मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जिले की आज की ताज़ा खबरे

जैसलमेर खबरों की चौपाल। जिले की आज की ताज़ा खबरे 
राजस्व एंव उपनिवेषन अधिकारियो को नक्षे अपडेट कर बनाये जाने के दिये गये निर्देष
जैसलमेर 22 दिसम्बर/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा की अध्यक्षता मे सोमवार को कलेक्ट्रट सभागार मे जिले के उपनिवेषन एवं राजस्व अधिकारियो की कलेक्ट्रेट सभागार मे एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक मे अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे राजस्व एवं उपनिवेषन संबंधी बकाया मामलो व वसूली के संबंध मे संवेदनषीलता एवं पारदर्षिता के साथ बेहतर ढंग से कार्यवाही कर उसे समय रहते निस्तारण करे। उन्होने राजस्व भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगो के विरुद्ध पुलिस प्रोटेकषन लेकर आवष्यक कार्यवाही करे।

उन्होने गम्भीरता से लेते हुए सभी उपनिवेषन एवं राजस्व अधिकारीगण को सूचनाएं एवं नक्षे अपडेट कर जिला कार्यालय मे प्रत्येक माह की 5 तारीख तक आवष्यक रुप से भिजवाये जाने पर विषेष जोर दिया। उन्होने बैठक मे उपस्थित राजस्व अधिकारियो को सुगम पोर्टल पर सूचनाएं सही तरीके से फीडिंग कर अपडेट भिजवाने को कहा। बैठक मे उन्होने सभी राजस्व अधिकारियो को एमपीआर सही ढंग से समय पर तैयार कर भिजवाने के साथ ही एजी आक्षेपो की अनुपालना तथा बकाया विधानसभा से संबंधित प्रष्नो का प्रत्युत्तर अविलंब भिजवाने पर विषेष जोर दिया।

---000---

बीएडीपी तथा महानरेगा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न
जैसलमेर 22 दिसम्बर/जिले मे संचालित बीएडीपी महानरेगा कार्याे के संबंध मे अब तक हुई प्रगति को लेकर जिला कलक्टर महोदय के निर्देषानुसार कलेक्ट्रट सभागार मे मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण के अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान तीनो पंचायत समिति के विकास अधिकारी लादू राम विष्नोई, छोगा राम विष्नोई, टीकमाराम विष्नोई, उपवन संरक्षक ख्याति माथूर तथा सुदीप कौर के साथ ही जलदाय, विद्युत लोक निमाण विभाग के अभियंतागण भी मौजूद थे।

बैठक मे सीईओ चारण ने संबंधित अधिकारियो को गम्भीरता से लेते हुए निर्देष दिये कि वे अधुरे पडे कार्यो को बेहतर ढंग से समय रहते पूर्ण करवाले तथा सीसी अथवा यूसी षीध्र जारी करावें। उन्होने बीएडीपी तथा महानरेगा कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने बैठक के दौरान विधायक एवं एमपी लैंड मे बकाया पडे कार्यो को षीध्रता से पूर्ण कराने के निर्देष प्रदान किये। उन्होने इस कार्य मे षिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो के खिलाफ आवष्क कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। बैठक मे उपस्थित अधिकारियो को विभागवार पैन्डिंग पडे कार्यो की समयपूर्वक यथाषीध्र स्वीकृतियां जारी कर पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करने के निर्देष दिये।

---000---

. भवन सुधारो अभियान के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर के छात्रावासों का निरीक्षण
जैसलमेर 22 दिसम्बर/सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग, द्वारा चलाये जा रहे भवन सुधारो अभियान के अन्तर्गत निदेषालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के द्वारा गठित दल के प्रभारी अधिकारी डाॅ. हरसहाय मीणा अतिरिक्त निदेषक एवं शम्भूराम मीणा सहायक निदेषक (छात्रावास) रमेषचन्द्र गुप्ता, सहायक लेखा अधिकारी द्वारा जैसलमेर जिले के फतेहगढ, झिनझिनयाली एवं सांकडा छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आवासीय छात्रों को देय सुविधाओं का अवलोकन करते हुए छात्रावास अधीक्षकों द्वारा भवन सुधारो अभियान के अन्तर्गत करवाये गये कार्यों का निरीक्षण भी किया गया।




. दल के प्रभारी अधिकारी डाॅ. हरसहाय मीणा द्वारा निरीक्षण के दौरान राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, सांकडा में भवन सुधारो अभियान का कार्य नहीं करवाया जाना पाया गया। छात्रावास के शौचालय एवं स्नानघरों में गंदगी पायी गयी तथा उसमें विद्युत व्यवस्था नहीं होनें आवासीय छात्रों के कमरों में बिजली के स्वीच टूटे हुए पाये गये। छात्रावास में आवासीय छात्रों द्वारा प्रभारी अधिकारी महोद्य के समक्ष छात्रावास की व्यवस्था के संबंध में गहरा असंतोष व्यक्त किया गया तथा बताया गया कि विभाग द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार उन्हें भोजन एवं नाष्ता नहीं दिया जा रहा है साथ ही चालू सत्र में दी गयी पोषाकें तथा स्वेटर भी बहुत ही घटीया किस्म के पाये गये।




अतः निरीक्षण दल के प्रभारी अधिकारी डाॅ. हरसहाय मीणा द्वारा मौके पर ही विभाग के सहायक निदेषक, हिम्मत सिंह कविया को सांकडा छात्रावास के अधीक्षक नाथू सिंह तंवर को तत्काल प्रभाव से ए. पी. ओ. करते हुए मुख्यालय जयपुर करनें के निर्देष दिये गये।


राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर गुरुवार को
जैसलमेर 22 दिसम्बर/खाद्य विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर गुरुवार को प्रातः 11ः30 बजे जैसलमेर पंचायत समिति हाॅल मे आयाजन रखा गया है। सचिव जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद एवं जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया ने बताया कि इस दिवस के सफल आयोजन के लिए जिले के सभी जन प्रतिनिधियों, सबंधित अधिकारियो को आंमत्रित किया गया है।




जिला रसद अधिकारी कविया ने बताया कि इस उपभोक्ता दिवस के दौरान सभी उपभोक्ता विषयक विभाग यथा पानी, बिजली, चिकित्सा, एवं स्वास्थ्य, बीमा, खाद्य, डेयरी, उद्य़ोग, कृषि, पेट्रोलियम कंपनी, दूरभाष एवं समस्त उपभोक्ता विभागो एवं सेवाओ से जुडे अधिकारीगण उपस्थित रहंेगे एवं सार्वजनिक समस्याओं को पंजीबद्ध कर उनका निस्तारण करवायेंगे।


मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के अन्तर्गत जिले के चयनित
गांवो मे ग्राम संपर्क अभियान कार्यक्रम का निर्धारण 29 दिसंबर से 20 जनवरी तक
जैसलमेर 22 दिसम्बर/मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन के अन्तर्गत जैसलमेर जिले मे प्रभावी क्रियान्वयन एवं ग्रामीण समुदाय की सहभागिता तथा जनजागृति निष्चित कीये जाने के लिए अभियान के तहत चयनित गांवो मे ग्राम संपर्क अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा द्वारा जारी किये एक आदेष के अनुसार ग्राम संपर्क की निर्धारित की गई तिथि से पूर्व संबंधित ग्राम मे आवष्यक रुप से ग्राम स्तरीय आईईसी गतिविधियो का आयोजन संबंधित विकास अधिकारी पंचायत समिति राज्य सरकार के निर्देषानुसार आईईसी मेन्यूल मे दिये गये प्रावधान एवं वितीय सीमा के अंतर्गत किया जाना सुनिष्चित करेंगे।




आदेषानुसार इसके अतिरिक्त इन गांवो मे जल स्वालम्बन रथ की यात्रा भी ग्राम संपर्क स पूर्व संपन की जानी सुनिष्चित की जाये। ग्राम संपर्क अभियान संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी के नेतृत्व एवं उपस्थिति मे आयोजत किया जाना है। जिसमे सभी लाईन डिर्पाटमेन्ट के ब्लाॅक एवं जिला स्तरीय अधिकारी इसमे भाग लेना सुनिष्चित करेगे।




जिला कलक्टर द्वारा निर्धारित ग्राम सम्पर्क अभियान कार्यक्रम के अनुसार 29 दिसबंर को जैसलमर पंचायत समिति के छत्रैल व तेजुवा मे, 30 दिसंबर को सम पंचायत समिति के सांडा व रामसर, 5 जनवरी को सांकडा समिति के रुपसर, भीखोडाई, नई मे अभियान कार्यक्रम रखा गया है। इसी प्रकार 5 जनवरी को जैसलमेर समिति के लाणेला व पोहडा मे, 6 जनवरी को सांकडा समिति के बान्धेवा व सागाबेरा मे इसी दिवस सम समिति के रिवडी व संग्राम की ढाणी मे, 12 जनवरी को जैसलमेर समिति के खीया व हडा मे, सम समिति के भैलाणी, कोरियाका गांव(मण्डाई), 13 जनवरी को सांकडा समिति के षक्तिफोजनगर, जैतपुरा, जैसलमेर समिति के काठोडी, आसदे की ढाणी (देवा), 19 जनवरी को सम समिति के सान्धुवा, कोडियासर व 20 जनवरी को सांकडा समिति के केरावा मे ग्राम संपर्क अभियान का आयोजन रखा गया है। ग्रामीणजन इन संपर्क अभियानो मे पहुॅंच कर इसका अधिकाधिक लाभ उठावें।




क्रेता एवं विक्रेता सम्मेलन का हुआ आयोजन
जैसलमेर , 22 दिसम्बर। स्थानीय ग्रामीण हाट बाजार में 21 दिसम्बर सोमवार को ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित किए गए कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर के दौरान जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर के तत्वावधान में सैलर बायर मीट का आयोजन किया गया।

महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर सी.एम.गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसमें रीको इण्डस्ट्रीय एसोसियेषन जैसलमेर ओा पत्थर मिनरल व्यापार संघ जैसलमेर के सहयोग से इसमें 15 इकाईयों द्वारा भाग लिया। इस सम्मेमल की अध्यक्षता जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने की। इस अवसर पर जनप्रनिधियों में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ,सभापति नगरपरिषद जैसलमेर आदि ने इसका अवलोकन किया। उल्लेखनीय हैं कि इस सैलर वाॅयर मीट में पोकरण पोटरी ( टैराकोटा ) ,स्टोनकार्विंग ,हैण्डीक्राॅफ्ट एवं हैंडलूम आईटम्स , उरमूल बुनकर विकास समिति के उत्पादों और स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादेो का प्रदर्षन किया गय। जिसका आमजनता द्वारा उत्साहपूर्वक अवलौकन किया। इस सम्मेलन के सफल आयोजन में जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण व राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम जैसलमेर के जिला सलाहकार मनु विजय की अहम् भूमिका रही।



जैसलमेर नगर की राणीसर कच्ची बस्ती में 252 निर्माण श्रमिकों का किया गया पंजीयन


जैसलमेर 22 दिसम्बर। जैसलमेर शहर की राणीसर कच्ची बस्ती के वार्ड नम्बर 18 में 22 दिसम्बर मंगलवार को श्रम विभाग जैसलमेर के तत्वावधान में निर्माण श्रमिकों के लिए षिविर का आयोजन किया गया।

जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि विषेष अभियान चलाया जाकर राणीसर कच्ची बस्ती में 138 पुरुष और 114 महिला पात्र श्रमिकों का मौके पर ही पंजीयन किया गया। श्रम विभाग के प्रबंधक राहूल टाक द्वारा श्रमिकों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। वाई नम्बर 18 कच्ची बस्ती के नगरपरिषद के पार्षद मोहन परिहार ने श्रमिकों के पंजीयन षिविर के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर मजदूर लीडर नरेषदान के साथ ही अच्छी संख्या में कमठा श्रमिक उपस्थित थे।


राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 23 बुधवार को

संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को समय पर बैठक में

भाग लेने के लिए दिये गए निर्देष


जैसलमेर 22 दिसम्बर। जिले में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 23 दिसम्बर बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सदस्य सचिव, राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर द्वारा दी गई।

उन्होंने इस बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को नियत समय पर उपस्थित होने के लिए आग्रह किया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें