मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

ट्रक ने डिवाइडर कूद कर बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार तीन युवकों की मौत

ट्रक ने डिवाइडर कूद कर बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार तीन युवकों की मौत

जयपुर। जयपुर जिले के आगरा रोड पर जटवाड़ा पुलिया के पास देेर रात एक तेज रफतार मिनी ट्रक ने बेकाबू होकर डिवाइडर कूद कर दूसरी साइड पर चल रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक आैर खलासी ट्रक छोड़कर भाग गए। मिनी ट्रक में शराब की खाली और भरी बोतलें मिली है।

इस हादसे ने दो परिवारों के चिराग बुझा दिए। पुलिस का मानना है कि ट्रक चालक और खलासी शराब के नशे में थे। केबिन में शराब की बोतलों के साथ शराब से आधा भरा हुआ गिलास भी मिला। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया था।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। हादसे के बाद हाइवे पर दोनों तरफ करीब आधा किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लग गई थी। करीब एक आधा घंटे तक यातायात जाम रहा।

पुलिस के अनुसार रात करीब 9.15 बजे जटवाड़ा पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास दौसा से जयपुर की तरफ आ रहे टाटा 407 मिनी ट्रक ने बेकाबू होकर डिवाइडर कूद कर सड़क के दूसरे हिस्से में चल रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जटवाड़ा निवासी 25 वर्षीय रमेश पुत्र सोहन, 23 वर्षीय महेश पुत्र लक्ष्मीनारायण और 25 वर्षीय सुरेश पुत्र छीतरमल गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ट्रक के नम्बरों के आधार पर उसके मालिक की तलाश करने में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें