मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

जयपुर।घनश्याम तिवाड़ी ने खोला सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा



जयपुर।घनश्याम तिवाड़ी ने खोला सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा


लंबे समय से खफा भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने आखिर अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ सोमवार को खुली लड़ाई का एेलान कर दिया। हालांकि खुद सामने आने के बजाय विधायक ने अपने बेटे अखिलेश तिवाड़ी के जरिए राज्य सरकार को घेरा। कहा, दीनदयाल उपाध्याय की पार्टी को दलालों का दल नहीं बनने देंगे।

प.दीनदयाल स्मृति संस्थान के सचिव अखिलेश ने सोमवार को मीडिया से कहा, पिता घनश्याम विष का घूंट पीकर बैठे हैं। उन्होंने भाजपा के सत्ता में आने से पहले ही कह दिया था कि मौजूदा नेतृत्व के साथ मंत्री नहीं बनना चाहते।

वे नाखुश नहीं हैं, पार्टी की विचारधारा के पक्ष में खड़े हैं। दीनदयाल उपाध्याय की विचार धारा वाली पार्टी को दलालों का दल बनने से रोकने के लिए प्रदेश भर में दीनदयाल वाहिनी गठित करेंगे। सीएम, सभी मंत्रियों व विधायकों के क्षेत्र में जाकर सर्वे करवाएंगे कि भाजपा आज दलालों की पार्टी है या नहीं। तीन माह बाद सर्वे के नतीजे सार्वजनिक करेंगे।

तिवाड़ी ने कहा, वर्तमान में जो लोग हैं, उनको सुधारने के लिए काम करेंगे। आज कार्यकर्ता अपमानित महसूस कर रहा है। उनका आत्म सम्मान लौटाएंगे। राजनीतिक संघर्ष करना पड़ा तो वो भी करेंगे। वे पार्टी के खिलाफ नहीं हैं बल्कि उनके खिलाफ हैं, जो पार्टी से विश्वासघात कर रहे हैं। प्रेस वार्ता में शहर भाजपा के महामंत्री रहे अजय पारीक व विमल अग्रवाल भी थे।

सत्ता के दलालों पर हो कार्रवाई

खुले तौर पर अपनी ही सरकार को कोसने के सवाल पर तिवाड़ी ने कहा, सत्ता में बैठकर दलाली करने वालों पर कार्रवाई की जाए। उन लोगों पर नहीं जो अनुशासित हैं।

हमले के बहाने संगठन को घेरा

अखिलेश ने भाजपा के प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाया कि उनके पिता पर प्रशिक्षण कार्यशाला में हमला हुुआ और आज तक हमलावरों पर कार्रवाई नहीं हुई। उपाध्याय के नाम पर यह कैसे प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं। यही समझ नहीं आ रहा।

अखिलेश ने बताया, दीनदयाल स्मृति संस्थान ने गुरुवार को बिड़ला सभागार में राज्यस्तरीय सम्मेलन रखा है। करीब पांच हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसमें दीनदयाल वाहिनी के लोग आएंगे, जिनको दीनदयाल सेनानी नाम दिया गया है। यह सेनानी वर्ष भर सत्ता में बैठे दलालों के खिलाफ काम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें