पाक की नापाक हरकतों पर बीएसएफ ने लगाई लगाम
जम्मू-कश्मीर में ही नहीं राजस्थान से जुड़ी पश्चिमी सरहद पर भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। बीते तीन साल में पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ के 31 बार प्रयास किए गए। गनीमत रही कि सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) के प्रहरियों की मुस्तैदी की वजह से हर बार यह कोशिश नाकाम कर दी गई।
वहीं सरहदी क्षेत्रों में आए दिन बांग्लादेशी व नेपालियों के पकड़े जाने की घटनाओं को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो इनके पीछे कहीं न कहीं पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 से अब तक राजस्थान से सटे बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से 31 लोगों ने घुसपैठ की। इनमें से 28 लोगों को पूछताछ के बाद पाकिस्तान को सुपुर्द कर दिया गया। सरहद पार करने का प्रयास कर रहे दो को मार गिराया गया और एक संदिग्ध अभी भी भारतीय जेल में है।
बांग्लादेशी व नेपाली भी पकड़े गए
राजस्थान के सरहदी इलाके में आए दिन संदिग्ध व्यक्ति भी पकड़े जा रहे हैं। बीते तीन साल में ऐसे 71 संदिग्धों को बॉर्डर एरिया में पकड़ा गया। इनमें से 24 संदिग्ध अभी भी जेल में हैं। इतना ही नहीं इनमें 18 बांग्लादेशी और एक नेपाली व्यक्ति भी शामिल है।
इनका कहना है
हमारे प्रहरी सरहद पर पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या में घुसपैठ रोकी गई हैं। सर्दी के मौसम में सरहद पर गश्त और बढ़ा दी गई है।
- रवि गांधी, उपमहानिरीक्षक, राजस्थान फं्र टियर सीमा सुरक्षा बल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें