मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

जैसलमेर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के दो दिवसीय कार्यषाला

जैसलमेर राष्ट्रीय सेवा योजना के   कार्यक्रम अधिकारियों के दो दिवसीय कार्यषाला 
जैसलमेर एस.बी.के. राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय, जैसलमेर में आयुक्तालय काॅलेज षिक्षा राजस्थान के निर्देषानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना क अन्तर्गत जोधपुर संभाग के सभी महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों के दो दिवसीय कार्यषाला का आज उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. बी.के.जे. पुरोहित ने बताया कि युवाओं में उर्जा होती है। इसको उचित दिषा में प्रवाहित करने के लियें मार्गदर्षन की आवष्यकता रहती है। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डाॅ. जे.के. पुराहित ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय को सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास का स्थान बताते हुए वर्तमान की समस्या पाॅलीथिन का उपयोग न करने की सलाह दी। कार्यक्रम अधिकारी श्री मेहराब खाॅ ने दो दिवसीय कार्यषाला की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए सभी कार्यक्रम अधिकारियों का स्वागत किया। इस उद्घाटन सत्र के अन्त में कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रवीण कुमार चंदेल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन सत्र से पूर्व डाॅ. शषि गुप्ता एवं श्री संजीव कुमार वर्मा ने कार्यषाला में भाग लेने आये सभी कार्यक्रम अधिकारियों का पंजीयन किया

प्रथम दिन के प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ व्याख्याता श्री अषोक दलाल ने की। इस सत्र में विषेष षिविरों का आयोजन, राष्ट्रीय स्वचछता अभियान, वर्तमान सामाजिक परिदृष्य एवं युवाओं की भूमिका तथा नेत्तृव जैसे विषयों पर विषय विषेषज्ञों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये।

द्वितीय तकनीकी सत्र में डाॅ. जी. आर. सुथार की अध्यक्षता में युवाओं मे समाज एवं राष्ट्रीयता के प्रति दायित्व बोध तथा स्व-अनुषासन एवं व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान आयोजित किये गये।मंच  संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता डाॅ. अषोक तंवर द्वारा किया गया।

इस प्रथम दिवस के कार्यक्रम में श्री के.आर.गर्ग, डाॅ एस.एस.मीना, श्री नेमीचंद गर्ग, श्री के. आर गुर्जर श्री एन.डी.प्रजापत ,श्री पूराराम, श्री राजेन्द्र प्रसाद , श्री विकास केवलिया , श्री अतुल सुथार, श्री बाबुलाल श्री सुखसिंह , श्री नरसिंह, श्री टेलाराम, श्री हरिराम,श्री मनोहरंिसह, श्री शोभाराम ने सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें