जैसलमेर जग विख्यात मरु समारोह 2016 आगामी 20 से 22 फरवरी को
मरु समारोह के सफल आयोजन एवं तैयायियों को लेकर बैठक का आयोजन 30 दिसंबर बुधवार को
जैसलमेर 22 दिसम्बर/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर मे आगामी 20 से 22 फरवरी आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जग विख्यात मरु समारोह 2016 के सफल आयोजन एवं इसकी प्रारंभिक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध मे एवं जैसलमेर जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की आगामी बैठक 30 दिसबंर बुधवार को अपरान्ह 3 बजे जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रट सभाकक्ष मे आयोजित की जाएगी।
सहायक निदेषक खेमेन्द्र सिंह जाम ने बताया कि इस बैठक मे मरु समारोह कार्यक्रमो की रुपरेखा तथा पर्यटन विकास के विविध पहुलओ पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होने इस बैठक मे सम्मिलित होने वाले सभी अधिकारीगण, पर्यटन व्यव्साय से जुडे सभी पदाधिकारीगण को यथा समय उपस्थित होने का आग्रह किया।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें