मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

गिनी में सोने की खान ढहने से 13 की मौत

गिनी में सोने की खान ढहने से 13 की मौत

कोनाक्री। पश्चिम अफ़्रीकी देश गिनी के पूर्वी इलाके में एक पुराने सोने की खान के ढहने से वहा काम कर रहे 13 लोगों की मौत हो गयी।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना राजधानी कोनाक्री से आठ सौ किलोमीटर दूर किनतिया में अनाधिकृत श्रमिको द्वारा चलाए जा रहे एक खदान में हुआ।

सिगुरी प्रांत के अधिकारी ने बताया चीक दिअल्लो ने बताया कि ''ये श्रमिक ऐसे खान में काम कर रहे थे जिसे बंद कर दिया गया था। अब तक खान से 13 शव निकाले जा चुके है।''

अधिकारियों ने प्रांत में अवैध तरीके से चलाए जा रहे खानों को बंद करने की मांग की है, लेकिन गरीबी के कारण क्षेत्र के स्थानीय लोगों यहां खनन के लिए पहुंच जाते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें