलमेर एस.बी.के. राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय, जैसलमेर में आयुक्तालय काॅलेज षिक्षा राजस्थान के निर्देषानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना क अन्तर्गत जोधपुर संभाग के सभी महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों के दो दिवसीय कार्यषाला का आज उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. बी.के.जे. पुरोहित ने बताया कि युवाओं में उर्जा होती है। इसको उचित दिषा में प्रवाहित करने के लियें मार्गदर्षन की आवष्यकता रहती है। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डाॅ. जे.के. पुराहित ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय को सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास का स्थान बताते हुए वर्तमान की समस्या पाॅलीथिन का उपयोग न करने की सलाह दी। कार्यक्रम अधिकारी श्री मेहराब खाॅ ने दो दिवसीय कार्यषाला की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए सभी कार्यक्रम अधिकारियों का स्वागत किया। इस उद्घाटन सत्र के अन्त में कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रवीण कुमार चंदेल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन सत्र से पूर्व डाॅ. शषि गुप्ता एवं श्री संजीव कुमार वर्मा ने कार्यषाला में भाग लेने आये सभी कार्यक्रम अधिकारियों का पंजीयन किया

प्रथम दिन के प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ व्याख्याता श्री अषोक दलाल ने की। इस सत्र में विषेष षिविरों का आयोजन, राष्ट्रीय स्वचछता अभियान, वर्तमान सामाजिक परिदृष्य एवं युवाओं की भूमिका तथा नेत्तृव जैसे विषयों पर विषय विषेषज्ञों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये।

द्वितीय तकनीकी सत्र में डाॅ. जी. आर. सुथार की अध्यक्षता में युवाओं मे समाज एवं राष्ट्रीयता के प्रति दायित्व बोध तथा स्व-अनुषासन एवं व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान आयोजित किये गये।मंच  संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता डाॅ. अषोक तंवर द्वारा किया गया।

इस प्रथम दिवस के कार्यक्रम में श्री के.आर.गर्ग, डाॅ एस.एस.मीना, श्री नेमीचंद गर्ग, श्री के. आर गुर्जर श्री एन.डी.प्रजापत ,श्री पूराराम, श्री राजेन्द्र प्रसाद , श्री विकास केवलिया , श्री अतुल सुथार, श्री बाबुलाल श्री सुखसिंह , श्री नरसिंह, श्री टेलाराम, श्री हरिराम,श्री मनोहरंिसह, श्री शोभाराम ने सहयोग किया।

सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में कृषि आधारित प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की रखी मांग



सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में कृषि आधारित प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की रखी मांग
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान क्षेत्र में कृषि आधारित प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की मांग रखी।

सांसद पटेल ने वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से प्रश्न करते हुए कहा कि देश का सर्वाधिक इसबगोल एवं जीरे का उत्पादन लोकसभा क्षेत्र जालोर-सिरोही में होता हैं, जहां इसबगोल की भूसी और जीरे सहित विभिन्न मसालों के उत्पादकों के संवर्धन एवं प्रतिनिधित्व हेतु किसी अन्तर्राष्ट्रीय एजेन्सी की सहायता लेना का प्रस्ताव हैं। सरकार इसबगोल एवं जीरे सहित विभिन्न उत्पादकों को सीधे बाजार में लाने के उपाय खोजने हेतु कोई प्रयास किया जा रहा हैं।

सांसद पटेल के सवाल का जबाब देते हुए राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बताया कि उत्पादकों के सफाई, ग्रेडिंग, छंटाई, पिसाई, पैकिंग एवं भण्डारण आदि के लिए सामान्य प्रसंस्करण सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किसान समुदाय के हित के लिए देश में प्रमुख मासाला उत्पादन एवं बाजार केन्द्रों में मसाला पार्क स्थापित किये गए हैं। मसाला बोर्ड पार्क में सामान्य बुनियादी सुविधाओं का विकास करता हैं तथा पंजिकृत मसाला निर्यातकों को उनकी प्रसंस्करण ईकाईयों की स्थापना करने के लिए उपलब्ध भूमि को पट्टे पर देता हैं। ऐसी सुविधाएं निर्यातकों एवं व्यापारियों का किसानों से सीधा संपर्क स्थापित करती हैं तथा कच्ची सामग्री की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहयोग करती हैं।

वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण ने सांसद पटेल की मांग पर संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों में इसबगोल, जीरा, सरसों, मिर्च, टमाटर, आलू आदि से संबंधित प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का आश्वासन दिया।

: दिल्ली एयरपोर्ट के पास हादसा, BSF का चार्टर्ड प्लेन क्रैश, 10 लोगों की मौत

 : दिल्ली एयरपोर्ट के पास हादसा, BSF का चार्टर्ड प्लेन क्रैश, 10 लोगों की मौत

दिल्ली में मंगलवार सुबह एयरपोर्ट के पास एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. हादसा द्वारका सेक्टर-8 के पास शाहबाद मोहम्मदपुर इलाके में हुआ, जहां विमान एक मकान से टकरा गया. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां पहुंच गई.

बीएसएफ का था यह विमान

यह बीएसएफ का सुपरकिंग विमान था. यह आठ सीटर विमान दिल्ली से रांची जा रहा था. ग्राउंड कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया. माना जा रहा है कि इसी वजह से यह क्रैश हुआ. यह विमान बीएसएफ के टेक्निकल स्टाफ को रांची लेकर जा रहा था. सूत्रों के मुताबिक इसमें 10-12 लोग सवार थे.

इमरजेंसी लैंडिंग की मांगी थी इजाजत

सूत्रों के मुताबिक पायलट को विमान में कोई तकनीकी दिक्कत महसूस हुई थी. इसलिए उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की भी इजाजत मांगी थी. पायलट को इसकी इजाजत दे दी गई थी, लेकिन वह इमरजेंसी लैंडिंग करा पाता इससे पहले ही हादसा हो गया.




ब्लैक बॉक्स मिलने से पता चलेगा कारण

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि मकान में रहने वाले लोगों को भी कोई नुकसान हुआ है या नहीं. साथ ही क्रैश की वजह भी साफ नहीं है. माना जा रहा है कि कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी भी क्रैश की एक वजह हो सकती है.




मजदूर भी आए चपेट में

घटनास्थल के पास कुछ मजदूर भी काम कर रहे थे. वे भी इसकी चपेट में आए हैं. मजदूरों पर विमान का मलबा गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है.










राजस्थान: पहली बार शीतकालीन अवकाश 18 दिन का

राजस्थान: पहली बार शीतकालीन अवकाश 18 दिन का


सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पहली बार 18 दिन का होगा। शिविरा पंचाग के अनुसार स्कूलों में इस बार 25 दिसम्बर से 10 जनवरी छुट्टियां रहेंगी। बारावफात के कारण 24 दिसम्बर से छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।

पिछले कई सालों से जनवरी के पहले सप्ताह में तेजी ठंड के कारण स्कूलों में अवकाश के लिए जिला कलक्टरों को अधिकृत किया जा रहा था। इस दौरान कहीं तो स्कूल खुलते थे और कहीं बंद रहते थे।

राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में एकरूपता लाने के म²ेनजर शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाई है। हांलाकि इस शिक्षण सत्र से पांच दिन ग्रीष्मावकाश तथा दो दिनों के मध्यावधि अवकाश कम किए गए हैं।

ट्रक ने डिवाइडर कूद कर बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार तीन युवकों की मौत

ट्रक ने डिवाइडर कूद कर बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार तीन युवकों की मौत

जयपुर। जयपुर जिले के आगरा रोड पर जटवाड़ा पुलिया के पास देेर रात एक तेज रफतार मिनी ट्रक ने बेकाबू होकर डिवाइडर कूद कर दूसरी साइड पर चल रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक आैर खलासी ट्रक छोड़कर भाग गए। मिनी ट्रक में शराब की खाली और भरी बोतलें मिली है।

इस हादसे ने दो परिवारों के चिराग बुझा दिए। पुलिस का मानना है कि ट्रक चालक और खलासी शराब के नशे में थे। केबिन में शराब की बोतलों के साथ शराब से आधा भरा हुआ गिलास भी मिला। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया था।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। हादसे के बाद हाइवे पर दोनों तरफ करीब आधा किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लग गई थी। करीब एक आधा घंटे तक यातायात जाम रहा।

पुलिस के अनुसार रात करीब 9.15 बजे जटवाड़ा पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास दौसा से जयपुर की तरफ आ रहे टाटा 407 मिनी ट्रक ने बेकाबू होकर डिवाइडर कूद कर सड़क के दूसरे हिस्से में चल रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जटवाड़ा निवासी 25 वर्षीय रमेश पुत्र सोहन, 23 वर्षीय महेश पुत्र लक्ष्मीनारायण और 25 वर्षीय सुरेश पुत्र छीतरमल गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ट्रक के नम्बरों के आधार पर उसके मालिक की तलाश करने में जुटी है।

जापान का एक संस्थान किराए पर दे रहा मां, बाप, पत्नी और बच्चे



जापान का एक संस्थान किराए पर दे रहा मां, बाप, पत्नी और बच्चे


जापान की एक वेबसाइट रेंटएवाइफओट्टावा.कॉम इन दिनों खूब फेमस हो रही है। उसके फेसम होने की वजह ही ऐसी है, जो किसी को भी हैरान कर सकती है। ये वेबसाइट किराए पर बहुत कुछ ऐसा दे रही है, जो शायद और कोई संस्थान नहीं देता।

दरअसल, ये वेबसाइट मां-बाप, पत्नी और बच्चे के साथ-साथ अंडरमार्मेंट तक किराए पर दे रही है। इसके अलावा ये वेबसाइट लोगों को मेल या फीमेल फेंड्स और बच्चों का होमवर्क पूरा कराने के लिए व्यक्ति भी किराए पर मुहैया कराती है।इसके अलावा ये वेबसाइट बहुत से ऐसे सामान भी उपलब्ध करा रही है, जिनके किराए पर मिलने के बारे में पहले लोग सिर्फ कल्पना ही कर पाते थे। हालांकि, ऐसे सामानों के बदले ये वेबसाइट अपने ग्राहको से काफी रकम भी वसूल करती है।इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग काफी ज्यादा बढ़ गई है, ऐसे में मां-बाप, पत्नी और बच्चे और अंडरमार्मेंट जैसी चीजें किराए पर उपलब्ध कराकर सभी ध्यान अपनी ओर खींच रही है

जयपुर।घनश्याम तिवाड़ी ने खोला सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा



जयपुर।घनश्याम तिवाड़ी ने खोला सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा


लंबे समय से खफा भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने आखिर अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ सोमवार को खुली लड़ाई का एेलान कर दिया। हालांकि खुद सामने आने के बजाय विधायक ने अपने बेटे अखिलेश तिवाड़ी के जरिए राज्य सरकार को घेरा। कहा, दीनदयाल उपाध्याय की पार्टी को दलालों का दल नहीं बनने देंगे।

प.दीनदयाल स्मृति संस्थान के सचिव अखिलेश ने सोमवार को मीडिया से कहा, पिता घनश्याम विष का घूंट पीकर बैठे हैं। उन्होंने भाजपा के सत्ता में आने से पहले ही कह दिया था कि मौजूदा नेतृत्व के साथ मंत्री नहीं बनना चाहते।

वे नाखुश नहीं हैं, पार्टी की विचारधारा के पक्ष में खड़े हैं। दीनदयाल उपाध्याय की विचार धारा वाली पार्टी को दलालों का दल बनने से रोकने के लिए प्रदेश भर में दीनदयाल वाहिनी गठित करेंगे। सीएम, सभी मंत्रियों व विधायकों के क्षेत्र में जाकर सर्वे करवाएंगे कि भाजपा आज दलालों की पार्टी है या नहीं। तीन माह बाद सर्वे के नतीजे सार्वजनिक करेंगे।

तिवाड़ी ने कहा, वर्तमान में जो लोग हैं, उनको सुधारने के लिए काम करेंगे। आज कार्यकर्ता अपमानित महसूस कर रहा है। उनका आत्म सम्मान लौटाएंगे। राजनीतिक संघर्ष करना पड़ा तो वो भी करेंगे। वे पार्टी के खिलाफ नहीं हैं बल्कि उनके खिलाफ हैं, जो पार्टी से विश्वासघात कर रहे हैं। प्रेस वार्ता में शहर भाजपा के महामंत्री रहे अजय पारीक व विमल अग्रवाल भी थे।

सत्ता के दलालों पर हो कार्रवाई

खुले तौर पर अपनी ही सरकार को कोसने के सवाल पर तिवाड़ी ने कहा, सत्ता में बैठकर दलाली करने वालों पर कार्रवाई की जाए। उन लोगों पर नहीं जो अनुशासित हैं।

हमले के बहाने संगठन को घेरा

अखिलेश ने भाजपा के प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाया कि उनके पिता पर प्रशिक्षण कार्यशाला में हमला हुुआ और आज तक हमलावरों पर कार्रवाई नहीं हुई। उपाध्याय के नाम पर यह कैसे प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं। यही समझ नहीं आ रहा।

अखिलेश ने बताया, दीनदयाल स्मृति संस्थान ने गुरुवार को बिड़ला सभागार में राज्यस्तरीय सम्मेलन रखा है। करीब पांच हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसमें दीनदयाल वाहिनी के लोग आएंगे, जिनको दीनदयाल सेनानी नाम दिया गया है। यह सेनानी वर्ष भर सत्ता में बैठे दलालों के खिलाफ काम करेंगे।

पाक की नापाक हरकतों पर बीएसएफ ने लगाई लगाम

पाक की नापाक हरकतों पर बीएसएफ ने लगाई लगाम

जम्मू-कश्मीर में ही नहीं राजस्थान से जुड़ी पश्चिमी सरहद पर भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। बीते तीन साल में पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ के 31 बार प्रयास किए गए। गनीमत रही कि सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) के प्रहरियों की मुस्तैदी की वजह से हर बार यह कोशिश नाकाम कर दी गई।

वहीं सरहदी क्षेत्रों में आए दिन बांग्लादेशी व नेपालियों के पकड़े जाने की घटनाओं को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो इनके पीछे कहीं न कहीं पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की आशंका है।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 से अब तक राजस्थान से सटे बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से 31 लोगों ने घुसपैठ की। इनमें से 28 लोगों को पूछताछ के बाद पाकिस्तान को सुपुर्द कर दिया गया। सरहद पार करने का प्रयास कर रहे दो को मार गिराया गया और एक संदिग्ध अभी भी भारतीय जेल में है।

बांग्लादेशी व नेपाली भी पकड़े गए

राजस्थान के सरहदी इलाके में आए दिन संदिग्ध व्यक्ति भी पकड़े जा रहे हैं। बीते तीन साल में ऐसे 71 संदिग्धों को बॉर्डर एरिया में पकड़ा गया। इनमें से 24 संदिग्ध अभी भी जेल में हैं। इतना ही नहीं इनमें 18 बांग्लादेशी और एक नेपाली व्यक्ति भी शामिल है।

इनका कहना है

हमारे प्रहरी सरहद पर पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या में घुसपैठ रोकी गई हैं। सर्दी के मौसम में सरहद पर गश्त और बढ़ा दी गई है।

- रवि गांधी, उपमहानिरीक्षक, राजस्थान फं्र टियर सीमा सुरक्षा बल

नई दिल्ली।मोदी 18 लाख पुलिसकर्मियों को करेंगे एसएमएस



नई दिल्ली।मोदी 18 लाख पुलिसकर्मियों को करेंगे एसएमएस


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर केे सभी डीजीपी से कांस्टेबल तक सीधे संवाद करना चाहते हैं। इसके लिए वह गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर के 18 लाख पुलिसकर्मियों को एसएमएस करेंगे और बधाई देंगे।

हाल ही में गुजरात के कच्छ में हुई सभी राज्यों के डीजीपी के साथ हुई कॉन्फ्रेंस में मोदी ने यह इच्छा जताई थी। मोदी ने कहा था कि देशभर के सभी पुलिसकर्मियों के नंबर की लिस्ट जरूरी है।

उन्होंने सभी डीजीपी से 26 जनवरी से पहले लिस्ट भेजने को कहा था। मोदी का कहना है कि अगर किसी थाने की पुलिस अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करती है तो वे उस थाने में फोन कर या मैसेज कर बधाई देना चाहते हैं।

मोदी की इस इच्छा को पूरा करने के लिए सभी थानों का नंबर पीएमओ भेजने की कवायद शुरू हो चुकी है।

गिनी में सोने की खान ढहने से 13 की मौत

गिनी में सोने की खान ढहने से 13 की मौत

कोनाक्री। पश्चिम अफ़्रीकी देश गिनी के पूर्वी इलाके में एक पुराने सोने की खान के ढहने से वहा काम कर रहे 13 लोगों की मौत हो गयी।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना राजधानी कोनाक्री से आठ सौ किलोमीटर दूर किनतिया में अनाधिकृत श्रमिको द्वारा चलाए जा रहे एक खदान में हुआ।

सिगुरी प्रांत के अधिकारी ने बताया चीक दिअल्लो ने बताया कि ''ये श्रमिक ऐसे खान में काम कर रहे थे जिसे बंद कर दिया गया था। अब तक खान से 13 शव निकाले जा चुके है।''

अधिकारियों ने प्रांत में अवैध तरीके से चलाए जा रहे खानों को बंद करने की मांग की है, लेकिन गरीबी के कारण क्षेत्र के स्थानीय लोगों यहां खनन के लिए पहुंच जाते है।