मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

राजस्थान: पहली बार शीतकालीन अवकाश 18 दिन का

राजस्थान: पहली बार शीतकालीन अवकाश 18 दिन का


सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पहली बार 18 दिन का होगा। शिविरा पंचाग के अनुसार स्कूलों में इस बार 25 दिसम्बर से 10 जनवरी छुट्टियां रहेंगी। बारावफात के कारण 24 दिसम्बर से छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।

पिछले कई सालों से जनवरी के पहले सप्ताह में तेजी ठंड के कारण स्कूलों में अवकाश के लिए जिला कलक्टरों को अधिकृत किया जा रहा था। इस दौरान कहीं तो स्कूल खुलते थे और कहीं बंद रहते थे।

राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में एकरूपता लाने के म²ेनजर शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाई है। हांलाकि इस शिक्षण सत्र से पांच दिन ग्रीष्मावकाश तथा दो दिनों के मध्यावधि अवकाश कम किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें