जापान का एक संस्थान किराए पर दे रहा मां, बाप, पत्नी और बच्चे
जापान की एक वेबसाइट रेंटएवाइफओट्टावा.कॉम इन दिनों खूब फेमस हो रही है। उसके फेसम होने की वजह ही ऐसी है, जो किसी को भी हैरान कर सकती है। ये वेबसाइट किराए पर बहुत कुछ ऐसा दे रही है, जो शायद और कोई संस्थान नहीं देता।
दरअसल, ये वेबसाइट मां-बाप, पत्नी और बच्चे के साथ-साथ अंडरमार्मेंट तक किराए पर दे रही है। इसके अलावा ये वेबसाइट लोगों को मेल या फीमेल फेंड्स और बच्चों का होमवर्क पूरा कराने के लिए व्यक्ति भी किराए पर मुहैया कराती है।इसके अलावा ये वेबसाइट बहुत से ऐसे सामान भी उपलब्ध करा रही है, जिनके किराए पर मिलने के बारे में पहले लोग सिर्फ कल्पना ही कर पाते थे। हालांकि, ऐसे सामानों के बदले ये वेबसाइट अपने ग्राहको से काफी रकम भी वसूल करती है।इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग काफी ज्यादा बढ़ गई है, ऐसे में मां-बाप, पत्नी और बच्चे और अंडरमार्मेंट जैसी चीजें किराए पर उपलब्ध कराकर सभी ध्यान अपनी ओर खींच रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें