जैसलमेर पोलिथिन एवं प्लास्टिक को हटाने के लिए फैली जागृति
जैसलमेर 22 दिसम्बर/ नगर मे विचार मंच क अभिनव प्रयोग से प्रेरित होकर जैसलमेर के कई आर.ओ प्लाण्ट के संचालको ने अपने ग्राहको को पानी के केंपर, कैन के साथ तथा उनकी आवष्यकतानुसार पानी पीने के लिए स्टील की गिलासे बिना किसी किराये के उपलब्ध कराने की घोषणा की।
स्वर्णनगरी जैसलमेर विचार मंच के महेष व्यास ने बताया कि इस पहल से षुरुआत से पीने के पानी मे डिस्पोजल गिलासो का उपयोग रुकेगा और नगर मे गंदगी एव प्रदुषण से काफी हद तक राहत मिलेगी। उन्होने बताया कि आर ओ प्लाण्ट यथा जसू एक्वा, केषर एक्वा, एवं डेजर्ट एक्वा के संचालक षैतान सिंह, जयंत गांधी एवं कमल सिंह, ललित गोपा आषापूर्णा प्लाण्ट आदि को इस जागरुकता पूर्ण संकल्प के लिए विचार मंच ने तय दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया है। गौरतलब है कि इस प्रयास द्वारा नानबायोडिग्रेबल पदार्थो से होने वाले प्रदुषण मे आषार्थित कमी आएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें