मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

जालोर खबरों की चौपाल। जिले की आज की ताज़ा खबरे

 जालोर खबरों की चौपाल। जिले की आज की ताज़ा खबरे 

 

वरिष्ठ अध्यापकांे का दस दिवसीय प्रशिक्षण 1 से 10 जनवरी तक
जालोर 22 दिसम्बर -जिले में शीतकालीन अवकाश के दौरान राष्ट्रीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत गणित व विज्ञान विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों का दस दिवसीय प्रशिक्षण 1 जनवरी से 10 जनवरी तक निर्धारित स्थानों पर आयोजित किये जायेगे।

जिला परियोजना समन्वयक जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक अभियान अन्तर्गत सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शीतकालीन अवकाश के दौरान 1 जनवरी से 10 जनवरी तक राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत गणित व विज्ञान विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में गणित विषय के 105 वरिष्ठ अध्यापकों का प्रशिक्षण राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चैक जालोर में तथा विज्ञान विषय के 175 वरिष्ठ अध्यापकों का प्रशिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाडा में आयोजित किया जायेगा। गणित विषय के वरिष्ठ अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम श्रीवास्तव तथा विज्ञान विषय के वरिष्ठ अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य निम्बाराम को बनाया गया हैं जो आवास, भोजन तथा प्रशिक्षण सम्बन्धी समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने समस्त संस्था प्रधानों को निर्देश दिये हैं कि वे वरिष्ठ अध्यापकों को कार्यमुक्त कर प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए पाबन्द करें। प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले वरिष्ठ अध्यापकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापकों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण संभागवार 26 दिसम्बर से 4 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। जिले में कार्यरत अंग्रेजी विषय के 45 वरिष्ठ अध्यापको का प्रशिक्षण राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेल्वे कुआ नं. 03, बाडमेर तथा सामाजिक विज्ञान के 40 वरिष्ठ अध्यापकों का प्रशिक्षण राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिश्नावास, लोहावट (जोधपुर ) में आयोजित किया जायेगा।

----000---

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जायेगा
जालोर 22 दिसम्बर - जिला मुख्यालय पर 24 दिसम्बर को प्रातः 12.30 बजे जिला परिषद सभागार में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जायेगा।

जिला रसद अधिकारी धर्मपाल शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 24 दिसम्बर को प्रातः 12.30 बजे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जायेगा जिसमें उपभोक्ता अधिकार एवं जागरूकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

-- 
सामाजिक संस्थाओं से प्रस्ताव आमन्त्रिात

जालोर 22 दिसम्बर - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य स्तर पर सामाजिक कार्यो में लगी संस्था व समाजसेवकों को पुरस्कृत करने के लिए आगामी 25 दिसम्बर तक प्रस्ताव आमन्त्रिात किये गये हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि विभाग द्वारा राज्य स्तर पर कल्याण में लगी संस्था एवं समाज सेवकों को पुरस्कृत करने की योजनान्तर्गत एक सर्वश्रेष्ठ समाज संस्था को 50 हजार रूपये का पुरस्कार एवं सर्वश्रेष्ठ समाज सेवकों को 10 हजार रूपये का पुरस्कार 26 जनवरी 2016 को दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जिले में संचालित संस्था व समाज सेवक जो समाज कल्याण कार्यो, नेत्रादान, रक्तदान, अनुसूचिज जाति-जाति, महिला एवं बाल विकास, वृद्ध कल्याण के क्षेत्रा में सराहनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने के लिए प्रस्ताव 25 दिसम्बर तक निर्धारित प्रारूप में आमन्त्रिात किये गये हैं। आवेदन पत्रा का प्रारूप विभागीय वेबसाईट ीजजचरूध्ध्ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पदध्उपेबध्ेूंतकण्चक िपर उपलब्ध हैं।

---000---

मुख्यमंत्राी जल स्वावम्बन अभियान के तहत बुधवार को होगा छात्रा रैलियों का आयोजन

जालोर 22 दिसम्बर -जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत चयनित 51 ग्रामों में 23 दिसम्बर बुधवार को छात्रा रैलियाँ आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए 23 दिसम्बर को चयनित 51 ग्रामों में छात्रा रैलियाँ आयोजित की जायेगी ।

उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियांे को निर्देश दिये हैं कि वे 23 दिसम्बर को आयोजित होने वाली छात्रा रैलियों में जनप्रतिनिधियों यथा-स्थानीय विधायक, प्रधान, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों को आमन्त्रिात किया जावे।

---000---

जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक 31 को
जालोर 22 दिसम्बर - जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक 31 दिसम्बर को परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिला परिषद की सामान्य बैठक 31 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी। उक्त बैठक के पूर्व प्रातः 10.30 बजे जिला आयोजना समिति की बैठक भी आयोजित की जायेगी।

---000---

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें